Innocentbunny
--
प्रस्तावना
Innocentbunny जी इस समय आप विकिमीडिया फाउण्डेशन की परियोजना हिन्दी विकिपीडिया पर हैं। हिन्दी विकिपीडिया एक मुक्त ज्ञानकोष है, जो ज्ञान को बाँटने एवं उसका प्रसार करने में विश्वास रखने वाले दुनिया भर के योगदानकर्ताओं द्वारा लिखा जाता है। इस समय इस परियोजना में 8,37,350 पंजीकृत सदस्य हैं। हमें खुशी है कि आप भी इनमें से एक हैं। विकिपीडिया से सम्बन्धित कई प्रश्नों के उत्तर आप को अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों में मिल जायेंगे। हमें आशा है आप इस परियोजना में नियमित रूप से शामिल होकर हिन्दी भाषा में ज्ञान को संरक्षित करने में सहायक होंगें। धन्यवाद।
विकिनीतियाँ, नियम एवं सावधानियाँ
विकिपीडिया के सारे नीति-नियमों का सार इसके पाँच स्तंभों में है। इसके अलावा कुछ मुख्य ध्यान रखने हेतु बिन्दु निम्नलिखित हैं:
|
विकिपीडिया में कैसे योगदान करें?
विकिपीडिया में योगदान देने के कई तरीके हैं। आप किसी भी विषय पर लेख बनाना शुरू कर सकते हैं। यदि उस विषय पर पहले से लेख बना हुआ है, तो आप उस में कुछ और जानकारी जोड़ सकते हैं। आप पूर्व बने हुए लेखों की भाषा सुधार सकते हैं। आप उसके प्रस्तुतीकरण को अधिक स्पष्ट और ज्ञानकोश के अनुरूप बना सकते हैं। आप उसमें साँचे, संदर्भ, श्रेणियाँ, चित्र आदि जोड़ सकते हैं। योगदान से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण कड़ियाँ निम्नलिखित हैं:
अन्य रोचक कड़ियाँ
| |
(यदि आपको किसी भी तरह की सहायता चाहिए तो विकिपीडिया:चौपाल पर चर्चा करें। आशा है कि आपको विकिपीडिया पर आनंद आएगा और आप विकिपीडिया के सक्रिय सदस्य बने रहेंगे!) |
स्वागतम्!
संपादित करें
हार्दिक बधाई
संपादित करेंInnocentbunny जी, स्वतः परीक्षित अधिकार प्राप्त होने पर आपको हार्दिक बधाई।
चूँकि आप कोलकाता निवासी हैं, हिन्दी, बंग्ला और उर्दू का अच्छा ज्ञान रखते हैं, इसलिए आप हिन्दी पर अच्छा योगदान कर ही सकते हैं, साथ ही, हिन्दी भाषा, साहित्य, उत्तर भारत के भूगोल आदि जानकारी इन भाषा-समुदायों तक पहुँचा सकते हैं, यदि आप चाहें तो। --मुज़म्मिल (वार्ता) 11:14, 2 अप्रैल 2016 (UTC)
- @Hindustanilanguage: जी धन्यवाद! जी हाँ मैं हिन्दी, बंग्ला, अंग्रेज़ी और कुछ हद तक उर्दू की जानकारी रखता हूँ, और मैं इन वषयों पर भी योगदान करना चाहूंगा। फिलहाल मैं हिन्दी विकिपीडिया पर पाकिस्तान की सरकारी प्रणाली संबंधित पृष्ठों पर काम कर रहा हूँ, इसके बाद संभवतः मैं बांग्लादेश की सरकारी प्रणाली पर काम करूंगा। अभी तक अन्य विकिपीडियाओं पर काम करने का सोचा नहीं है...परंतु मैं इस संदर्भ में सोच जरूर सकता हूँ यगी कोई अग्रणी मिले तो....
आपके लिए एक बार्नस्टार!
संपादित करेंमौलिक बार्नस्टार | |
आपने हाल पाकिस्तान सम्बन्धी कई नए लेख बनाए हैं। इसकी सराहना में मेरी तरफ से एक बार्नस्टार। गौरव (वार्ता) 16:32, 23 अप्रैल 2016 (UTC) |
- जी धन्यवाद!@Gaurav561:Innocentbunny 16:51, 23 अप्रैल 2016 (UTC)
आपके लिए एक बार्नस्टार!
संपादित करेंमौलिक बार्नस्टार | |
आपके द्वारा निर्मित लेखों के द्वारा हिन्दी विकिपीडिया में अभिवृद्धि हुई है। अपने योगदानों की गति इसी तरह बनाये रखने हेतु आपको मेरी ओर से बहुत शुभकामनायें और यह बार्नस्टार। सत्यम् मिश्र बातचीत 05:36, 19 मई 2016 (UTC) |
- @सत्यम् मिश्र:, जी बहुत बहुत धन्यवाद!
आपके लिए एक बार्नस्टार!
संपादित करेंमौलिक बार्नस्टार | |
आप विकिपीडिया पर नये लेख बनाकर ज्ञानकोश को आगे बढ़ा रहे है ये देखकर में बहोत ही प्रसन्न हूँ। अपनी ये रफ्तार जारी रखें। योगेश कवीश्वर (वार्ता) 03:56, 30 मई 2016 (UTC) |
- @YmKavishwar:, बहुत बहुत हन्यवाद 😁 Innocentbunny 23:49, 30 मई 2016 (UTC)
आपके लिये एक सम्मान
संपादित करेंनिरंतर गतिशील बार्नस्टार | |
Innocentbunny जी आप वर्तमान में राजनीति पर बहुत अच्छा कार्य कर रहे हो और हमें आशा है कि आप यह कार्य निरन्तर जारी रखेंगे । सादर । राजू सुथार 'स्वतंत्र'वार्ता 04:45, 11 जून 2016 (UTC) |
- बहुत बहुत धन्यवाद!😁Innocentbunny 12:00, 11 जून 2016 (UTC)
ओलंपिक्स एडिट-अ -टोन
संपादित करेंनमस्ते, मैंने ये संदेश आप सब को ओलंपिक्स एडिट-अ -टोन के बारे मे सूचित करने के लिए लिखा है। विकिमीडिया इंडिया अगस्त अथवा सितम्बर के महिने मे यह कार्यक्रम आयोजित कर रही है , आप सब से विनती है की आप इसमें भाग लें। भारतीय मुलख के खेलाडीयो को अक्सर उनकी पहचान नहीं मिल पाती है, विकिपीडिया - भारती भाषा पर भी बुरा हाल है। चलिए आप और हम भारती ओलिंपियन पर लेख लिखते हैं।
हर २० लेख पर एक वृषक लगाया जाये गा, अथवा जब एक व्यक्ति २० लेख लिख ले गा तो उसे एक पुस्तक पुरस्कार के रूप मे मिले गी। -अभिनव श्रीवास्तव
आपके लिए एक बार्नस्टार!
संपादित करेंमौलिक बार्नस्टार | |
आप के द्वारा बनाये जा रहे, बांग्लादेश के उपजिलों (तहसीलों) के पेज; मैंने स्वयं भी ऐसा कार्य किया है, और इसका परिणाम मुझे तब मिला जब उस गांव के पेज वाले एक निवासी ने hi.wiki ज्वाइन किया, यह एक सराहनीय प्रयास है, आशा है आपका योगदान किसी न किसी के लिए अवश्य लाभदायक होगा, साथ ही ज्ञान सागर में हिंदी की नाव के दायरे को बढ़ाने में लाभकारी सिद्ध होगा। चक्रपाणी वार्ता 15:29, 18 अक्टूबर 2016 (UTC) |
@चक्रपाणी:, सराहना के लिए धन्यवाद, हम सब यहाँ, इन्टरनेट पर हिन्दी भाषा में उपलब्ध सामग्री के विस्तार करने हेतु अपना योगदान दे रहे हैं, मेरे, आपके और हम सब के स्वयंसेवी प्रयासों से ही यह ज्ञानकोश पाठकों के लिए लाभदायक बनता है। आशा करता हूँ की, हमारी ही तरह, और भी लोग हिन्दी विकिपीडिया पर पृष्ठ लिखने में सक्रिय रूप से जुड़ेँ, ताकी विकिपीडिया और भी सक्षम बने। Innocentbunny ;) वार्ता 21:50, 18 अक्टूबर 2016 (UTC)
हिन्दी विकिसम्मेलन में आप के लिए आमंत्रण
संपादित करेंनमस्ते Innocentbunny जी क्या आप आगामी हिन्दी विकिसम्मेलन में हिस्सा ले सकते हो इसमें हमें रहने - खाने और आने जाने का खर्चा भी मिलेगा , कृपया अपना उत्तर दीजिये ? -- राजू सुथार 'स्वतंत्र'वार्ता 16:21, 23 अक्टूबर 2016 (UTC)
- @राजु सुथार: जी, मैं कोलकाता में रहता हूँ, और 2nd year, इंजीनियरिंग का छात्र हूँ। हालाँकि मुझे इच्छा तो बहुत है, विकीविकिसम्मेलन में भाग लेने का, परंतु यह इस बात पर निर्भर करता है कि यह सम्मेलन कब और कहाँ आयोजित किया जा रहा है, यदी कोलकाता या उसके आसपास के किसी शहर में आयोजित हो रहा हो तो मैं किसी भी समय आ सकूंगा, परंतु यदी वह कहीँ दूर होगा तो फिर मैँ केवल तब ही आ पाउंगा जब मेरे काॅलेज की छुट्टी चल रही हो। क्या आप विकिसम्मेलन का समय और स्थान मुझे बता सकते हैँ? क्योंकि यह जाने बिना मैँ निर्णय नहीं बता पाउंगा.... Innocentbunny ;) वार्ता 13:46, 24 अक्टूबर 2016 (UTC)
- जी अगर सम्मेलन 10 - 11 दिसम्बर को भोपाल में होता है तो क्या आप आ सकते हो ?-- राजू सुथार 'स्वतंत्र'वार्ता 17:04, 24 अक्टूबर 2016 (UTC)
- @राजु सुथार:, दिसंबर का समय तो ठीक है, लेकिन, मेरे लिए समस्या यह है की मैं सम्मेलन में तब ही भाग ले पाउंगा जब यह सम्मेलन, कोलकाता, पटना, या राँची जैसे शहरों में हो तो... Innocentbunny ;) वार्ता 17:28, 25 अक्टूबर 2016 (UTC)
- फिर कोशिश जरूर कीजिये गा ,सिर्फ दो दिन की तो बात है अगर आते हो तो हमारे लिए बहुत अच्छा रहेगा और हाँ दुसरे सम्मेलन के लिए शायद कोलकाता को चुनेंगे।-- राजू सुथार 'स्वतंत्र'वार्ता 18:17, 25 अक्टूबर 2016 (UTC)
- @राजु सुथार:, मुझे इस प्रकार आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद, मैं कोशिश करूंगा की मैं अपने घरघरवालों से permission ले पाउँ, पर मुश्किल है....:(...पर यदी अगले साल कोलकाता को चुना जाता है, तो वहाँ मैं ज़रूर आऊंगा....वैसे, मुझे इस बात का भी कोई आइडिया नहीं है कि विकीसम्मेलन में होता क्या है..... Innocentbunny ;) वार्ता 06:51, 26 अक्टूबर 2016 (UTC)
- इन विकिसम्मेलनों में अपनी विकी भाषा का विस्तार करने पर चर्चा की जाती है इनके अलावा नये विकिपीडियन कैसे जोड़े विकिपीडिया शिक्षा कार्यक्रम इत्यादि पर चर्चा की जाती है। और मैं आपको एक विकी मेल कर रहा हूँ जवाब जरूर दीजिये हाँ ।-- राजू सुथार 'स्वतंत्र'वार्ता 12:18, 26 अक्टूबर 2016 (UTC)
- @राजु सुथार:, मुझे इस प्रकार आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद, मैं कोशिश करूंगा की मैं अपने घरघरवालों से permission ले पाउँ, पर मुश्किल है....:(...पर यदी अगले साल कोलकाता को चुना जाता है, तो वहाँ मैं ज़रूर आऊंगा....वैसे, मुझे इस बात का भी कोई आइडिया नहीं है कि विकीसम्मेलन में होता क्या है..... Innocentbunny ;) वार्ता 06:51, 26 अक्टूबर 2016 (UTC)
- फिर कोशिश जरूर कीजिये गा ,सिर्फ दो दिन की तो बात है अगर आते हो तो हमारे लिए बहुत अच्छा रहेगा और हाँ दुसरे सम्मेलन के लिए शायद कोलकाता को चुनेंगे।-- राजू सुथार 'स्वतंत्र'वार्ता 18:17, 25 अक्टूबर 2016 (UTC)
- @राजु सुथार:, दिसंबर का समय तो ठीक है, लेकिन, मेरे लिए समस्या यह है की मैं सम्मेलन में तब ही भाग ले पाउंगा जब यह सम्मेलन, कोलकाता, पटना, या राँची जैसे शहरों में हो तो... Innocentbunny ;) वार्ता 17:28, 25 अक्टूबर 2016 (UTC)
- जी अगर सम्मेलन 10 - 11 दिसम्बर को भोपाल में होता है तो क्या आप आ सकते हो ?-- राजू सुथार 'स्वतंत्र'वार्ता 17:04, 24 अक्टूबर 2016 (UTC)
विकिपीडिया:पुनरीक्षक पद हेतु निवेदन#जयप्रकाश
संपादित करेंकृपया विकिपीडिया:पुनरीक्षक पद हेतु निवेदन#जयप्रकाश पर अपनी राय दे। --जयप्रकाश (वार्ता) 22:14, 28 अक्टूबर 2016 (UTC)
धन्यावाद्
संपादित करेंSir, Thank you very much for your support at the Multi Lingual Workshop। You are called upon to bear with me for the dlayed communication caused because of university engagements. --Drcenjary (वार्ता) 02:04, 15 नवम्बर 2016 (UTC)
डूप्लीकेट
संपादित करेंक्या बांग्लादेश जातीय पार्टी - बीजेपी पहले से बने हुए लेख बांग्लादेश जातीय पार्टी का डुप्लीकेट नहीं है? मैंने उसे साँचें से भी हटाया है। कृपया जानकारी प्रदान करें।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 17:02, 8 मार्च 2018 (UTC)
- @हिंदुस्थान वासी: जी, आपने सही पकड़ा, ये दोनों एक ही हैं, सम्भवतः राजनैतिक दलों के सांचे को जल्दी जल्दी ख़त्म करने की हड़बड़ी में मैंने ध्यान नहीं दिया... Innocentbunny वार्ता 20:59, 8 मार्च 2018 (UTC)
- हाबीगञ्ज सदर उपज़िला और हाबीगञ्ज सदर उपजिला एक ही दिन आपने बनाए एक घंटे के अंतराल पर। ये कैसे संभव हुआ कि आपको ध्यान ही नहीं रहा। ps-बंगाली पढ़कर बताए कि क्या कय़रा होगा या कोयरा? --हिंदुस्थान वासी वार्ता 16:53, 15 मार्च 2018 (UTC)
- मैंने बांग्लादेश के उपजिलों की सूची वाले लेख को पहले बंगाली विकिपीडिया के इस लेख से देख कर तैयार किया था, उसके बाद, सम्बंधित अंग्रेजी विकी पेडिया के पृष्ठ और नेट पर कुछ अन्य स्रोतों से जानकारी प्राप्त करके लेख बना दिया था। ही सकता है कि वहां सूचि में कुछ लेख डुप्लिकेट ही गए हों, बंगला से अनुवाद करते समय। इसीलिए ऐसी भूल हुई हो। निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 18:33, 15 मार्च 2018 (UTC)
- हिंदी में कय़रा सही वर्तनी होगी (बंगला उच्चारण:कॉएरा उपोजेला).... पुनर्प्रेषित करना उचित रहेगा। निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 18:48, 15 मार्च 2018 (UTC)
- मैंने बांग्लादेश के उपजिलों की सूची वाले लेख को पहले बंगाली विकिपीडिया के इस लेख से देख कर तैयार किया था, उसके बाद, सम्बंधित अंग्रेजी विकी पेडिया के पृष्ठ और नेट पर कुछ अन्य स्रोतों से जानकारी प्राप्त करके लेख बना दिया था। ही सकता है कि वहां सूचि में कुछ लेख डुप्लिकेट ही गए हों, बंगला से अनुवाद करते समय। इसीलिए ऐसी भूल हुई हो। निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 18:33, 15 मार्च 2018 (UTC)
- हाबीगञ्ज सदर उपज़िला और हाबीगञ्ज सदर उपजिला एक ही दिन आपने बनाए एक घंटे के अंतराल पर। ये कैसे संभव हुआ कि आपको ध्यान ही नहीं रहा। ps-बंगाली पढ़कर बताए कि क्या कय़रा होगा या कोयरा? --हिंदुस्थान वासी वार्ता 16:53, 15 मार्च 2018 (UTC)
Hindi-Urdu Community Collaboration
संपादित करेंمیں چاہتا ہوں ہم ساتھ مل کر ہر قسم کے آرٹیکل لکھیں، جیسے ہماری برادری نے یوکرائنی ویکیپیڈیا کے ساتھ کیا تھا۔۔۔ تو کیا ہم اور آپ یہ نہیں کر سکتے؟
- -بخاری (वार्ता) 07:06, 11 मार्च 2018 (UTC)
- جناب میں نے آپکا بھیجا لینک دیکھا، اردو اور یوکرائنی ویکیپیڈیا کے بیچ کی یہ ساجھے داری کا آئیڈیا کافی دلچسپ ہے، بلکہ میں یہ سوچ رہا ہوں، کی اگر اردو ویکیپیڈیا کو ساجھے داری کے لیے کسی کو ڈھونڈنا ہی تھا، تو ہندی سے پہلے آپ لوگوں کو یوکرائنی ویکیپیڈیا کیوں دکھا۔۔۔😁 اردو اور ہندی ایک ہی جیسی زبانیں ہیں، ہمارے برادریوں کے بیچ تو ایسی ساجھے داری تو ہونی ہی چاہیے، ایسی کسی بھی انیشیئیٹو کو میرا پورا سپورٹ ہے۔ میں نے دیکھا کہ اردو اور یوکرائنی کے پروگرام میں ہمارے مزمل الدین صاحب بھی تھے۔ میری سالہ ہے کی آپ ون سے بھی بات کریے، میری طرف سے ہاں ہے۔ میں اس پروگرام میں آگے بڑھ کے کام کرنے کے لیے تیار ہوں۔
- निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 15:04, 11 मार्च 2018 (UTC)
- جب اردو ویکیپیڈیا کی یوکرائنی ویکیپیڈیا کے ساتھ ساجھے داری ہوئی تو میں اس وقت ویکیپیڈیا پر نہیں تھا۔ آپ ہندی-اردو ساجھے داری کا چوپال پر لکھیں۔
- بخاری (वार्ता) 16:13, 11 मार्च 2018 (UTC)
- میں نے بات چھیڑی ہے۔ فلحل یہ پروجیکٹ ٹائگر چل رہا ہے، حالانکہ کمیونی کے طرف سے رسپانس پوزیٹو ہے، کافی لوگ اسمیں دلچسپی لے رہے ہیں، مگر فلحال اگلے تین مہینے تک پروجیکٹ ٹائگر چالیگی، اُسکے باد ہی اس ور کام کیا جا سکتا ہے۔ میں چوپال پر ڈلنگا کچھ دن میں۔
- निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 13:37, 12 मार्च 2018 (UTC)
- اور ایک بات۔۔۔۔۔۔۔یہاں ہم بھلے ہی اردو میں باتیں کر رہے ہیں، مگر کسی آرٹیکل کے وارتا میں صرف ہندی ہی لکھنے کی اجازت ہے جناب☺️
- निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 13:39, 12 मार्च 2018 (UTC)
- 【】 آپ اس میل پر مُجھ سے جڑیے☺️
- निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 13:43, 12 मार्च 2018 (UTC)
- shri-maan mujhe pata hai, mein sirf ap sai Urdu mein baat yahan talk page per hi karunga 😶. 11 months wikipedia par kaam karke itni knowledge to agai hai, ji Ap hindi wikipedia kai village pump (چوپال) par likhein hamari community bhi chahati hai kai collaboration ho. बुखारी (वार्ता) 06:50, 13 मार्च 2018 (UTC)
- Ji bilkul main Chaupal par likh dunga, mujhe kuch dinon ka time dijiye निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 18:35, 15 मार्च 2018 (UTC)
- shri-maan mujhe pata hai, mein sirf ap sai Urdu mein baat yahan talk page per hi karunga 😶. 11 months wikipedia par kaam karke itni knowledge to agai hai, ji Ap hindi wikipedia kai village pump (چوپال) par likhein hamari community bhi chahati hai kai collaboration ho. बुखारी (वार्ता) 06:50, 13 मार्च 2018 (UTC)
स्वागत है परियोजना टाइगर लेखन प्रतियोगिता में
संपादित करेंआपके लिए एक बार्नस्टार!
संपादित करेंसम्पादक बार्नस्टार | |
आपके मेरे द्वारा लिखे जा रहे लेख शंघाई मैग्लेव पर योगदान और प्रोत्साहन देने के लिये धन्यवाद। मैं आपको यह बार्नस्टार प्रदान करता हुं। Navinsingh133 (वार्ता) 16:54, 1 मई 2018 (UTC) |
@Navinsingh133:यार आज तो कमाल हो गया...हम दोनों ने अनजाने में एक दूसरे को बार्नस्टार दे दिया!🤣😆 बहुत बहुत धन्यवाद...आपका स्वागत है!😊 निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 17:42, 1 मई 2018 (UTC)
Thank you for keeping Wikipedia thriving in India
संपादित करेंI wanted to drop in to express my gratitude for your participation in this important contest to increase articles in Indian languages. It’s been a joyful experience for me to see so many of you join this initiative. I’m writing to make it clear why it’s so important for us to succeed.
Almost one out of every five people on the planet lives in India. But there is a huge gap in coverage of Wikipedia articles in important languages across India.
This contest is a chance to show how serious we are about expanding access to knowledge across India, and the world. If we succeed at this, it will open doors for us to ensure that Wikipedia in India stays strong for years to come. I’m grateful for what you’re doing, and urge you to continue translating and writing missing articles.
Your efforts can change the future of Wikipedia in India.
You can find a list of articles to work on that are missing from Wikipedia right here:
https://meta.wikimedia.org/wiki/Supporting_Indian_Language_Wikipedias_Program/Contest/Topics|Topics
Thank you,
— Jimmy Wales, Wikipedia Founder 18:18, 1 मई 2018 (UTC)
धन्यवाद
संपादित करेंआपके द्वारा दिये गये मौलिक बार्नस्टार के लिये बहुत बहुत धन्यवाद। अभी आपका जवाब पढ़ा तो मैं भी हैरान हो गया। खैर, मेरे द्वितीय बार्नस्टार और प्रथम मौलिक बार्नस्टार के लिए बहुतों धन्यवाद।--Navinsingh133 (वार्ता) 18:59, 1 मई 2018 (UTC)
और हाँ आपका स्वागत है। ;)--Navinsingh133 (वार्ता) 19:03, 1 मई 2018 (UTC)
- 🙏 निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 11:18, 5 मई 2018 (UTC)
आपके लिए एक बाउल स्ट्रॉबेरी!
संपादित करेंरोलबैकर बनने पर आपके लिए बाउल स्ट्रॉबेरी। राजू जांगिड़ (वार्ता) 16:46, 7 मई 2018 (UTC) |
@राजू जांगिड़: जी, गर्मी के इस भयंकर मौसम में आपने ये स्ट्रॉबेरी देकर तो मेरा मन ही खुश कर दिया😄 धन्यवाद!😊 निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 00:53, 8 मई 2018 (UTC)
प्रोजेक्ट टाइगर लेख प्रतियोगिता २०१८ के मार्च माह के तृतीय विजेता बनाने पर हार्दिक बधाइयाँ
संपादित करेंप्रिय @Innocentbunny: जी प्रोजेक्ट टाइगर लेख प्रतियोगिता २०१८ के मार्च माह के तृतीय विजेता बनाने पर हार्दिक बधाइयाँ, आशा है आप इसी प्रकार अपना योगदान जारी रखेंगे --सुयश द्विवेदी (वार्ता) 17:06, 15 मई 2018 (UTC)
हाय
संपादित करेंहाय, क्या आप इस लेख को बेहतर बनाने में मेरी मदद कर सकते हैं? धन्यवाद जोसे डी एंचिएटा.--87.223.100.159 (वार्ता) 19:13, 28 मई 2018 (UTC)
पृष्ठ स्थानांतरण रजनीश से ओशो
संपादित करेंहम इंग्लिश में काफी बार एडिट कर चुके है और अनुभवी है. परन्तु, हिंदी में एडिट करना कुछ जटिल पड़ रहा है. अपितु, आशा है की कोई सहायता मिलेगी.
आपका ध्यान हिंदी विकिपीडिया के रजनीश पेज की तरफ आकर्षित करना चाहते है। मिल हुई नयी जानकारी और प्रसिद्ध अख़बारो क अनुसार आचार्य रजनीश या भगवन श्री रजनीश को अब "ओशो" के नाम से जाना जाता है। इसलिए आपसे निवेदन है की "page move" में हमारी सहायता करे। http://www.osho.com/pdf/Osho_Indian_Press_Coverage_2016.pdf Accesscrawl (वार्ता) 14:28, 5 जुलाई 2018 (UTC) Accesscrawl (वार्ता) 14:28, 5 जुलाई 2018 (UTC)
- @Accesscrawl: जी, हिंदी विकिपीडिया में योगदान करने और इस विषय पर मेरा धयन आकर्षित करने हेतु आपका धन्यवाद🙏 विकिपीडिया की नीतियों के अनुसार, हम व्यक्तियों के पृष्ठों का शीर्षक सामान्यतः उस व्यक्ति का असल निजी नाम ही रखते हैं, उपादि और उपनामों को लेख के परिचय वाले भाग में लेख के प्रारंभ में लिखा जाता है, यही कारण है कि विकिपीडिया के जीसस क्राइस्ट या यीशु मसीह के पृष्ठ के शीर्षक में भी "मसीह" या "क्राइस्ट" नहीं लिखा गया है, केवल यीशु लिखा गया है, नाहीं भगवान बुद्ध के पृष्ठ का नाम भगवान बुद्ध लिखा गया है, केवल गौतम बुद्ध लिखा गया है। बहरहाल, इस नियम में कुछ अपवाद अवश्य रखा गया है, जैसे कि कुछ विशेष राजनैतिक और ऐतिहासिक व्यक्तित्वों की उपादियों और उपनाम में...बहरहाल, विशिष्ठ संदर्भ में हम इस विषय पर चर्चा अवश्य कर सकते हैं, यदि आपको लगता है कि आचार्य रजनीश के पृष्ठ का नाम "ओशो" होना चाहिए, तो कृपया उस पृष्ठ के वार्ता पन्ने पर, कारण और संदर्भ के साथ, एक "नया विषय" शुरू करें और चौपाल पर संदेश छोड़ दें। हम वहाँ चर्चा कर सकते हैं। निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 14:24, 6 जुलाई 2018 (UTC)
कोलकाता विकिसम्मेलन, जनवरी 2019 का चौपाल सन्देश
संपादित करेंनमस्ते Innocentbunny जी, क्या चौपाल पर के कोलकाता विकिसम्मेलन, जनवरी 2019 सन्देश का उद्देश्य पूरा हो गया है अथवा अभी और चर्चा हो सकती? अगर सूचना का कार्य पूरा हो गया हो तो उसे पुरालेखित कर दूँ?--SM7--बातचीत-- 17:23, 2 सितंबर 2018 (UTC)
- नमस्ते @SM7: जी, नहीं महौदय, अभी तो यह केवल शुरू ही हुआ है, कोलकाता सम्मेलन से संबंधित सारी चर्चा उस एक ही खंड में हो तो बेहतर होगा..। इसीलिए अभी तो उसे रहने ही दें😄 निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 22:35, 2 सितंबर 2018 (UTC)
- यदि आपका इरादा इसे सम्मेलन संबंधी सारी चर्चाओं के स्थल के रूप में करना है तो यह संभव नहीं है क्योंकि सम्मेलन होने के बाद उसकी रपट आते आते मार्च 2019 आ जाएगा, सम्मेलन शुरू होने तक भी रुकें तो भी इस खंड को जनवरी 2019 तक तो रखना ही पड़ेगा। इतने दिनों तक चौपाल पुरालेखित न हो यह संभव नहीं। अतः चर्चाएँ खंडों में ही करें और इस प्रथम चर्चा का हवाला देने के लिए
[[विकिपीडिया:चौपाल/पुरालेख_54#कोलकातासम्मेलन1]]
लिख कर आगे के सन्देशों में ज़िक्र करें।
- यदि आपका इरादा इसे सम्मेलन संबंधी सारी चर्चाओं के स्थल के रूप में करना है तो यह संभव नहीं है क्योंकि सम्मेलन होने के बाद उसकी रपट आते आते मार्च 2019 आ जाएगा, सम्मेलन शुरू होने तक भी रुकें तो भी इस खंड को जनवरी 2019 तक तो रखना ही पड़ेगा। इतने दिनों तक चौपाल पुरालेखित न हो यह संभव नहीं। अतः चर्चाएँ खंडों में ही करें और इस प्रथम चर्चा का हवाला देने के लिए
- चूँकि, इस प्रस्ताव के बाद किसी ने विरोध नहीं किया है, सम्मेलन होना तय ही है। तो एकत्र चर्चा के लिए आप इस सम्मेलन हेतु ही पृष्ठ बना लें तो और बेहतर है। जब भी वहाँ अगले स्तर की चर्चा शुरू करें, चौपाल पर सूचना लिख दिया करें। धन्यवाद। --SM7--बातचीत-- 07:55, 3 सितंबर 2018 (UTC)
- @SM7: जी, अभी तो ना हटाएँ, वहां पे मैंने सर्वेक्षण प्रपत्र का लिंक रख रखा है, जिसको अभी तक बंद नहीं किया गया है। अभी भी लोग उसे भर रहे हैं। निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 09:14, 3 सितंबर 2018 (UTC)
- ओह ! क्षमा चाहूँगा; मुझे लगा उसकी तारीख़ पूरी हो गयी। कड़ी वापस स्थापित कर दिया है। --SM7--बातचीत-- 09:24, 3 सितंबर 2018 (UTC)
- @SM7: जी, धन्यवाद महौदय, असल मे प्रस्तावित तिथि तो 31 अगस्त ही रखा था, मगर अभी तक सब लोगों ने सर्वेक्षण पूरा नहीं किया है, इसीलिए अभीतक रोक रखा है मैंने, और संभवतः और कुछ दिनों तक समय दूँगा इसके लिए समुदाय को। महौदय आपसे भी विनती है, यदि सम्मेलन में आपका आ पाना मुश्किल है, तब भी, कमसेकम सर्वेक्षण प्रपत्र भर दें😊, धन्यवाद🙏 निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 09:59, 3 सितंबर 2018 (UTC)
- ओह ! क्षमा चाहूँगा; मुझे लगा उसकी तारीख़ पूरी हो गयी। कड़ी वापस स्थापित कर दिया है। --SM7--बातचीत-- 09:24, 3 सितंबर 2018 (UTC)
- @SM7: जी, अभी तो ना हटाएँ, वहां पे मैंने सर्वेक्षण प्रपत्र का लिंक रख रखा है, जिसको अभी तक बंद नहीं किया गया है। अभी भी लोग उसे भर रहे हैं। निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 09:14, 3 सितंबर 2018 (UTC)
- चूँकि, इस प्रस्ताव के बाद किसी ने विरोध नहीं किया है, सम्मेलन होना तय ही है। तो एकत्र चर्चा के लिए आप इस सम्मेलन हेतु ही पृष्ठ बना लें तो और बेहतर है। जब भी वहाँ अगले स्तर की चर्चा शुरू करें, चौपाल पर सूचना लिख दिया करें। धन्यवाद। --SM7--बातचीत-- 07:55, 3 सितंबर 2018 (UTC)
गुयेन फु ट्रोंग
संपादित करेंनमस्ते Innocentbunny जी, आपने हाल ही में एक लेख में कुछ सम्पादन किये हैं जिसका शीर्षक ङुएन फु त्रोंग रखा है। यह शीर्षक वियतनामी उच्चारण के अनुरूप नहीं है और न ही किसी हिन्दी समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ देखा है। हाँ, मैंने पंजाब केसरी और चाइन रेड़ियो इंटरनेशनल पर देखा तो पाया कि उन लोगों ने क्रमशः "गुयेन फू ट्रोंग" और "गुयेन फु ट्रोंग" लिखा है। अतः लेख का शीर्षक सुधारकर रखना चाहिए।☆★संजीव कुमार (✉✉) 22:20, 7 नवम्बर 2018 (UTC)
बार्नस्टार
संपादित करेंकोलकाता विकिसम्मेलन २०१९ बार्नस्टार | ||
विकिपीडिया:सम्मेलन/विकिसम्मेलन कोलकाता २०१९ के उत्कृष्ट आयोजन हेतु अथक परिश्रम एवं प्रतिभा के परिचय देने हेतु श्री अनिरुद्ध! जी, श्री अजीत कुमार तिवारी जी एवं मृदुरोमक विरेश राज शाह जी को मेरी ओर से सप्रेम, सोत्साह तथा सहर्ष एवं साभार समर्पित!: --आशीष भटनागरवार्ता 17:32, 9 फ़रवरी 2019 (UTC) |
@आशीष भटनागर:इस हौसला-अफजाई के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद महौदय🙏 मुझसे जितना हो पाया, मैंने किया, केवल इतनी सी बात है, की आपका और समुदाय का विश्वास ही मेरी प्रेरणा है😊
निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 18:39, 9 फ़रवरी 2019 (UTC)
प्रतिभागिता अभिनन्दन!
संपादित करें
चौपाल पर आपके सम्पादन
संपादित करेंचौपाल पर आपने आज ही दो संपादन किये थे जिसे हटाकर पुराने संपादन को स्थापित किया गया है। आपसे अनुरोध है कि चर्चा को अपने प्राकृतिक रूप से चलने दें। जिस सदस्य ने जो भी सुझाव दिए हैं उन्हें उनके शब्दो में ही रहने दें। शब्दों के परिवर्तन और उनको प्रस्तुत करने की पद्धति से पूरा अर्थ ही बदल जाता है। जैसे कि स्टुअर्ड और फाऊंडेशन के ट्रस्टी के चुनाव में उपयोग होने वाली पद्धति को आपने इस तरह से प्रस्तुत किया है कि कोई भी सदस्य किसी का नामांकन नहीं कर पाएंगे। जिससे नकारात्मक अर्थ प्रस्तुत होता है और मतदान पर इसकी सीधी असर होने की संभावना है। दूसरे सदस्य द्वारा प्रस्तुत मतदान और ध्वजवाहकों की अर्हता निर्धारिक करने हेतु रखे गए बिंदुओं को भी आपने नकार दिया है। अनुरोध है कि दूसरों के प्रस्तावों पर आप अपनी टिप्पणी,सुझाव, समर्थन और विरोध अवश्य दें परंतु उस विषय में निर्णय न सुनाए और न ही उनको अलग रूप में रखें। आप वरिष्ठ सदस्य हैं अतः आप को अधिक कहने की आवश्यकता नहीं है। धन्यवाद एवं सहयोग की अपेक्षा।--आर्यावर्त (वार्ता) 12:27, 2 मई 2019 (UTC)
- @आर्यावर्त: जी, मुझे तो इनोसेंटबनी जी के इस सम्पादन कोई समस्या नहीं दिखी। आप दूसरों को सम्पादन भी नहीं करने देना चाहते क्या?--Prongs31 17:08, 2 मई 2019 (UTC)
- @आर्यावर्त: जी, इस तरह चौपाल पर मेरे संपादन को रिवर्ट करने को मैं, अपने काम में हस्तक्षेप और साफ़-साफ़ अपना निरादर और बेइज़्ज़ती करने की कोशिश समझ रहा हूँ। आप मुझे नहीं बताएँ की मैं अपना काम कैसे करूँ। मैं सदस्यदल से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण चर्चा में मध्यस्थता करने की कोशिश कर रहा हूँ, आपकी "चर्चा की प्राकृतिक रूप" से कोई छेड़-छाड़ नहीं किया गया है। चर्चा का खंड मुक्त है, आप चर्चा करें और प्रस्तावित मसौदे में जितने भी आवश्यक संशोधन चाहते हैं, वो सुझाएं ताकि सदस्यदल के विधानों को गठित किया जा सके, संशोधन पर मतदान करें और चर्चा करें, मगर इस प्रकार चर्चा में बाधा बनने का प्रयास ना करें। मैंने जो संशोधन लिखे हैं, उसमें अगर कोई परिवर्तन चाहते हैं तो कृपया मुझे ping करके वो लिखिए। चौपाल चर्चा करने का स्थान है, कोई सामग्री पृष्ठ नहीं जहाँ से आप किसी के संपादन को रिवर्ट कर देंगे, क्योंकि "आपको वो बात पसंद नहीं आयी"। प्रस्तावित मसौदे में सारे संशोधन चर्चा और मतदान के बाद ही होगा। आप बिंदुवार तरीके से संशोधन सुझातें रहे और मतदान के बाद संशोधन अपनाया जाएगा। मैंने वो सबकुछ पुनः लिख दिया है और चर्चा चल रही है, इस प्रकार के बर्ताव को चर्चा में बाधा और प्रबंधकीय अंधकारों का दुरुपयोग समझा जाएगा। आप वरिष्ठ सदस्य हैं या मैं वरिष्ठ सदस्य हूँ ये मुझे नहीं सुनना है, मगर मैं आप जैसे एक वयस्क आदमी से वयस्कों जैसे व्यवहार की उम्मीद करता हूँ, कृपया इस प्रकार की बचकानी हरकत ना करें। निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 19:04, 2 मई 2019 (UTC)
Wikicamp Nepal 2018/19
संपादित करेंHello Innocentbunny,
Sorry for writing in English.
We are glad, you are the part of WCN2018. So, you are WCNian. Congratulations! \o/
The Wikicamp Nepal team is currently discussing on the value and planning process of Wikicamp Nepal 2018/19, and is open until 31 May 2019. The goals are to (1) build a shared understanding of the value of Wikicamp Nepal to help guide camp planning and evaluation, and (2) gather broad community input on what new form(s) Wikicamp Nepal 2019 could take.
We'd like to hear from you on this multilingual survey form. Select your language and please send us your response!
If you have any question(s), feel free to contact: wikicampnepal[at]gmail.com or leave a message at: Talk:Wikicamp Nepal 2018. Kindly help us spread and translate this message!
Many thanks,
— Tulsi Bhagat (contribs | talk),
WCN2018 Organizing Team; Message sent using MediaWiki message delivery (वार्ता) 04:43, 17 मई 2019 (UTC)
विकिमीडिया सार्क शिक्षा सम्मेलन
संपादित करेंप्रिय मित्र विरेश जी,
मेरी नज़र अभी इस सूची पर पड़ी तो आपका नाम देखकर अच्छा लगा। माताजी के देहान्त के पश्चात मैं इस प्रकार के कार्यक्रमों में कम ही निकल रहा हूँ। मुझे विकिमेनिया स्वीडन की स्कॉलरशिप भी प्राप्त हुई, पर मैं व्यक्तिगत कारणों से नहीं जा रहा हूँ। खैर, यदि इस सम्मेलन की कोई रिपोर्ट आपने बनाई हो तो कृपया मेरे वार्ता पृष्ठ पर कड़ी बता दीजिए। मुझे पढ़कर अच्छा लगेगा। --मुज़म्मिल (वार्ता) 19:14, 29 जून 2019 (UTC)
- @Hindustanilanguage: जी, माताजी के देहांत की बात सुन कर दुःख हुआ। अभीतक रिपोर्ट बनाई नहीं है, हालाँकि हमें एक "फीडबैक फॉर्म" बनाना है (जिसे रिपोर्ट की तरह माना जा सकता है), जो भी हो, जल्द ही रिपोर्ट बना कर सब के साथ साँझा करता हूँ। धन्यवाद निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 04:23, 30 जून 2019 (UTC)
2019 कोलकाता सम्मेलन की रिपोर्ट
संपादित करेंनमस्ते, कोलकाता सम्मेलन के आयोजक के रूप में आपको उसकी रिपोर्ट प्रकाशित करनी थी। लेकिन अभी तक आपने उसे प्रकाशित नहीं किया है। कृपया उसे जल्द प्रकाशित कीजिए। अन्यथा यूजरग्रुप को इस कार्य को अपने हाथों में लेना पड़ेगा।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 10:31, 20 जुलाई 2019 (UTC)
Project Tiger 2.0
संपादित करेंSorry for writing this message in English - feel free to help us translating it
Hello,
We are glad to inform you that Project Tiger 2.0/GLOW is going to start very soon. You know about Project Tiger first iteration where we saw exciting and encouraging participation from different Indian Wikimedia communities. To know about Project Tiger 1.0 please see this page
Like project Tiger 1.0, This iteration will have 2 components
- Infrastructure support - Supporting Wikimedians from India with internet support for 6 months and providing Chromebooks. Application is open from 25th August 2019 to 14 September 2019. To know more please visit
- Article writing contest - A 3-month article writing contest will be conducted for Indian Wikimedians communities. Following community feedback, we noted some community members wanted the process of article list generation to be improved. In this iteration, there will be at least two lists of articles
- Google-generated list,
- Community suggested list. Google generated list will be given to the community members before finalising the final list. On the other hand, the community may create a list by discussing among the community over Village pump, Mailing list and similar discussion channels.
Thanks for your attention,
Ananth (CIS-A2K) (talk)
Sent by MediaWiki message delivery (वार्ता) 11:41, 21 अगस्त 2019 (UTC)
Article writing request
संपादित करेंAdaab Viresh Ji! I am pleased to see the article उर्दू साहित्य in a good manner. Request you create शिब्ली नोमानी on Hindi Wikipedia as he is one of the five pillars of Urdu literature. The English version is [1]
सार्वभौमिक आचार संहिता (यूनिवर्सल कोड ऑफ कंडक्ट) पर आपके महत्वपूर्ण विचार
संपादित करेंप्रिय मित्र,
सार्वभौमिक आचार संहिता (यूनिवर्सल कोड ऑफ कंडक्ट) जिसका उद्देश्य विकिपीडिया पर ऐसा वातावरण बनाने में मदद करना है जहाँ कोई भी, बिना किसी उत्पीड़न अथवा भय के, सुरक्षित रूप से अपना योगदान दे सके। इस विषय पर विभिन्न समुदाय के सदस्यों से उनके विचार एकत्रित किए जा रहे हैं।
चूँकि आप समुदाय के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, आपके दिए विचार तथा सुझाव हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है जो की इस सार्वभौमिक आचार संहिता को बनाने में न केवल सहायक होंगे अपितु हमारे विकिपीडिया समुदाय का प्रतिनिधित्व भी करेंगे। आपके लिए इस आचार संहिता की भाषा और सामग्री को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करने, उत्पीड़न मुक्त स्थान बनाने तथा विकी आंदोलन को आगे बढ़ाने में योगदान करने का प्रमुख अवसर है।
आपकी सुविधा हेतु एक गूगल प्रपत्र (फॉर्म : कुछ ही मिनटों में भरने योग्य) भी तैयार किया गया है जिसके भरने की अंतिम तिथि 25 अप्रेल 2020 है, इस प्रपत्र को भरकर इस विषय पर अपने विचार/सुझाव देवें इसके अतिरिक्त आप अपने विचार चौपाल, मेरे वार्ता पृष्ठ, अथवा सीधे ई-मेल (suyash-ctr [at] wikimedia [.] org) के माध्यम से भी दे सकते है, धन्यवाद!
यह संदेश 'मास-मैसेज' संदेश सुविधा के माध्यम से दिया गया है। --Suyash (WMF)(वार्ता), बुधवार 20:01, 11 दिसम्बर 2024 (UTC)
स्वतः परीक्षित अधिकार हेतु निवेदन किया है
संपादित करें@Innocentbunny: जी मैने स्वतः परीक्षित अधिकार हेतु निवेदन किया हैं, कृपया मुझे भारी मतो से विजयी बनाये, मैने विकिपीडिया पर अनाम लेख पूरा नहीं बनाते हैं, जो मन में आता है लिख कर (Publish) कर देते हैं, जब मैं देखता हूँ, तो मुझे बहुत दुख होता है। ओर अगर कोई लेख का गलत नाम होता है, तो प्रबंधक के पास जाना पड़ता है मै तो विकिपीडिया पर बर्बरता को खत्म कर देना चाहता है और विकि पर अच्छे लेख बनाकर विकि कि मदद करना चाहता हूं,(धन्यवाद)मयंकखुशी (वार्ता) 01:00 pm, 28 अप्रैल 2020 (UTC)
- @Vivek ji123: महौदय, स्वतः परीक्षित अधिक आर पाने का मतलब यह होता है की आपके द्वारा किये गए संपादन की पुनरीक्षण (review) करने की आवश्यकता नहीं है। यह अधिकार किसी को तभी दिया जाता है जब एक संपादक अत्यधिक अनुभवी हो जाता है एवं विकिपीडिया की सामुदायिक नीतियों को पूर्णतः समझकर नीतियों के अनुसार संपादन करता है। आपका काम निःसंदेह प्रशंसनीय है, परंतु मेरे समझ में स्वतः परीक्षित अधिकार हेतु अभी आपको और अनुभव की आवश्यकता है। विकिपीडिया की लेखन शैली और नीतियों की पर्याप्त जानकारों होने पर अवश्य आपको यह अधिकार दिया जाएगा। धन्यवाद निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 10:07, 29 अप्रैल 2020 (UTC)
"मुखपृष्ठ समाचार" में आपका लेख
संपादित करें--हिंदुस्थान वासी वार्ता 12:10, 30 अप्रैल 2020 (UTC)
मदद करे
संपादित करें@Innocentbunny: जी मेरे सदस्य पृष्ठ पर परसों से उत्पात किया जा रहा है, अनाम मेरे सदस्य पृष्ठ अथवा वार्ता पृष्ठ कि सम्रगी गायब कर दिया था, परंतु Tegel जी ने मेरे सदस्य पृष्ठ की सारी सामग्री को वापस लिया ओर अनाम सदस्य को २दिन के लिए अवरोध कर दिया है, मैने SM7 महोदय से संरक्षित करने के लिए अनुरोध किया था पर उनहोने ने नहीं किया, (March) मे भी बर्बरता हो चुकी है मेरे सदस्य पृष्ठ पर ,अब आप ही मेरी मदद करे कृपया लिकं देखे -[2] [3] (Thanks )Vivek ji123 (वार्ता) 04:29, 5 मई 2020 (UTC)
- नमस्कार @Vivek ji123:, मैंने आपका सदस्य पृष्ठ और वार्ता पृष्ठ देखा, संभवता किसी की शरारत लगती है। बहरहाल जब इस सदस्य को अवरोधित कर दिया गया है, एवं वार्ता पृष्ठ को संरक्षित कर दिया गया है तब और समस्या नहीं आनी चाहिए। यदि कुछ और हो तो देखा जाएगा। निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 08:02, 6 मई 2020 (UTC)
कृपया सुने
संपादित करेंआपको पता नहीं है कि Vivek ji123 को किसी कारण से अवरोध किया गया है , विवेक जी123 तो आपके अच्छे मित्र है ,आपको चाहिए कि आप उनके सदस्य पृष्ठ पर निगरानी करे कयोंकि विवेक जी123 तो अब 20 मई से विकिपीडिया पर सम्पादन शुरू करगे ,कृपया आप अपना ई-मेल आईडी दे ,आप सदस्य पृष्ठ पर Small=yes का साँचा लागये विवेक जी123 के सदस्य पृष्ठ अथवा वार्ता पृष्ठ पर ,आपको क्या लगता है कि विवेक जी123 ने आपने सदस्य पृष्ठ अथवा वार्ता पृष्ठ पर बर्बरता अथवा उत्पात किया था।कृपया मुझे ई-मेल करे और आपनी राय जरूर दें - Mayanksrivastava730@gmail.com
विकिपरियोजना रूसी भाषा व साहित्य पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन
संपादित करेंइस मापदंड के अंतर्गत ऐसे पृष्ठ आते हैं जिनपर केवल बर्बरता हो।
यदि आपने यह पृष्ठ परीक्षण के लिये बनाया था तो उसके लिये प्रयोगस्थल का उपयोग करें। यदि आप विकिपीडिया पर हिन्दी टाइप करना सीखना चाहते हैं तो देवनागरी में कैसे टाइप करें पृष्ठ देखें। यदि आपके ज्ञान में इस पृष्ठ के इतिहास में बर्बरता-मुक्त कोई अवतरण है तो उसकी जानकारी इस पृष्ठ के वार्ता पृष्ठ पर दें।
यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।
यदि यह पृष्ठ हटा दिया गया है, तो आप चौपाल पर इस पृष्ठ को अपने सदस्य उप-पृष्ठ में डलवाने, अथवा इसकी सामग्री ई-मेल द्वारा प्राप्त करने हेतु अनुरोध कर सकते हैं। निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 20:37, 19 जून 2020 (UTC)
Hi! Do you remember where you got the map? --MGA73 (वार्ता) 09:13, 21 जून 2020 (UTC)
- And the photo चित्र:Wikisammelan Kolkata logo.jpg? --MGA73 (वार्ता) 09:14, 21 जून 2020 (UTC)
- hello there @MGA73:, here is the link for the first image and here you'll find the second one. I understand there might be some issue here... what is it? निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 09:58, 21 जून 2020 (UTC)
- Thank you! All is good. I added the links and moved the files to Commons. --MGA73 (वार्ता) 14:12, 23 जून 2020 (UTC)
- @MGA73:, Very well, Thankyou 😊 🙏 निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 05:23, 25 जून 2020 (UTC)
- Thank you! All is good. I added the links and moved the files to Commons. --MGA73 (वार्ता) 14:12, 23 जून 2020 (UTC)
WPWP
संपादित करेंनमस्ते, हालांकि मुझे किसी विकि आयोजन में प्रतिभागी के अलावा अनुभव नही है, फिर भी मुझसे जो हो पाएगा करुँगा। एक और बात है, क्या हिन्दी विकि पर इतने प्रतिभागी रुचि रखते हैं, कि आयोजन हो सके, और क्या मैं एक आयोजक बन कर इस या किसी और विकि पर प्रतिभागी बन सकूँगा? इस बारे में मेलिंग लिस्ट से भी पूछ लेता हूँ। धन्यवाद--Navinsingh133 (वार्ता) 21:10, 26 जून 2020 (UTC)
- नमस्ते, क्या हम सब काम शुरु करें? मेरी माने तो पहले स्पष्ट कर लेते हैं कि करना क्या-क्या है।--Navinsingh133 (वार्ता) 08:44, 27 जून 2020 (UTC)
- नमस्ते @Navinsingh133: जी, क्षमा करें दो दिनों तक ऑनलाइन नहीं आया था, इसीलिए रिप्लाई देर से दे रहा हूँ। जान के अच्छा लगा की आप पहली बार आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं। हाँ आप यहाँ आयोजक बम कर कहीं और सामान्य प्रतिभागी भी बन सकते हैं। निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 01:40, 29 जून 2020 (UTC)
विकिपीडिया पेजेज़ वांटिंग फ़ोटोज़ (WPWP)
संपादित करेंनमस्कार,
इस साल हिन्दी विकिपीडिया पर भी विकिपीडिया पेजे़ज़ वांटिंग फ़ोटो़ज़ (WPWP) अभियान का आयोजन होने जा रहा है। यह एक वार्षिक अभियान है जहाँ विकिपीडिया की विभिन्न भाषा परियोजनाओं और समुदायों से सदस्य मिलकर विकिपीडिया के चित्रहीन लेखों में चित्र जोड़ते हैं। यह अभियान १ जुलाई २०२० से लेकर ३१ अगस्त तक चलेगा। आप इस अवधि में इसमें भाग लेने के लिये आमंत्रित हैं। भाग लेना अत्यंत आसान है, आपको केवल चित्रहीन पृष्ठों पर सार्थक चित्र लगाने हैं और उस संपादन विवरण में #WPWP और #WPWPHI लिखना है। कृपया यहाँ साइन अप करके भाग लें और इसे सफल बनाएँ। अधिक जानकारी या सहायता हेतु अभियान के समुदाय पृष्ट को देखें।
धन्यवाद, — आयोजक दल (WPWP हिन्दी)
कृपया अपनी ईमेल देखें
संपादित करें"नमस्ते Innocentbunny: कृपया अपनी ईमेल देखें! विषय: "The Community Insights survey is coming!" यदि आपके कोई प्रश्न हैं, तो ईमेल करें surveys@wikimedia.org
(English: Please check your email and spam! Subject is "The Community Insights survey is coming!" If you have questions, email surveys@wikimedia.org.)
Sorry for the inconvenience, see my explanation here.
MediaWiki message delivery (वार्ता) 18:55, 24 सितंबर 2020 (UTC)
Reminder: Festive Season 2020 edit-a-thon
संपादित करेंDear Wikimedians,
Hope you are doing well. This message is to remind you about "Festive Season 2020 edit-a-thon", which is going to start from tonight (5 December) 00:01 am and will run till 6 December, 11:59 pm IST.
Please give some time and provide your support to this event and participate. You are the one who can make it successful! Happy editing! Thank You Nitesh (CIS-A2K) (talk) 15:53, 4 December 2020 (UTC)
मुख्यपृष्ठ का नया डिजाइन
संपादित करेंविरेश जी, आपका यह मुख्यपृष्ठ का नया डिजाइन वाकई बहुत बढ़िया लगा, लेकिन एक सुझाव यह है कि इसमें जो निर्वाचित चित्र है उसका बॉक्स खाली-खाली लग रहा है, तो अगर चित्र का आकार बड़ा करेंगे या साथ में आर्टिकल के टेक्स्ट ज्यादा डालेंगे तो अच्छा दिखेगा।--WikiPanti (वार्ता) 08:17, 18 जनवरी 2021 (UTC)
- @WikiPanti: जी, बहुत अच्छा सुझाव है, इस बात पर मरी नज़र गयी है .... इसका भी कुछ समाधान निकलूंगा।।। वैसे यह जानकार बहुत अच्छा लगा की आपको नया डिजाईन अच्छा लगा, रंगों और डिजाईन के बाकि फीचर्स पर भी कोई राय या टिप्पणी हो तो ज़रूर दें... :D निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 20:14, 19 जनवरी 2021 (UTC)
कृपया मेरी मदद करें
संपादित करें@Innocentbunny: जी नमस्कार , मैं लगभग 4 महीने बर्बरता को हिंदी विकिपीडिया से मुक्त करने पर काम कर रहा हूं। लेकिन मैं व्यस्त कुछ दिनों के कारण विकिपीडिया पर सक्रिय नहीं था, लेकिन अब मैं सक्रिय हूं, आप मेरा योगदान देख सकते हैंऔर बता सकते है कि मैं वर्तमान में रोलबैकर बन सकता हूँ कि नहीं [4] और मैंने हिंदी विकिपीडिया पर 80+ लेख बनाए हैं, जो एक उल्लेखनीय विषय पर आधारित है, सर, अगर मुझे रोलबैक करने का अधिकार मिल सकता है एक बार आप मेरा योगदान दे लीजिये और बताये क्या मैं रोलबैकर का अधिकार पाने के काबिल हूँ कि नहीं.(धन्यवाद)Karam मुझसे बात करेंमेरा योगदान 05:01, 31 जनवरी 2021 (UTC)
- नमस्कार @Karam06: जी, आपके द्वारा किया गया काम वाकई सराहनीय है, हाँ, आपके द्वारा लिखे गए लेखों को पढ़ के लगा की आपके लेखन में अभी सुधर हो सकता है (जो समय के साथ हो जाएगा :) ). मेरी राय में, यदि आपको आवश्यकता हो, तो आपको, समुदाय की स्वीकृति से रोलबैकर अधिकार दिया जा सकता है. आपको निश्चित ही खुद को इस अधिकार हेतु नामांकित करना चाहिए। बहरहाल, समुदाय के समक्ष निर्वाचन में जाने से पहले मैं आपको यह सलाह देना चाहूंगा की कोई भी अधिकार सराहना नहीं, बल्कि ज़रूरत के आधार पर दिया जाता है, अतः समुदाय के सदस्य आपसे यह वाजिब प्रश्न पूछेंगे की "आपको इस अधिकार की आवश्यकता है क्या?" यदि हाँ, तो "क्यों है?"
- अतः इन प्रश्नों का उत्तर भी तैयार रखियेगा। मेरी राय में आवश्यकता के आधार पर आपको रोलबैकर अधिकार मिलना चाहिए, निसंदेह जब आपको समय अनुकूल लगे, तब आप नामांकन कर सकते हैं।
- निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 05:31, 31 जनवरी 2021 (UTC)
- @Innocentbunny जी मैं आपको धन्यवाद देना चाहूंगा कि आपने मेरी प्रश्न का शीघ्र उत्तर दिया , वैसे मैं 11th का छात्र हूँ मैं पढ़ाई भी करता हूँ मुझे पाता है कि रोलबैकर का अधिकार किस लिए होता है और क्यों दिया जाता है और किसको दिया जाता है मैं लगातर उन सदस्य पृष्ठ और लेखो से बर्बरता हटा हूँ जिनपे अत्यधिक बर्बरता , स्पैम लिंक या फिर आपत्तिजानक सामग्री डाली है मेरे घर में कंप्यूटर है लेकिन मैंने विकिपीडिया पर संपदन करना मोबइल से चुना
आपको पता हीं होगा विकिपीडिया पर संपादन मोबइल से करना अत्यधिक कठिन होता है ट्विंकल का प्रयोग करने के लिए बार- बार डिस्टॉप साईट करना पड़ता है , लेकिन मुझे इस बात का दुख है मेरे संपादन अभी :बहुत काम है, वैसे मैं अपनी लेखनी को सुधरने पर कार्य करूँगा , क्या अभी मैं रोलबैकर के अधिकार के लिए अनुरोध कर सकता हूँ? (धन्यवाद)Karam मुझसे बात करेंमेरा योगदान 05:52, 31 जनवरी 2021 (UTC)
- @Karam06: जी, मैंने भी आप की ही उम्र से संपादन शुरू किया था, और मोबाइल से ही किया था... बल्कि उस समय तो गूगल इंडिक कीबोर्ड भी नहीं हुआ करता था, तो मैं आपकी समस्या समझ सकता हूँ :) यदि आप कीबोर्ड पर टाइप करने में अधिक सक्षम हैं तो आप अपनी प्राथमिकता में टाइपिंग preferences बदल कर लिप्यंतरण (transcript) शुरू कर सकते हैं. इससे आप अपनी अंग्रेजी कीबोर्ड से से ही देवनागरी टाइप क्र पाएंगे। जहाँ तक नामांकन करने का प्रश्न है, तो मेरे अनुसार आप अभी कर सकते हैं, यदि आपको आवश्यक लगे, या आप थोड़ा और अनुभव लेके भी कर सकते हैं, मैं अपना काम नए लेख बनाने, टेक्निकल काम करने और अंतर-संस्थान आयोजनों पर ही सीमित रखता हूँ, पुनरीक्षण का अनुभव और रूचि काफी कम है. यदि आप अपने पुनरीक्षण कार्य पर बेहतर फीडबैक और guidance चाहते हैं, तो मैं आपको सदस्य:हिन्दुस्थान वासी जी से बात करने की सलाह दूंगा, वो पुनरीक्षक भी हैं और प्रबंधक (admin) भी हैं, और नए संपादकों को अच्छा मार्गदर्शन भी देते हैं. और यदि मेरी सलाह मानें तो वो आपके पुनरीक्षण कार्य पर बेहतर फ़ीडबैक देंगे। मेरे हिसाब से आप रोलबैकर अधिकार प्राप्त करने के काबिल हैं. निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 07:38, 31 जनवरी 2021 (UTC)
- @Innocentbunny जी मैं अभी लेख बनाने का कार्य कर रहा हूँ वैसे आप तो जानते है इस समय कोई प्रबंधक सक्रिय नहीं है तो किस प्रबंधक से मदद मांगू. (धन्यवाद)
Karam मुझसे बात करेंमेरा योगदान 09:08, 31 जनवरी 2021 (UTC)
- @Innocentbunny जी मैंने नामांकन कर दिया है कृपया आपसे अनुरोध है कि आपना मत अवश्य दे -[5] (धन्यवाद)Karam मुझसे बात करेंमेरा योगदान 18:12, 31 जनवरी 2021 (UTC)
- सदस्य:हिंदुस्थान वासी जी आपि मदद कर सकते हैं @Karam06: निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 19:30, 31 जनवरी 2021 (UTC)
- @Innocentbunny जी मुझे लगता है, सभी प्रबंधक अवकाश पर है?(धन्यवाद और सर्वश्रेठ सादर )Karam मुझसे बात करेंमेरा योगदान 19:27, 3 फ़रवरी 2021 (UTC)
- @Karam06: जी, नहीं, ऐसा तो नहीं है, ऐसा आपको क्यों लगता है? हो सकता है कुछ प्रबंधक कुछ समय के लिए व्यस्त हों... निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 22:37, 3 फ़रवरी 2021 (UTC)
- @Innocentbunny जी मैंने नामांकन कर दिया है कृपया आपसे अनुरोध है कि आपना मत अवश्य दे -[5] (धन्यवाद)Karam मुझसे बात करेंमेरा योगदान 18:12, 31 जनवरी 2021 (UTC)
- @Innocentbunny: जी क्यूंकि आपने हिन्दी विकिपीडिया पर कोई प्रबंधक ना सक्रिय होने के कारण से मुझे ऐसा लगा कि सभी प्रबंधक अवकाश पर है. (धन्यवाद और सर्वश्रेठ सादर )Karam मुझसे बात करेंमेरा योगदान 12:43, 4 फ़रवरी 2021 (UTC)
आपके लिए एक बार्नस्टार!
संपादित करेंअच्छे व्यवहार का बार्नस्टार | |
आपके सभी सदस्यो के साथ अच्छे और प्रेमपूर्वक व्यवहार कों देखते मैं आपको बार्नस्टार प्रदान कर रहा हूँ। Karam मुझसे बात करेंमेरा योगदान 18:07, 1 फ़रवरी 2021 (UTC) |
@Karam06: अरे बहुत बहुत धन्यवाद जी! 😃😄🙏 निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 18:37, 1 फ़रवरी 2021 (UTC)
आपके लिये एक सम्मान
संपादित करेंअथक परिश्रम बार्नस्टार | |
विकिपीडिया के प्रति आपकी कर्तव्यनिष्ठा बहुत ही सराहनीय है। मेरे तरफ़ से आपको सप्रेम यह बार्नस्टार -रोहित(💌) 12:36, 3 फ़रवरी 2021 (UTC) |
- बहुत बहुत धन्यवाद @रोहित साव27: जी, इन्हीं बर्नस्टार्स से मुझमें और भी अधिक ऊर्जा आती है :D :D
- निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 22:29, 3 फ़रवरी 2021 (UTC)
Innocentbunny जी मुझे रोलबैकर का अधिकार मिल गया
संपादित करें@Innocentbunny: जी , जय श्री राम मुझे आपको बताते हुए प्रशनता हो रही है कि मुझे अभी केवल 3 महीने के लिए रोलबैकर का अधिकार सदस्य:हिंदुस्तान वासी ने जी दिया है कल , अगर इसी तरह मैं बर्बरता हटाता रहा तो मुझे अनिश्चितकाल के लिए मिल जायेगा, यह सब आपके आशीर्वाद के कारण हुआ है मेरे बड़े भाई. जो आपने सदस्यपृष्ठ पर जो चित्र लगाया है वो आप है. (धन्यवाद और सर्वश्रेष्ठ सादर )KᴀʀᴀᴍLɪᴠᴇ Lᴏɴɢ Iɴᴅɪᴀc0ntribs 12:38, 11 फ़रवरी 2021 (UTC)
- जय श्री राम @Karam06: भाई, रोलबैकर बनने पर बहुत बहुत बधाई हो, मेरा विश्वास है कि आप स्थायी रोलबैकर तो बनेंगे ही, और भविष्य में राम करें कि आप प्रबंधक भी बनें 😊 और मेरे सदस्यपृष्ठ पर जो तस्वीर है, वो बिल्कुल मेरी ही है। आपका काम वाकई सराहनीय है 👏😊 निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 16:31, 12 फ़रवरी 2021 (UTC)
- मैं भी इस नौटंकी में "जय श्री राम" कह सकता हूँ ? हो क्या रहा है ये ? --SM7--बातचीत-- 16:40, 12 फ़रवरी 2021 (UTC)
- @SM7 जी, नमस्कार यह पर कोई नौटंकी नहीं हो रही है .केवल यहाँ पर गप्पेबाजी हो रही मुझे लगता है आपको गलतफायमी हुई है.धन्यवाद.KᴀʀᴀᴍLɪᴠᴇ Lᴏɴɢ Iɴᴅɪᴀc0ntribs 17:11, 12 फ़रवरी 2021 (UTC)
- @SM7: जी, लगता है कहीं-न-कहीं आपके राजनैतिक नस को छू लिया हमने hahaha 😁😁😂। प्रभु यहां केवल गप्पेबाजी हो रही है, कोई ऐसा-वैसा काम नहीं कर रहे हम 😀... its just a greeting... वैसे मेरे वार्ता पृष्ठ पर आपका हार्दिक स्वागत है सर 🙏😊 निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 21:38, 12 फ़रवरी 2021 (UTC)
- @SM7 Hi, Innocentbunny Are Right 👈👌😂.KᴀʀᴀᴍLɪᴠᴇ Lᴏɴɢ Iɴᴅɪᴀc0ntribs 01:39, 13 फ़रवरी 2021 (UTC)
सुधारने हेतु
संपादित करेंयह श्रेणी देखे श्रेणी:श्रेष्ठ लेख योग्य लेख। इन श्रेणीयो के लेख आप सुधार सकते है? भविष्य मे इसे अच्छे लेख के लिए निर्वाचित किया जाएगा। Dam222 (वार्ता) 08:40, 13 फ़रवरी 2021 (UTC)
- @Dam222: जी, मैं कई दिनों से इस तरह की श्रेणी धुंध रहा था, जिसमें सारे अच्छे लेख हों, और हम उन्हें, एक एक कर ठीक करके, यदि निर्वाचित ना ही सही, मगर कमसेकम "अच्छे लेख" के रूप में श्रेणी बध्ध कर पाएं। इन सब को मैं अकेले तो ठीक नहीं कर सकता, मगर इसपर मेरा ध्यान आकर्षित करके के कमसेकम हम सब मिलकर इस दिशा में काम आरम्भ कर सकते हैं. मैं फिलहाल हिंदी विकिपीडिया के लिए नया मुखपृष्ठ डिजाईन कर रहा हूँ, जिसके बैनर पर कई सारे प्रवेशद्वार होंगे, उन प्रवेशद्वारों के विषय से सम्बंधित अच्छे लेखों को भी हमें वर्गीकृत करना है. संभवतः यह लिंक काफी काम आएगी इसमें। (प्रवेशद्वार:धर्म, प्रवेशद्वार:दर्शनशास्त्र, प्रवेशद्वार:इतिहास, प्रवेशद्वार:राजनीति, इत्यादि में "चयनित लेख>>वर्त्तमान" देखें) बहरहाल, आपका बहुत धन्यवाद, मैं अकेले तो नहीं कर सकता सब को ठीक, परंतु हम आप और अन्य सक्रीय सदस्य मिलकर धीरे धीरे इस दिशा में काम कर सकते हैं. निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 14:38, 13 फ़रवरी 2021 (UTC)
Innocentbunny जी कृपया सुने और मेरी मदद करें.
संपादित करें@Innocentbunny: जी कृपया आप इस लिंक पर नजर डालिये और इस अनाम सदस्य के योगदान में विकिपीडिया शीघ्र हटाने हेतु चर्चा पर नज़र डालिये और जिस लेख पर इसने चर्चा हेतु हेच हेच का टैग लगाया था उसको भी देखिये [6] और [7] और बाद में इसका मन बदल जाता है और नहीं हटाने के लिए मेरे वार्ता पृष्ठ पर आकर मुझे कहता है कि आप कृपया बर्बरता करना बंद करें यह रोलबैकर के अधिकारों का गलत प्रेयोग है , और हो सके तो आप इस चर्चा कों बंद करें और मेरी मदद करें , और बताये क्या मैं सच में रोलबैकर के अधिकारों का गलत प्रेयोग कर रहा हूँ और बताये क्या मैंने सही आरोप उस अनाम सदस्य पर लगे है वो आपको चर्चा वाले पृष्ठ पर मिलेगा.धन्यवाद ---KᴀʀᴀᴍLɪᴠᴇ Lᴏɴɢ Iɴᴅɪᴀc0ntribs 13:18, 13 फ़रवरी 2021 (UTC)
- @Karam06: जी, पूर्णतः अनर्थक पृष्ठ है, जिसको आपने टैग किया। आप निश्चिंत रहिये इस तरह के पृष्ठ को निश्चित ही हटाया जाएगा। केवल एक चीज़ आपको बताना चाहूंगा, जब भी आप किसी पृष्ठ को नामांकित करें तो नामांकन के कारण को तर्क और नीति के आधार पर भी अवश्य वर्णन करें, क्योंकि विकिपीडिया पर सारा काम तर्क के आधार पर ही होता है, मतों के आधार पर भी नहीं। (एक बार विकिपीडिया के संस्थापक जिमि वेल्स ने कहा था कि विकिपीडिया लोकतंत्र नहीं, तर्कतंत्र (logicocracy) है) किसी प्रस्ताव के विरोध में 100 वोट भी केवल एक बेहतर तर्क के नीचे आते हैं यहां पर। बहरहाल, मैन इस पृष्ठ को शीघ्र हटाने के लिए भी नामांकित कर दिया है। जल्द ही हटा दिया जाएगा। निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 12:18, 15 फ़रवरी 2021 (UTC)
तर्क की विजय में मदद करें
संपादित करेंआचार्य प्रशांत पृष्ठ को तर्क के विरुद्ध हटा दिया गया है। मुझे पूरा विश्वास है कि जिन सज्जन ने पृष्ठ मिटाया है उन्होंने पृष्ठ के 'वार्ता' कक्ष में जाकर चल रही चर्चा को नहीं देखा। चर्चा में जनमत और तर्क दोनों ही इसे रखने की तरफ़ था। ऐसा इसलिए सम्भव है क्योंकि चर्चा पेज के ऊपर लगे टैग में दिए गए नीले बक्से में नहीं बल्कि अलग से 'वार्ता' कक्ष में चल रही थी।
आचार्य प्रशांत पेज में अनेक उल्लेखनीय सन्दर्भ थे। और इसको हटाने के लिए दिया गया कारण मान्य भी नहीं था। हिंदी विकिपीडिया में मान्यता प्राप्त एडिटर्स ने भी इसे रखने हेतु अपना मत दिया था। अवश्य चर्चा देखी नहीं गयी।
रोहित साव जी में अपना मत इसे रखने के पक्ष में दिया था। आज से साल भर पहले हुई AFD में इसे कैप्टिण विराज द्वारा रखा गया था। आपने भी समर्थन किया था वोट देकर। तबसे अब तक आचार्य प्रशांत की उल्लेखनीयता कई गुना बढ़ गयी है। लेख में पर्याप्य विश्वसनीय एवम उल्लेखनीय सन्दर्भ थे।
चल रही चर्चा में सभी इसको रखना चाह रहे थे। मैं निश्चिंत था कि अब इसे रखा जाएगा। लेख बहुत मजबूत था। हिंदी के सभी उच्च अखबारों से संधर्भ थे।
आप पर विश्वास है। आप तर्क एवम नीति की गरिमा हेतु इस मुद्दे को देखें। Ujjjval (वार्ता) 11:29, 28 फ़रवरी 2021 (UTC)
तर्क, नीति एवं जनमत के विरुद्ध आचार्य प्रशांत पृष्ठ को हटाया। मदद करें।
संपादित करेंनमस्कार, वीरेश जी।
आचार्य प्रशान्त पृष्ठ को न हटाने के विषय में "वार्ता कक्ष" में चर्चा चालू थी। उस चर्चा में विकिपीडिया के अनुभवी सदस्य जैसे रोहित साव, करम06 इत्यादि ने अपना मत इस पेज को रखे जाने के हित में दिया था। इनके अलावा 4 या 5 और अन्य हिंदी विकिपीडिया के सदस्य इसको रखने के हित में मत दे गए थे। चर्चा में तर्क एवम संख्या दोनों पेज को रखे जाने के पक्ष में थे। पृष्ठ को हटाना है, इसकी तो कोई भी सहमति नहीं बनी थी, बल्कि इसे रखना है इसकी सहमति बन गयी थी।
पृष्ठ में अनेक विश्वसनीय सन्दर्भ थे, ये बात *रोहित साव* जी ने चर्चा में मानी थी। साल भर पहले हुई चर्चा में पृष्ठ के विषय को उल्लेखनीय बोल कर पृष्ठ को कैप्टिण विराज द्वारा "रखा" गया था। तब से अब तक पेज में 12 उल्लेखनीय सन्दर्भ और जोड़े गए थे। नवभारत टाइम्स, अमर उजाला, The New Indian Express, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, लोकमत, हिंदुस्तान, Times of India इत्यादि श्रेष्ठ समाचार पत्रों में आचार्य प्रशांत पर लिखे लेख पृष्ठ में जोड़े गए थे मेरे द्वारा। उल्लेखनीयता मुद्दा नहीं थी।
मतों में ये साफ था कि पृष्ठ का विषय उल्लेखनीय है और क्रॉस स्पैम अब बिल्कुल मान्य नहीं है। मैंने खुद पृष्ठ में 11 विश्वसनीय संदर्भ डाले थे और स्पैम संदर्भों को हटा दिया था। हिंदी मीडिया के सभी विश्वसनीय समाचार पत्रों से संधर्भ मौजूद थे लेख में।
लेख का वर्तमान संस्करण पूर्णतः साफ था। आचार्य प्रशांत उल्लेखनीय है कि नहीं इस पर चर्चा वैसे साल भर पहले हो चुकी थी और *कैप्टन विराज ने निर्णय लिया था कि लेख को रखा जाएगा* क्योंकि विषय उल्लेखनीय है। तब से अब तक आचार्य प्रशान्त की उल्लेखनीयत अनेक गुना बढ़ी ही है।
आपसे सविनय निवेदन है कि तर्क के आधार पर पेज को पुनर्जीवित करें, चर्चा कृपया पढ़ें। उसमें सब साफ साफ लिखा है। हमसे भूल ये हुई कि हमने ये चर्चा टैग के अंदर दिए बॉक्स में नहीं बल्कि वार्ता कक्ष में की। कृपया लेख को वापिस लाएं।
क्योंकि यह चर्चा "शीघ्र हटाने हेतु टैग" पर नहीं, अपितु "वार्ता कक्ष" में चल रही थी, मुझे लगता है कि जिन्होंने इसे मिटाया वो चर्चा देखने से चूक गए। अन्यथा इसे डिलीट करना किसी भी नीति या तर्क के आधार पर सही नहीं है। आचार्य प्रशांत लेख उल्लेखनीयता के मापदंड पर एकदम खरा उतर रहा था। साल भर से था। और एक बार पृष्ठ हटाने की चर्चा को जीत कर रखा जा चुका था।
आपसे विनती है कि आप चर्चा को देखें और पेज को पुनः जीवित करें। चर्चा को वार्ता कक्ष में मैंने नहीं, विकिपीडिया के अन्य अनुभवी सदस्य ने खोला था।
पृष्ठ को वापिस लाने की मेरी अर्जी स्वीकारें। तर्क एवम नीति का समर्थन करें। Ujjjval (वार्ता) 01:35, 1 मार्च 2021 (UTC)
ये कौन सा तरीका है कि ख़ुद आप पन्ने को ख़ाली कर दें और उसे शीह ख़ाली मापदंड के अनुसार हटाने के लिए नामांकित करें? --SM7--बातचीत-- 09:04, 2 मार्च 2021 (UTC)
Wikimedia Foundation Community Board seats: Call for feedback meeting
संपादित करेंThe Wikimedia Foundation Board of Trustees is organizing a call for feedback about community selection processes between February 1 and March 14. While the Wikimedia Foundation and the movement have grown about five times in the past ten years, the Board’s structure and processes have remained basically the same. As the Board is designed today, we have a problem of capacity, performance, and lack of representation of the movement’s diversity. Direct elections tend to favor candidates from the leading language communities, regardless of how relevant their skills and experience might be in serving as a Board member, or contributing to the ability of the Board to perform its specific responsibilities. It is also a fact that the current processes have favored volunteers from North America and Western Europe. As a matter of fact, there had only been one member who served on the Board, from South Asia, in more than fifteen years of history.
In the upcoming months, we need to renew three community seats and appoint three more community members in the new seats. This call for feedback is to see what processes can we all collaboratively design to promote and choose candidates that represent our movement and are prepared with the experience, skills, and insight to perform as trustees? In this regard, it would be good to have a community discussion to discuss the proposed ideas and share our thoughts, give feedback and contribute to the process. To discuss this, you are invited to a community meeting that is being organized on March 12 from 8 pm to 10 pm, and the meeting link to join is https://meet.google.com/umc-attq-kdt. You can add this meeting to your Google Calendar by clicking here. Please ping me if you have any questions. Thank you. --User:KCVelaga (WMF), 10:30, 8 मार्च 2021 (UTC)
2021 Wikimedia Foundation Board elections: Eligibility requirements for voters
संपादित करेंGreetings,
The eligibility requirements for voters to participate in the 2021 Board of Trustees elections have been published. You can check the requirements on this page.
You can also verify your eligibility using the AccountEligiblity tool.
MediaWiki message delivery (वार्ता) 16:31, 30 जून 2021 (UTC)
Note: You are receiving this message as part of outreach efforts to create awareness among the voters.
[Wikimedia Foundation elections 2021] Candidates meet with South Asia + ESEAP communities
संपादित करेंHello,
As you may already know, the 2021 Wikimedia Foundation Board of Trustees elections are from 4 August 2021 to 17 August 2021. Members of the Wikimedia community have the opportunity to elect four candidates to a three-year term. After a three-week-long Call for Candidates, there are 20 candidates for the 2021 election.
An event for community members to know and interact with the candidates is being organized. During the event, the candidates will briefly introduce themselves and then answer questions from community members. The event details are as follows:
- Date: 31 July 2021 (Saturday)
- Timings: check in your local time
- Bangladesh: 4:30 pm to 7:00 pm
- India & Sri Lanka: 4:00 pm to 6:30 pm
- Nepal: 4:15 pm to 6:45 pm
- Pakistan & Maldives: 3:30 pm to 6:00 pm
- Live interpretation is being provided in Hindi.
- Please register using this form
For more details, please visit the event page at Wikimedia Foundation elections/2021/Meetings/South Asia + ESEAP.
Hope that you are able to join us, KCVelaga (WMF), 06:32, 23 जुलाई 2021 (UTC)
विकिमीडिया फाउंडेशन के वर्ष 2021 के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के चुनावों में मतदान करना भूलिएगा नही
संपादित करेंआपका Innocentbunny,
यह संदेश आपको इसलिए भेजा जा रहा है क्योंकि आप विकिमीडिया फाउंडेशन के वर्ष 2021 के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के चुनावों में मतदान करने के योग्य हैं। इस बार चुनाव 18 अगस्त, 2021 को शुरू होंगे और 31 अगस्त, 2021 को बंद होंगे। विकिमीडिया फाउंडेशन, हिन्दी विकिपीडिया जैसी परियोजनाओं का संचालन करता है और इसके संचालन की जिम्मेदारी बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के हाथों में है। बोर्ड विकिमीडिया फाउंडेशन का निर्णय लेने वाला निकाय है। बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के बारे में अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें।
इस साल कम्युनिटी के वोटों के आधार पर चार सीटों का चयन किया जाएगा। इन सीटों के लिए दुनिया भर से 19 उम्मीदवार मैदान में हैं। बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के वर्ष 2021 के उम्मीदवारों के बारे में अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें।
कम्युनिटी के लगभग 70,000 सदस्यों को मतदान के लिए आमंत्रण दिया गया है। जिसमें आप भी शामिल हैं! मतदान केवल 31 अगस्त 23:59 UTC तक जारी रहेगी।
अगर आप पहले ही मतदान कर चुके हैं, तो मतदान करने के लिए धन्यवाद और कृपया इस ई-मेल को नज़रअंदाज़ करें। लोग केवल एक बार वोट कर सकते हैं, भले ही उनके पास कितने भी अकाउंट हों।
इस चुनाव के बारे में अधिक जानकारी यहां से पढ़ें। MediaWiki message delivery (वार्ता) 11:27, 26 अगस्त 2021 (UTC)
लिव एंड मॅडी
संपादित करेंHello, could you please translate what I wrote at लिव एंड मॅडी? Thank you. 104.58.147.208 (वार्ता) 21:58, 30 अक्टूबर 2021 (UTC)
पत्र व्यवहार😊😊😊😊😊
संपादित करेंआप उम्दा व्यक्ति हो , इतनी भाषा का ज्ञान होना बहुत बड़ी बात है , वैसे तो मुझे फोन पे वर्क करना ज्यादा पसंद नही हैं but जब आप जैसे किसी person को देखती हूं जो इतना creative है , तो बहुत अच्छा लगता है , ई लव विकिपीडिया ऑल्सो, 😊😊😊😊🤗🤗 I like your personality, I love you india ,,☺☺☺ और बहुत कुछ । 2409:4063:6E11:F307:816F:7CED:86B9:B499 (वार्ता) 22:46, 3 नवम्बर 2021 (UTC)
आपके लिए एक बार्नस्टार!
संपादित करेंमौलिक बार्नस्टार | |
आपके योगदान बहुत अच्छा और उपयोगी है Thanks---Royaljackal 10:39, 5 नवम्बर 2021 (UTC) |
कृपया मेरा योगदान देखें
संपादित करें@Innocentbunny: जी प्रणाम ,मैं विकिपीडिया पर कैसे रोलबैकर बनूँ , Thanks---LaticAacid 10:50, 5 नवम्बर 2021 (UTC)
लेख हटाना अनुरोध रद्द करे
संपादित करें@Innocentbunny: जी नमस्कार मेरी विनंती यह हैं कि सिद्धांत घेगडमल एक भारतीय मॉडल हैं आपणे यह लेख सिद्धांत घेगडमल (मॉडल) हटाने का अनुरोध किया हैं कृपया उसे रद्द करे. यह एक उत्कृष्ट लेख हैं आप यह लेख कृपया न हटाये और यह लेख (अर्ध-सुरक्षित) कीजिए नीचे दिए गए सन्दर्भ देखे [1] [2]
- @SBG Ghegadmal: जी, दुनिया में लाखों मॉडल हैं। मॉडल होने में कोई बड़ी बात नहीं है। और ट्विटर पे फोटो डालने से कोई मॉडल नहीं बनता है। विकिपीडिया पर पृष्ठ होने के लिए ऐसे व्यक्ति, जिसका किसी समाचार पत्र, किताब इत्यादि में उल्लेख हो, अथवा किसी मान्य फैशन शो, कार्यक्रम, फ़िल्म, इत्यादि में जिसे प्रदर्शित किया गया हो, या किसी मान्य पुरस्कार, सम्मान, इत्यादि से सम्मानित मॉडल का ही पृष्ठ बनाया जा सकता है। यदि आपको विकिपीडिया में अपना पृष्ठ चाहिए तो अपने जीवन में मेहनत करिये और कुछ प्राप्त करिये, हम आपका पृष्ठ खुद बना देंगे। यह आपकी तीसरी चेतावनी है। पुनः सिद्धांत घेगडमल का पृष्ठ बनाया तो आप पर मैं वैश्विक बैन लगवा दूंगा, फिर हिंदी या किसी भी अन्य विकि पे आप संपादन नहीं कर पाएंगे। निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 16:17, 6 नवम्बर 2021 (UTC)
आपके लिए एक बार्नस्टार!
संपादित करेंअविश्वसनीय बार्नस्टार | |
शानदार काम! वीरेश जी आप जो विकिपीडिया के लिए कर रहे हैं उसके लिए मैं आपको ये बार्नस्टार सम्प्रेम भेट करता हूं. सादर.Latic Aacid 06:23, 7 नवम्बर 2021 (UTC) |
आपके अविश्वसनीय काम
संपादित करें@Innocentbunny: मैंने अभी आपके द्वारा निर्मित मुख्यपृष्ठ देखा जो अत्यधिक सुंदर और काफी आकर्षक लग रहा है मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जिस कार्य के लिए आप इतनी मेहनत रहे हैं वह उसमें आपको अपार सफलता प्राप्त हो मेरी तरफ से आपको बहुत सारी शुभकामनाएं तुम्हारा मित्र सादर.Latic Aacid 06:41, 7 नवम्बर 2021 (UTC)
विकिपीडिया एशियाई माह 2021
संपादित करेंनमस्ते! हिंदी विकिपीडिया एशियन माह 2021 में, कई उपयोगकर्ताओं ने लेख प्रस्तुत किए हैं, लेकिन उनमें से किसी को भी आंका नहीं गया है। क्या इसकी कोई खास वजह है? आपका दिन शुभ हो! धन्यवाद
- @2006nishan178713: जी, संदेश हेतु धन्यवाद। निश्चिंत रहें, आंकलन का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जायेगा। निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 22:20, 11 नवम्बर 2021 (UTC)
- स्पष्टीकरण के लिए धन्यवाद
साँचा:CONTENTSBGCOL पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन
संपादित करेंइसमें वे पृष्ठ आते हैं जिनका नाम अर्थहीन है, उदाहरण:"स्द्ग्फ्द्ग"; अथवा जिनमें सामग्री अर्थहीन है, चाहे उसका नाम अर्थहीन न हो, उदाहरण:लेख जिसमें सामग्री है:"ध्ब्द्फ्ह्फ़"
यदि आपने यह पृष्ठ परीक्षण के लिये बनाया था तो उसके लिये प्रयोगस्थल का उपयोग करें। यदि आप विकिपीडिया पर हिन्दी टाइप करना सीखना चाहते हैं तो देवनागरी में कैसे टाइप करें पृष्ठ देखें।
यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।
यदि यह पृष्ठ हटा दिया गया है, तो आप चौपाल पर इस पृष्ठ को अपने सदस्य उप-पृष्ठ में डलवाने, अथवा इसकी सामग्री ई-मेल द्वारा प्राप्त करने हेतु अनुरोध कर सकते हैं। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 03:38, 12 नवम्बर 2021 (UTC)
- मुझे भी लगता है कि यह नामांकन उचित कारण के साथ नहीं किया गया लेकिन आपने इसका नामांकन क्यों हटाया? यह समझना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। इसके अतिरिक्त ऐसे कुछ गिने चुने लेखों में रंग को प्रयुक्त करने के लिए ऐसे साँचे बनाने की क्या आवश्यकता है? ☆★संजीव कुमार (✉✉) 03:39, 12 नवम्बर 2021 (UTC)
- @संजीव कुमार यह सेंट्रल डिजाइन डायरेक्टरी का हिस्सा है, जहां से एक साथ सारे पृष्ठों के रंगों और सारे डिजाइन फीचर्स को बदला जा सकेगा। डिजाइन करते वक़्त हमें रंगों को बार बार बदल के देखना होता है कि यह ठीक लग रहा है या नहीं, color tetrad/triad/analogues (en:color theory) आपस में ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं, इसीलिए ऐसे pages बनाए जाते हैं. एक बार समुदाय के वोट से या अन्यथा, यह रंग, डिजाइन, इत्यादि फाइनल हो जाएंगे तो आवश्यकता अनुसार इसे common.css में डाल दिया जाएगा। final colors हिंदी विकिपीडिया के theme colors का हिस्सा होंगे. यदि आप इस काम में interested हों तो बताएं, क्योंकि आपके अनुभव और फीडबैक की आवश्यकता है इस काम में मगर आप चर्चा में नाही आते हैं, ना ही किसी के 'ping' का जवाब देते हैं. साथ-साथ आपको नया update देना चाहूंगा - कृपया विकिपीडिया:सामग्री मुखपृष्ठ को देखें। यह पृष्ठ मुखपृष्ठ से एक 'Content portal' की तरह काम करेगा जिसमें से विकिपीडिया के तमाम contents की लिस्टिंग होंगी। एक बार काम हो जाए तो इस पृष्ठ के अंदर करीब 20-25 पृष्ठ होंगे जिसमें same theme colors का इस्तेमाल होगा, और क्योंकि यह रंग final नहीं हुआ है, इसीलिए इसको टेस्टिंग के वक़्त बार-बार बदलना भी पड़ेगा। इसीलिए ऐसे पृष्ठ आवश्यक है जिनसे सारे पृष्ठों के रंग को एक साथ control किया जा सके (वैसे इसका कोई बेहतर उपाय हो आपके पास तो मुझे बताएं).
- और अब जब आप जाने अनजाने में इस योजना से जुड़ ही गए हैं, तो मेरा अनुरोध रहेगा कि आप वि:चौपाल#मुखपृष्ठ नवीनीकरण वाले discussion में इससे संबंधित सारे फीडबैक, complaint, सुझाव, सब कुछ दे दें, साथ ही इस डिस्कशन को follow भी करें, आपके सुझावों की आवश्यकता है. उससे भी बेहतर होगा यदि आप इसमें मेरी मदद कर सकें तो. विशेषकर मुझे आपके फीडबैक की आवश्यकता है, निम्न पृष्ठों में:
- विकिपीडिया:सामग्री मुखपृष्ठ के डिजाइन में
- नए समाज पृष्ठ के डिजाइन में
- नए प्रवेशद्वार के डिजाइन में (eg. -प्रवेशद्वार:दर्शनशास्त्र)... कॉमन सोर्स कोड यहां है - सदस्य:Innocentbunny/प्रयोगपृष्ठ/Portal skins/1 (बल्कि जिस चर्चा के लिए आप यहां आएं हैं, वह तरीका english विकी पर ऐसे ही portal formatting वाले काम के लिए इस्तेमाल होता है)
- MOST IMPORTANTLY - नए मुखपृष्ठ के डिजाइन पर
- रहीं बात हटाने की तो, मैंने उस बारे में टैग-करता से बात कर ली है. उस समय मैं रात को 3 बजे जग के यह काम ख़तम करने का प्रयास कर रहा था और misunderstanding के कारण उन्होंने यह टैग लगा दिया. यदि मैं रुक जाता तो यह काम न जाने कितने घंटों/दिनों के लिए बन्द ही हो जाता। छठ पूजा के कारण कल मुझे छुट्टी थी यह करने का, वर्ना पुनः कब मौका मिलता इसका कोई ठीक नहीं, वैसे भी मैं अकेले ही कर रहा हूं.... वैसे उस पृष्ठ को अब हटाया जा सकता है, क्योंकि उस काम के लिए अब हमें दूसरा सांचा बनाना है.
- बहरहाल, इसी तरह आपसे मुखपृष्ठ चर्चा पे सकारात्मक योगदान की भी आशा रहेगी। निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 10:28, 12 नवम्बर 2021 (UTC)
- ऐसा नहीं है कि मैं चर्चाओं में भाग नहीं लेता। हाँ, चौपाल पर होने वाली अनावश्यक चर्चाओं जिसमें लोगों के बिना कुछ किये प्रबन्धक बनने के सपने झलकते हैं, उनमें मैं भाग लेना पसन्द नहीं करता। कई बार मैं अनुपलब्धता के कारण भाग नहीं ले पाता। केवल 5-10 पृष्ठों में किसी रंग को रखने के लिए साँचा निर्मित करके रखना मुझे समझ में नहीं आता, हालांकि मैंने भी राजनैतिक दलों के लिए प्रयुक्त होने वाले रंग साँचों को बनाने से कभी शायद ही किसी को रोका हो क्योंकि उनका उपयोग व्यापक स्तर पर हो रहा है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 10:40, 12 नवम्बर 2021 (UTC)
- मुझे ये नहीं पता की आप को मैंने कब कुछ बुरा कहा हो जिसके लिए आप मेरे बारे में अपने मन में बैर लिए बैठे हैं, यदि अतीत में मुझसे कोई भूल हुई हो तो मुझे माफ़ करें, मगर मुझे आपका मेरे प्रति ऐसा unfavourable व्यवहार मुझे अभी समझ नहीं आता, मैं तो आजतक आपसे कभी निजी तौरपर मिला ही नहीं, ना ही कभी कुछ गलत किया है (यदि कुछ ऐसा है तो बताइये) जिसे आपके मन में मेरे प्रति ऐसा द्वेष है। बहरहाल, आप ही बताइये, मुझे सेंट्रल डिरेक्टरी बनाने के बजाय क्या करना चाहिए? निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 11:07, 12 नवम्बर 2021 (UTC)
- @संजीव कुमार: जी, मैंने दो दिनों से आपके सुझाव की प्रतिक्षा में सारा काम छोड़ रखा है, सरजी कृपया अपना सुझाव जल्द दें। इस काम को करने के लिए मेरे पास केवल एक और सप्ताह का समय है, उसके बाद संभवतः मेरी छुट्टी खतम हो जायेगी, अतः कृपया जल्दी करें, अन्यथा मुझे आपकी आपत्ति को छोड़ कर इसी प्रकार आगे बढ़ना होगा। जवाब की अपेक्षा है। निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 04:09, 14 नवम्बर 2021 (UTC)
- वैसे तो मैं दिल्ली में मिल चुका हूँ लेकिन यहाँ चर्चा व्यक्तिगत रिश्तों पर नहीं करना चाह रहा। मुझे यह साँचा अर्थहीन लग रहा है लेकिन आप अपनी बात साँचे के वार्ता पृष्ठ पर लिख दीजियेगा जिससे अन्य प्रबन्धकों को निर्णय लेने में आसानी रहेगी। सम्भवतः अजीत जी या SM7 जी इसपर फैसला लेंगे अतः यदि उन्हें आपका तर्क ज्ञात होगा तो उनके लिए निर्णय लेना सुविधाजनक होगा।☆★संजीव कुमार (✉✉) 04:38, 14 नवम्बर 2021 (UTC)
- @संजीव कुमार ठीक है 👍 निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 04:50, 16 नवम्बर 2021 (UTC)
- कभी व्यक्तिगत रिश्ते भी clear कर लेंगे 😊 निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 04:53, 16 नवम्बर 2021 (UTC)
- वैसे तो मैं दिल्ली में मिल चुका हूँ लेकिन यहाँ चर्चा व्यक्तिगत रिश्तों पर नहीं करना चाह रहा। मुझे यह साँचा अर्थहीन लग रहा है लेकिन आप अपनी बात साँचे के वार्ता पृष्ठ पर लिख दीजियेगा जिससे अन्य प्रबन्धकों को निर्णय लेने में आसानी रहेगी। सम्भवतः अजीत जी या SM7 जी इसपर फैसला लेंगे अतः यदि उन्हें आपका तर्क ज्ञात होगा तो उनके लिए निर्णय लेना सुविधाजनक होगा।☆★संजीव कुमार (✉✉) 04:38, 14 नवम्बर 2021 (UTC)
- @संजीव कुमार: जी, मैंने दो दिनों से आपके सुझाव की प्रतिक्षा में सारा काम छोड़ रखा है, सरजी कृपया अपना सुझाव जल्द दें। इस काम को करने के लिए मेरे पास केवल एक और सप्ताह का समय है, उसके बाद संभवतः मेरी छुट्टी खतम हो जायेगी, अतः कृपया जल्दी करें, अन्यथा मुझे आपकी आपत्ति को छोड़ कर इसी प्रकार आगे बढ़ना होगा। जवाब की अपेक्षा है। निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 04:09, 14 नवम्बर 2021 (UTC)
- मुझे ये नहीं पता की आप को मैंने कब कुछ बुरा कहा हो जिसके लिए आप मेरे बारे में अपने मन में बैर लिए बैठे हैं, यदि अतीत में मुझसे कोई भूल हुई हो तो मुझे माफ़ करें, मगर मुझे आपका मेरे प्रति ऐसा unfavourable व्यवहार मुझे अभी समझ नहीं आता, मैं तो आजतक आपसे कभी निजी तौरपर मिला ही नहीं, ना ही कभी कुछ गलत किया है (यदि कुछ ऐसा है तो बताइये) जिसे आपके मन में मेरे प्रति ऐसा द्वेष है। बहरहाल, आप ही बताइये, मुझे सेंट्रल डिरेक्टरी बनाने के बजाय क्या करना चाहिए? निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 11:07, 12 नवम्बर 2021 (UTC)
- ऐसा नहीं है कि मैं चर्चाओं में भाग नहीं लेता। हाँ, चौपाल पर होने वाली अनावश्यक चर्चाओं जिसमें लोगों के बिना कुछ किये प्रबन्धक बनने के सपने झलकते हैं, उनमें मैं भाग लेना पसन्द नहीं करता। कई बार मैं अनुपलब्धता के कारण भाग नहीं ले पाता। केवल 5-10 पृष्ठों में किसी रंग को रखने के लिए साँचा निर्मित करके रखना मुझे समझ में नहीं आता, हालांकि मैंने भी राजनैतिक दलों के लिए प्रयुक्त होने वाले रंग साँचों को बनाने से कभी शायद ही किसी को रोका हो क्योंकि उनका उपयोग व्यापक स्तर पर हो रहा है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 10:40, 12 नवम्बर 2021 (UTC)
प्रश्न
संपादित करेंक्या Content Translation Tool से बनाए गए लेख स्वीकार नहीं किए जाएंगे?
@Innocentbunny: जी कृपया इसे सदस्य:Innocentbunny/प्रयोगपृष्ठ/3 देखें इसमें सबसे ऊपर Tint scheme: 95% (bg) 85% (header;bg-border) 75% (buttons) 65% (head-border) दिख रहा है , जिससे यह मुखपृष्ठ की सुंदरता को बिगड़ रहा है सादर.Latic Aacid 14:06, 16 नवम्बर 2021 (UTC)
- यह बात मेरी ध्यान में लाने हेतु आपका धन्यवाद, और इस विषय में आपकी रुचि हेतु भी bahut बहुत धन्यवाद। परंतु प्रयोगपृष्ठ/3 केवल trial हेतु था, अतः उसका फिल्हाल कोई काम नहीं है, उस वाक्य को मैंने केवल अपनी सुविधा हेतु लिख रखा है, उसे final संस्करण में हटा दिया जायेगा। निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 22:53, 22 नवम्बर 2021 (UTC)
वृंदावन चन्द्रोदय मंदिर पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, वृंदावन चन्द्रोदय मंदिर को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/वृंदावन चन्द्रोदय मंदिर पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।
नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:
कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।
चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ। --SM7--बातचीत-- 22:36, 14 दिसम्बर 2021 (UTC)
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
संपादित करेंनववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, Innocentbunny | |
प्रणाम Innocentbunny जी, आपको नया साल मुबारक हो, |
Aviram✮7 «☎» 03:01, 1 जनवरी 2022 (UTC)
WikiConference India 2023: Program submissions and Scholarships form are now open
संपादित करेंDear Wikimedian,
We are really glad to inform you that WikiConference India 2023 has been successfully funded and it will take place from 3 to 5 March 2023. The theme of the conference will be Strengthening the Bonds.
We also have exciting updates about the Program and Scholarships.
The applications for scholarships and program submissions are already open! You can find the form for scholarship here and for program you can go here.
For more information and regular updates please visit the Conference Meta page. If you have something in mind you can write on talk page.
‘‘‘Note’’’: Scholarship form and the Program submissions will be open from 11 November 2022, 00:00 IST and the last date to submit is 27 November 2022, 23:59 IST.
Regards
MediaWiki message delivery (वार्ता) 11:24, 16 नवम्बर 2022 (UTC)
(on behalf of the WCI Organizing Committee)
WikiConference India 2023: Help us organize!
संपादित करेंDear Wikimedian,
You may already know that the third iteration of WikiConference India is happening in March 2023. We have recently opened scholarship applications and session submissions for the program. As it is a huge conference, we will definitely need help with organizing. As you have been significantly involved in contributing to Wikimedia projects related to Indic languages, we wanted to reach out to you and see if you are interested in helping us. We have different teams that might interest you, such as communications, scholarships, programs, event management etc.
If you are interested, please fill in this form. Let us know if you have any questions on the event talk page. Thank you MediaWiki message delivery (वार्ता) 15:21, 18 नवम्बर 2022 (UTC)
(on behalf of the WCI Organizing Committee)
WikiConference India 2023: Open Community Call and Extension of program and scholarship submissions deadline
संपादित करेंDear Wikimedian,
Thank you for supporting Wiki Conference India 2023. We are humbled by the number of applications we have received and hope to learn more about the work that you all have been doing to take the movement forward. In order to offer flexibility, we have recently extended our deadline for the Program and Scholarships submission- you can find all the details on our Meta Page.
COT is working hard to ensure we bring together a conference that is truly meaningful and impactful for our movement and one that brings us all together. With an intent to be inclusive and transparent in our process, we are committed to organizing community sessions at regular intervals for sharing updates and to offer an opportunity to the community for engagement and review. Following the same, we are hosting the first Open Community Call on the 3rd of December, 2022. We wish to use this space to discuss the progress and answer any questions, concerns or clarifications, about the conference and the Program/Scholarships.
Please add the following to your respective calendars and we look forward to seeing you on the call
- WCI 2023 Open Community Call
- Date: 3rd December 2022
- Time: 1800-1900 (IST)
- Google Link': https://meet.google.com/cwa-bgwi-ryx
Furthermore, we are pleased to share the email id of the conference contact@wikiconferenceindia.org which is where you could share any thoughts, inputs, suggestions, or questions and someone from the COT will reach out to you. Alternatively, leave us a message on the Conference talk page. Regards MediaWiki message delivery (वार्ता) 16:21, 2 दिसम्बर 2022 (UTC)
On Behalf of, WCI 2023 Core organizing team.
WikiConference India 2023:WCI2023 Open Community call on 18 December 2022
संपादित करेंDear Wikimedian,
As you may know, we are hosting regular calls with the communities for WikiConference India 2023. This message is for the second Open Community Call which is scheduled on the 18th of December, 2022 (Today) from 7:00 to 8:00 pm to answer any questions, concerns, or clarifications, take inputs from the communities, and give a few updates related to the conference from our end. Please add the following to your respective calendars and we look forward to seeing you on the call.
- [WCI 2023] Open Community Call
- Date: 18 December 2022
- Time: 1900-2000 [7 pm to 8 pm] (IST)
- Google Link: https://meet.google.com/wpm-ofpx-vei
Furthermore, we are pleased to share the telegram group created for the community members who are interested to be a part of WikiConference India 2023 and share any thoughts, inputs, suggestions, or questions. Link to join the telegram group: https://t.me/+X9RLByiOxpAyNDZl. Alternatively, you can also leave us a message on the Conference talk page. Regards MediaWiki message delivery (वार्ता) 08:11, 18 दिसम्बर 2022 (UTC)
On Behalf of, WCI 2023 Organizing team
श्रेणी:श्रेणि मुखपृष्ठ पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन
संपादित करेंइसमें वे पृष्ठ आते हैं जिन्हें परीक्षण के लिये बनाया गया है। यदि आपने यह पृष्ठ परीक्षण के लिये बनाया था तो उसके लिये प्रयोगस्थल का उपयोग करें। यदि आप विकिपीडिया पर हिन्दी टाइप करना सीखना चाहते हैं तो देवनागरी में कैसे टाइप करें पृष्ठ देखें।
यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।
--SM7--बातचीत-- 19:56, 30 अप्रैल 2023 (UTC)
Healthcare translation
संपादित करेंPlease give our healthcare translation tool a try https://mdwiki.toolforge.org/Translation_Dashboard/index.php
Let me know if you have any questions Best Doc James (talk · contribs · email) 08:18, 6 सितंबर 2024 (UTC)
प्रवेशद्वार:गणित सम्पादन पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन
संपादित करेंइसमें वे पृष्ठ आते हैं जिन्हें परीक्षण के लिये बनाया गया है। यदि आपने यह पृष्ठ परीक्षण के लिये बनाया था तो उसके लिये प्रयोगस्थल का उपयोग करें। यदि आप विकिपीडिया पर हिन्दी टाइप करना सीखना चाहते हैं तो देवनागरी में कैसे टाइप करें पृष्ठ देखें।
यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।
☆★संजीव कुमार (✉✉) 15:44, 28 नवम्बर 2024 (UTC)