पुरालेख 47 पुरालेख 48 पुरालेख 49

डॉ.हरी सिंह गौर विश्वविद्यालय

साँचा:कुछ प्रसिद्ध पूर्व छात्र इस शीर्षक के अंतर्गत दिया गया राजपाल यादव का नाम दिया गया है|जहाँ तक मेरा ज्ञान है उन्होने अपनी शिक्षा सरदार पटेल हिन्दू इंटर महाविद्यालय,शाहजहाँपुर से की है|इस सम्बन्ध में क्या इस प्रष्ठ पर दी गयी जानकारी को सुधार किया जाये | ==सन्दर्भ== https://hi.wiki.x.io/s/71vg अंकित3003 (वार्ता) 06:42, 3 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

पुष्पकविमान लेख के विस्तार में सहयोग

कृपया ध्यान दे !!! पुष्पकविमान के बारे में कई बार विभिन्न मंचो पर उल्लेख किया जाता है परन्तु हिंदी विकिपीडिया में इसकी जानकारी बहुत ही अल्प है, सन्दर्भ के साथ लेख को आगे बढ़ाने में मदद करें-- सुयश द्विवेदी (वार्ता) 18:00, 20 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

विकिपीडिया:बॉट/अनुमोदन हेतु अनुरोध (उत्तर)

प्रश्न:- क्या आप लोगों को बॉट अनुभव है? क्या आपको समर्थन और समीक्षा में अन्तर ज्ञात है? यदि मेरे दोनों प्रश्नों में किसी का भी उत्तर देना चाहते हो तो मेरे वार्ता पृष्ठ पर दो।☆★संजीव कुमार (✉✉) 12:40, 7 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

उत्तर- पहले सवाल के उत्तर की जरुरत ही नहीं है। क्योंकि हम बॉट में अल्प ज्ञान रखते है। इसके लिए मे माफी चहुगा। पर मे आपको भी गलत साबित कर दुगा।
क्या आपको समर्थन और समीक्षा में अन्तर ज्ञात है?
यदि समय हो तो यहा देखे। आपको ज्ञात हो जयेगा। कि समर्थन और समीक्षा में अन्तर। विकि पर प्रबन्ध जो टिप्पणी करे। तो उनको आप समर्थन और समीक्षा में अन्तर नही बता सकते। पर यदि यह हम से हो जाये। तो हम गलत है। मे कल तक इसमे अपनी गलती मानता था। पर विकिपीडिया:AutoWikiBrowser/CheckPage पर मेने देखा कि माला जी ने अभी भी AWB का प्रयोग नही किया। और उन्होने बॉट की समीक्षा की। और बॉट को समर्थन दिया। शायद मे गलत नही हु। तो विकि पर दो नीतिया चलती है। एक बिशेष सदस्यो के लिये और एक आम सदस्यो के लिये। जब दिखता है। कि बराबर वाला अपनी बराबरी का है। तो टिप्पणी नही की जाती। पर आम सदस्यो के लिये यह बिल्कुल अलग है। हमे बॉट में अल्प ज्ञान ही सही पर अज्ञानी तो नही है। यही कारण है। कि मे हिन्दी विकिपीडिया से दूर होता जा रहा हु। और हिन्दी विकि के दुसरे प्रकल्प पर चला गया हु। हिन्दी विकिपीडिया मे बहुत सी अनियमिताए है। यदि समय मिला तो बातगा। यदि किसी को इस टिप्पणी से आघात हुआ है। तो मे दिल से माफी मागता हु। यदि माला जी दुसरे खाते से AWB चलाती है। तो मुझे नही पता। मेने केवल मुख्य खाता देखा है। --जयप्रकाश >>> वार्ता 23:06, 21 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@Jayprakash12345: शायद आपने कभी समझा ही नहीं। आपका यह मानना गलत है कि माला जी को किसी ने कुछ नहीं कहा। उनके साथ कई बार मैंने ईमेल पर बात की है, आप उनका वार्ता पृष्ठ देखोगे तो ज्ञात होगा कि उनको भी कई बार विभिन्न बातों पर आगाह किया गया है। इसके अतिरिक्त आपने जिस मुद्दे पर चर्चा की है, उसमें हमारे वरिष्ठ साथी, पूर्व प्रशासक एवं वर्तमान प्रबन्धक आशीष जी भी शामिल हैं। अतः यह कतई न समझा जाये कि केवल नये सदस्यों को ऐसा कहा गया है। इसके अतिरिक्त मैंने चर्चा की माँग की थी, किसी को भ्रम हो अथवा किसी को ऐसा लगे कि मैंने उसके समर्थन को क्यों काट दिया? तो सम्बंधित व्यक्ति/सदस्य चर्चा कर सके अथवा मेरी गलती (जो समान रूप से सम्भव है) को सुधार सके। यह भी बहुत अच्छी बात है कि आप अन्य हिन्दी प्रकल्पों पर कार्य कर रहे हैं, क्योंकि उनमें भी बहुत अधिक कार्य की आवश्यकता है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 16:02, 22 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

दिल्ली हिन्दी विकिसम्मेलन २०१७

@Innocentbunny, Mala chaubey, Anamdas, , Sniggdha rai, Satdeep Gill, Charan Gill, Somesh Tripathi, Sushilmishra, आर्यावर्त, अनुनाद सिंह, चंद्र शेखर, SM7, संजीव कुमार, Hindustanilanguage, NehalDaveND, Swapnil.Karambelkar, Salma Mahmoud, Kamini Rathee, Preeti Chhabra, Suyash.dwivedi, Ganesh591, Gaurav561, Hunnjazal, J ansari, अजीत कुमार तिवारी, ShriSanamKumar, Jayprakash12345, आशीष भटनागर, चक्रपाणी, और भोमाराम सुथार: इत्यादि सर्व सक्रिय गण।

आपको हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि मई या जून माह दिल्ली में हिन्दी विकिपीडिया का तीसरा सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है जो कि हमारे समुदाय के लिए बहुत अच्छी बात है।

इसलिए आप सब से आशा करता हूँ कि आप भी इस सम्मेलन का हिस्सा बनें इसके लिए कृपया यहां पर अपना पंजीकरण अवश्य करें ताकि पता चले कि कौन - कौन आना चाहता है ,धन्यवाद।--•●राजू जांगिड़ (चर्चा करें●•) 02:30, 26 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@राजू जांगिड़: Dear Raju, tnx for inviting me but I am least active on Wikipedia now, I wish Hindi Wiki good luck...keep up the good work mates...  Darth Whale वार्ता 09:29, 26 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@Sushilmishra: जी ऐसा मत कहिये और आप सम्मेलन में हिस्सा लीजिए और हाँ क्रिकेट के लेख आपकी राह देख रहे है सच्ची में ,अब मैं भी क्रिकेट विकिपरियोजना चला रहा हूँ आप पुनः सक्रिय हो जाइए हम लोग मिलकर कुछ अलग करने की कोशिश करते है। कृपया सम्मेलन में जरूर आइये मुझे ऐसा लग रहा है कि आप दिल्ली के निकट ही हो।--•●राजू जांगिड़ (चर्चा करें●•) 12:51, 26 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- दिल्ली हिन्दी विकिसम्मेलन २०१७ में निम्न बिन्दुओ पर चर्चा प्रस्तावित है। यहां देखे
कृपया कार्यक्रम के लक्ष्यों को 'यहाँ मेटा पृष्ठ पर ' अद्यतन करें --सुयश द्विवेदी (वार्ता) 16:21, 2 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

ध्यान दें

--मुज़म्मिल (वार्ता) 06:57, 28 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

प्रचार खातों को प्रतिबंधित करें

@संजीव कुमार, अनिरुद्ध कुमार, SM7, अजीत कुमार तिवारी, और हिंदुस्थान वासी: विकि पर बहुत से प्रचार खाते बने है जिसमे दूरभाष क्रमांक शामिल है। मैंने ऐसे खातों को शीह नामांकित किया ही है किन्तु इसे तुरंत प्रतिबंधित कर देना चाहिए और नाम में ही प्रचार होने के कारण सदस्य पन्नो को भी हटा देना चाहिए। पहले ऐसा एक खाता था जिन्हे नाम बदलने की सूचना दी गई थी। जो चर्चा प्रबन्धक सूचनापट पर है। सूचना के बाद सदस्य ने नाम बदलने में रस दिखाया ही नहीं और संभावना भी नहीं लग रही है। सदस्य सम्पादन कर रहा हो और उनका सदस्य नाम ठीक न हो तो उन्हें नाम बदलने के लिए सूचना देनी चाहिए, जिनका कोई सम्पादन नहीं और इस तरह का साफ प्रचार खाता हो उन्हे तुरंत प्रतिबंधित करना चाहिए। ऐसा मेरा मानना है।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 07:56, 28 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

लेख में अप्रसाँगिक चित्र?

--मुज़म्मिल (वार्ता) 12:28, 29 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

भोरै प्रखण्ड (गोपालगंज)

--मुज़म्मिल (वार्ता) 06:56, 30 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

ProveIt गैजेट का नया संस्करण

नमस्ते, हिंदी विकिपीडिया पर सन्दर्भ जोड़ने और संपादित करने में सहायक गैजेट प्रूवइट (ProveIt) का नया संस्करण लागू कर दिया गया है। पुराना वर्शन ProveIt-classic के नाम से उपलब्ध रहेगा। जो भी सदस्य इसका उपयोग करते हों कृपया इसका उपयोग करके देखें और यदि कोई समस्या हो तो सूचित करें।

नए वर्शन में दिखने वाला इंटरफेस अभी अंग्रेजी में है। इसके अनुवादों को विकिपीडिया वार्ता:प्रूवइट पर प्रस्तावित किया जा रहा है, यदि कोई सुधार/बदलाव उपयुक्त लगे तो वहाँ सुझाव दें।

जो सदस्य नए वर्शन का प्रयोग नहीं करना चाहते वे पुराने को अपनी पसंद के गैजेट अनुभाग में जा कर चुन सकते हैं।--SM7--बातचीत-- 20:07, 30 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

गैजेट WikiEd में समस्या

गैजेट WikiEd में इससे पूर्व समस्या थी कि सम्पादन सारांश लिखते समय इसके लिए उपलब्ध बॉक्स में अक्षर (खासतौर पे मात्राएँ) सही नहीं दिखती थीं। वर्तमान अद्यतन के साथ यह समस्या समाप्त हो गयी है। यदि कोई अन्य समस्या दिखे तो सूचित करें, उसे इस उपकरण के निर्माताओं तक ले जाया जायेगा। --SM7--बातचीत-- 20:35, 30 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

भीमराव आंबेडकर

आर्यावत ने अभी अभी मेरे भीमराव आंबेडकर लेख के संपादन हटाए है, ये महाशय बार बार ऐसा ही करते है। और सरल शब्दों में इसे आंबेडकर प्रचार का नाम दे देते है। इसे लेख में मैं कितनी सहीं जानकरी लिंहू फिर भी महाशय अपनी अज्ञानता के कारण मुझे गलत ही बताते है। मेरे इस लेख के संपादन जाचिएँ मैं संदर्भ भी देता हूँ। ऐसा अज्ञानी लोगों की वजह से मेरी विकि संपादनों में रूची नहीं रही।

हिन्दी विकि सदस्य इन संपादनों को स्वत: जांच करने बजह आर्यावत के खोकले कथनों पर ही अपना ध्यान केंद्रित करेगी, यह मेरा बुरा अनुभव रहाँ है!!

आर्यावत जी, घुमा फिराकर नहीं बल्कि सरल शब्दों में सिद्ध करे आपने जो मेरे संपादन हटाये है ओ कहाँ गलत है? संदेश हिवाळे (वार्ता) 09:26, 31 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

नमस्ते संदेश जी, यहाँ सभी के योगदान का स्वागत है और आपके बहुमूल्य योगदानों का भी किन्तु आपको प्रबन्धको और पुनरीक्षकों द्वारा बार बार सूचित किया गया है कि इस विषय को छोड़कर अन्य विषय पर ध्यान केन्द्रित कीजिये अन्यथा आपके प्रचार एजंडा के कारण आपको प्रतिबंधित किया जाएगा। (केवल एक ही व्यक्ति की प्रशस्ति करना भी प्रचार की श्रेणी में आता है या तो तटस्थ द्रष्टिकोण नहीं माना जाता) प्रबन्धक सूचनापट पे चर्चा के बाद आपको संजेवा जी द्वारा अंतिम चेतावनी भी दी गई है। आपको और विषयों पर सम्पादन करने का मौका भी दिया गया था। लेकिन अन्य विषयों पर सम्पादन करने मे आपकी कोई रुची नहीं है। हर बार आपके संपादनों का पुनरीक्षण, सुधार और आपके साथ इस प्रकार की चर्चाओं में समय व्यतित होने के कारण आपके संपदानों का पुनरीक्षण रुक गया है। आप इस विषय पर अपने सम्पादन रोक दीजिये और दूसरे विषय पर अपना बहुमूल्य योगदान दीजिये। लेख में अभी सुधार हो रहा है और आपके द्वारा किए गए संपदानों के प्रति हम अवगत है। सुधार किया जाएगा। तब तक धैर्य रखें और इस विषय को छोड़कर दूसरे विषय पर अपना योगदान दीजिये। आपको पहले भी बताया गया था की विकिपीडिया किसी एक विषय के प्रचार-प्रसार का स्थल नहीं है। आपको इसी कारण अङ्ग्रेज़ी विकिपीडिया पर हमेशा के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। आपने देखा होगा की यहाँ हम सब आपको सहयोग कर रहे हैं, आपका भी दायित्व है कि हमारा सहयोग करें।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 09:49, 31 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

सम्पादन युद्ध

लेख बी आर अम्बेडकर संदेश हिवाले जी सम्पादन युद्ध कर रहे है। ये तीन से अधिक बार हो गया है। (यहाँ देखें) प्रबंधक सूचनापट पर प्रतिबंधित करने का निर्णय लेने के बाद उन्हें इस विषय को छोड़कर अन्य विषय पे योगदान देने का मौका दिया गया था किन्तु इसमे सदस्य को कोई रुची नहीं। कृपया प्रतिबंधित करे जिससे विकी कार्य बाधित न रहे।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 10:58, 31 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

मेरी लीला रो

--मुज़म्मिल (वार्ता) 13:26, 31 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

क्राइस्ट विश्वविद्यालय में हिन्दी विकिपीडिया कार्यशाला

नमः सर्वेभ्यः..। मैं बहुत दिनों से चर्चा कर रहा था कि, किसी भी प्रकार ख्रीस्त विश्वविद्यालय के विद्यार्थीओं द्वारा जो सम्पादन हो रहा है, उसे उचित दिशा मिले। वैसे तो चौपाल पर अधिकृत रूप से ये मैं प्रथम बार लिख रहा हूँ, परन्तु बहुत सक्रिय सदस्यों से विस्तार से चर्चा कर चुका हूं। हिन्दी विकि सम्मेलन भोपाल में भी मैंने इस अंश को प्रबन्धकों और सक्रियगण के सम्मुख उपस्थापित किया था। आशिषमहोदय ने सामने से मुझे कहा था कि, जो भी सहायता चाहो मुझे कहो। मैं तुम्हारी सहायता करने को तत्पर हूँ। इसलिये मैं उनका आभारी हूँ। इतनी दीर्घ चर्चा के पश्चात् परिणाम ये है कि, मुझे ख्रीस्त विश्वविद्यालय में कार्यशाला के लिये आमन्त्रित किया जा रहा है और मैं चाहूँगा कि, कोई ऐसा सदस्य जो इस कार्य में मेरी सहायता कर सके, वो आगे आए। दिनांक निश्चित नहीं, समय निश्चित नहीं परन्तु स्थल निश्चित है क्राइस्ट विश्वविद्यालय। 200 विद्यार्थीओँ के मध्य मैं एकाकी कदाचित् उतना न कर पाऊँ जितना होना चाहिये। यदि कोई साथ हो तो एक दल के रूप में हम कुछ कर सकते हैं। सङ्घे शक्तिः कलौ युगे अतः कृपया बेंगळुरु में या उसके परिधि में जो हिन्दी विकिपीडिया के सदस्य हैं या जो सहायता के लिये तत्पर हैं, कृपया सहायता के लिये आगे आएँ। अस्तु। ॐNehalDaveND 19:11, 2 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

यदि दिनाँक निश्चित हो जाए और हवाई यात्रा हेतु अनुदान उपलब्ध हो तो मैं मदद कर सकता हूँ। २-३ महीने पहले से दिनाँक निर्धारित हो जाए तो सस्ती टिकट मिल सकती है। --अनामदास 11:00, 4 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]
अगर सदस्य:चंद्र शेखर जी से सम्पर्क हो जाए तो वो भी कुछ मदद कर सकते है क्योंकि वे बैंगलोर में ही रहते है।--•●राजू जांगिड़ (चर्चा करें●•) 10:20, 7 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]
7 मई के पश्चात मैं उपलब्ध हूं जिस भी सहायता की आवश्यकता होगी उस हेतु सहर्ष प्रस्तुत हूं --सुयश द्विवेदी (वार्ता) 08:57, 9 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

इषर्ग राजन

--मुज़म्मिल (वार्ता) 15:40, 5 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

Please accept our apologies for cross-posting this message. This message is available for translation on Meta-Wiki.

 

On behalf of the Wikimedia Foundation Elections Committee, I am pleased to announce that self-nominations are being accepted for the 2017 Wikimedia Foundation Board of Trustees Elections.

The Board of Trustees (Board) is the decision-making body that is ultimately responsible for the long-term sustainability of the Wikimedia Foundation, so we value wide input into its selection. More information about this role can be found on Meta-Wiki. Please read the letter from the Board of Trustees calling for candidates.

The candidacy submission phase will last from April 7 (00:00 UTC) to April 20 (23:59 UTC).

We will also be accepting questions to ask the candidates from April 7 to April 20. You can submit your questions on Meta-Wiki.

Once the questions submission period has ended on April 20, the Elections Committee will then collate the questions for the candidates to respond to beginning on April 21.

The goal of this process is to fill the three community-selected seats on the Wikimedia Foundation Board of Trustees. The election results will be used by the Board itself to select its new members.

The full schedule for the Board elections is as follows. All dates are inclusive, that is, from the beginning of the first day (UTC) to the end of the last.

  • April 7 (00:00 UTC) – April 20 (23:59 UTC) – Board nominations
  • April 7 – April 20 – Board candidates questions submission period
  • April 21 – April 30 – Board candidates answer questions
  • May 1 – May 14 – Board voting period
  • May 15–19 – Board vote checking
  • May 20 – Board result announcement goal

In addition to the Board elections, we will also soon be holding elections for the following roles:

  • Funds Dissemination Committee (FDC)
    • There are five positions being filled. More information about this election will be available on Meta-Wiki.
  • Funds Dissemination Committee Ombudsperson (Ombuds)
    • One position is being filled. More information about this election will be available on Meta-Wiki.

Please note that this year the Board of Trustees elections will be held before the FDC and Ombuds elections. Candidates who are not elected to the Board are explicitly permitted and encouraged to submit themselves as candidates to the FDC or Ombuds positions after the results of the Board elections are announced.

More information on this year's elections can be found on Meta-Wiki. Any questions related to the election can be posted on the election talk page on Meta-Wiki, or sent to the election committee's mailing list, board-elections wikimedia.org.

On behalf of the Election Committee,
Katie Chan, Chair, Wikimedia Foundation Elections Committee
Joe Sutherland, Community Advocate, Wikimedia Foundation

Posted by MediaWiki message delivery on behalf of the Wikimedia Foundation Elections Committee, 03:36, 7 अप्रैल 2017 (UTC) • कृपया अपनी भाषा में अनुवादित करने में सहायता करेंGet help

क्रैस्तविश्वविद्यालय नाम

इसका नाम या तो क्राइस्ट करें अन्यथा ख्रीस्त करें, किन्तु क्रैस्त तो अजीब सा लगता है। अन्य सुझाव फिर भी सुने हुए हैं।आशीष भटनागरवार्ता 09:06, 7 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@आशीष भटनागर: जी इसका सही नाम क्राइस्ट विश्वविद्यालय ही है।--•●राजू जांगिड़ (चर्चा करें●•) 10:15, 7 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]
हाँ वो तो होगा ही। वही मैं कह रहा था कि या तो मूल नाम प्रयोग किया जाए, या फिर्त हिन्दी अनुवाद ही हो, ये बीच कि खिचड़ी सही नहीं है।आशीष भटनागरवार्ता 10:20, 7 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]
सही बात है इस प्रकार के अनावश्यक एवं भ्रमात्मक अनुवादों से हमें बचना चाहिये--सुयश द्विवेदी (वार्ता) 09:15, 9 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

स्थानान्तरण हेतु/नाम बदलने हेतु अनुरोध

नमस्ते, इस तरह के अनुरोध जो किसी लेख का शीर्षक बदलने के लिए किये जाते हैं, उनके लिए एक साँचा {{नाम बदलें}} मौजूद है। पहले इस साँचे में कुछ मामूली त्रुटियाँ थीं जिन्हें इसके नए लुआ आधारित वर्शन को लागू करके दूर कर दिया गया है।

आप सभी से अनुरोध है कि आगे से किसी भी लेख के शीर्षक को बदलने का अनुरोध करना हो तो कृपया इस साँचे का प्रयोग करें। प्रयोग विधि साँचे के प्रलेखन पन्ने पे उपलब्ध है। इसे हमेशा प्रतिस्थापन के रूप में प्रयोग करना होगा।

लाभ
  • इस तरह के सभी अनुरोध - श्रेणी:स्थानान्तरण अनुरोध में सूचीबद्ध होंगे, जिससे पता चल सकेगा कि ऐसे कितने अनुरोध लंबित हैं।
  • अगर किसी का स्थानान्तरण किया जा चुका है और चर्चा ठीक से बंद नहीं की गयी तो, वे वार्ता पन्ने श्रेणी:पूर्ण हो चुके स्थानान्तरण अनुरोध में श्रेणीबद्ध होंगे।
  • अगर आप बिना इस साँचे के प्रयोग के कोई ऐसा अनुरोध करते हैं जिसमें पन्ने का नाम बदलना है तो वह कहीं श्रेणीबद्ध नहीं होता, बाद में शायद किसी को काफ़ी दिनों बाद वार्ता पन्ने पे आपका अनुरोध दिखे, अगर उस पे कोई तत्काल ध्यान न दे। ऐसे में इस साँचे का प्रयोग ज़्यादा बेहतर है, आपका अनुरोध श्रेणीबद्ध होगा जिसके कारण यह खो नहीं जाएगा।

नए लुआ संस्करण के लागू करने के बाद इस साँचे में मुख्य बदलाव यह हुआ है कि यह श्रेणीकरण ठीक से करने लगा है, पहले इसके प्रयोग वाले सभी पन्ने श्रेणी:विकिपीडिया रखरखाव में चले जाते थे। और स्थानान्तरण पूर्ण होने के बाद भी वहीं दर्ज़ रहते थे, यह पता करने का कोई माध्यम नहीं था कि किसका काम पूरा हो गया है किसका बचा है।

गलत तरीके से इस साँचे के प्रयोग पर कुछ त्रुटियाँ भी इंगित करेगा जो पहले नहीं होता था।

अतः आप सभी से निवेदन है कि आगे से ऐसे अनुरोधों के लिए इस साँचे का प्रयोग करें। और जिन्हें रूचि हो श्रेणी:स्थानान्तरण अनुरोध में लंबित अनुरोधों पर विचार प्रकट करें।

धन्यवाद। --SM7--बातचीत-- 17:35, 7 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

आप देखेंगे तो पाएंगे श्रेणी:विलय करने योग्य में 400 पृष्ठ है। कोई भी सदस्य विलय करने में रुचि नहीं लेता जबकि इसके लिये कोई विशेष अधिकार की जरूरत नहीं है। विकिपीडिया:विलय पर मूलभूत जानकारी दी गई है। पर कोई सदस्य इसे नहीं करता है। इनकी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस ओर भी ध्यान दिया जाना चाहिये।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 05:19, 8 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

केवल स्वतः परीक्षित सदस्यों द्वारा स्थानांतरण

यहाँ कई सदस्य अपने सदस्य पृष्ठ या वार्ता पृष्ठ आदि को इधर उधर या विकिपीडिया नामस्थान आदि में स्थानांतरित करते रहते हैं। इन कार्यों को आसानी से पूर्ववत भी नहीं किया जा सकता है। इस कारण मुझे लगता है कि सिर्फ ऐसे सदस्य जिनके पास कम से कम स्वतः परीक्षित अधिकार हो, वही स्थानांतरण कर सकें। अन्य सदस्य साँचे के प्रयोग से स्थानांतरण अनुरोध कर सकते हैं। इसका एक लाभ यह भी होगा कि कोई गलत शब्द/मात्रा के साथ कोई स्थानांतरण नहीं कर सकेगा।

उदाहरण
  • Atul verma Nari behar (चर्चा | योगदान) ने सदस्य वार्ता:Atul verma Nari behar पृष्ठ विकिपीडिया वार्ता:Atul verma Nari behar पर स्थानांतरित किया
  • Teekam Shukla Arya (चर्चा | योगदान) ने सदस्य वार्ता:Teekam Shukla Arya पृष्ठ Teekam Shukla Arya पर स्थानांतरित किया
  • MANOJ JAAT (चर्चा | योगदान) ने साँचा:लेख नाम पृष्ठ श्री मनोज पर स्थानांतरित किया (ये इसका सही उपयोग है।)
  • Ranjeet nonare (चर्चा | योगदान) ने सदस्य वार्ता:Ranjeet nonare पृष्ठ विकिपीडिया:Ranjeet nonare पर स्थानांतरित किया

-- (वार्ता) 18:17, 7 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

समर्थन

टिप्पणी

इस चर्चा को शुरू किये पर्याप्त समय हो गया और कोई विरोध नहीं है, प्रबन्धक बतायें कि क्या इसे फैब॰ पर ले जाया जा सकता है?-- (वार्ता) 02:40, 25 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

जी, मेरे विचारों में पर्याप्त समर्थन है। एक दिन प्रतीक्षा करके मैं इसे Phab पर प्रस्तावित कर देता हूँ। --SM7--बातचीत-- 03:26, 25 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

 Y पूर्ण हुआ - फैब्रिकेटर पर कार्य पूर्ण हुआ।

वहाँ सदस्य Urbanecm ने दो अन्य विकल्पों का सुझाव दिया था - जैसे (1) "स्वतः स्थापित" सदस्यों के लिए मापदंड कठिन बना कर, इस अधिकार को "स्वतः स्थापित" और इससे ऊपर के सदस्यों के लिए करने का (2) एक नया सुरक्षा स्तर बना कर बर्बरता के शिकार पन्नों को इस स्तर पर सुरक्षित करने का।
उपरोक्त उदाहरणों को जो चर्चा के आरम्भ में दिए गए हैं, देखें तो शायद ये दोनों विकल्प बहुत प्रभावी न हों, अतः वर्तमान प्रस्ताव को ही आगे बढ़ाया गया। भविष्य में इससे यदि कोई समस्या होती है तो उपरोक्त सुझावों पर विचार किया जा सकता है। --SM7--बातचीत-- 14:15, 9 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

स्थानीयकृत

यदि translatewiki.net पर स्थानीयकृत किया गया। सन्देश कितने समय बाद प्रभाव मे आता है? --जयप्रकाश >>> वार्ता 12:19, 11 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

यदि विकि की बात कर रहे हैं तो यह सामान्यतः एक से सात दिन में हो जाता है। अन्य एप आदि के अनुवाद में अलग अलग समय लगता है। -- (वार्ता) 13:08, 11 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

Read-only mode for 20 to 30 minutes on 19 April and 3 May

MediaWiki message delivery (वार्ता) 17:33, 11 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

--आशीष भटनागरवार्ता 09:38, 12 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

हिन्दी विकिपीडिया के योगदानकर्ता और मार्गदर्शक आशीष भटनागर जी पर विकिमीडिया ब्लॉग और उनका अभिनंदन

मित्रों,

समय-समय पर विकिमीडिया फ़ाउन्डेशन अति-सक्रिय और उल्लेखनीय योगदान करने वाले विभिन्न भाषीय विकिमीडिया-सदस्यों पर आधारित ब्लॉग प्रकाशित करते आया है। मैं व्यक्तिगत रूप से इन्टरव्यूज़ लेकर इस कार्य को सम्पन्न करना का प्रयास करता रहा हूँ।

कुछ वर्षों से हिन्दी विकिपीडिया के भी किसी सक्रिय और उल्लेखनीय योगदानकार्ताओं पर आधारित ब्लॉग लिखने के प्रयास किए गए थे। परन्तु हमारे बीच महान योगदान करके भी कई सदस्य या तो पूर्ण रूप से गोपनीय रहना चाहते थे, या फिर कम से कम अपना कोई चित्र प्रकाशित नहीं करना चाहते थे।

ऐसे में मेरा सौभाग्य है कि हिन्दी विकिपीडिया के इतिहास में योगदान के आधार पर दूसरे नम्बर पर मौजूद आशीष भटनागर जी का मैं इन्टरव्यू लेने में सफल रहा हूँ।

विकिमीडिया फ़ाउन्डेशन द्वारा प्रकाशित इस ब्लॉग की कड़ी यहाँ है: https://blog.wikimedia.org/2017/04/12/ashish-bhatnagar/

मैं आप सब की ओर से आशीष जी के महान लेख-सम्पादन अथवा प्रबंधकीय कार्यों का अभिनंदन करता हूँ और प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आयु लम्बी और जीवन स्वस्थ हो, हमें उनका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे और व्यक्ति रूप से विकिपीडिया और वास्तविक जीवन उनका हँसी-खुशी से भरा रहे। धन्यवाद! --मुज़म्मिल (वार्ता) 20:30, 12 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

इस प्रयास के लिए आपका भी अभिनंदन, मुज़म्मिल जी। --अनामदास 06:24, 14 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]
हम भी आशीष भटनागर द्वारा हिंदी विकी में उल्लेखनीय योगदान की सराहना करते हैं और उपलब्धियों के लिए हम हृदय से बधाई देते हैं। धन्यवाद। -- ए० एल० मिश्र (वार्ता) 04:00, 15 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

ज्ञानसंदूक में समस्या

नमस्ते, मैंने अनुराधा पौडवाल पृष्ठ में ज्ञानसंदूक स्थापित किया, परन्तु वहाँ जन्म दिनांक में समस्या दिख रही है। कृपया मेरी सहायता करें। Brijeshvyas15 (वार्ता) 14:42, 13 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

आपकी सन्दूक की समस्या सुलझ गयी है।--आशीष भटनागरवार्ता 15:21, 13 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

Wikidata description editing in the Wikipedia Android app

Wikidata description editing is a new experiment being rolled out on the Wikipedia app for Android. While this primarily impacts Wikidata, the changes are also addressing a concern about the mobile versions of Wikipedia, so that mobile users will be able to edit directly the descriptions shown under the title of the page and in the search results.

We began by rolling out this feature several weeks ago to a pilot group of Wikipedias (Russian, Hebrew, and Catalan), and have seen very positive results including numerous quality contributions in the form of new and updated descriptions, and a low rate of vandalism.

We are now ready for the next phase of rolling out this feature, which is to enable it in a few days for all Wikipedias except the top ten by usage within the app (i.e. except English, German, Italian, French, Spanish, Japanese, Dutch, Portuguese, Turkish, and Chinese). We will enable the feature for those languages instead at some point in the future, as we closely monitor user engagement with our expanded set of pilot communities. As always, if have any concerns, please reach out to us on wiki at the talk page for this project or by email at reading@wikimedia.org. Thanks!

-DBrant (WMF) 08:41, 14 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

श्रेणी: __ द्वारा अभिनीत फिल्म


ज्ञानसंदूक में समस्या

नमस्ते, मैंने टाइगर वुड्स पृष्ठ में ज्ञानसंदूक स्थापित कर रहा हूँ , परन्तु वहाँ ज्ञानसंदूक बनाने में समस्या दिख रही है। कृपया मेरी सहायता करें। Brijeshvyas15 (वार्ता) 20:53, 15 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@Brijeshvyas15: जी, साँचा आयात कर दिया है, लेबल का अनुवाद अभी बाकी है जो कुछ दिनों में पूर्ण हो जाएगा। --SM7--बातचीत-- 22:23, 15 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@Brijeshvyas15: आप स्वयं अनुवाद करें। आपकी समस्या का समाधान स्मजी ने कर दिया है। हाँ चित्र जोड़ें वाली श्रेणी निकालना न भूलें। आपको पता ही है कि कम वो श्रेणी निकालनी है और कब नहीं। ऐसे ही कार्य करते रहें। साधु साधु। ॐNehalDaveND 05:33, 16 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

सभी सक्रिय सदस्य ध्यान दें। उपरोक्त संबंधी लेख गुरमेहर कौर को १ माह १६ दिन पूर्व की चर्चा उपरांत एक माह तक हटाने से रोके रखा था, जिससे कि उसकी उल्लेखनीयता के समर्थन में कोई वृद्धि हो तो निर्णय बदला जा सके। किन्तु उक्त अवधि (१ माह) से कहीं अधिक (डेढ़ माह) निकल जाने तक भी कोई गतिविधि उससे संबंधित न होने पर आज उस लेख को हटा दिया गया था। इसके बाद उसकी हटाने हेतु चर्चा भी सुरक्षित कर दी गयी थी। किन्तु संभवतः कुछ सदस्यों को इसमें असंतोष है, जिसके कारण इस चर्चा को एक सप्ताह के लिये बढ़ा दिया गया है।

एक सप्ताह, अर्थात २३ अप्रैल तक कोई निर्णय हुआ तो उसके अनुसार अन्यथा इस लेख को हटा दिया जायेगा। आगे इस लेख के पुनर्स्थापन के बारे में चर्चा व विचारों का स्वागत है।आशीष भटनागरवार्ता 10:58, 16 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

नमस्ते आशीष जी, बिंदु को यहाँ उठाने के लिए धन्यवाद।
उपरोक्त चर्चा के संदर्भ में -
  • चर्चा में, इसकी समीक्षा महीने भर बाद की जाय कि उल्लेखनीयता है अथवा नहीं, पर आख़िरी सहमति बनी थी। लेख को किस प्रकार की समीक्षा द्वारा हटा दिया गया? और चर्चा पन्ने पर इसकी सूचना क्यों नहीं दी गयी?
  • लेख हटाये जाने के बाद उपरोक्त बिंदु पर आपत्ति करने (और लेख को पुनः स्थापित करने के अनुरोध) के बाद सीधे चर्चा को ही बंद कर दिया गया; जबकि यह टिप्पणी लिखे अभी 24 घंटे भी नहीं हुए।
कृपया उपरोक्त दोनों कार्यों का औचित्य स्पष्ट किया जाय। --SM7--बातचीत-- 11:21, 16 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  • प्रिंट मीडिया का उद्देश्य हर सामयिक चटपटी खबर को प्रकाशित करना परन्तु प्रत्येक खबर न ज्ञानकोशीय हो सकती है और न ऐतिहासिक। गुरमेहर कौर की क्या कोई राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धि है जिसके आधार पर ज्ञानकोष कहा जा सके। धन्यवाद।-- ए० एल० मिश्र (वार्ता) 12:32, 16 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@Teacher1943: जी, आप यही टिप्पणी उक्त चर्चा पन्ने पर लिखें। स्पष्ट रूप हटायें/रखें या समर्थन' (यह "हटाया जाए" के अर्थ में होता है) अथवा विरोध (यह रखे जाने के अर्थ में होता है) के साथ अपना वाक्य शुरू करते हुए अपना तर्क प्रस्तुत करें। धन्यवाद। --SM7--बातचीत-- 12:47, 16 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]
आशीष जी, आप चर्चा में भाग लेने वाले लोगों में से एक थे और आपको अन्य प्रबन्धकों के सक्रिय रहते लेख नहीं हटाना चाहिए था। उपरोक्त चर्चा में लेख हटाने के पक्ष में सर्वसम्मत्ति नहीं थी।☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:36, 16 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@आशीष भटनागर: उचित होगा कि आप लेख को पूर्व स्थिति में पुनः स्थापित करें और चर्चा को आगे बढ़ने दें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:37, 16 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]
नमस्कार,
  1. उस लेख को उल्लेखनीयता के अभाव में हटाया गया था।
  2. इसका निर्णय कोई एकतरफ़ा नहीं था। इस पर डेढ़ माह पूर्व चर्चा हुई थी, किन्तु अनुल्लेखनीय होने के कारण हटाने की बात उठी थी। तब मैंने ही इसे यह कहकर एक माह हटाने से बचाया था कि जहां इस लेख को बनाने में जल्दबाजी की गयी है, वहीं जब बन ही गया है तो अब हटाने में जल्दबाजी न की जाये; अतः एक माह तक और देख लेते हैं, यदि तब तक भी इसकी उल्लेखनीयता में कोई वृद्धि नहीं होती है, तब हटा देंगे।
  3. अब एक माह १६ दिन उपरान्त आर्यावर्त्त जी का सन्देश मिला जिसमें उन्होंने इसे हटाने की बाद याद दिलायी, जिसमें मैंने उसे १६ दिन ही पढ़ा और उन्हें फिर कहा भी था कि अभी १६ दिन ही हुए हैं और मैंने ही एक माह की प्रतीक्षा को कहा था तब कैसे हटाया जाये, कुछ रुक जायें। तब उन्होंने सुधार किया कि १६ दिन नहीं एक माह १६ दिन हो चुके हैं तथा
  4. इस पूरी अवधि में किसी समाचार में उसका कोई उल्लेख नहीं हुआ है।
  5. इस बीच किसी अन्य ने भी उसे रखने के पक्ष में अपना मत प्रकट नहीं किया है। अतः कृपया हटा दें।
तब ही मैंने उसे हटाया है। फिर भी SM7 जी के पुनर्विचार की इच्छा पर मैंने उसकी हटाने हेतु चर्चा को पुनः चालू कर दिया। अब इस ४७ दिन की अवधि में चलिये ३० दिन का समय तो प्रतीक्षा का था, उसके बाद भी किसी के विचार या मत नहीं आये, किन्तु उसे हटाने के बाद विरोध अवश्य आ गए। एक माह उपरान्त भी १६ दिन का समय था।
  1. इसके अलावा यहां ये भी ध्यानयोग्य है कि अनेक लेख ऐसे हैं जो अति उल्लेखनीय हैं, किन्तु उन पर १-२ वाक्यों के लेख मात्र बने हुए हैंं, कहीं बेहतर होता कि इस लेख की उल्लेखनीयता सिद्ध न कर के, मात्र हटाया क्यों? इस विषय पर इतनी लम्बी चर्चा की जाये - इसके स्थान पर ये ऊर्जा व समय उन छोटे किन्तु उल्लेखनीय लेखों को बढ़ाने में लगाया जाता।
  2. साथ ही हमारे पास कितने उत्साही पुनरीक्षक सक्रिय हैं, जो इन लेखों में ही उलझे रहें, व अन्य लेखों तक न बढ़ पायें, जो उनकी प्रतीक्षा में बैठे हैं। पुनरीक्षक महोदय बार बार हटाने का अनुरोध करते रहें, फिर भी मैंने उल्लेखनीयता के बिन्दु पर उस लेख को १ माह रोके रखा, उसके १६ दिन ऊपर भी किसी ने उल्लेखनीयता सिद्ध करने का प्रयास नहीं किया। अब हटाने पर पुनर्स्थापन की बात फिर खड़ी हो गई।
  3. फिर भी मैंने इसकी हहेच चर्चा एवं उस लेख का पुनर्स्थापन कर दिया है। संभव हो तो कृपया समय रहते उसकी उल्लेखनीयता सिद्ध करें जिससे पुनरीक्षकगण तृप्त हो सकें।

आशीष भटनागरवार्ता 20:27, 16 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]


चर्चा का अंश विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/गुरमेहर कौर पर भी कॉपी कर दिया गया है। अनुरोध है कि कृपया आगे की चर्चा वहीं जारी रखें।आशीष भटनागरवार्ता 20
34, 16 अप्रैल 2017 (UTC)

बेंगळुरु?

सादर, --सलमा महमूद 18:27, 16 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

भारत का स्थान मानचित्र

--मुज़म्मिल (वार्ता) 06:15, 17 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]


कृपया विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/अयान चावला में भाग लें।--Elton-Rodrigues (वार्ता) 14:54, 17 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

कैनबिस / मारिजुआना लेखों में सुधार के लिए "420 सहयोग"

अंग्रेजी में मेरे लेखन को क्षमा करें, लेकिन हम आपको हमारे सहयोग में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं! आप या तो अंग्रेजी विकिपीडिया में योगदान कर सकते हैं या हिंदी में लेख बना कर और परियोजना पर अपनी उपलब्धियों के पृष्ठ में जोड़कर मदद कर सकते हैं। धन्यवाद! Goonsquad LCpl Mulvaney (वार्ता) 17:05, 17 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

 

You are invited to participate in the upcoming

"420 collaboration",

which is being held from Saturday, April 15 to Sunday, April 30, and especially on April 20, 2017!


The purpose of the collaboration, which is being organized by WikiProject Cannabis, is to create and improve en:cannabis-related content at Wikipedia and other Wikimedia projects in a variety of fields, including: culture, health, hemp, history, medicine, politics, and religion.


For more information about this campaign, and to learn how you can help improve Wikipedia, please visit the "420 collaboration" page.

तृतीय पक्ष सन्दर्भ का षडयन्त्र

नमः सर्वेभ्यः, मैं निश्चित रूप से जानता हूँ कि, विकि में एक अप्रत्यक्ष नियम है "उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्तुं समर्थनं समर्थय", तथापि मैं इस विषय पर चर्चा आरम्भ कर रहा हूँ। कदाचित् कोई भी इस विषय पर चर्चा करने आगे भी न आये, फिर भी मैं लिख रहा हूँ। हि.वि पर या विकि पर आज मैंने एक अनुभव किया कि, एक नीति चल रही है जिसे तृतीयपक्ष सन्दर्भ का षडयन्त्र कह सकते हैं। इसके लिये पहले अंग्रेजी विकिपीडिया पर लेख बनाया जाता है। वो लेख कतपुतली लेखाओँ से बनाए जाते हैं, फिर उनका सन्दर्भ लेकर अन्य विकि में भी लेख बना दिया जाता है। ऐसे करते हुए ऐसी रणनीति के अन्तर्गत कार्य होता है कि अमुक समय एक विकिपीडिया में कतपूतलि खातों से लेख बनाए जाते हैं और फिर उस दल के अन्य सदस्य अन्य विकि में भी लेख बना देते हैं। इसका एक और पहलू है। सन्दर्भ उनके दिये जाते हैं, जो एक ही थाली के चट्टे बट्टे हों। अर्थात् शाहरूख खान की प्रशंसा का सन्दर्भ करन जोहर से लिया जाता है और करन जोहर की प्रशंसा का सन्दर्भ फराह खान से लिया जाता है। इस प्रकार के सन्दर्भ देकर लेख बनाए जाते हैं। अब जो भारत के सम्पादक हैं, वे तो इस बात को सरलता से समझ सकते हैं, परन्तु अन्य कैसे समझ पाएँगे? इसका लाभ ऐसे कतपूतली लेखा बनाकर गुप्त लक्ष्य साधने वालो को जान पाना अत्यन्त कठिन जान पड़ता है। अभी मैं संशोधन कर रहा हूँ, अतः लेखों की ओर संकेत नहीं कर सकता। प्रमाण एकन्त्रित होते ही यहाँ स्थापित करूंगा। मैं यहाँ इसलिए बता रहा हूँ क्योंकि यदि कोई नीति अथवा घटना किसी को पता है, जो इसके जुड़ी हुई है, तो मेरी सहायता करें। अस्तु। ॐNehalDaveND 17:55, 17 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

नेहल जी, आप चिंता मत कीजिये, हम ऐसा होने नहीं देंगे। मैं आपकी बात से शतप्रतिशत सहमत हूँ। मैं ये बात चौपाल पर रखने ही वाला था कि आपने ही शरुआत कर दी। हिन्दी विकि पर एक बाहरी दल सक्रीय हुआ है और उनकी सक्रियता का मकसद मैं जान गया हूँ। जहाँ तक सक्रीय योगदान देने की बात है तब तक हमें कोई आपत्ति नहीं है। उनकी गतिविधियों के ऊपर हम नज़र रख्खे हुए हैं। मैंने देखा कि अनेक ऐसे लेख बने हैं जो उल्लेखनीय नहीं हैं। ज्यादातर लेख महिलाओं के हैं और किसी के भी लेख बना दिए हैं। कुछ प्रचार, कुछ गुप्त एजंडा के तहत बने हैं। गुलमहेर कौर भी ऐसा ही एक लेख था। व्यक्ति ने भारत के देशवादी संगठनों के विरुद्ध बयान दिया था और उनके प्रचार प्रसार हेतु विकि पर लेख बन गया। इस लेख का विरोध करने वाले स्वयं अनुनाद जी थे जो ज्यादातर लेख को रखने की ही बात करते है। लेख रखने की ही बात करने वाले मनोज जी, आशीष जी ने भी लेख उल्लेखनीय न होने के कारण हटाने का समर्थन किया। डेढ़ माह चर्चा के बाद मेरे अनुरोध पर आशीष जी ने लेख हटाया किन्तु चर्चा समाप्त करना भूल गए थे, इस बीच दो प्रबंधको ने इस बात को राजकीय मुद्दा बनाकर आशीष जी पर आरोप लगाए। आरोप लगाने का कार्य निन्दनीय है। हंमेशा उल्लेखनीयता की बात करने वालें प्रबंधक यहाँ दूसरा ही राग आलापते दिखें। अभी तो बहुत से अनुलेखनीय लेख हटाने हैं। प्रबंधको का बदलता रवैया इसे प्रोत्साहन दे रहा हैं इतना ही नहीं जो उल्लेखनीय नहीं उनके लेख बनाने वालों के लिए लाल जाजम बिछा रहे हैं। ये गंभीर बात समुदाय के समक्ष रखनी आवश्यक लगी।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 12:39, 18 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

सदस्यों को धमकाने का आरोप

श्रीमान हिंदुस्थान वासी जी ने मेरे वार्ता पृष्ठ पर संदेश छोड़ा है जो निम्नलिखित है:-

मार्च से सम्पादन और लेख में जाँच रहा हूँ। मैंने भी मानवप्रीत जी के कई लेख जाँचें हैं। उनमें कमियाँ है पर ऐसा थोड़े ही है कि सारे नए लेख 100 प्रतिशत सही होने चाहिये। उसके लिये निर्वाचित लेख की श्रेणी मौजूद है। कृपया आर्यावर्त जी किसी को भी विकिपीडिया से बाहर पुनरीक्षक होने के नाते धमकायें नहीं। ऐसा प्रदर्शित न करे कि आप की राय हम सब की राय है।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 12:11, 19 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

मैं हिंदुस्थान वासी जी से पूछना चाहूँगा कि आपने किस आधार पर ये संदेश भेजा? आपका ये आरोप पूर्णरुप से असत्य है और बना जाँच किये किसी भी पुनरीक्षक पर इस प्रकार का आरोप नहीं लगाना चाहिये। क्या आपके पास कोई सबूत, साक्ष्य है तो कृपयाँ प्रस्तुत करें।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 12:59, 19 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

मेरे वार्ता या अपने वार्ता पर पूछे, यहाँ जवाब नहीं दिया जाएगा।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 14:51, 19 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]
वास्तव में मैंने ये पढा ही नहीं था। अन्यथा यहीं उत्तर देता जो आर्यावर्तजी के वार्ता पृष्ठ दिया है। सदस्य:हिंदुस्थान वासी यहाँ जवाब नहीं दिया जाएगा। ये कौन सी सद्भावना की भाषा है? फिर भी u:आर्यावर्तजी कृपया आप शांत रहें और आरोपों से अपने को भिन्न रक्खें। आँख के बदले आँख लेना उचित नहीँ। क्रोध का उत्तर धैर्य और शान्ति से। अस्तु। ॐNehalDaveND 16:01, 19 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

New Page previews feature

विलय हेतु निर्णय लेने की कृपा करे

मम्मट

ॐNehalDaveND 07:09, 24 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

गुर्जर

गुर्जर wikipedia पर किसी ने गलत तरीके से "Gurjars ais son of Rajputana "लिख दिया है इस लाइन को हटा कर इस गंभीर त्रुटि को सही करें — इस अहस्ताक्षरित संदेश के लेखक हैं -Satendranagar (वार्तायोगदान)

गुर्जर

गुर्जर विकिपीडिआ पेज पर सब्जेक्ट "गुर्जर " के नीचे किसी ने Gurjar is son of rajputss लिख दिया है !..इसे हटाएं — इस अहस्ताक्षरित संदेश के लेखक हैं -Satendranagar (वार्तायोगदान) ये केवल हिंदी मोबाइल वर्शन में दिखाई पड़ रहा है !

आंदोलन रणनीति चर्चाओं के पहले चक्र का अंत

विकिमीडिया आंदोलन की रणनीति का पहला चक्र हाल ही में संपन्न हुआ और दूसरा चक्र जल्द ही शुरू हो जाएगा। पिछले महीने की चर्चाओं को रणनीति सुविधाकर्ताओं और कई स्वयंसेवकों ने संक्षिप्त किया है। विभिन्न समुदायों से एकत्रित १५०० से अधिक सारांश बयानों, बर्लिन सम्मेलन के सारांश के साथ, का एक मात्रात्मक विश्लेषण मेटा पर इस हफ्ते अनुवाद किया जाएगा।

दूसरा चक्र ५ मई से शुरू होगा और ३१ मई तक चला जाएगा। उस अवधि के दौरान, आपको पहले चक्र में उभरे मुख्य विषयों के बारे में पढ़ने के लिए आमंत्रित किया जाएगा, उनके बारे में चर्चा करें कि उनका क्या मतलब है, कौन से सबसे महत्वपूर्ण हैं और क्यों, और उनके व्यावहारिक प्रभाव क्या हैं। इस काम को परंपरागत रूप से रणनीति चर्चाओं में शामिल ना होने वाली आवोजों को शामिल किया जाएगा जिसमें पाठक, सहयोगी और विशेषज्ञ शामिल होंगे।

साथ में, हम सभी इस जानकारी को समझना शुरू कर देंगे और इसे एक सार्थक मार्गदर्शक दस्तावेज में व्यवस्थित करना शुरू कर देंगे, जो हम सभी सामूहिक रूप से जून-जुलाई में तीसरे और अंतिम चक्र के दौरान परिष्कृत करेंगे।

-- --SGill (WMF) (वार्ता) 08:32, 28 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

x!' tools समस्या

मैं विकिपीडिया पर 200 से अधिक लेख बना चुका हुँ लेकीन 197 लेख ही दिखाई दे रहे है कृपया समाधान दें।

जे. अंसारी वार्ता -- 03:42, 30 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@J ansari: जी, ऐसा कई बार होते रहता है और बाद में अपने आप ठीक भी हो जाता है। यह लगभग तीन दिन से पुरानी जानकारी ही दिखा रहा है। कुछ घंटे या दिन के बाद यह ठीक हो जाएगा। -- (वार्ता) 03:56, 30 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@: जी, तीन दिन पहले की सामग्री दिखा रहा है मैं परेशान था किया कोई तकनिकी समस्या तो नही बैसे ये कब ठीक हो जायेगा।

जे. अंसारी वार्ता -- 04:17, 30 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

व्यंजनों के उपर लेख

नमस्कार, हमारे यहाँ पिछले दिनों से व्यंजन की पकाने की विधि पर लेख बन रहे थे। जिसमें मुख्य रूप से पहले Hibusa101 (वार्ता योगदान) और बाद में Hibusa103 (वार्ता योगदान) ऐसे लेख निर्मित कर रहे थे। क्योंकि ऐसे लेख विकिपीडिया के नीति विरुद्ध है (देखें वि:कुंजीनहीं) इन्हें हटाने को कई सदस्यों ने नामांकित किया। जिसमें मुख्य रूप से विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/स्ट्रॉबेरी नींबू पानी उल्लेखनीय है। इन दोनों के वार्ता पृष्ठ पर समझाया भी गया। पर अब ऐसा प्रतीत होता है कि ये अब दूसरे खातों का उपयोग करके ऐसे लेख निर्माण में लग गए हैं।

आज Akhilesh101 (वार्ता योगदान) भी ऐसे लेख बनाने लगे तो उन्हें भी बताया गया और पृष्ठ हहेच में नामांकित किये गए (कड़ी)। अब एक और खाता Roshanlal123 (वार्ता योगदान) बनाकर यह कार्य जारी रखा जा रहा है। कृपया इसपर अपने विचार रखें कि इनसे किस तरह निपटा जाए। एक तरिका तो ये है कि ऐसे सम्पादन देखते ही खाते को ब्लॉक कर दिया जाए; और कोई रास्ता हो तो सुझाए।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 09:00, 30 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

विकिपरियोजना तुर्की 2017

इस वर्ष दुर्भाग्य से तुर्की में विकिपीडिया पर अवरोध लगा है, जैसा कि en:2017 block of Wikipedia in Turkey को देखने से पता चलता है।

तुर्की में विकिपीडिया के सम्पादकों और पाठकों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए प्रसताव किया गया है कि भारतीय भाषाओं में तुर्की से जुड़े लेखों पर काम किया जाए। हमारा सन्देश किसी राजनीति से प्रेरित नहीं है। हम केवल विकिपीडिया पर से अवरोध हटाना चाहते हैं।

सम्मिलित सदस्यगण तुर्की भाषा, संस्कृति, राजनीति, खेल आदि पर कोई भी लेख लिख सकते हैं। शर्त केवल इतनी है कि उसका तुर्की से सम्बंधत होना चाहिए।

नोट: सभी लेखों पर विकिपीडिया के सामान्य नियम लागू हैं।

शामिल होने और अपना योगदान देने के लिए यहाँ जाएँ। धन्यवाद। --मुज़म्मिल (वार्ता) 18:46, 30 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

लाइसेंस रहित चित्र

मैंने कुछ समय से पाइथनविकीबॉट् में कुछ स्क्रिप्ट को सम्पादित करके हिंदी विकी के लिए बनाया है। वह स्क्रिप्ट हिंदी विकी पर अपलोड किये गए चित्रों के लाइसेंस और उसकी जानकारी देखेगी। चित्रों में लाइसेंस न होने पर वह उन्हें हटाने हेतु नामांकित करेगी। परन्तु हाल ही में हुए बॉट-विवाद के कारण (राम बॉट्) में कुछ ही संपादन कर सकता हूँ। जिसके लिए मैं समुदाय से अनुमति चाहता हूँ।

लगभग १००० सम्पादन हो सकते हैं इस प्रक्रिया से। @SM7, संजीव कुमार, और हिंदुस्थान वासी: आपको इस पर अपत्ति हो तो बतायें। अन्यथा मैं अपना कार्य शुरु कर दूँगा।- जयप्रकाश >>> वार्ता

@Jayprakash12345:- मैं तकनीकी जानकार नहीं हूं, यदि उपरोक्त प्रबंधक या कोई वरिष्ठ जानकार सदस्य अपनी राय नहीं देता है तो मेरी राय है कि सीधे 1000 संपादन करने की बजाय पहले वक छोटे सैंपल पर अध्ययन कर लें। फिर आपको जैसे उचित लगे, करें। आपकी योग्यता व मंशा पर हमें पूरा भरोसा है। --अनामदास 05:11, 3 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@Anamdas: जी, में स्क्रिप्ट को स जी के साथ साझा करके उनसे राय ले चूका हु। अध्ययन के लिए ३५ संपादन करके देख चूका हु। और इस स्क्रिप्ट में उपयोग होने वाले साचो का भी अनुवाद कर चूका हु। स जी ने ही मुझे संपादन से पूर्व चोपाल पर सन्देश छोड़ने को कहा था ताकि कोई वाद विवाद उत्पन न हो जाये। चुकी अब में बोट के लिए आवेदन कर चूका हु। तो अब समीक्षकों की जिम्मेदारी है कि वह समीक्षा करे। धन्यवाद -जयप्रकाश >>> वार्ता 10:56, 3 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@Jayprakash12345:= वैसे तो मेरी राय (प्रायः) पूर्णतः अनामदास जी से मेल खाती है, अतएव पुनरावृत्ति की आवश्यकता नहीं। किन्तु मेरे विचार से यदि अध्ययनार्थ ३५ सम्पादनों पर दोनों समीक्षकों की राय और ले लेते तो १००% सुनिश्चय हो जाता। वैसे ये राय मात्र है, संभव हो तो लागू कर सकते हैं, अन्यथा नहीं भी, मेरी ओर से भी पूर्ण भरोसा है। शुभकामनाएं।आशीष भटनागरवार्ता 04:15, 4 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

बधाई हो सुयशजी (विकिमीडिआ इंडिया चैप्टर चुनाव की जीत)

विकिमीडिआ इंडिया चैप्टर (wikimedia.in) - यह पंजीकृत संस्था भारत में रहने वाले सभी भारतीय विकी-जनो का आंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करती है| हर देश में एक ही ऐसी विकी संस्था होती है - आज सुयश जी इसमें शामिल हो गए| हिंदी से पहली बार कोई राष्ट्रीय स्तर पर लोकशाही पद्धति से चुना गया है इसके लिए सुयश जे को ढेर सारी बधाईया| AbhiSuryawanshi (वार्ता) 14:42, 1 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

धन्यवाद --सुयश द्विवेदी (वार्ता) 16:25, 3 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

New Wikipedia Library Accounts Available Now (May 2017)

Hello Wikimedians!

 
The TWL OWL says sign up today!

The Wikipedia Library is announcing signups today for free, full-access, accounts to published research as part of our Publisher Donation Program. You can sign up for new accounts and research materials from:

Expansions

  • Gale – Biography In Context database added
  • Adam Matthew – all 53 databases now available

Many other partnerships with accounts available are listed on our partners page, including Project MUSE, EBSCO, Taylor & Francis and Newspaperarchive.com.

Do better research and help expand the use of high quality references across Wikipedia projects: sign up today!
--The Wikipedia Library Team 18:52, 2 मई 2017 (UTC)

You can host and coordinate signups for a Wikipedia Library branch in your own language. Please contact Aaron.
This message was delivered via the Global Mass Message tool to The Wikipedia Library Global Delivery List.

19:14, 3 मई 2017 (UTC)

हिन्दी और गुजराती विकिपीडिया कार्यशाला 19/02/2017

नमः सर्वेभ्यः! @Innocentbunny, Mala chaubey, Manojkhurana, सलमा महमूद, , Sniggdha rai, Satdeep Gill, Charan Gill, Somesh Tripathi, Sushilmishra, आर्यावर्त, अनुनाद सिंह, चंद्र शेखर, राजु सुथार, SM7, संजीव कुमार, Salma Mahmoud, Kamini Rathee, Preeti Chabra, Suyash.dwivedi, SantoshiWiki, MKar, Ganesh591, Gaurav561, Hunnjazal, J ansari, अजीत कुमार तिवारी, ShriSanamKumar, Jayprakash12345, आशीष भटनागर, चक्रपाणी, भोमाराम सुथार, राजु सुथार, , और Jayprakash12345: इत्यादि सर्व सक्रिय गण।

हिन्दी और गुजराती में नूतन सम्पादकों को सम्मिलत करने और उनको विकिपीडिया का प्रारम्भिक ज्ञान प्रदान करने हेतु 19/2/2017 को कार्यशाला का आयोजन कर्णावती (अ'बाद) में AMA में करने का आयोजन किया है।

उद्देश – ये कार्यशाला में आमन्त्रित अधिकतर जन शिक्षक, प्राध्यापक या अन्तर्जाल पर सक्रिय हैं। उनको विकिपीडिया के विषय में बता कर सम्पादक के रूप में जोडना।

लाभ – इस कार्यशाला से एक शृङ्खला का आरंभ होगा, जो विकिपीडिया में सम्पादकों को जोड़ेगा। नूतन सम्पादक आने से और उनको प्रशिक्षित करने से अच्छे लेख और सकारात्मक सम्पादन की सम्भावना बढ़ जायेगी। हिन्दी और गुजराती विकिपीडिया समुदाय का भी विस्तार होगा।

पाठन व्यवस्था – विकिपीडिया में प्रेवश, सम्पादन, लेख आरंभ कैसे करना इत्यादि विषयों के साथ पंचशील और मूलभूत विकिनियमों को पढाया जायेगा। हिन्दी और गुजराती के लिये पि.पि.टि पूर्व से ही सज्ज है, तो उसके आधार पर क्रमशः सत्रशः विकिपीडिया ज्ञान दिया जायेगा।

सङ्ख्या – वैसे तो आमन्त्रण 40 लोगो को दिया है। परन्तु अब तक 33 लोगो ने आने की पुष्टि की है। 1/2/17 से गूगल फोर्म बना कर पञ्जीकरण करवाने का आरम्भ करेंगे, जिससे सङ्ख्या स्पष्ट हो जायेगी।

अर्थसङ्कल्प

विवरण प्रति इकाई मूल्य # इकाई संख्या योग (भारतीय रूपये?)
पानी की कूपी 15 70 1050
मध्याह्न भोजन 100 38 3800
अल्पाहार (दो बार) 25 38 950
स्थान का भाटक (संगणक कार्यशाला) 3000 1 3000
विकिपीडियन्स् का यात्रा व्यय 1200 4 1200
सम्पूर्ण योग 10000
  • एक विकिपीडियन् अमरेली से आयेंगे जो कर्णावती से 211 कि॰मी॰ दूर है। उनका व्यय ही 400 जितना होगा। बाकी स्थान इत्यादि पर व्यवस्था सम्बन्धित यात्रा व्यय।

सामान्य स्पष्टता

१)     वारंवारिता – यह कार्यशाला आरम्भ है। इसके पश्चात् प्रतिमाह विकिपीडियन्स् के द्वारा गोष्ठी होगी और ये प्रयास होगा कि इस कार्यशाला में उपस्थित कितने सदस्य आगे इस कार्य में दुबारा जुड़ेंगे। इस कार्यशाला में उपस्थित सभी के क्रमांक और वि-पत्र संकेत सुरक्षित किये जायेंगे। जिससे क्रमशः उन सब को पुनः कार्यशाला में आने के लिये प्रेरित किया जा सके और विकिपीडिया में उनको सम्पादन के लिये भी मार्गदर्शन दिया जा सके।

२)     कार्यशाला के अनन्तर – सम्पर्क के अतिरिक्त अन्य कार्यशाला करने का भी निश्चय है। प्रतिमाह विकिपीडियन्स् की गोष्ठी में विकिपीडिया कार्यशाला के लिये एक स्थान और दिनाङ्क निश्चित किये जायेंगे। एवं प्रतिमाह या माह में दो बार भी विकिपीडिया के नवागन्तुको को प्रेरित करना, सम्पादनस्पर्धा, चित्रस्पर्धा और कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

३) Nehal Dave, Sanjay Behani, आर्यावर्त और सौरभजी विकिपीडियन्स हैं।

यहाँ अपना समर्थ दें। ॐNehalDaveND 11:56, 29 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

समर्थन

  1.   समर्थन शुभकामनाओ सहित भरपूर समर्थन --सुयश द्विवेदी (वार्ता) 12:11, 29 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  2.   समर्थन-- बहुत अच्छा प्रयास ,भरपूर समर्थन --  स्वप्निल करंबेलकरवार्ता 12:21, 29 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  3.   समर्थन ढेरों शुभकामनाएं ताकि कार्यशाला सफल हों--•●राजू जांगिड़ (चर्चा करें●•) 12:24, 29 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  4.   समर्थन ढेरों शुभकामनाओं और सफलता की आशा के साथ। --मुज़म्मिल (वार्ता) 12:36, 29 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  5.   समर्थन सफलता में शंका नहीं है --संजय बेंगाणी
  6.   समर्थन--(जसीम अली अंसारी वार्ता 14:46, 29 जनवरी 2017 (UTC))[उत्तर दें]
कृपया यहाँ मेटा पर वित्त प्रस्ताव में अपना समर्थन दें। धन्यवाद।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 12:42, 29 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  1.   समर्थन - आप आगे बढ़िये, हम आपके साथ हैं। --आशीष भटनागरवार्ता 20:20, 29 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  2.   समर्थन--जयप्रकाश >>> वार्ता 20:37, 29 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  3.   समर्थन सफल आयोजन की शुभकामना सहित। -- अजीत कुमार तिवारी वार्ता 03:16, 7 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  4.   समर्थन शुभकामनाओं और सफलता की आशा के साथ।--સતિષચંદ્ર (वार्ता) 18:09, 8 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  5.   समर्थन - ऐसे सम्मेलनों में भारतीय भाषाएँ लिखने का प्रशिक्षण देना चाहिये और इसके लिये कम से कम दो विधियाँ बतानी चाहिये। मेरा अनुभव है कि अच्छे-अच्छे पढ़े-लिखे लोग भी अभी तक नहीं जानते कि कम्प्यूटर या अन्य डिजिटल युक्तियों पर भारतीय भाषाएँ कैसे लिखी जाँय। अनुनाद सिंह (वार्ता) 07:07, 5 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

विवरण

नमः सर्वेभ्यः, इस कार्यशाला के विवरण में विलम्ब किया अतः क्षमाप्रार्थी हूँ। मैं मूल्यांकन कर रहा था कि, कार्यशाला को सफल गिनुं या असफल। वहाँ उपस्थित सभी प्रतिभागियों में से चार को सक्रिय कर सका हूँ। वे अभी आरम्भिक स्तर पर हैं। कुछ नये लेख बनाना सिख चुके हैं और कुछ छोटे सम्पादन ही कर पा रहे हैं। अधिक से अधिक को सक्रिय करने का प्रयास किया परन्तु कुछ विवाह या आजीविका के चलते समय नहीं दे पा रहे। मैं सतत उनके सम्पर्क मैं हूँ, यथाकाल वो सक्रिय होंगे इस आशा से। कार्यशाला के समय बने लेखों या सम्पादनों की सूची यहाँ है। अस्तु। ॐNehalDaveND 06:15, 5 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

'विकिपीडियन्' की हिन्दी

हम लोग अभी तक 'विकिपीडियन्' ही प्रयोग किये जा रहे हैं। क्या हमे इसका हिन्दीकरण नहीं करना चाहिये? मेरा प्रस्ताव है कि इसके लिये विकिमित्र, विकिमिडियक, विकिमिडियाकार, विकिमिडियाकर आदि प्रयोग किये जा सकते हैं।अनुनाद सिंह (वार्ता) 07:07, 5 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

'विकिमित्र' तो सही लग रहा है। पर क्या इसका वही अर्थ है जो विकिपीडियन का है?--हिंदुस्थान वासी वार्ता 08:19, 6 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
'विकिपिडियन' का सामानय अर्थ है- 'विकिपिडिया से किसी न किसी तरह जुड़ा हुआ'। 'विकिमित्र' का भी लगभग वही मतलब है।अनुनाद सिंह (वार्ता) 18:03, 6 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

निर्भया पर विकिपीडिया की अमानवीयता

आज मुझे बहुत दुःख हुआ। जब मैंने https://hi.wiki.x.io/w/index.php?title=%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%AD%E0%A4%AF%E0%A4%BE&action=historysubmit&type=revision&diff=3468837&oldid=3335675 यह देखा] विकिपीडिया पर ऐसी अमानवीयता शोभा नहीं देती। यहाँ प्रबंधक, रोलबेकार और रिव्युवर होने के क्या फायदे। जब यह लोगो ऐसे अवतरण को पास कर देते है। यहाँ New Delhi का नया दिल्ली होना जरुरी है। पर अपवित्र शरीर जैसे हटाना जरुरी नहीं है। संपादन करने के साथ उन्हें पास करने वाला भी उतना ही उत्तरदायी है।-विवान (वार्ता) 11:44, 5 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

ज्ञानसन्दूक में नाम

नमस्ते, क्या ज्ञानसन्दूक में |नाम= का उपयोग करना आवश्यक है? नाम बिना उसके भी दिख जाता है | Capankajsmilyo (वार्ता) 13:47, 6 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@Capankajsmilyo: जी, नमस्ते! आपका कहना सही है कि इस प्राचल के बिना भी नाम दिख जाता है जो शीर्षक में लिखा होता है। इस प्राचल में मान भरने की आवश्यकता तब होती है जब शीर्षक से कुछ अलग (मामूली) नाम ज्ञानसंदूक में दिखाना हो। हालाँकि, अगर |नाम= में कुछ लिखा हुआ है तो भी कोई समस्या नहीं, अथवा कुछ नहीं लिखा है तब भी केवल पैरामीटर के आगे लिखा नाम अथवा पूरा पैरामीटर ही ज्ञानसंदूक से हटा देने के लिए सम्पादन करने की आवश्यकता भी नहीं है। कहने का आशय यह कि केवल इन्हें हटाने के लिए ही लेख को संपादित किया जाय यह अनावश्यक है।
आपके संपादनों में मैंने देखा है कि आपने और भी कई पैरामीटर, जिनमें कोई मान नहीं भरा था, हटा दिया है। इसकी भी कोई आवश्यकता नहीं, आप वैसे खाली ही छोड़ दें तो भी कोई समस्या नहीं है। --SM7--बातचीत-- 14:35, 6 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@Capankajsmilyo: प्राचल का प्रयोग हो या ना हो यह संपादक के ऊपर निर्भर करता है। में खुद नाम प्राचल का प्रयोग करता हु। मान के प्रचाल के उपयोग से सम्बंदित एक नीति के गठन का प्रस्ताव केवल संपादको पर अनावश्यक नीति का बोझ होगा।-जयप्रकाश >>> वार्ता 07:14, 8 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

साँचा विलय

नमस्कार, मैं {{Infobox actor}} का {{ज्ञानसन्दूक व्यक्ति}} में विलय का प्रस्ताव देता हूँ| Capankajsmilyo (वार्ता) 16:10, 6 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@Capankajsmilyo: जी, शायद हम दोनों एक ही साथ सम्पादन कर रहे थे। मैंने आपके द्वारा पहले के दो विलय प्रस्तावों को हहेच में डाल दिया है जिससे उनपे चर्चा हो सके। अन्य प्रस्तावों को भी इसी तरह चर्चा हेतु नामांकित कर दूँगा। आप जिन्हें विलय लायक समझते हों टैग करके छोड़ दें। --SM7--बातचीत-- 17:28, 6 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
धन्यवाद| Capankajsmilyo (वार्ता) 17:45, 6 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
I have completed the cleanup, the template is now ready to be converted into a redirect. If there is no issue, shall I proceed? Capankajsmilyo (वार्ता) 02:54, 8 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@Capankajsmilyo: जी, कृपया अपनी टिप्पणी, विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/साँचे/Infobox actor पर चर्चा में लिखें। साथ ही आपने इसके लिए जो निगरानी श्रेणी बनाया था उसका हवाला देकर वहीं सूचित कर दें कि सभी लेखों में प्रयोग हो रहे प्राचलों में आप ने सुधार कर दिया है और साँचा पुनर्निर्देशित करने के लिए तैयार है। इसके बाद किसी अन्य सदस्य द्वारा वेरीफाई कर लेने तक (अथवा परंपरानुसार स्टैण्डर्ड समयावधि, चर्चा शुरू होने से एक हप्ते) प्रतीक्षा करें। तब तक आप अन्य साँचों के विलय के लिए कार्य आगे बढ़ा सकते हैं। --SM7--बातचीत-- 03:59, 8 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
Done Capankajsmilyo (वार्ता) 04:30, 8 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

अनुवाद

  • suppress (ओवरसाइट के अधिकार में आता है, जिससे वह जानकारी, सदस्य नाम आधी छुप जाते हैं)
  • suppression

कृपया इन शब्दों के लिए कोई उपयुक्त शब्द का सुझाव दें, जिससे मीडियाविकि का अनुवाद अच्छा और सटीक रहे। -- (वार्ता) 17:12, 6 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

suppress दमन करना, दबाना
suppression दमन, विरोध
किस सन्दर्भ में यह शब्द आया है, यह भी बताएं तो सही शब्द का चुनाव आसान होगा। -- अनुनाद सिंह (वार्ता) 18:10, 6 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
अनुनाद जी, suppress एक तरह का अधिकार है, जिससे स्टीवर्ड और ओवरसाइट किसी लेख, सदस्य नाम और अवतरण आदि को छुपा लेते हैं, जिसे प्रबन्धक भी नहीं देख सकते। यहाँ आप अधिक जानकारी देख सकते हैं।

अन्य भाषाएँ

ज्ञानसन्दूक में अन्य भाषाओँ का प्रयोग करने से सम्भंदित कोई निति है? नहीं है तो मैं इसे न करने के लिए एक निति पर वार्ता प्रारम्भ करने का प्रस्ताव सखणा चाहूंगा| Capankajsmilyo (वार्ता) 05:12, 7 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@Capankajsmilyo: आप नीति का प्रारूप (ड्राफ्ट) बना कर यहाँ सूचित कर सकते हैं और उसके वार्ता पन्ने पर सदस्यों से सुझाव आमंत्रित कर सकते हैं। --SM7--बातचीत-- 04:00, 8 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
[1] Capankajsmilyo (वार्ता) 04:28, 8 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

बिना जोड़ के पृष्ठ

क्या कोई सूचि है जहा सभी ऐसे पृष्ठों का उल्लेख हो जिनके अंग्रेजी पृष्ठ नहीं है? Capankajsmilyo (वार्ता) 05:42, 7 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

अगर आपका मतलब यह है कि ऐसे सभी पन्ने जो हिंदी विकिपीडिया पर हैं किन्तु अंग्रेजी विकिपीडिया पर नहीं हैं, तो ऐसी कोई बनी-बनाई सूची नहीं है, और इसे बनाना भी काफी मुश्किल काम होगा। कुछ पन्ने आप विशेष:अन्तरविकि_रहित और विशेष:UnconnectedPages पर पा सकते हैं, हालाँकि यहाँ वे पन्ने भी हैं जिनके लिए अंग्रेजी पर पृष्ठ मौजूद हो सकता है और ये यहाँ इसलिए लिस्ट में हैं कि इन्हें विकिडेटा से या अंतरविकी कड़ी द्वारा उनसे जोड़ा नहीं गया हो।--SM7--बातचीत-- 04:09, 8 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@Capankajsmilyo: जी, आपकी रुचि किसमें है, यदि आप ऐसे सभी लेखों को, जिनकी अंग्रेज़ी कड़ियाँ नहीं जुड़ी हैं, जोड़ना चाहते हैं, तब आपके लिये पर्याप्त जानाकारी SM7 जी ने दे दी है। इस कार्य के लिये आपका स्वागत है। आप हिन्दी वाले लेखों के शीर्षक का अंग्रेज़ी अनुवाद देखकर अंग्रेज़ी में उसका समानांतर लेख ढूंढ कर कड़ियाम विकिडाटा में जोड़ सकते हैं।आशीष भटनागरवार्ता 15:30, 8 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

लेख अहंकार को अंग्रेजी लेख से जोड़ने के सम्बन्ध में

--SM7--बातचीत-- 06:36, 8 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

Beta Feature Two Column Edit Conflict View

Birgit Müller (WMDE) 14:41, 8 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

ध्यान दें

--हिंदुस्थान वासी वार्ता 09:04, 9 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

विकिपीडिया वार्ता नियमावली का उल्लंघन

नमस्ते विकि-दोस्तों, मैं आज अपने एक साथी (जयप्रकाश जी) के बॉट अधिकार से सम्बंधित चर्चा उनके वार्ता पृष्ठ पर कर रहा था। उन्होंने वहाँ पर सामान्य नियमावली के अनुरूप भाषा का उपयोग नहीं किया है। ऐसे ही कार्य के लिए उन्हें पहले भी एक बार प्यार से मैंने समझाने का प्रयास किया था। ये दोनों सन्देश उनके वार्ता पृष्ठ पर देखे जा सकते हैं। मैं समुदाय का इस बारे में मत जानना चाहता हूँ। हाँ, यदि ऐसा व्यवहार मेरे स्थान पर किसी अन्य सदस्य के साथ हुआ होता तो मैं स्थायी रूप से प्रतिबन्ध के पक्ष में होता। सभी विकि-दोस्तों से मेरा अनुरोध है कि केवल अपना निष्पक्ष मत रखें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:37, 10 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

सहभागियों यह संजीव की एक चाल है। मुझे प्रतिबन्ध करने की। जो ऊपर ड्राफ्ट में साफ देखी जा सकती है। मैं स्थायी रूप से प्रतिबन्ध के पक्ष में होता , संजीव मुझे बार बार प्रतिबन्ध , प्रतिबन्ध का शिकार होना , केवल एक चेतावनी देकर प्रतिबन्धित किया जा सकता जैसे शब्द चर्चा की शुरुआत में करते हुए पाए गए। बाकी आप सब समझ सकते है क्या मंशा है। मेरे प्रष्ट पर चर्चा तो बहाना था। असली मकसद आप लोग समझ सकते है। यह बात मेरे हिंदुस्तान बासी के नामाकन को मेटा पर ले जाने से शुरू हुई थी। वहा मुझे समझाया गया था। कि एक हफ्ते से पूर्व किसी को नामाकन के जाने का अधिकार नहीं होता है। तो मैंने संजीव बोट के बारे में पूछा कि वे चार दिनों में अपना नामाकन कैसे ले गए। तब से संजीव मुझसे वोखला गया है।। मैंने बहुत सी जगह उनके बोट की समीक्ष कर दी थी। जिससे वह मुझसे व्यक्तिगत रूप से मुझे शत्रु मानने लगे। उनका बोट हिंदी विकी को टेस्ट के रूप में प्रयोग करता रहता है। चुकी संजीव और में एक ही बोट सॉफ्टवेर पाइथनविकीबोट का प्रयोग करते है। यहाँ तक की उनका बोट ऑटोविकीब्राउज़र में प्रयोग होने वाले टाइपो को एडिट कर देता है। जो बहुत हानिकारक है। और हजारो पेजों को प्रभावित कर सकता था। जिसे मैंने हाल ही में स जी से ठीक कराया था। इसी प्रकार }{ को } में बदल देना। बहुत से उदाहरण है जो उनके बोट के गलत कार्यो को दर्शाते है। अब उन्हें डर है कि ऐसे संपादनो की पोल खोलती रही तो उनका बोट प्रतिबंधित कर दिया जायेगा। तो बो मुझे ही रास्ते से हटा देना चाहते है। मेरा मुख्य खाता बंद तो बोट खाते को भी कर देंगे। जो मेरे वार्ता प्रष्ट पर कि गयी शुरूआती चर्चा में झलक रही है। बार बार परेशान करने पर मैंने ऐसा क्या लिखा जो विकिपीडिया की नीतिओ के अनुरूप नहीं है। मैंने न तो गली दी है। आपका यही रवैया है तो जो तुम्हारे बस में हो सब कुछ करके देख लो। अब तू जो करना चाहता है वो कर। और तुझे जो करना है वो कर ना मैंने रुका नहीं है. तुझे जो उठाना है वो उठा। यही तो कहा है कि जो तुहारे अधिकार में हो वो सब करके देख सकते हो। मैंने तुम्हे नहीं रोका है। जो करना है करो। इसमें कौन सी बात विकी के अनुरूप नहीं है। और संजीव मेरे पास वार्ता के लिए आ रहा था। में नहीं। तरबूज चाकू पर नहीं गिरता चाकू तरबूज पर गिरता है। संजीव मुझसे व्यक्तिगत रूप से द्वेष करता है मेरे पास और भी सबूत है।-जयप्रकाश >>> वार्ता 18:42, 10 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
चल पर्दा फास हो गया यहाँ देखे। -जयप्रकाश >>> वार्ता 19:05, 10 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  • सदस्य ने जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया है और किया जा रहा है वो निंदनीय है। शर्म की बात तो ये है कि ऐसी भाषा का प्रयोग किसी नए सदस्य ने नहीं बल्कि पुनरीक्षक अधिकार प्राप्त सदस्य ने किया है। जयप्रकाश जी कुंठाग्रस्त लगते हैं। वो कई दिनों से व्यक्तिगत हमले और गलत भाषा का उपयोग कर रहे हैं। मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि वो ये समझ रहे है कि जो उनका विरोध करते हैं वो उनकी तरक्की रोक रहे हैं और उनको पसंद नहीं करते। ऐसी अपरिपक्वता के साथ उन्हें पुनरीक्षक अधिकार नहीं देने चाहिये थे। ये विकिपीडिया को ज्यादा गंभीरता से लेने के कारण हुआ है। ध्यान दें विकिपीडिया पर हम जरूर आनंद के लिये है पर उसे ही जिंदगी से उपर मान लेना या खेल का मैदान समझ लेना कहीं से भी सही नहीं है।
  • उनका बॉट खाते का उपयोग भी नियमावली का गंभीर उल्लंघन है। उनको कई बार सही सलाह दी गई; कभी आर्यावर्त जी द्वारा कभी SM7 द्वारा। पर उसे उन्होंने सकारात्मक तरीके से लेने के बजाय उन्हीं को बुरा-भला कहना शरु कर दिया। आलोचना सकारात्मक तरीके से लेना विकिपीडिया का क्या, किसी भी सामूहिक परियोजना में आवश्यक तत्व होता है। उनसे सीखा जाता है न कि नजरअंदाज किया जाता है और आरोप लगाये जाते है (व्यक्ति-केन्द्रित कुतर्क)। खैर मैं इनके बॉट खाते को प्रतिबंधित करने की और इनसे पुनरीक्षक अधिकार वापिस लेने की अनुशंसा करता हूँ। साथ ही जयप्रकाश जी को विकिब्रेक लेने की सलाह देता हूँ। जिसमें में वो शांति से आत्मचिंतन करें और कुछ दिन विकिपीडिया को भूल जाए। फिर आगे से अपनी नई शुरुआत करें।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 19:09, 10 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@हिंदुस्थान वासी: में अवकाश पर ही था। और हिंदी को आगे बढाने के लिए स जी के मार्ग दर्शन में हिंदी विकीविश्वविद्यालय को शुरू करने में कार्यरत था। में विकी से इन्ही कारणों के से दूर था। परन्तु संजीव को यह सही नहीं लग रहा था। और मैंने ऐसा क्या कहा जो निंदनीय है। मेरे बॉट खाते का उपयोग भी नियमावली का गंभीर उल्लंघन है। इस बात को स्पष्ट करे। क्यु है। मैंने ऐसा क्या किया है जो नियमावली का गंभीर उल्लंघन करता है।-जयप्रकाश >>> वार्ता 19:21, 10 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@हिंदुस्थान वासी: कल समय कम था तो पूरी बात नहीं रख सका था। पुनरीक्षक अधिकार वापिस लेने की अनुशंसा यही शब्द कुछ समय पूर्व संजीव के थे। अर्थात यह पूरी प्लानिंग से था। वो मेरे पुनरीक्षक बनने खिन्न थे। और सभी से कहते रहते थे कि कुछ सदस्यों को समय से पूर्व अधिकार मिल गया। तरक्की रोक रहे हैं इस शब्द पर गोर करे। अपने आयातक को हटवाने वाला में। अपने रोलबेक अधिकार हटवाने वाला में। अपने सभी अधिकार हटवाने के लिए निवेदन करने वाला में। और इसे तरक्की वहा मान गए पीयूष जी आपको। जिसने अपने सभी अधिकार हटवाय उसे ही अधिकार में इजाफा करने वाले बोल रहे है। उल्टा चोर कोतवाल को डेटे। यह मुहावरा शायद इसी के लिए बना है। आलोचना सकारात्मक तरीके से लेना कुछ समय पूर्व संजीव ने आपको अपनी भाषा में शिथिलता लेन को कहा था। इसका अर्थ तो यह निकलता है कि आपकी भाषा में शिथिलता नहीं है। तो आपने इसे स्वीकार क्यु नहीं किया क्यु आशीष जी से माफ़ी क्यु नहीं मांगी। कि मेरी भाषा में शिथिलता नहीं है। विकिपीडिया न तो किसी का घर चलता था और चलता है और न चलाएगा। हम सब यह स्वयसेवी है। जिस प्रकार आप लिख रहे हो कि मेरी जिन्दगी इससे जुडी है। चुकी हंग्सआउट का सन्दर्भ नहीं देना चाहता क्यकी एक झूठे मक्कार से मैंने बोट से एडिट करने की। स्वीकृति मांगी और उसने दे दी। जो लोग उस समय बहा थे उन्हें यह सब पता है। लेकिन वो अन्दर से कितना झूठा व्यक्ति निकला मुझे बाद में पता चला। वो मेरे विकी पर रहने से परेशान था। मेरे बॉट खाते का उपयोग भी नियमावली का गंभीर उल्लंघन है। इस बात को स्पष्ट करे। क्यु है। मैंने ऐसा क्या किया है जो नियमावली का गंभीर उल्लंघन करता है। अभी तक स्पष्ट नहीं करा है बोले है तो सन्दर्भ भी तो दे। या हवा में बाते छोड़ने की आदत है। -जयप्रकाश >>> वार्ता 03:08, 11 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
पोल खुलने पर डर साफ़ मेरे वार्ता पेज पर शुरू में हुई चर्चा में देखा जा सकता है पुनरीक्षकों का कार्य प्रबन्धकों का पुनरीक्षण करना नहीं बल्कि हाल ही में हुये सम्पादनों का पुनरीक्षण करना है। जबकि विकिनितिया यह नहीं कहती कि प्रबंधक के गलत कार्यो को पुनरीक्षक सामने नहीं रख सकते। विकिनितिया सभी को समीक्ष का अधिकार देती है। विकिपीडिया पर सभी को किसी भी प्रबंधक की पोल खोलने का अधिकार है उसके लिए पुनरीक्षक अधिकार की जरुरत नहीं है।-जयप्रकाश >>> वार्ता 03:25, 11 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
अगर आप अब भी ऐसी भाषा का उपयोग करेंगे और अपनी आलोचना का जवाब दूसरे पर आरोप लगा कर देंगे तो आप संजीव जी की बात सही साबित कर रहे हैं कि आपको अधिकार जल्दी प्रदान किये गए। ऐसा गैर-पेशेवराना बर्ताव कहीं से भी उचित नहीं है। ध्यान रखें विकिपीडिया विकिपीडिया जंग का मैदान नहीं है कि एक दूसरे पर कीचड़ उछाल कर जीतने की कोशिश की जाए। ये मेरी आखिरी टिप्पणी समझें--हिंदुस्थान वासी वार्ता 07:08, 11 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@हिंदुस्थान वासी: में किसी का कार्य आसन नहीं कर रहा आप मेरा कार्य आसन कर रहे है। ऊपर के एक भी उत्तर का जवाव नहीं है आपके। में सीना ठोक के कह सकता हु कि एक हफ्ते की जगह चार दिन में नामांकन मेटा पर ले जाने वाला गलत है पर आप या जिसने किया है वो ऐसा नहींकर सकते क्युकि वह जानते है कि वह गलत है-जयप्रकाश >>> वार्ता 09:41, 11 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

जयप्रकाश जी, कृपया कुछ प्रश्नों के उत्तर दें:

  1. आपके वार्ता पन्ने पर अब तू जो करना चाहता है वो कर। और तुझे जो करना है वो कर ना मैंने रुका नहीं है. तुझे जो उठाना है वो उठा। जैसे वाक्य, और यहाँ संजीव मुझसे वोखला गया है। जैसे वाक्य को आप क्या मानते हैं? क्या ये एक साथी विकिपीडियन के लिए अभद्र आचरण नहीं है?
  2. समीक्षा किसकी हो रही है? ऊपर आपके इस अभद्र व्यवहार पर चर्चा शुरू हुई और आप तू-तू मैं-मैं उतर आये, आरोप लगाने और सीना ठोंकने लगे, इससे आपका व्यवहार सही साबित हो जायेगा?
  3. आपको सारे आरोप अभी क्यों याद आये? सिर्फ इसलिए कि आपके आचरण पर आपत्ति की गयी? --SM7--बातचीत-- 10:57, 11 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
चुकी आवेश में दिए गए कथन से साथी विकिपीडियन को दुःख हुआ है तो में उसके लिए क्षमाप्रार्थी हु। इससे अधिक में कुछ नहीं कह सकता हु। यह मेरी अंतिम टिप्पणी है। यहाँ इतना कुछ लिखने से अच्छा है हिंदी विकिपुस्तक के लिए कुछ लिख ले। ताकि हिंदी का विकास हो सके। मुझे जो कहना था मैंने कहा दिया। -जयप्रकाश >>> वार्ता 18:48, 11 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

मेरी (सदस्य:संजीव_कुमार की) समीक्षा

नमस्ते विकि-दोस्तों, हमारे साथी जयप्रकाश जी ने पहली बार एक सामान्य सदस्य की तरह प्रबन्धकों की समीक्षा के लिए मॅटा पर आवेदन किया है। यह आवेदन यहाँ पर देखा जा सकता है। सभी हिन्दी विकि-दोस्त वहाँ अपनी टिप्पणी करने के लिए स्वतंत्र हैं।☆★संजीव कुमार (✉✉) 11:20, 11 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

मैं जयप्रकाश जी से अनुरोध करूँगा कि उस चर्चा की कड़ी Requests for comment नामक मॅटा पृष्ठ पर भी जोड़ दें जिससे समीक्षकों के लिए खोजना आसान हो जाये।☆★संजीव कुमार (✉✉) 11:23, 11 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
देखा, और वहाँ, टिप्पणी करने के बाद यहाँ सूचित करने वाला ही था, आपने यह सन्देश पहले लिख दिया। यह निहायत गलत बात है और विशुद्ध रूप से बदले की भावना से प्रेरित कार्य है। साथ ही जयप्रकाश जी ने विकिपीडिया समुदाय में भी अपनी अनास्था प्रकट किया है, न तो ऐसी चर्चा शुरू करने से पूर्व न ही बाद में उन्होंने समुदाय को सूचित करना जरूरी समझा। --SM7--बातचीत-- 11:39, 11 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

रणनीति चर्चाओं का दूसरा चक्र

विकिमीडिया आंदोलन की रणनीति निर्धारण करने के लिए चर्चाओं के दूसरा चक्र शुरू हो गया है। इस चक्र में ५ विषयों के चियन किया गया है और उनके बारे में ५-५ स्पष्ट प्रश्न पूछे गए हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी निम्नलिखित कड़ी पर देखी जा सकती है:

विकिपीडिया:विकिमीडिया आंदोलन रणनीति निर्धारण २०१७

--— इस अहस्ताक्षरित संदेश के लेखक हैं -SGill (WMF) (वार्तायोगदान) 16:48, 11 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

Editing News #1—2017

18:06, 12 मई 2017 (UTC)

विकिमीडिया फाउंडेशन चुनाव २०१७ -(Wikimedia Foundation Elections 2017)

--मित्रों जैसा की आप जानते हैं कि विकी मीडिया फाउंडेशन प्रतिनिधियों (Board of Trustees) के चुनाव की अंतिम तारीख 14 मई 2017 है कृपया इस लिंक के माध्यम से आप देखें कि आप वोट देने के अधिकारी है या नहीं (यह भी देखें) यदि आप अधिकारी हैं तो तभी उम्मीदवारों के नाम मतदान हेतु समर्थन तटस्थ तथा विरोध के ऑप्शन दिखाई देंगे, साथ ही इस लिंक के माध्यम से आप सभी उम्मीदवारों की जानकारी देख सकते हैं|
--Friends, as you know, the last date for the election of the wikiMedia Foundation Board of Trustees is 14 May 2017. Please see through the link wether you are entitled to vote or not (also see),if you are eligible for voting , the names of candidates will be available for support,neutral and oppose options,you can see the information of all the candidates through this link
The Hindi Wikipedia community will ask all these participants some questions for the benefit of Hindi wikipedia, whose answers will help us to choose the right candidates, so everyone is requested that whatever voting rights they have, add their name to the list below.
हिंदी विकिपीडिया समुदाय इन सभी प्रतिभागियों से हिंदी विकी हित हेतु कुछ प्रश्न पूछेगा जिसके उत्तर हमें उचित उम्मीदवारों पर चुनने में सहायक होंगे अतः सभी से निवेदन है कि जो भी वोट देने के अधिकार रखते हैं वह अपना नाम नीचे सूची में जोड़ें -- धन्यवाद -सुयश द्विवेदी (वार्ता) 06:27, 14 मई 2017 (UTC) (विकिमीडिया इंडिया चैप्टर कार्यकारी समिति सदस्य)[उत्तर दें]
  1. सुयश द्विवेदी (वार्ता)
  2. --अनामदास 07:05, 14 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  3. --स्वप्निल करंबेलकर (वार्ता) 07:11, 14 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  4. --☆★आर्यावर्त (✉✉) 09:41, 14 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  5. •●राजू जांगिड़ (चर्चा करें●•) 11:31, 14 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  6. --SM7--बातचीत--
  7. -- अजीत कुमार तिवारी वार्ता 12:19, 14 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  8. --☆★संजीव कुमार (✉✉) 12:37, 14 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  9. --हिंदुस्थान वासी वार्ता 13:09, 14 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  10. --प्रतीक मालवीय 14:45, 14 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  11. -- जे. अंसारी वार्ता -- 16:52, 15 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

Questions of Hindi Wiki Community to WMF elections 2017 Board of Trustees Candidates


Prototype for editing Wikidata infoboxes on Wikipedia

Hello,

I’m sorry for writing in English. It’d be great if someone could translate this message if necessary.

One of the most requested features for Wikidata is to enable editing of Wikidata’s data directly from Wikipedia, so the editors can continue their workflow without switching websites.

The Wikidata development team has been working on a tool to achieve this goal: fill and edit the Wikipedia infoboxes with information from Wikidata, directly on Wikipedia, via the Visual Editor.

We already asked for feedback in 2015, and collected some interesting ideas which we shared with you in this thesis. Now we would like to present to you our first prototype and collect your feedback, in order to improve and continue the development of this feature.

We present this work to you very early, so we can include your feedback before and all along the development. You are the core users of this feature, so we want to make sure that it fits your needs and editing processes.

You will find the prototype, description of the features, and a demo video, on this page. Feel free to add any comment or feedback on the talk page. The page is currently not translated in every languages, but you can add your contribution by helping to translate it.

Unfortunately, I won’t be able to follow all the discussions on Wikipedia, so if you want to be sure that your feedback is read, please add it on the Wikidata page, in your favorite language. Thanks for your understanding.

Thanks, Lea Lacroix (WMDE)

विकिपीडिया पर विकिडाटा इंफोबॉक्स को संपादित करने के लिए प्रोटोटाइप

नमस्ते,

विकीडाटा के लिए सर्वाधिक अनुरोधित विशेषताओं में से एक विकिपीडिया से सीधे विकिडाटा के डेटा के संपादन को सक्षम करना है, इसके द्वारा संपादक वेबसाइट बदले बिना उनका काम जारी रख सकते हैं। विकीडाटा विकास दल इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक उपकरण पर काम कर रहा है: विकीडाटा से जानकारी, विकिपीडिया पर सीधे यथादृश्य संपादक के माध्यम से विकिपीडिया इन्फोबॉक्स को भरना और संपादित करना। हमने पहले ही 2015 में आपके विचार आमंत्रित किये और कुछ दिलचस्प विचार एकत्र किए जो हमने इस थीसिस में आपके साथ साझा किए । अब हम आपको इस सुविधा के विकास और जारी रखने के लिए अपनी पहली प्रोटोटाइप पेश करना और अपनी प्रतिक्रिया एकत्र करना चाहते हैं। यहाँ अभी प्रारंभिक अवस्था में हैं, इसलिए हम विकास के पहले और दौरान आपकी राय शामिल कर सकते हैं। आप इस सुविधा के मुख्य उपयोगकर्ता हैं, इसलिए हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह आपकी आवश्यकताओं और संपादन प्रक्रियाओं में सटीक बैठे । इस पृष्ठ पर आपको प्रोटोटाइप, फीचर का विवरण और एक डेमो वीडियो मिलेगा। वार्ता पृष्ठ पर कोई टिप्पणी या प्रतिक्रिया जोड़ने के लिए स्वतंत्र महसूस करें। इस पृष्ठ का ,वर्तमान में हर भाषा में अनुवाद नहीं किया गया है, लेकिन आप इसे अनुवाद करने में मदद करके अपना योगदान जोड़ सकते हैं। दुर्भाग्य से, मैं विकिपीडिया पर सभी चर्चाओं का पालन करने में सक्षम नहीं हूँगा , इसलिए यदि आप यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आपकी प्रतिक्रिया पढ़ी गई है, तो कृपया इसे अपनी पसंदीदा भाषा में, विकिडाटा पेज पर जोड़ दें। समझने के लिए धन्यवाद।

धन्यवाद, Lea Lacroix (WMDE) --अनुवाद स्वप्निल करंबेलकर (वार्ता) 11:34, 16 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

RevisionSlider

Birgit Müller (WMDE) 14:44, 16 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

विकी लव्स यूनिफ़ॉर्मड सर्विसेस (भारत) - (WLUS)

भारत की वर्दीधारी सेवाओं की तस्वीरें अपलोड करें और 1,00,000 रुपये तक के पुरस्कार जीतें, अधिक जानकारी हेतु यहाँ देखें|

 

विकिमीडिया कॉमंस पर आयोजित एक सार्वजनिक छायाचित्र प्रतियोगिता है जिसका उद्देश्य विकिमीडिया द्वारा चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं के उपयोग में लाना है| यह प्रतियोगिता 15 जून 2017 से प्रारंभ होकर 13 जुलाई 2017 को समाप्त हो जाएगी| विकिमीडिया इंडिया चैप्टर, विकी लव मॉन्यूमेंट्स तथा विकी लव फूड से प्रेरणा लेकर वर्ष 2017 में इस प्रतियोगिता को पहली बार आयोजित किया जा रहा है| इस वर्ष इस परियोजना का प्रमुख उद्देश्य भारत में संचालित विभिन्न वर्दीधारी सेवाओं जैसे सेना पुलिस अग्निशमन NCC स्काउट गाइड इत्यादि की अच्छी छवि संपूर्ण विश्व में लाना है| इसके अतिरिक्त एक यह उद्देश्य भी है कि अधिक से अधिक योगदानकर्ता का मंच में अपनी छवियों को दान देकर मुफ्त ज्ञानकोश में अपनी भागीदारी करें याद रखें 13 जुलाई 2017 से पहले ही अपलोड की गई छवियों को मान्य प्रविष्टियों के रूप में स्वीकारा जाएगा, आप पूर्व के लिए गए चित्रों को अपलोड कर सकते हैं परन्तु यह पहले से ही कॉमंस पर उपलब्ध नहीं होने चाहिए| --सुयश द्विवेदी (वार्ता) 16:51, 16 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

21:08, 16 मई 2017 (UTC)

New notification when a page is connected to Wikidata

Hello all,

(कृपया अपनी भाषा में अनुवादित करने में सहायता करें)

The Wikidata development team is about to deploy a new feature on all Wikipedias. It is a new type of notification (via Echo, the notification system you see at the top right of your wiki when you are logged in), that will inform the creator of a page, when this page is connected to a Wikidata item.

You may know that Wikidata provides a centralized system for all the interwikilinks. When a new page is created, it should be connected to the corresponding Wikidata item, by modifying this Wikidata item. With this new notification, editors creating pages will be informed when another editor connects this page to Wikidata.

 

This feature will be deployed on May 30th on all the Wikipedias, excepting English, French and German. This feature will be disable by default for existing editors, and enabled by default for new editors.

This is the first step of the deployments, the Wikipedias and other Wikimedia projects will follow in the next months.

If you have any question, suggestion, please let me know by pinging me. You can also follow and leave a comment on the Phabricator ticket.

Thanks go to Matěj Suchánek who developed this feature!

धन्यवाद! Lea Lacroix (WMDE) (talk)

सभी को नमस्कार , विकीडाटा विकास दल सभी विकिपीडिया पर एक नई सुविधा को उपलब्ध करने वाला है यह एक नई प्रकार की अधिसूचना है ( जब आप लॉग इन होते हैं तो आप अपने विकी के ऊपर दाईं तरफ देखे जाने वाले अधिसूचना का भाग ), यदि वो लेख विकीडाटा आइटम से जुड़ा होता है,तो लेख के निर्माता को सूचित करेगा । आप जानते कि विकिडाटा सभी इंटरविक्लिंक्स के लिए एक केंद्रीकृत प्रणाली प्रदान करता है। जब कोई नया पृष्ठ बनाया जाता है, तो यह इस विकिडाटा आइटम को संशोधित करके संबंधित विकिडाटा आइटम से जुड़ा होना चाहिए। इस नई अधिसूचना के साथ, पेज बनाने वाले संपादक को सूचित किया जाएगा कि जब कोई अन्य संपादक विकिडाटा को इस पेज को जोड़ता है।   यह सुविधा अंग्रेजी, फ्रेंच और जर्मन को छोड़कर सभी विकिपीडिया पर 30 मई को उपलब्ध करा दी जाएगी । यह सुविधा मौजूदा संपादकों के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से अक्षम रहेगी और नए संपादकों के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से सक्षम रहेगी । यह इसके उपयोग का पहला कदम है, अगले कुछ महीनों में विकिपीडिया और अन्य विकिमीडिया परियोजनाओं में भी इसका उपयोग किया जाएगा। यदि आपके पास कोई प्रश्न, सुझाव है, तो कृपया मुझे पिंग करके बताएं आप फ़ैब्रिकेटर टिकट पर भी एक टिप्पणी कर सकते हैं फॉलो कर सकते है । धन्यवाद, इस सुविधा को विकसित करने वाले Matěj Suchánek धन्यवाद! Lea Lacroix (WMDE) (talk) Translation / अनुवाद स्वप्निल करंबेलकर (वार्ता) 08:55, 18 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, भोपाल संग कार्यक्रम

अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के उपलक्ष्य पर क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, भोपाल संग १० दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है कृपया यहाँ अवलोकन करें तथा टिपण्णी/सुझाव देवे। मेटा पर इस हेतु प्रस्ताव यहाँ देखे -- सुयश द्विवेदी (वार्ता) 14:05, 17 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

स्थानांतरण नहीं कर पा रहा

Permission error You do not have permission to move this page, for the following reason:

You do not have permission to move pages. Capankajsmilyo (वार्ता) 06:42, 18 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

Capankajsmilyo जी, आप उस पृष्ठ के वार्ता पृष्ठ पर {{नाम बदलें}} का उपयोग कर सकते हैं। -- (वार्ता) 17:13, 19 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
धन्यवाद् @: Capankajsmilyo (वार्ता) 10:49, 20 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

स्थानान्तरण प्रक्रिया

दादासाहेब फाल्के पुरस्कार का स्थानान्तरण होना चाहिये दादासाहेब फालके पुरस्कार पर। विकिपीडिया:स्थानांतरण पर इस प्रक्रिया का उल्लेख नहीं किया गया है जब किसी सदस्य को स्थानान्तरण कि अनुमति नहीं हैं। इसलिये चौपाल पर आना पडा। Dharmadhyaksha (वार्ता) 05:28, 19 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

फाल्के शब्द के गूगल खोज परिणाम 7,13,000 एवं फालके शब्द के लिये गूगल खोज परिणाम 9,76,000 मिले हैं। हालांकि ये ठोस समर्थन नहीं करते किन्तु फालके शब्द के समर्थन में इंगित अवश्य करते हैं।वैसे कोई २-३ मराठी मानुस इसका निराकरण अवश्य कर पायेंगे। आशीष भटनागरवार्ता 15:04, 19 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
फाल्के उपनाम मराठी में प्रचलित है.स्वप्निल करंबेलकर (वार्ता) 15:22, 19 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
Dharmadhyaksha जी, आप स्थानांतरण हेतु वार्ता पृष्ठ पर {{नाम बदलें}} का उपयोग कर सकते हैं। इस बारे में चर्चा भी वहीं करना ठीक रहेगा।-- (वार्ता) 17:11, 19 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
मराठी विकि पर दादासाहेब फाळके पुरस्कार है अतः हिन्दी में इसके लिये सबसे उपयुक्त वर्तनी दादासाहेब फालके पुरस्कार होनी चाहिए।फाल्के, अंग्रेजी वर्तनी से हिन्दी वर्तनी बनाने के कारण आता है। अनुनाद सिंह (वार्ता) 12:55, 21 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/मेक्सिको कै बारे मे

विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/मेक्सिको कै बारे मे पर अपना मत देवें। अस्तु। ॐNehalDaveND 09:13, 20 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

साँचा वार्ता:ज्ञानसन्दूक व्यक्ति पर महत्वपूर्ण बदलाव हेतु प्रस्ताव दिए गए है | कृपया वह अपने विचार रखें | Capankajsmilyo (वार्ता) 10:12, 20 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

विकिमीडिया फाउंडेशन न्यासी बोर्ड के नवनिर्वाचित सदस्यों का हिन्दी विकि की ओर से अभिनन्दन

@Raystorm, Pundit, और Doc James:

 
 
María Sefidari
 
Dariusz Jemielniak
 
James Heilman

विकिमीडिया फाउंडेशन न्यासी बोर्ड के चुनाव में विजयी होने पर María Sefidari (User:Raystorm), Dariusz Jemielniak (User:pundit), and James Heilman (User:Doc James) (उच्चारण में त्रुटि ना हो अतः अंग्रेजी नाम ही लिखे जा रहे है ) हिन्दी विकिपीडिया आप सभी का अभिनन्दन करता है| हंम आपके उज्वल भविष्य की कामना करते है तथा आप सबसे सहयोग की अपेक्षा रखते है | -- सुयश द्विवेदी (वार्ता) 11:21, 21 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

English Translation of Massage (Congratulations to newly elected members)

Congratulations to María Sefidari (User:Raystorm), Dariusz Jemielniak (User:pundit), and James Heilman (User:Doc James) for receiving the most community support and being elected in Wikimedia Foundation Board of Trustees .Hindi Wikipedia wishes you all the best and looking forward for your support| -- सुयश द्विवेदी (वार्ता) 11:21, 21 मई 2017 (UTC) Suyash Dwivedi (Executive Committee Member- Wikimedia India Chapter)[उत्तर दें]

@Raystorm, Pundit, और Doc James: Congratulations and wishing you all the best.--अनामदास 04:48, 22 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
Thanks you :-) Doc James (talk · contribs · email) 21:10, 22 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
Thank you very much! :-) Raystorm (वार्ता) 17:30, 23 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

Hi, you are invited to participate in the discussion on the proposal to make a banner through m: centralnotice to inform more people around the world about what the Turkish government has done about Wikipedia, ie all the language versions of Wikipedia are You are obscured, so in Turkey it is impossible to view the * .wiki.x.io site. To hope that the Turkish government will remove the block, it is necessary to raise awareness of this fact around the world because it is important to succeed in this mission because Wikipedia can not be seen in Turkey. With this message also for those interested, I invite him to sign the Wikimedian appeal.

If you have any questions or questions do not hesitate to contact me. Thanks best regards. --Samuele2002 (Talk!) 17:53, 23 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

21:05, 23 मई 2017 (UTC)

महरौली के लोह स्तंभ में वर्णित राजा चंद्र की पहचान

इतिहासकारों ने महरौली के लोह स्तंभ को सम्राट चंद्रगुप्त द्वितीय के काल में रखा है और लोह स्तंभ में वर्णित राजा चंद्र को चंद्रगुप्त द्वितीय से जोड़ दिया है । कुछ इतिहासकार मानते है की उस लोह स्तंभ में जो लेख है वो गुप्त लेखो की शैली का है और कुछ कहते है की चंद्रगुप्त द्वितीय के धनुर्धारी सिक्को में एक स्तंभ नज़र आता है जिसपर गरुड़ है ,पर वह स्तंभ कम और राजदंड अधिक नज़र आता है । लोह स्तंभ के अनुसार राजा चंद्र ने वंग देश को हराया था और सप्त सिंधु नदियों के मुहाने पर वह्लिको को हराया था । जेम्स फेर्गुससनजैसे पश्चिमी इतिहासकार मानते है की यह लोह स्तंभ गुप्त वंश के चंद्रगुप्त द्वितीय का है । कुछ इतिहासकारों के अनुसार यह स्तंभ सम्राट अशोक का है जो उन्होंने अपने दादा चंद्रगुप्त मौर्य की याद में बनवाया था ।Pushpendragola (वार्ता) 01:55, 24 मई 2017 (UTC)written by PUSHPENDRA GOLA[उत्तर दें]

[[|अंगूठाकार|केंद्र]]


वार्ता:कृत्रिम गर्भपात

वार्ता:कृत्रिम गर्भपात की शैली समझ से बाहर -- अगर ये लेख है, तो उसे अन्य लेखों की तरह अपने लेख स्थान पर होना चाहिए। यदि कोई सदस्य परीक्षण कर रहे हैं, तो फिर पूरे पाठ को प्रयोगपृष्ठ में होना चाहिए। प्रबंधकगण कृपया प्रकाश डालें। --मुज़म्मिल (वार्ता) 13:34, 25 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

मैंने स्थानांतरित कर दिया है। --मुज़म्मिल (वार्ता) 07:19, 26 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

श्रेणी:बाराकोट तहसील, बागेश्वर जिला

कृप्या "श्रेणी:बाराकोट तहसील, बागेश्वर जिला" का नाम बदलकर "श्रेणी:बाराकोट तहसील, चम्पावत जिला" कर दें क्योकि बाराकोट बागेश्वर नहीं, चम्पावत जिले की तहसील है। ArmouredCyborg (वार्ता) 14:00, 29 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@ArmouredCyborg: : आपके कहे अनुसार नयी श्रेणी बना दी है तथा अनुप्रेषण भी कर दिया है, किंतु सभी लेखों को नई श्रेणी में स्थानांतरित करने के लिए हर लेख में श्रेणी बदलनी होगी। अनुभवी सदस्यों से निवेदन है कि awb या बॉट की मदद से कृपया यह कार्य कर दें। थोड़ी मेहनत करके यदि आप स्वयं करना चाहें तो अपनी वरीयताओं में hotcat सक्षम करें और उसकी मदद से हर लेख में केवल एक बार श्रेणी पर क्लिक करके बिना कोई परिवर्तन किए पुनः सेव कर दें। अनुप्रेषण होने के कारण स्वतः ही नयी श्रेणी लग जाएगी और लेख स्वतः नयी श्रेणी में स्थानांतरित हो जाएगा। --Anamdas (वार्ता) 14:11, 30 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
अनामदास जी, मेने यह अपने मुख्य खाते से कर दिया है।-जयप्रकाश >>> वार्ता 21:08, 30 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड पर सदस्य:Mahesh pant (वार्ता) ने 23 मार्च 2017 को 2 बर्बरतापूर्ण संपादन किये हैं, जिन्हें मैं पूर्ववत नहीं कर पा रहा हूँ। अनुभवी सदस्यों से निवेदन है कि कृपया यह कार्य कर दें। ArmouredCyborg (वार्ता) 07:14, 31 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

ठीक किया गया।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 15:17, 31 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

उत्पाती सदस्य को अवरोध करने के लिए

नमस्कार, चौपाल पर उपस्थित सभी भाई-बंधुओं को सादर प्रणाम।मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि Rice puller no वार्ता को जल्द से जल्द प्रतिबंधित करे क्योंकि यह सदस्य लगातार विकिपीडिया लेखों पर बर्बरता कर रहा,गालियां डाल राह है।(द इंडिया (बात ) 13:52, 31 मई 2017 (UTC))[उत्तर दें]

  समर्थन मैं भी द इंडिया जी की बात से सहमत हूँ। TrendSPLEND 14:10, 31 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
लगातार बर्बरतापूर्ण सम्पादन के कारण तीन दिन के लिये ब्लॉक किया गया। आगे भी ऐसी ही गतिविधियाँ जारी होने पर ब्लॉक बढ़ाया जाएगा।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 15:33, 31 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

Community review team for Wikipedia awareness campaign in India

Hi,

We are beginning a unique creative project in India, and we would like your help.

As you may know, recent research has shown that Wikipedia awareness is low across India. How low? Just 25% of 9,200+ Indians said they had heard of Wikipedia in a phone survey last year. Now, the Wikimedia Foundation is piloting ways to change this trend.

Our goal is to measurably raise awareness for Wikipedia in India, so more people know what it is, and more people use it. This will help further power growth in Wikipedia’s relevance, adoption, and familiarity- all of which help our movement grow.

So what is the Foundation doing? We are piloting the development of entertaining web videos that explain and promote Wikipedia. These short clips will work as videos on social media or as ads on promotional blogs, sites, and possibly TV.

Why make videos? A consultation with Indian Wikimedians in December & January highlighted “social media posts” and “TV advertisements” as the top suggestions for promoting Wikipedia in India, after in-school activities. Because the Foundation is already working on education partnerships, we have decided to explore the combined impact of a social media + TV approach, and that requires videos.

How can you help? Today, we are looking for volunteers to inform and review these promotional web videos. What does that mean specifically:

  • Reading script ideas and providing topics that seem entertaining and informative
  • Making sure creative choices (from characters to Wikipedia articles shown) are on-brand for Wikipedia in India
  • Suggesting ways for making the web videos more applicable to community needs and use

Volunteers would be on a small “promotion team” of 4-6 total people. They will work closely with Foundation staff like me and Zack McCune who is leading this project.

What’s the commitment? About 1-2 hours a week for six weeks.

How will we communicate? Mostly via email, with 1-2 video calls (Skype or Google Hangouts).

What language will these promotional videos be in? Hindi! And that means volunteers do not need to speak English to participate in this pilot project. While we will have to choose only a few folks for this first pilot, we hope to expand the size of review teams as this becomes a more practiced process।

So let us know if you are interested! We would prefer that interested volunteers nominate themselves here and be endorsed by fellow community members to represent them.

Thanks,

Zack and Ravi--RAyyakkannu (WMF) (वार्ता) 11:01, 12 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]

P.S. Please help us translate this message in Hindi.

Nominations

  1. @ZMcCune (WMF) और RAyyakkannu (WMF): I would Like to be in “promotion team” -- सुयश द्विवेदी (वार्ता) 12:17, 15 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  2. I will like to help as well Soni (वार्ता) 13:13, 15 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  3. @ZMcCune (WMF) और RAyyakkannu (WMF): I would like to join the "promotion team" and extend my services to achive targetted goals.-स्वप्निल करंबेलकर (वार्ता) 17:00, 21 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  4. @ZMcCune (WMF) और RAyyakkannu (WMF): Interested supporting this initiative AbhiSuryawanshi (वार्ता) 17:17, 21 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  5. @ZMcCune (WMF) और RAyyakkannu (WMF): I would definitely like and long to be in “promotion team” for the betterment and upliftment of my language and my Wikipedia. आशीष भटनागरवार्ता 17:26, 21 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  6. @ZMcCune (WMF) और RAyyakkannu (WMF): I am interested in being part of this project। --Abhinav619 (वार्ता) 16:47, 23 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]

Thank you all for volunteering! We'd like to include all of you in this process. Please stand by for more informations on meetings and next steps from Ravi and I-। ZMcCune (WMF) (वार्ता) 20:13, 10 जुलाई 2017 (UTC)[उत्तर दें]

चौपाल में अभिलेखकार्य

सभी वरिष्ठ सदस्यों से विनति है कि कृपया चौपाल की उन चर्चाओँ को अभिलेख में सम्मिलित की जाएं, जो पूर्ण हो चुकी हैं। क्योंकि ये बहुत ही विशाल हो चुका है। अस्तु। ॐNehalDaveND 04:16, 13 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]