सिलीगुड़ी

पश्चिम बंगाल में शहर, भारत

सिलीगुड़ी (Siliguri) भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के जलपाईगुड़ी ज़िले और दार्जीलिंग ज़िले (दोनों) में स्थित एक शहर है। इस से 35 किमी पूर्व में जलपाईगुड़ी बसा हुआ है, और दोनों शहरों में विस्तार के कारण इनका एक बृहत-नगरीय क्षेत्र में विलय होता जा रहा है।[1][2]

सिलीगुड़ी
Siliguri
শিলিগুড়ি
सिलीगुड़ी का दृश्य
सिलीगुड़ी का दृश्य
सिलीगुड़ी is located in पश्चिम बंगाल
सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी
पश्चिम बंगाल में स्थिति
निर्देशांक: 26°43′N 88°26′E / 26.71°N 88.43°E / 26.71; 88.43निर्देशांक: 26°43′N 88°26′E / 26.71°N 88.43°E / 26.71; 88.43
देश भारत
प्रान्तपश्चिम बंगाल
ज़िलाजलपाईगुड़ी ज़िला, दार्जीलिंग ज़िला
जनसंख्या (2011)
 • कुल5,13,264
भाषाएँ
 • प्रचलितबंगाली
सिलीगुड़ी में महानन्दा नदी

रेल और राजपथ का अंतस्थ होने के कारण, सिलीगुड़ी नगर दार्जिलिंग एवं सिक्किम के व्यापार का केंद्र है। जूट व्यवसाय नगर का प्रमुख व्यवसाय है। यह महानन्दा नदी के किनारे हिमालय के चरणों में स्थित है और जलपाईगुड़ी से ४२ किमी दूरी पर स्थित है। यह उत्तरी बंगाल का प्रमुख वाणिज्यिक, पर्यटक, आवागमन, तथा शैक्षिक केन्द्र है।२०११ में इसकी जनसंख्या ७ लाख थी। गुवाहाटी के बाद यह पूर्वोत्तर भारत का दूसरा सबसे बड़ा नगर है। यह पश्चिम बंगाल का महत्वपूर्ण व्यापार केन्द्र बन चुका है। इस नगर में लगभग २० हजार देसी और १५ हजार विदेशी पर्यटक प्रतिवर्ष आते हैं। नेपाल, भूटान तथा बांग्लादेश आदि पड़ोसी देशों और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों के लिये भी यह वायु, सड़क तथा रेल यात्रा का पड़ाव बिन्दु है। यह चाय, आवागमन, पर्यटन तथा इमारती लकड़ी के लिये प्रसिद्ध है।

इन्हें भी देखें

संपादित करें