सुरुचि
| ||
| ||
| ||
|
मेरा नाम सुरुचि है। मैं हिंदी भाषी हूँ और मेरा जन्म व शिक्षा वाराणसी में हुए। मैंने हिंदी में पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की है। इस समय मैं दक्षिण भारत में हिंदी-अध्यापन के कार्य में संलग्न हूँ और मानती हूँ कि दक्षिण में हिंदी के प्रति जागरूकता पिछले १० सालों में तेज़ी से बढ़ी है। कंप्यूटर पर हिंदी लिखना नया नया सीखा है और मुझे लगता है कि सब सदस्यों के सहयोग से मैं हिंदी विकिपीडिया के स्तर को बेहतर बना सकने में योगदान कर सकती हूँ। विशेष रूप से सही हिंदी लिखने के क्षेत्र में मैंने देखा कि जिन सदस्यों ने अपनी मातृभाषा हिंदी लिखी है और बेबल में hi-3 लिखकर 'यह सदस्य हिन्दी भाषा में प्रवीण है।' इस प्रकार लिखा है उनकी भी एक पंक्ति में तीन गलतियाँ हैं। इसी प्रकार यहाँ व्याकरण और वर्तनी की बहुत गलतियाँ होती हैं जिनको ठीक करने में, अगर सदस्य और प्रबंधक सहयोग करें तो, मैं सहयोग देना चाहूँगी।