विकिपीडिया:बेबल
gu આ સભ્યની માતૃભાષા ગુજરાતી છે.
इस सदस्य की मातृभाषा गुजराती है।.
hi-3 यह सदस्य हिन्दी भाषा में प्रवीण है।
en This user is a native English speaker.

नमस्कार। मेरा पूरा नाम धवल सुधन्वा व्यास है। मै पला और बडा अमदावादमें हुआ और अब लंदन शहरमें रह रहा हूं। मैने गुजराती विकिपीडीया में योगदान करने के आशय से शुरूआत की थी, जहां पर मुझे विकिपीडीया के हिंदी संस्करण के सदस्य डॉ॰ जैन मिले और उनके उस प्यार वरे नाते से मैने यहां हिंदी संस्करण में भी मेरा खाता शुरू किया। अगर आप किसी को गुजराती में किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो, तो विना संकोच मेरा यहां संपर्क किजिये। धन्यवाद!