सीआईडी: स्पेशल ब्यूरो

पुलिस प्रक्रियात्मक हिंदी टेलीविजन श्रृंखला

सीआईडी: स्पेशल ब्यूरो सीआईडी का उप-श्रृंखला है, जिसका प्रसारण सोनी पर 27 दिसंबर 2004 से प्रारंभ हुआ और 8 अगस्त 2006 को समाप्त हो गया। इस धारावाहिक का प्रसारण सीआईडी के ठीक बाद रात 10:30 बजे होता था। इसमें सीआईडी से कुछ और कुछ नए लोगों ने कार्य किया।[1][2]

सीआईडी: स्पेशल ब्यूरो
शैलीआपराधिक
मूल देशभारत
मूल भाषा(एँ)हिन्दी
सीजन की सं.1
एपिसोड की सं.168
उत्पादन
निर्माताबृजेन्द्र पाल सिंह
उत्पादन स्थानमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
कैमरा स्थापनबहु-कैमरा
मूल प्रसारण
प्रसारणदिसम्बर 27, 2004 (2004-12-27) –
अगस्त 8, 2006 (2006-08-08)
संबंधित
सीआईडी

सीआईडी पिछले १० वर्षो से लंबित पड़े कई आपराधिक मामलों को हल करने हेतु एक नए दल का गठन करती है। जिसका नाम सीआईडी: स्पेशल ब्यूरो रखा जाता है।

फोरेंसिक विशेषज्ञ

  • रवीद्र मंकनी (भारद्वाज)
  • श्वेता कवात्रा (नियति प्रधान)

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "सीआईडी: स्पेशल ब्यूरो का सोनी के जालस्थल में समय व विवरण". SET India. मूल से १९ दिसम्बर २००५ को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ९ दिसम्बर २०१४.
  2. "'सीआईडी का 'सीआईडी: स्पेशल ब्यूरो' नामक धारावाहिक २७ दिसम्बर से सोनी में शुरू हो रहा है।". इंडियन टेलिविजन. मूल से 14 जुलाई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि १४ दिसम्बर २००४.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें