विकिपीडिया:बेबल

जय हिंद

यह सदस्य मूल रूप से भारतीय है।
hi इस सदस्य की मातृभाषा हिन्दी है।
यह प्रयोक्ता भक्ति कालीन हिन्दी साहित्य में रुचि रखता/रखती है।
hi-4 यह सदस्य हिंदी भाषा अथवा साहित्य से संबंधित व्यवसाय में है।
en-2 This user is able to contribute with a intermediate level of English.

मेरा नाम सुरुचि है। मैं हिंदी भाषी हूँ और मेरा जन्म व शिक्षा वाराणसी में हुए। मैंने हिंदी में पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की है। इस समय मैं दक्षिण भारत में हिंदी-अध्यापन के कार्य में संलग्न हूँ और मानती हूँ कि दक्षिण में हिंदी के प्रति जागरूकता पिछले १० सालों में तेज़ी से बढ़ी है। कंप्यूटर पर हिंदी लिखना नया नया सीखा है और मुझे लगता है कि सब सदस्यों के सहयोग से मैं हिंदी विकिपीडिया के स्तर को बेहतर बना सकने में योगदान कर सकती हूँ। विशेष रूप से सही हिंदी लिखने के क्षेत्र में मैंने देखा कि जिन सदस्यों ने अपनी मातृभाषा हिंदी लिखी है और बेबल में hi-3 लिखकर 'यह सदस्य हिन्दी भाषा में प्रवीण है।' इस प्रकार लिखा है उनकी भी एक पंक्ति में तीन गलतियाँ हैं। इसी प्रकार यहाँ व्याकरण और वर्तनी की बहुत गलतियाँ होती हैं जिनको ठीक करने में, अगर सदस्य और प्रबंधक सहयोग करें तो, मैं सहयोग देना चाहूँगी।