Samay Samvaad
Samay Samvaad 21 जनवरी 2014 से सदस्य हैं
समय संवाद एक साहित्यिक ब्लॉग है जो राजीव रंजन द्वारा संचालित है। यहाँ samay-samvad द्वारा होने वाले सभी संपादन राजीव रंजन द्वारा ही किये जाते है. कविता, अलोचना और समीक्षा मेरी रुचि के विशेष क्षेत्र हैं। इसके अतिरिक्त हिन्दी साहित्य में मैंने एम फिल तथा पी-एच डी की उपाधि प्राप्त की है। वर्तमान में मैं विभिन्न साहित्यिक पत्रिकाओं में स्वतन्त्र रूप से लेखन में सक्रिय हूं। मेरी साहित्य में विशेष रूचि है। अतः मैं यहाँ (wikipediya) साहित्यिक पृष्ठों के सम्पादन में इच्छुक हूँ। --Samay Samvaad (वार्ता) 19:20, 25 जनवरी 2014 (UTC)