पुरालेख 46 पुरालेख 47 पुरालेख 48

एक IP एड्रेस से 6 से अधिक अकाउंट

एक IP एड्रेस से 6 से अधिक अकाउंट बनाने के लिए अधिकार निवेदन कहा देना होगा , यह समस्या हमें विश्वविद्यालय में नए सदस्य बनाने के समय आई थी -- सुयश द्विवेदी (वार्ता) 07:08, 29 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

खाता निर्माता

हिन्दी विकिपीडिया पर खाता निर्माता (Accountcreators)
समूह का स्थानीय रूप से अस्तित्व होना चाहिए
मित्रों,

जैसा कि सुयश जी ने आउट्रीच के दौरान समस्या का ऊपर वर्णन किया है, उसका एक सरल समाधान ये है कि हिन्दी विकिपीडिया पर एक आकाउंटक्रिएटर समूह बनाया जाए और अधिकार हिन्दी विकिपीडिया के प्रबंकों के माध्यम से सौंपे जाएँ। इसके लिए एक प्रस्ताव की आवश्यकता है जिसे समुदाय का समर्थन प्राप्त हो, फिर हम Phabricator पर अनुरोध कर सकते हैं। कृपया इस प्रस्ताव का समर्थन करें। --मुज़म्मिल (वार्ता) 07:26, 29 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

समर्थन
  1.   समर्थन प्रस्तावक के रूप में। --मुज़म्मिल (वार्ता) 07:26, 29 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  2.   समर्थन-- अत्यंत आवश्यक सुयश द्विवेदी (वार्ता) 07:41, 29 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  3.   समर्थन-- आशीष भटनागरवार्ता 08:13, 29 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  4.   समर्थन-- नितांत आवश्यक,हिंदी विकिसम्मेलन में इस समस्या का सामना करना पड़ा था --  स्वप्निल करंबेलकरवार्ता 12:20, 29 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  5.   समर्थन--भोपाल सम्मेलन में नये सदस्यों के खातें बनाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ा था।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 13:00, 29 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  6.   समर्थन --जयप्रकाश >>> वार्ता 20:27, 29 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
समर्थन
विरोध
टिप्पणी

मुज़म्मिल जी, यहाँ तो पहले ही यह समूह मौजूद है। -- (वार्ता) 08:26, 29 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

स्फ़िक जी, अगर ये अधिकार है और हम तुरन्त सुयश जी और स्वप्निल जी को ये अधिकार दे सकते हैं तो कोई समस्या नहीं। प्रबंधकगण दे सकते हैं। पर जैसाकि बिल जी के समय भी यह सूची तो थी, पर चित्र प्रेरक और रोलबैक अधिकार नहीं थे। प्रबंधकगण स्पष्ट कर सकते हैं। --मुज़म्मिल (वार्ता) 08:37, 29 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
स्फ़िक जी, आपने सच कहा कि ये सदस्य समूह मौजूद तो है, पर अधिकार की प्राप्ति के लिए यहाँ मतदान कराकर मेटा पर स्टीवर्डों का सहारा लेना पड़ेगा। यदि यहीं अधिकार सौंपा जाए तो समय बचेगा। --मुज़म्मिल (वार्ता) 12:09, 29 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@Hindustanilanguage और : जी, ये मतदान चालु रखिये। इसे फेब पे लेजाना होगा। अभी ये सदस्य समूह हिविकि पे स्थापित तो है किन्तु प्रबंधक ये अधिकार नहीं दे सकते और हटा भी नहीं सकते। यदी समुदाय चाहता हैं तो हम इस मतदान के आधार पर फैब पर टास्क बना सकते है और ये काम हो जाएगा। बाद में प्रबंधक ये अधिकार दे पाएँगे और हटा भी सकते है। इस वर्तमान प्रस्ताव में बदलाव करके प्रबंधकों को इस समूह का संचालन देने के लिए यहाँ मतदान करें या एक नया अनुभाग बना दीजिये।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 12:56, 29 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@आर्यावर्त: जी, जैसा आप उचित समझें। --मुज़म्मिल (वार्ता) 12:59, 29 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
इस सन्दर्भ में आगे बढ़ी ??? --सुयश द्विवेदी (वार्ता) 13:17, 7 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
प्रबंधको की राय वांछित। एक भी प्रबंधक ने चर्चा में भाग नहीं लिया।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 13:26, 7 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

साँचा:infobox का अद्यतन

उपरोक्त साँचे में बदलाव करते हुए इसे लुआ आधारित बना दिया गया है। यह बदलाव परीक्षण के रूप में है। यदि किसी भी सदस्य को इस साँचे को प्रयोग करने वाले पन्ने में ज्ञानसंदूक के प्रदर्शन में (आकार, रंगरूप इत्यादि) में कोई समस्या दिखे तो कृपया मेरे वार्ता पन्ने पर सूचित करें। इसी कार्य के लिए व्यापक रूप से इस्तेमाल होने वाला साँचा "ज्ञानसन्दूक" अभी भी पुराने स्वरुप में है। यह परीक्षण सफल होने पर इसमें बदलाव करके सभी ज्ञानसन्दूक साँचों पर इसे लागू कर दिया जाएगा। --SM7--बातचीत-- 19:16, 29 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

Commons:Photo challenge February 2017 is Multilingualism

I left this information here, I think some of you might find it interesting and I don't want the output to be too much euro-centric.

commons:Commons:Photo_challenge/Submitting#2017_.E2.80.93_February_.E2.80.93_Multilingualism

Bilingual plate? Local festivals? Serious cultural events? Official documents? Be creative.

The nicer the picture, the bigger its diffusion. You just win a barnstar.

I hope you can translate if necessary, have a nice wiki!--Alexmar983 (वार्ता) 07:13, 2 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

सदस्य अवरोधन हेतु अनुरोध

पृष्ठ मनोज एक बहुवि पृष्ठ है लेकिन कुछ दिनो से एक आईपी द्वारा बहुवि हटाकर किसी ब्रजभाषा के कलाकार मनोज का प्रचार लेख बनाया जाता था। बार-बार पूर्ववत करने पर बार-बार बन जाता था। सदस्यने आइपी से मेरे वार्तापृष्ठ के बदले सदस्य पन्ने पर भी सन्देश छोड़े। @SM7: जी द्वारा ये निरंतर बर्बरता को देखकर तीन दिन पूर्व मनोज पृष्ठ को आईपी सम्पादनों से सुरक्षित किया गया। फ़िर ये सदस्य:मनोज जाट अपने सभ्य खाते से सम्पादन करने आ गये और मनोज पृष्ठ को मनोज (बहुविकल्पी) पर स्थानांतरित करके मनोज पृष्ठ प्र जगह बनाली और खुब का लेक बना दिया। इसे बार-बार पूर्ववत करने के बावजूद भी वो बार-बार स्थानांतरण करके खुद के पृष्ठ का निर्माण करते ही रहते है। कल तो उसने जानेमाने कलाकार मनोज कुमार का पृष्ठ मनोज कुमार (अभिनेता) पर स्थानांतरित कर दिया और मनोज कुमार पर खुद का लेख बना दिया। जिसे मैंने अभी-अभी पूर्ववत किया है। सदस्य के वार्तापन्ने पर चेतावनी देने के बाद भी उनका उत्पात जारी है। मनोज (बहुविकल्पी) पर बार-बार शीह नामांकन की टैग भी हटा चूके है। प्रबंधक कृपया शीघ्र अति शीघ्र निर्णय लें।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 08:09, 2 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@आर्यावर्त: सत्यम् जी द्वारा सदस्य को चेतावनी दे दी गयी। जहाँ प्रबंधकों का हस्तक्षेप आवश्यक हो वहां {{सुनो-प्रबंधक}} का प्रयोग करें।--- चक्रपाणी  वार्ता  17:04, 2 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
अंग्रेज़ी विकिपीडिया पर स:AQash और स:मनोज जाट को कठपुतली घोषित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त स:आकाश कुन्तल भी इनका कठपुतली होना सम्भावित है लेकिन उनके सम्पादनों के अनुसार यह सिद्ध नहीं किया जा सकता।☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:35, 2 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
कठपुतली होने की दशा में तुरंत अवरोध लगा दिया जायेगा। अन्य स्थिति में, यदि दुबारा ऐसा उत्पात करें तो इन्हें संपादन से रोका जा सकता है। --SM7--बातचीत-- 18:33, 2 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@संजीव कुमार, अनिरुद्ध कुमार, SM7, अजीत कुमार तिवारी, और हिंदुस्थान वासी: सदस्य द्वारा चेतावनी के बाद आज भी वार्ता:मनोज (कलाकार) पर प्रचारात्मक पाठ जोड़ा गया। अंग्रेज़ी विकि पर कठपूतली साबित होना और चेतावनी के बाद भी वही सम्पादन जारी रखना ये सदस्य को अवरोधित करने के लिए पर्याप्त कारण हैं। कृपया शीघ्रता करें।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 07:19, 3 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@संजीव कुमार, अनिरुद्ध कुमार, SM7, अजीत कुमार तिवारी, और हिंदुस्थान वासी: अब खाता सदस्य:Josi Hasi से इस तरह के सम्पादन हो रहे है, उसने कामदेव को अन्यत्र स्थानांतरिक कर दिया और मनोज का लेख बना दिया। मनोज पृष्ठ पर भी स्थानांतरण हटाकर मनोज का लेख बना दिया। यहाँ मेटा पर चैकयूज़र का अनुरोध किया गया है किन्तु इस सम्पादनों के बाद दोनो खातों को अवरोधित किया जा सकता हैं और चैकयूज़र के बाद सभी आइपी भी अवरोधित होने चाहिए या उक्त शक्यता वालें पृष्ठों को अर्ध-सुरक्षित किया जाए।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 12:07, 3 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
कठपुतली पाये जाने के बाद "मनोज जाट", "Josi Hasi" और "Manoz kumaar" को अवरोधित कर दिया गया है। तकनीकी कारणों से सम्बंधित आई॰पी॰ को अवरोधित नहीं किया गया अतः और भी खाते बनना सम्भावित है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:27, 8 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

सदस्य:Rumana fathima.31121997/हिजाब

पृष्ट स:Rumana Fathima.31121997/हिजाब, सदस्या रुमाना फातिमा दूआरा बनाया गया पृष्ट है जो सदस्य ने अपने नाम पर बनाया है अपनी राये दे।(जसीम अली अंसारी वार्ता 17:39, 2 फ़रवरी 2017 (UTC))[उत्तर दें]

यह सदस्य पृष्ठ है। वि:सपृहाँ देखें। --SM7--बातचीत-- 18:36, 2 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

मैंने उपरोक्त साँचा मुखपृष्ठ निर्वाचित्र चित्र नामांकन हेतु बनाया है। उसका यथासंभव प्रयोग भी दिया गया है। उदाहरण हेतु यहाँ देखेंकृपया राय व सुझाव दें। वैसे इसका सहायक पाठ प्रलेखन में स्थानांतरित करना है। तो यदि सही लगे तो आगे से सदस्यगण निर्वाचन हेतु इस सांचे का प्रयोग कर सकते हैं। आशीष भटनागरवार्ता 22:46, 2 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]


कृपया ध्यान दे

रासायनिक हथियार लेख में ज्ञानसन्दूक लगाना है ,जो की सदस्य:Swapnil.Karambelkar/प्रयोगपृष्ठ काम कर रहा है परंतु मुख्य पृष्ठ पर अधूरा ही आ रहा है,कृपया देखे। स्वप्निल करंबेलकर (वार्ता)

 Y पूर्ण हुआ--☆★आर्यावर्त (✉✉) 09:36, 3 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
धन्यवाद ,कृपया यह भी बताने का कष्ट करे की गलती कहाँ थी ताकि भविष्य में आपको परेशान न होना पड़े स्वप्निल करंबेलकर (वार्ता) 15:13, 3 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@Swapnil.Karambelkar: जी, आप इस बदलाव को यहाँ देख सकते है। ज्ञानसन्दूक में = के चिह्न के बाद वाले भाग में ही बदलाव करना होता है। '| =' वाले भाग में आपने ग़लती से कुछ स्पेश ज्यादा कर दिये थे और साँचे का संतुलन बिगड़ गया था।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 09:58, 4 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@आर्यावर्त: जी के यह सहायता न केवल स्वप्निल जी के लिए बल्कि हम सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसके लिए आपको साधुवाद -- सुयश द्विवेदी (वार्ता) 15:25, 4 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

विकिएडिटर

यथादृश्य विकिएडिटर में कुछ भी बदलाव कर जब सहेजने लगें, तो सहेजें वाला नीला आयत दायें खिसक जाता है, तथा डिसेबल हो जाता है। किन्तु लेख के बदलाव सहेजे नहीं जाते हैं। यदि किसी वरीयता को बदलना हो तो कृपया बतायें.... क्या करूं।आशीष भटनागरवार्ता 14:50, 3 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@संजीव कुमार: जी इसका प्रयोग करते हैं, कृपया उचित समाधान बतायें। --SM7--बातचीत-- 20:35, 4 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@SM7: मैं इसको शुरुआत में काम में लेता था। लेकिन पिछले वर्ष एक दिन अचानक से इसने कार्य करना बन्द कर दिया तो मैंने कई दिनों तक अपनी मशीन की समस्या समझकर काम में नहीं लिया। उसके बाद मुझे ज्ञात हुआ कि अन्य मशीनों पर ठीक से काम कर रहा है अतः मैंने अपनी मशीन में ओएस (प्रचालन तंत्र) को हटाकर पुनः स्थापित कर लिया लेकिन लगभग एक वर्ष से यह मेरे लिए काम नहीं कर रहा। अभी समय मिलते ही इसकी त्रुटि देखता हूँ और यदि ठीक नहीं हुआ तो इसके फैब्रिकेटर पर डालना होगा।☆★संजीव कुमार (✉✉) 09:51, 5 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

चक्रपाणी (स्वयं) हेतु विकिपीडिया स्कॉलरशिप के अंतर्गत
ब्रॉडबैंड इन्टरनेट के वार्षिक (या चर्चा अनुसार) बिल का प्रस्ताव

@राजू जांगिड़, Gaurav561, Gopala Krishna A, Hunnjazal, Innocentbunny, Hindustanilanguage, अजीत कुमार तिवारी, Jayprakash12345, Anamdas, Mala chaubey, Manojkhurana, , Sniggdha rai, Somesh Tripathi, Sushilmishra, आर्यावर्त, Suyash.dwivedi, Satdeep Gill, Charan Gill, अनुनाद सिंह, चंद्र शेखर, SM7, संजीव कुमार, Salma Mahmoud, बिप्लब आनन्द, JuniorX2, और NehalDaveND: जी मुझे ये जानकर काफी खुशी हुई कि सबके सहयोग के कारण राजू सुथार जी को उनके कार्य में मददगार एक लैपटॉप उनको प्रोत्साहन स्वरुप मिल पाया, प्रार्थी का यहाँ ये कहना है कि उसे इसी प्रकार का सहयोग आप सभी से वांछनीय है, जिस कारण उसे भी अपने कार्य में कुछ सहायता प्राप्त हो सके और वह और अच्छी प्रकार से हिंदी विकी व आपकी सहायता कर सके। प्रार्थी के ~95% संपादन 2जी कनेक्शन पर मोबाइल द्वारा और बाकी भी 2जी कनेक्शन पर लैपटॉप द्वारा किये गए हैं, आशा है आप सबको ज्ञात होगा कि प्रारंभ से ही मैंने इस और इशारा किया है कि बजट के अभाव के चलते मैं लैपटॉप से संपादन नहीं कर पता हूँ और राजू जी के प्रस्ताव के समय भी यही बात कही गई थी। इस कारण मैं स्लो नेटवर्क पर मोबाइल से संपादन करने को विवश हूँ। उम्मीद है आप सभी मेरे विषय को समझेंगे और अपना भरपूर समर्थन देंगे। अगर यह प्रस्ताव अप्रूव हो जाता है तो मैं जितने समय का बिल मिला है उतने समय एक्टिव रहने का आश्वाशन दे सकता हूँ, अन्यथा अगर संभव है तो मैं उस अन्तराल में इनएक्टिव होने पर बाकी का बिल वापस कर दूंगा। धन्यवाद।।

हिंदी व हिंदी विकी की सेवा में सदैव।। --- चक्रपाणी  वार्ता  10:50, 4 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

समर्थन

  1.   समर्थन मुझे मोबाइल सम्पादन में आने वाली समस्याओं का अनुभव है अत: सहर्ष समर्थन। उम्मीद है इस सहायता के बाद आपके द्वारा विकि को विज्ञान के विषय में बहोत से नये लेख प्राप्त होंगे और प्रबंधन कार्यों में भी निख़ार आयेगा।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 11:04, 4 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  2.   समर्थन मे मोबाइल से एक लाइन काम भी सम्पादन बहुत् परेशान परेशानी से कर पाता हु और आज के समय मे २g से सम्पादन कठिन है--जयप्रकाश >>> वार्ता 11:28, 4 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  3.   समर्थन 2013-14 के बीच जब मैं क्राइस्ट विश्वविद्यालय पर हिन्दी विकिपीडिया आउटरीच का काम रहा था, तब मैंने डाटा कार्ड के धीमे कनेक्शन का अनुभव किया। कई बार सम्पादन खिड़की खुलती तो है, पर की-बोर्ड से लिप्यंतरण के स्थान पर qwerty ही निकलता है। यह स्थिति कभी-कभी पाँच मिनट तक बनी रहती है। यदि थोड़ी-थोड़ी देर कोई सम्पादन करे और फिर अन्य कामों में कोई लगता रहे, तब भी हिन्दी सम्पादन प्ररांभिक स्थिति में काफ़ी समय लगता है। लेखों को सहेजने में भी दो समस्याएँ आती हैं- सहेजने में टाइम लगता है और गलती से कभी आप "बदलाव सहेजें" को दो बार दबा दें तो सम्पादन युद्ध का सांकेतिक पृष्ठ दिखता है। इसके अलावा बर्बरता से लड़ते समय आपके सम्पादन के सहेजे जाने से पहले ही सम्भवतः किसी और द्वारा रोलबैक/ पूर्ववत कर दिया जाता है, आपका प्रयास विफल रहता है। चक्रपाणी जी की सेवाएँ हम सब देखते ही हैं और नहीं चाहते की वे भी उन समस्याओं से हमेशा जूजते रहें। इसलिए उनके लिए मेरा पूर्ण समर्थन है। अन्य सदस्यों से भी सहृदयतापूर्णता रूप से चक्रपाणी जी का समर्थन करने का निवेदन है। --मुज़म्मिल (वार्ता) 16:48, 4 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  4.   समर्थन - चक्रपाणी जी के योगदान की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इस प्रस्ताव के माध्यम से यह जानने के बाद, कि यह सब वे मात्र एक 2G कनेक्शन से ही कर रहे हैं तो अब क्या ही कहा जाए, मेरे पास शब्द ही नहीं हैं। अतः, मैं चक्रपाणी जी को ब्रॉडबैंड कनेक्शन हेतु अनुदान के इस प्रस्ताव का 100% समर्थन करता हूँ और मुझे विश्वास है कि यदि यह प्रस्ताव स्वीकृत हो जाता है तो हिंदी विकि और भी लाभान्वित होगा। साथ ही मेरा निवेदन है कि प्रस्ताव को थोड़ा स्पष्ट किया जाए ताकि इसे आगे बढ़ाने में कोई दिक्कत न हो। मेरा सुझाव है कि अनुदान एक वर्ष हेतु लिया जाए, इससे एक महीने के खर्च की बचत भी है। सुझाए गए प्लान के मुताबिक यह राशि ८७४५/- रु है (बशर्ते कि कोई अन्य शर्तें लागू न हों, कृपया चक्रपाणी जी कन्फर्म करें।)। --अनामदास 08:49, 6 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  5.   समर्थन-- (वार्ता) 09:42, 6 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  6.   समर्थन-- योगदान ही बोलता है हम क्या बोलें। ॐNehalDaveND 10:55, 6 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  7.   समर्थन--प्रतीक मालवीय 11:09, 6 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  8.   समर्थन--आशीष भटनागरवार्ता 12:40, 6 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  9.   समर्थन-- विकिपीडिया के कार्यो को गति देने के लिए ये नितांत आवश्यक है,और चक्रपाणि जी के योगदान को देखते हुए यह आवश्यक भी है -- सुयश द्विवेदी (वार्ता) 15:51, 6 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  10.   समर्थन 2जी से इतना योगदान हम सबके लिए एक प्रेरणा है। अब तक के संपादन के लिए धन्यवाद, भविष्य के लिए शुभकामनाएं। -- अजीत कुमार तिवारी वार्ता 03:15, 7 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  11.   समर्थन-- (जसीम अली अंसारी वार्ता 04:54, 7 फ़रवरी 2017 (UTC))[उत्तर दें]
  12.   समर्थन--समर्पित एवं सराहनीय योगदान-- ए० एल० मिश्र (वार्ता) 15:07, 9 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  13.   समर्थन अवश्य मिलना चाहिए ,योगदान काफी सराहनीय है।--•●राजू जांगिड़ (चर्चा करें●•) 12:52, 13 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

विरोध

टिप्पणियां

@चक्रपाणी: [का प्रस्ताव रखने हेतु] कृपया इस प्रश्नों के उत्तर प्रदान करें (संभव हो तो अंग्रेजी में ही उत्तर दें):

  • What content gaps will you be filling with the equipment?
    • I will try to fill the gap of new and depth related articles, and articles that are trending, specially important events and incidents related to India.
  • What activities will you organize in the next 6 months to create content and use it on Wikimedia projects?
    • I will try to create broad atricles and host MiniProjects (like: स:चक्रपाणी/मिनीप्रोजेक्ट-डीप) to increase the quantity of quality content on hi.wiki.
  • How will the equipment be shared/tracked/cared for by members of your community?
    • Last year my yearly edit count was 6 thousand plus so in year 2017 I am looking forward to increase my edit count to 9 thousand with the help of new equipment so community members can track my edit count this year.
  • How long will the equipment be used, and by whom?
    • The equipment will be used for a year only by me.

--अनामदास 03:17, 11 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@Anamdas:  Y पूर्ण हुआ --- चक्रपाणी  वार्ता  07:05, 15 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

परिणाम

@राजू जांगिड़, Gaurav561, Gopala Krishna A, Hunnjazal, Innocentbunny, Hindustanilanguage, अजीत कुमार तिवारी, Jayprakash12345, Anamdas, Mala chaubey, Manojkhurana, , Sniggdha rai, Somesh Tripathi, Sushilmishra, आर्यावर्त, Suyash.dwivedi, Satdeep Gill, Charan Gill, अनुनाद सिंह, चंद्र शेखर, SM7, संजीव कुमार, Salma Mahmoud, बिप्लब आनन्द, JuniorX2, और NehalDaveND:

परिणाम:- फन्ड नहीं किया गया, कारण:-

Hello, चक्रपाणी. Thanks for making this Rapid Grant application and for your outstanding contributions to Hindi Wikipedia. We can see that you are a prolific contributor and we appreciate that you received endorsement from your fellow contributors on the Hindi village pump. Despite your outstanding record, we will not fund this request. While Rapid Grants fund equipment for contributors that can be shared among a group of contributors, we do not fund equipment that can only be used by only one single contributor and is not transferable. Along these lines, funding the broadband connection of a single contributor would also not be eligible for funding. We are sorry that we are unable to support you in this way, despite your outstanding track record. Winifred Olliff (WMF Program Officer) talk 17:57, 27 February 2017 (UTC)

--- चक्रपाणी  वार्ता  11:50, 1 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

साँचा "काम जारी" का अनावश्यक प्रयोग

वर्त्तमान में इस साँचे के प्रयोग के कारण श्रेणी:पृष्ठ जिनपर काम जारी है में कुल 339 लेख श्रेणीबद्ध हो रहे हैं। ज़ाहिर है इनमें से कुछ ही ऐसे पन्ने हैं जिनपर वास्तव में काम ज़ारी है और साँचे का प्रयोग उचित है। बाकी लेखों में यह साँचा हटाये न जाने के कारण छूटा हुआ है। सदस्यों से अनुरोध है कि यदि उन्होंने वर्तमान में किसी लेख पर यह साँचा लगा रखा है और उस लेख पर वास्तव में कार्य कर रहे हैं तो कृपया सूचित करें। शीघ्र ही इस साँचे को इस श्रेणी में आ रहे सभी लेखों से हटा दिया जाएगा। --SM7--बातचीत-- 20:41, 4 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

कोटेश्वर लेर्ख में काम जारी है और अभी पूर्ण नहीं हुआ है अत: इस लेख को AWB में स्किप कर दीजियेगा। सादर।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 06:32, 5 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@आर्यावर्त: जी, अवश्य !--SM7--बातचीत-- 06:43, 5 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@SM7:, ये चीज में काफी समय से देख रहा हूँ। आपकी सहमति हो तो यह काम मैं करना चाहुँगा।--पीयूष सदस्य:हिंदुस्थान वासी (वार्ता) 12:22, 5 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@SM7: कोच्चि लेख में सा:काम जारी तो नहीं, किन्तु सा:निर्माणाधीन लगा हुआ है। उस लेख में काफ़ी काम शेष है एक अच्छा लेख बनाने हेतु, एवं कई अनुभागों का तो अनुवाद भी शेष होगा। कृपया उसे भी स्किप कर दें, यदि निर्माणाधीन पर चलायें तो।आशीष भटनागरवार्ता 03:50, 6 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@आशीष भटनागर: जी, ठीक है। इसे छोड़ कर बाकी जगहों से निर्माणाधीन का साँचा भी हटा दिया जाएगा। @हिंदुस्थान वासी: जी, एक दिन और प्रतीक्षा कर लेते हैं, उसके बाद आप AWB के प्रायोगिक तौर पर यह कार्य कर सकते हैं। --SM7--बातचीत-- 12:41, 6 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

सूचना

--SM7--बातचीत-- 06:01, 5 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

Wikimedia Foundation is hiring community members as strategy coordinators

Hello all! At the moment, the Wikimedia Foundation is hiring 20 contractors - 17 strategy coordinators for specialized languages and 3 MetaWiki coordinators. I was am posting this on your noticeboard to reach out to any Hindi Wiki community members who would be both interested in being a part time contractor for us for three months and a good fit for the movement strategy facilitation roles. Even if you are not personally interested in the position, we would appreciate your assistance in encouraging community members to apply, either individually or with local wiki announcements. You can find the Job Description for the position at this page. There is a less-formal description of the tasks they would be working on here on Meta. Kbrown (WMF) (वार्ता) 18:37, 6 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@Kbrown (WMF): Thank you for informing us about the possible contract position concerning Hindi Wikipedia. We will be glad if an experienced Hindi Wikipedian is recruited who should at least have the following qualifications:

नामौज़ूद फ़ाइल कड़ियाँ

ऐसे पन्ने जिनपे कोई ऐसी फ़ाइल की कड़ी इस्तेमाल की गयी है जो मौज़ूद नहीं, श्रेणी:टूटी हुई फ़ाइल कड़ियों वाले पृष्ठ‎ में आने चाहियें। कुछ अनुवाद समस्या के कारण यह चीज दो हिस्सों में बंट गयी है। श्रेणी:टूटी हुई सञ्चिका कड़ियों वाले पृष्ठ में जो पृष्ठ आ रहे वो ग़लती से आ रहे। जिन पन्न्नों पर ऐसी फ़ाइल की कड़ी है जो फ़ाइल मौज़ूद नहीं उसे श्रेणी:टूटी हुई फ़ाइल कड़ियों वाले पृष्ठ में आना चाहिए। यानि वर्तमान में जिन पन्नों पे ऐसी फ़ाइल कड़ियाँ इस्तेमाल की गयी हैं जो मौज़ूद ही नहीं वो दो श्रेणियों में श्रेणीबद्ध हो रहीं।

दो विकल्प हैं, या तो सभी श्रेणी:टूटी हुई फ़ाइल कड़ियों वाले पृष्ठ में श्रेणी बद्ध हों या अंग्रेजी विकी के अनुकरण में इस तरह की श्रेणी का नाम ही बदल दें क्योंकि वहां इन पन्नों के लिए en:Category:Pages with missing files बना दी गयी है। --SM7--बातचीत-- 18:54, 6 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

यदि गलती हो तो अग्रिम क्षमा, किन्तु नामौजूद की हिन्दी होती है: अनुपस्थित या अनुपलब्ध। हालांकि उत्तर-भारत की हिन्दी में उर्दु मिक्सर-ग्राइण्डर की तरह मिश्रित हो गयी है, किन्तु यथासंभव हिन्दी के निकट ही रहें तो बेहतर होता है, ऐसा मेरा प्रयास है।आशीष भटनागरवार्ता 05:03, 7 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  • उत्तर भारत में बोलचाल की भाषा भले ही खिचड़ी हो लेकिन उत्तर प्रदेश के शैक्षिक संस्थानों में ,पाठ्यक्रमों में ,परीक्षाओं में और कार्यालयों में हिंदी का स्तर उन्नत है और कहना अतिशयोक्त नहीं होगा कि हिंदी का परिष्कृत रूप का प्रदर्शन एवम मार्गदर्शन उत्तर प्रदेश से ही होता है।-- ए० एल० मिश्र (वार्ता) 06:13, 7 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  • हिंदी बोलचाल की भाषा हो या फिर लिखने की भाषा उसे भारत की अन्य भाषाएँ प्रभावित करती हैं यही कारण है कि जब एक गुजराती या बंगाली भाषी /निवासी हिंदी में अपने विचार व्यक्त करता है तो उसकी शैली में स्थानीय बोली (उच्चारण ,वर्तनी ) का प्रभाव दिखाई पड़ता है।-- ए० एल० मिश्र (वार्ता) 06:13, 7 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  • हम आप के सामने एक उदहारण प्रस्तुत करना कहते है कि जनपद का पर्याय जिला होता है। जनपद का अंग्रेजी अनुवाद District होता है लेकिन मध्य प्रदेश की सरकार जनपद को District नहीं मानती। हम ने इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश को भी लिखा भी है।-- ए० एल० मिश्र (वार्ता) 06:13, 7 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
ठीक है, इसे परवर्तियों के लिए छोड़ देते हैं। --SM7--बातचीत-- 08:53, 7 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
मैंने तो केवल एक शब्द नामौज़ूद के लिये लिखा था, किन्तु ये चर्चा इस कारण अपने मूल विषय से हट न जाये, अतएव इस चर्चा को टूटी कड़ियों वाली संचिकाओं के सन्दर्भ तक ही हम सीमित रखें तो बेहतर होगा। वैसे सीमा से बाहर मैं ही गया थाआशीष भटनागरवार्ता 14:18, 7 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
ऊपर मेरे लिखे शीर्षक और पाठ से कुछ भ्रम की स्थिति हो गयी है। मैं इस श्रेणी के लिए कोई नाम नहीं सुझा रहा, प्रश्न पूछ रहा था कि क्या इसका नाम बदलने के ज़रूरत है या वर्तमान श्रेणी:टूटी हुई फ़ाइल कड़ियों वाले पृष्ठ‎ में ही उन सभी पन्नों को भी पहुँचा दूँ जो अभी श्रेणी:टूटी हुई सञ्चिका कड़ियों वाले पृष्ठ में श्रेणीबद्ध हो रहे। इसके लिए केवल उन सभी पन्नों पर खाली संपादन (null edit) करना है।--SM7--बातचीत-- 18:18, 7 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

ध्यान दें

--☆★आर्यावर्त (✉✉) 08:22, 7 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@संजीव कुमार, अनिरुद्ध कुमार, SM7, अजीत कुमार तिवारी, और हिंदुस्थान वासी: आज मुखपृष्ठ पर देखा, प्रमुख चित्र का आकार काफ़ी बड़ा लगा हुआ है। इसे लगाने से पूर्व आकार बैलेन्स करना पड़ता है, जो शायद बिगड़ा हुआ है। मैंने सोचा कि सुधार दूं, किन्तु साँचा सुरक्षित है व मुझे अधिकार नहीं है, अतः नहीं कर पाया। कृपया उसका आकार २०० या २५० ट्राइ कर के देखिए, मुखपृष्ठ बैलेन्स हो जाएगा।आशीष भटनागरवार्ता 12:25, 7 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@आशीष भटनागर:-समय आ गया है कि आपके पुराने दायित्व आपको लौटाए जाएँ। कृपया यहाँ अपनी स्वीकृति दें।--अनामदास 17:09, 7 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
भोजपुर मन्दिर सुधार/आलोचनाएं
भोजपुर मन्दिर लेख लगभग तैयार है। सदस्यों से निवेदन है कि कृपया दृष्टिपात कर आलोचना व्यक्त करें। यथासंभव सुधार सुझाएं, जिन्हें सम्पन्न कर लेख निर्वाचन को अग्रसर होवे। अभी अपनी ओर से तैया ही किया है, सन्दर्भ, वर्तनी, भाषा, चित्र, सांचे, श्रेणियाँ, आदि जो सूझीं लगा दी हैं। फिर भी स्वयं की कृति में दोष नहीं दिख पाते, अतः निवेदन है कि कृपया आलोचना करें, वार्ता:भोजपुर मन्दिर आपकी प्रतीक्षा में है।आशीष भटनागरवार्ता 12:44, 7 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
 


आशीष भटनागर जी का प्रबंधन दायित्व हेतु नामांकन

आशीष भटनागर जी का प्रबंधन दायित्व हेतु नामांकन किया गया है। कृपया यहाँ अपना मत व्यक्त करें। --अनामदास 17:10, 7 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

कार्यकारिणी (सरकार) और कार्यपालिका

हमारे यहाँ दो लेख हैं कार्यकारिणी (सरकार) और कार्यपालिका। दोनों का विषय अंग्रेज़ी का Executive है। इसलिए प्रबंधकों से निवेदन है कि किसी एक शीर्षक को मूल लेख बनाएँ। आवश्यकता के अनुसार एक लेख को अनुप्रेषित लेख का रूप दिया जा सकता है। --मुज़म्मिल (वार्ता) 16:30, 8 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

  • सरकार के तीन अंग होते हैं :
  1. कार्यपालिका
  2. विधायिका
  3. न्यायपालिका

-- ए० एल० मिश्र (वार्ता) 06:40, 9 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

पृष्ट अब्बास अंसारी हटाने हेतु चर्चा

अब्बास अंसारी को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/अब्बास अंसारी पर नयी चर्चा शुरु हुई है। (जसीम अली अंसारी वार्ता 11:51, 9 फ़रवरी 2017 (UTC))[उत्तर दें]

निवेदन

कृपया प्रतिक्रिया दें:

  • संपादकों के कार्यों का मूल्यांकन पदाधिकारियों को निष्पक्ष एवम निर्भीक होकर एक शिक्षक की तरह करना चाहिए।
  • कोई व्यक्ति किसी पद पर आसीन हो और उस पद का निर्वाह न करे तो आप यह समझ लें कि उस व्यक्ति का कितना सम्मान होगा।
  • हिंदी विकी में अनुपयुक्त लेखों में वृद्धि हो रही है ,इसे रोका जाना चाहिए तभी पाठक आकर्षित होंगे।
  • अगर वक्ता को श्रोता ,विक्रेता को ग्राहक ,और लेखक को पाठक न मिलें तो समझ लो कि वक्ता ,विक्रेता और लेखक का श्रम व्यर्थ है।
  • आप सभी सम्पादक /लेखक हैं यदि आप के कार्य की किसी ने सराहना नहीं की तो समझ लो कि आप का समय व्यर्थ चला गया।
  • सन्दर्भ ज्ञात होने पर ही नया लेख लिखें तभी लेख विश्वसनीय होगा और लोगों द्वारा पढ़ा जायेगा।-- ए० एल० मिश्र (वार्ता) 12:12, 9 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
मुझे किसी ने चंदीगढ में कहा था कि, हिन्दी और --- जैसी भाषाएँ केवल संख्या के आधार पर ही आगे हैं। अवांछित लेखों की भरमार है और अपने स्वभाव की विशालता दिखाने के लिये जो भी नये पृष्ठ बनते हैं उनको स्वीकारने वाले सदस्य भी पर्याप्त हैं। ये सोच कर कि कुछ आ ही रहा है न। बाद में जाके सुधारने का ही उनका स्वप्न होता है। वो स्वप्न सर्वदा दिवास्वप्न ही रहता है। क्योंकि व्यर्थ पृष्ठ इस प्रकार बढ़ते हैं कि, फिर वापस जाके उनको देखना भी सम्भव नहीं होता। एक उदाहरण नहीं मिलेगा कि वापस जा कर किसी ने पुनरीक्षण किया हो, तो फिर ये पृष्ठों को तो कौन देखने जायेगा? इति। तब मुझे हिन्दी विकिपीडिया की परिस्थिति के विषय में पता नहीं था, परन्तु आज वो बातें जैसे मेरे लिये कही गई हो ऐसा लगता है। अतः यही समय है हमें नये लेखों, आधार पृष्ठ और अन्य विषय पर गम्भीरता से काम लेना चाहिये। भूतकाल में जो गया उसे भूल कर अब नये आने वाले लेखों की कम से कम गुणवत्ता को निर्धारित करना चाहिये। जैसे - नये लेख में न्यूनाति न्यून --- वाक्य हों, ज्ञान संदूक हो, अन्य भाषा की कड़ी हो, वर्ग हो, सन्दर्भ और बाहरी कड़ियाँ हो। इस में से एक भी यदि नहीं तो जितना भी अच्छा विषय हो उसे निकाल देना चाहिये। तभी गुणवत्ता में वृद्धि होगी। ॐNehalDaveND 13:13, 9 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

संभव समाधान

इस बारे में हमने बहुत पहले भी चर्चा कर रखी है, एवं तब कुछ बेहतर किन्तु आधार लेख बनाने का मानक तय किया था (किन्तु कोई मतदान जैसी औपचारिक प्रक्रिया नहीं हुई थी)। वह इस प्रकार से है:
  • शीर्षक उल्लेखनीय (notable) हो
  • लेखों में न्यूनतम ४-५ वाक्य हों।
  • इन वाक्यों में यथासंभव कड़ियां भी लगी हों, जो नीली हों।
  • न्यूनतम १ श्रेणी लगी हो।
  • यथासंभव १ चित्र (किन्तु आवश्यक नहीं)
  • संभव हो तो एक ज्ञानसन्दूक भी लग पाये तो सोने पर सुहागा।
  • न्यूनतम एक सन्दर्भ तो अवश्य लगा हो, चाहे उसे नीचे सन्दर्भ उपशीर्षक में ही लगा दें।
लीजिये हो गया एक छोटा लेख तैयार। यदि इस सूची को मानककर बहुमत ले लिया जाए, तो इसे सा:स्वागत में जोड़ दें। आशीष भटनागरवार्ता 16:09, 9 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
सही है ये सूची बस भाषा कडी जोड देवे। ॐNehalDaveND 16:21, 9 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
प्रथम कक्षा में क कलम का क सीखाया जाता है ठीक इसी तरह एक दो वाक्य में लेख बनाकर छोडं देने वाले सम्पादको को ये भी बताना आवश्यक हैं कि लेख का प्रथम शब्द जो ज्यादातर लेख का नाम होता है वो गाढ़े अक्षरो में लिखा होना चाहिए। दूसरी बात कि विषय कम से कम प्राथमिक जानकारी हो। कुछ जीवनी लेख एसे हैं कि स्री है या पुरुष ये भी पता नहीं चलता। नाम है तो वो कौन है, कहा के है इतनी प्राथमिक जानकारी तो हेनी चाहिए ना। गाँव, जीवनी इत्यादि के लिए अलग-अलग साँचे भी बनाया जा सकता हैं।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 16:42, 9 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  • आपका कहना एकदम सही है, किन्तु यहाँ ये भी ध्यान-योग्य है, कि हम न्यूनतम अर्हताएं सुनिश्चित कर रहे हैं। इनमें एक और+एक और+एक ये भी करते-करते ने इतनी न हो जायें, कि किसी नवागन्तुक सदस्य के लिये बोझ बन जाए।
  • दूसरे हम यहाँ ये भी देखें, कि किसी बड़े लेख को गुणवत्ता स्तर सुधार करते हुए कई कड़ियां जोड़ते हैं, जिनमें लेख उपलब्ध नहीं होते हैं। उदा० मैंने दिल्ली विमानक्षेत्र लेख जब बनाया था, तब ढेरों वायु-सेवाओं के+ढेरों गंतव्य विमानक्षेत्रों (अन्तर्राष्ट्रीय) के लेख बनाये थे। ठीक है, मैंने बहुत से सहायक लेख उपरोक्त अर्हताओं से कहीं बेहतर लेख बनाये, किन्तु फिर भी जब आप कोई लम्बा लेख बना रहे होते हैं, तब सहायक लेखों में उलझे रहकर आप मुख्य बिन्दु से हटते जाते हैं। अतः तब भी न्यूनतम अर्हताएं काम आती हैं।
  • अतएव न्यूनतम संख्या यथासंभव न्यून ही रखी जायें तो कारगर सिद्ध होंगीं (विशेषतः उपरोक्त दोनों बिन्दुओं के सन्दर्भ में)।


श्री भटनागर जी आप के सुझाव के अनुसार निम्न विन्दुओं पर विचार करने का अनुरोध करता हूँ
  •   समर्थन--हम श्री भटनागर जी के द्वारा सुझाये गए आधार लेख के निमित्त मानदंडों का स्वागत करते हैं। इन्हीं मानदंडों पर यदि लेखों का मूल्यांकन किया जाय तो हिंदी विकी की गुणवत्ता में सुधार हो जाएगा। -- ए० एल० मिश्र (वार्ता) 23:57, 9 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]


{{राजा भोज}}

यह सांचा श्रेणी:राजा भोज संबंधित लेखों को एकत्रित कर उन लेखों में प्रदर्शित करने हेतु तैयार किया है। इसमें सभी सदस्य (विशेषकर मध्य-प्रदेश/ भोपाल निवासी, सुझाव दे सकते हैं, कि और क्या जोड़ा जा सकता है। सुझाव सांचे के वार्ता पृष्ठ पर दें तो बेहतर होगा।आशीष भटनागरवार्ता 06:08, 10 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

कटहरी

पूर्वी उत्तर प्रदेश अम्बेडकर नगर जनपद मे कटहरी ब्लाक अकबपुर - फैजाबाद राजमार्ग अवस्थित है ।

सूचना

--आशीष भटनागरवार्ता 05:34, 11 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

सूचना 2

साँचा:ध्यान दे- पृष्ठ हजरत_मुहम्मद पर कृपया सभी सदस्य जल्दी निर्णय लेने का प्रयास करें या पृष्ठ हटाऐं कियोंकी पृष्ठ हटानें के योग्य है। (जसीम अली अंसारी वार्ता 17:18, 11 फ़रवरी 2017 (UTC))[उत्तर दें]

 Y पूर्ण हुआ अनुप्रेशित किया गया।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 15:22, 12 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

धन्यबाद, जे अंसारी,(112.110.99.109 (वार्ता) 16:30, 12 फ़रवरी 2017 (UTC))[उत्तर दें]

महत्वपूर्ण घोषणा

http://meta.m.wikimedia.org/wiki/Hindi_Wikimedians हिंदी विकिपीडिया के समस्त सदस्यों को सूचित किया जाता है कि विकिपीडिया की मातृ संस्था विकिमीडिया फाउंडेशन के साथ संवाद स्थापित करने के लिए उक्त यूज़र ग्रुप के रूप में एक नया मंच बनाया गया है। इससे पूर्व कुछ ही जानकार एवं विशेषज्ञ सदस्यों की सेवाओं से ही इस प्रकार का कार्य होता रहा है, जिसके लिए हम उनके आभारी हैं। इस नए मंच के गठन से इस प्रकार के कार्य में सभी सदस्य सहभागी हो सकेंगे और अनुभवी सदस्यों से सीख सकेंगे। इस प्रकार के समस्त कार्यकलाप का अभिलेख भविष्य के लिए भी एक जगह पर उपलब्ध रह सकेग। ऑनलाइन योगदान के अतिरिक्त भी विकिपीडिआ के प्रचार प्रसार के लिए आप कोई कार्य करना चाहते हैं तो इस मंच के माध्यम से मीडिया फाउंडेशन से अनुदान के लिए आवेदन किया जा सकता है। इस कार्य में सहयोग देने के इच्छुक सदस्य उक्त लिंक पर जाकर सदस्यपृष्ठ पर अपना नाम दर्ज करें। --अनामदास 01:04, 13 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

यह विषय सबके सामने लाने के लिए धन्यवाद। मै सभी से ये नम्र निवेदन करना चाहता हु की कम से कम ३ सदस्यो को नामांकित करे।
कमसे कम ३ लोग चाहिए - जितने ज्यादा हो उतना ही अच्छा हैं :) AbhiSuryawanshi (वार्ता) 07:05, 13 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

ध्वजवाहक नामांकन

  • (अगर आप इस समिति का नेतृत्व करना चाहते हैं, या और किसी को नामांकन देना चाहते हैं तो यहाँ नाम दर्ज करवाये)

टिप्पणी

@AbhiSuryawanshi: मानना ही है तो ये भी मान सकते हैं कि समूदाय का समर्थन नही! यहाँ पुख्त चर्चा हो, इसके उद्देश समझाये जायें, तद्पश्वात कोई निर्णय लिया जायें तो? ये मेरा व्यक्तिगत सुझाव है।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 10:55, 27 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@NehalDaveND: जी, मैं आउटरिच के बदलें विकि सम्पादनों के लिए ज़्यादा समय दे सकता हूँ अतः ध्वजवाहक के बदले कार्यकारिणी समिति में सदस्य बनना चाहूँगा। मेरा सदैव पूर्ण सहयोग रहेगा। मैं आप से संपर्क में रहूँगा।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 09:30, 2 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]
  • मैं हिन्दी विकिपीडिया पर १४००० के लगभग सम्पादन कर चुका हूँ। क्राइस्ट विश्वविद्यालय पर सर्व प्रथम हिन्दी विकि शिक्षा कार्यक्रम और हिन्दी विकि सम्पादन प्रशिक्षण वीडियोज़ की तय्यारी से मैं जुड़ा रहा हूँ। हिन्दी विकि सम्मेलन की प्रथम चर्चा जो २०१२ में हुई, उसका मैं भाग रहा हूँ। २०१४ के सदस्य सर्वे तथा उसी साल WMF के भारतीय समुदाय परामर्श में हिन्दी विकि का मैंने प्रतिनिधित्व किया है तथा आसफ़ बरताव जी से हिन्दी विकि सम्मेलन का आश्वासन भी प्राप्त किया था, जिसके पश्चात २०१५ में पहली बार एक हिन्दी विकि सम्मेलन आयोजित हुआ। इसकी रिपोर्ट भी मैंने ही तय्यार की थी जो यहाँ देखी जा सकती है। द्वितीय विकि कॉन्फ़्रेन्स भारत (WCI 2016) में भी मैंने WMF के आसफ़ बरताव जी से मनोज जी, राजू जी और नेहाल जी से एक ही समय पर बात करवाई तथा हिन्दी के लिए प्रति वर्ष पाँच सम्मेलनों तक के समर्थन का आश्वासन लिया था। यदि इन कार्यों के कारण सदस्यगण मुझे नामांकित करते हैं तो ठीक है और अगर न करना चाहें तो उनका विवेक। धन्यवाद! --मुज़म्मिल (वार्ता) 18:56, 2 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

कृपया साँचा ठीक करें

{{मराठी साहित्यकार}}----अनुनाद सिंह (वार्ता) 05:37, 14 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

मेरे विचार से आपने स्वयं ही इस सांचे को सुधार कर लिया है। यदि फिर भी कोई कमी हो या सुधार शेष हो तो बतायें।आशीष भटनागरवार्ता 17:01, 14 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
अब ठीक दिख रहा है। जी ने इसमें कुछ हाथ लगाया था, उन्हें धन्यवाद।--अनुनाद सिंह (वार्ता) 07:58, 15 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

अधिकार हेतु धन्यवाद

धन्यवाद साभार
सभी हिन्दी विकि सदस्यों, प्रबन्धकगण, तथा अन्य साथियों का हार्दिक धन्यवाद करता हूं कि आपने मुझे इस योग्य समझा कि अपनी प्रबन्धन सेवाओं से हिन्दी विकि की प्रगति को गति दे पाऊं। अब इस अधिकार मिलने के उपरान्त मैं ये विश्वास दिलाता हूं कि जैसे पूर्व में भी मैंने अपने लम्बे समय तक प्रबन्धक, तत्पश्चात प्रशासक पद की अवधि में मैंने अपने दायित्त्व का वहन पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा एवं तत्परता के साथ किया था (ऐसा मैं समझता हूं),व शायद किसी को इसमें संदेह भी न होगा, वैसा ही या उससे बेहतर प्रयास अब भी करूंगा। अब पद पर पुनरागमन होने पर मेरा प्रयास रहेगा कि:
  • अधिक से अधिक लेख सम्पादन को बढ़ावा दूं।
  • अधिकतम प्रबन्धकीय कार्य सम्पन्न कर सकूं, विशेषकर वो सब जिनका मुझे अच्छा अनुभव है, और शायद उस अनुभव की आवश्यकता भी यहां है।
  • किसी को अपने प्रति रखी गयी अपेक्षाओं के सन्दर्भ में निराश न करूं (विकि संबंधी)।
  • हिन्दी विकिपीडिया को नयी ऊंचाइयों तक एवं बड़ी गहरायियों (statistical Depth) तक पहुंचा पाऊंगा।
  • सदा सर्वदा निष्पक्ष रहने के लिये प्रयासरत रहूंगा, एवं पक्ष लूंगा भी तो केवल हिन्दी विकिपीडिया का ही।
 


सेना के कुछ संक्षिप्त शब्द

  • Mtn=Moutain
  • Inf.==Infantry
  • Div or div.=Division
  • Armd.=Armoured
  • Bde=Brigade
  • Mech.=Mechanical

-- ए० एल० मिश्र (वार्ता) 14:47, 15 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

एक निवेदन

अन्य भाषाओँ के ऐसे शब्द जिनका हम व्याहारिक जीवन में स्तेमाल करते हैं और जिनका अर्थ भली भांति समझते हैं ऐसे शब्द हिंदी में समाहित माने जायेंगे। उन्हें देवनगरी लिपि में लिखा जाना चाहिए। इन शब्दों का अनुवाद करना उचित नहीं होगा। जैसे :स्टेशन ,ब्रिगेड -- ए० एल० मिश्र (वार्ता) 15:36, 15 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

नमस्ते, आपका सुझाव आवकार्य है किन्तु एसा नियम बनाकर किसी को बाध्य नहीं किया जा सकता। ये लेख लिखने वाले योगदानकर्ता के उपर निर्भर है। सब का ज्ञान, रुचि अलग अलग होते है। सब का स्वागत हैं।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 16:57, 15 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
नमस्कार, कुछ शब्द तो हम डाल भी चुके हैं, किन्तु मात्र वे ही शब्द हिन्दी में लिये जाने चाहिये, जिन्हें सामान्यतया भाषा में प्रयोग भी किया जाता है (दिल्ली या निकटवर्ती क्षेत्रों वाले नहीं, क्योंकि यहां की हिन्दी में तो अंग्रेज़ी की बहुतायत ही है) तथा जिन शब्दों का हिन्दी रूपान्तर सर्वथा उपलब्ध न हो, जैसे रेलवे स्टेशन, किन्तु ट्रेन नहीं, न ही एयरपोर्ट (विमानक्षेत्र या हवाई अड्डा उपलब्ध), बटालियन (पल्टन उपलब्ध), ब्रिगेड (वाहिनी), आदि। इसके लिये डॉ.हरदेव बाहरी का अंग्रेज़ी-हिन्दी शब्दकोश देखा जा सकता है। यह मानक शब्दकोश है, जिसे बहुत समय पूर्व पूर्णिमा जी ने मुझे बताया था, व अब तक कोई शब्द ऐसा मुझे नहीं मिला जिसका संतोषजनक अनुवाद न मिला हॊ। फिर भी सभि को अपने विवेक का लाभ लेकर यथासंभव शब्द हिन्दी में ही प्रयोग करने चाहिये। इसके साथ ही उर्दु हिन्दी का हिन्दी लिखित शब्दकोष भी आवश्यक होता है, क्योंकि हम उर्दु के शब्दों को हिन्दी मानकर ही लिखते जाते हैं, तभी मैंने दिल्ली व निकटवर्त्ती क्षेत्रों का ऊपर नाम लिया क्योंकि यहां उर्दु व अंग्रेज़ी शब्दों का बाहुल्य है।
हां ऐसे अनुवादों से बचना चाहिये जो सन्ब्दर्भ से हटा कर वाक्य या शब्द का अर्थ ही बदल दें। शेष सर्वसम्मति।आशीष भटनागरवार्ता 21:20, 15 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

ए एल मिश्र जी, आपके द्वारा कही गयी बात कई बार पहले भी कही जा चुकी है। इसमें सावधानी यह रखनी है कि कोई मनमाने ढ़ंग से यह निश्चित न कर ले कि कौन से अंग्रेजी शब्द (और विदेशी शब्द) हिन्दी में समाहित हो गये हैं। इसके लिये बहुत विवेक की आवश्यकता है। 'सन्डे' लिखा जाय या 'रविवार'? हिन्दी वाले तो आजकल 'सन्डे' अधिक बोलते हैं। --अनुनाद सिंह (वार्ता) 04:02, 16 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@Teacher1943: आप सर्वदा ऐसे अंश उपस्थापित करते हैं, जिन पर चर्चा करना अच्छा लगता है। मैं आपको जानता नहीं परन्तु लगता है यदि आप से सम्पर्क हुआ, तर्हि मेरा बहुत मार्गदर्शन होगा। वर्तमान विषय के सन्दर्भ में मैं @आशीष भटनागर: @अनुनाद सिंह: महानुभावों से पूर्णतः सहमत हूँ।
  • Mtn=Moutain = पर्वत
  • Inf.==Infantry = पदाति, पैदल सेना
  • Div or div.=Division = विभाग, भाग, खण्ड (इसे खण्ड/मण्डल{सन्दर्भानुसार} ही लिखें, विभाग = Department, भाग=part)
  • Armd.=Armoured = कवचधारी
  • Bde=Brigade = वाहिनी, चमू (also, Battallion=वाहिनी)
  • Mech.=Machanical = यन्त्रीय (याँत्रिक)

सब को ये ज्ञात होना चाहिये कि, लेखन और सम्भाषण दोनों की भाषा शैली भिन्न भिन्न होती है। अन्यथा कोई भी लेखक (कालिदास, प्रेमचन्द, शेक्सपियर, महादेवी वर्मा इत्यादि) प्रसिद्धि नहीं पाते, क्योंकि यदि वें वही भाषा लिखते जो सब बोलते हैं, तर्हि विशेषता नहीं होती। सब को समझ में आना आवश्यक है, परन्तु इसका अर्थ ये नहीं कि, जैसा बोलते हैं वैसे लिखना चाहिये। एक शब्द अवश्य सम्भाषण से प्रसिद्धि पाता है, परन्तु कहीं (पाठ, निबंध, काव्य, नाट्य इत्यादि में) किसी के द्वारा उपयोग किये जाने के पश्चात् दैनन्दिन सम्भाषण में अधिक प्रयोग होता है। ये वास्तविकता है। तो हमें हिन्दी शब्दों को अविरत खोजना चाहिये। बहुत बार ऐसा होता है कि, बाल्य काल से हम कोई शब्द बोलते चले आ रहे हैं, तर्हि हिन्दी शब्द को जानने के पश्चात् (बाद) उसका प्रयोग विसंगत लगता है। अतः कभी कभी स्वानूकलता को त्याग कर हिन्दी लेखन और सम्भाषण में उचित शब्दों के प्रयोग का प्रयास करना चाहिये। अन्य के बोधन के लिये यन्त्रीय (मशीनी) ऐसा करना उचित रहता है।

अब बहुत लोगो को पीडा देने वाली बात। हिन्दी के प्रति मूर्खता इतनी बढती चली जा रही हैं कि, अनावश्यक शब्दों को भी स्वीकारा जा रहा है। ये कोई अशिक्षित करे, तर्हि चिन्ता नहीं होती, परन्तु शिक्षित व्यक्ति प्रमाद वश (कौन इन शब्दों को स्मरण रक्खे या खोजें। जैसे चलता है चले। जाने दो कौन देखता है? हम यहाँ स्वयंसेवक हैं, तो कुछ भी करेंगे चलता है।) ऐसा करते हैं। मैं आपके घर आपकी बिना वेतन सेवा करने आऊँ और एक सप्ताह में आपके घर का दूरदर्शन, शीतयन्त्र और दूरभाष नष्ट कर दूं, तर्हि ऐसे बिना वेतन के सेवक को आप रक्खेंगे या --- कर भगा देंगे? हमारे एक वरिष्ठ सदस्य हैं, जो शून्य हानि की बात करते हैं, वैसे शून्य हानि है तो चलता है। परन्तु शून्य से ऊपर किञ्चित् अपि होता है, तर्हि चिन्ता, विरोध और आक्रमण का विषय हो जाता है। यदि हमको वेबसाइट शब्द ही प्रयोग करना होता, तो दिग्गज वैज्ञानिकोंने वैज्ञानिक और तकनीकी आयोग (http://mhrd.gov.in/hi/language-education-4-hi) की रचना क्यों की? इस से पता चलता है कि मूर्ख कौन है। वे वैज्ञानिक चाहते थे कि, हमारे देश का युवा और आगमी वंश उचित हिन्दी शब्दों का प्रयोग करें। परन्तु हमने (लेखकों, सम्पादकों, अनुवादकों और प्रकल्प प्रबन्धकों ने - हिन्दी के) केवल प्रमाद वश और उपहास (ये तो शुद्ध भाषा बोलता हैं..। हा हा हा) से बचने के लिये उचित हिन्दी शब्दों के प्रयोग को महत्त्व नहीं दिया। हिन्दी विकिपीडिया भी इससे ग्रस्त है। अब हो सके उतना बचाना है। आशा है आप सहमत होंगे। अस्तु। ॐNehalDaveND 08:24, 16 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

यहां उपरोक्त सभी बातें एक ही ओर की प्रतीत हो रही हैं, अर्थात मतान्तर नहीं दिख रहा। फिर भी कई बार कुछ ऐसे शब्द (नेहल जी अनुसार) ऐसे दिख जाते हैं, जिन्हें आप आरम्भ से ही शुध हिन्दी का मानते हैं, तथा बाद में वे किसी अन्य भाषा के निकल आते हैं, या इसका विपरीत, आरम्भ से उर्दु या अन्य भाषा का मानते हैं, व बाद में ज्ञात होता है कि वय शिद्ध हिन्दी शब्द है, उदा० रोशनी= संस्कृत मूल का हिन्दी शब्द है, और हम (विशेषकर मैं इसे उर्दु/फारसी का समझाता था)। ऐसे मामलों के लिये ही हमें यहाम कार्य करने हेतु एक अंह्रेज़ी-हिन्दी, एक उर्दु-हिन्दी तथा एक हिन्दी-हिन्दी शब्दकोश रखना चाहिये। ये बात पुर्णिमा जी ने मुझे बहुत साल पहले बतायी थी, और समय के साथ एकदम खरी उतरी है।आशीष भटनागरवार्ता 10:17, 16 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
यहाँ पृष्ठभूमि रंगीन हो गई है किन्तु चर्चा समाप्त एसा कोई संदेश लिखा हुए नहीं मिला और ना ही चर्चा को समाप्त करने का कोई औचित्य द्रष्टि समक्ष आ रहा है। समाप्त की गई चर्चा को तो सम्पादित नहीं कर रहा ना? एसी शंका के साथ ये संदेश लिख रहा हूँ। गुजराती साहित्य में रमण भाई निलकंठ द्वारा लिखित सुप्रसिद्ध उपन्यास है भद्रंभद्र। भद्रंभद्र जी अति शुद्ध भाषा का ही प्रयोग करते है और उनके ये प्रयासो से हास्य निष्पन्न होता है। मुंबई को मोहमयी, Italian Pizza के लिए इशस्थली पित्तशामक, रेल के लिए अग्निरथ, रेल्वे स्टेशन के लिए अग्निरथ विरामस्थान जैसे शब्दों के प्रयोग करते थे। मुंबई की बस में चढ़कर मोहमयी की मूल्यपत्रिका मागते थे। दूसरी और एक वर्ग एसा भी हैं जो इनसे भी ज्यादा हास्यास्पद हैं। रविवार को सन्डे ही कहते हैं तो क्या हम यहाँ रविवार लिखना बंद कर दें? योग का योगा कर दिया। कृष्ण का क्रिष्ना भी व्यापक हो गया है तो कृष्ण को कृष्ण लिखना बंद कर दें? भारत का नाम india है ये संविधान के सन्दर्भ के साथ सत्यापित किया जा सकता है। यहाँ अरबी अंको को प्रस्थापित करने के लिए एसा प्रयत्न हो भी रहा है। कुछ लोग तो हिन्दी में अंग्रेज़ी शब्दो का प्रयोग ही नहीं अंग्रेजी व्याकरण का भी हिन्दी के लिए प्रयोग करते है।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 12:23, 16 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
आर्यावर्त जी! जो आपको भ्रम हुआ, उसके लिये क्षमाप्रार्थी हूं। असल में आजकल मैंने इस संदूक वाले साम्चे का चौपाल में प्रयोग नहीं देखा, और इसका प्रयोग केवल बंद चर्चा हेतु ही प्रयोग किया जाता है। इसीलिये मैंने नीचे सन्देश लिख दिया है सुझाव के साथ, जिससे सभी अवगत हो जायें, या कोई समस्या हो तो या तो समाधान ढूंढा जाये, या इसे प्रयोग न किया जाए। वैसे बंद चर्चा का रंग तो कुछ अलग होता है, फिर भि मैंने संदूक्ल का वर्ण बदल दिया है।आशीष भटनागरवार्ता 14:13, 16 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
बटालियन और ब्रिगेड एक दूसरे के पर्याय नहीं हैं । एक ब्रिगेड में कम से कम ३ बटालियन होती हैं।
  • सेना में Armoured Division को वख्तरबंद डिवीज़न /कवचधारी डिवीज़न किसका चयन करेंगे
  • बोल चाल/प्रचलन से हमारा आशय यह है कि लेख जिस विभाग से सम्बन्धित हो कम से कम उस विभाग के लोग आप की शब्दावली से अवश्य परिचित हों।
  • परिणामतः लेख की भाषा "खड़ी बोली हिंदी" का स्वरुप ही आदर्श है लेकिन वाक्य में शब्दों का समावेश इस प्रकार होना चाहिए कि लेखक का आशय पाठक भी समझ सके।

धन्यवाद।-- ए० एल० मिश्र (वार्ता) 13:26, 16 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

आपके अंतिम बिन्दु में इस पुरी चर्चा का सार है, जिससे शायद कोई भी असहमत न होगा।आशीष भटनागरवार्ता 14:41, 16 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
...चर्चा जारी है।

Review of initial updates on Wikimedia movement strategy process

Note: Apologies for cross-posting and sending in English. Message is available for translation on Meta-Wiki.

The Wikimedia movement is beginning a movement-wide strategy discussion, a process which will run throughout 2017. For 15 years, Wikimedians have worked together to build the largest free knowledge resource in human history. During this time, we've grown from a small group of editors to a diverse network of editors, developers, affiliates, readers, donors, and partners. Today, we are more than a group of websites. We are a movement rooted in values and a powerful vision: all knowledge for all people. As a movement, we have an opportunity to decide where we go from here.

This movement strategy discussion will focus on the future of our movement: where we want to go together, and what we want to achieve. We hope to design an inclusive process that makes space for everyone: editors, community leaders, affiliates, developers, readers, donors, technology platforms, institutional partners, and people we have yet to reach. There will be multiple ways to participate including on-wiki, in private spaces, and in-person meetings. You are warmly invited to join and make your voice heard.

The immediate goal is to have a strategic direction by Wikimania 2017 to help frame a discussion on how we work together toward that strategic direction.

Regular updates are being sent to the Wikimedia-l mailing list, and posted on Meta-Wiki. Beginning with this message, monthly reviews of these updates will be sent to this page as well. Sign up to receive future announcements and monthly highlights of strategy updates on your user talk page.

Here is a review of the updates that have been sent so far:

More information about the movement strategy is available on the Meta-Wiki 2017 Wikimedia movement strategy portal.

Posted by MediaWiki message delivery on behalf of the Wikimedia Foundation, 20:31, 15 फ़रवरी 2017 (UTC) • कृपया अपनी भाषा में अनुवादित करने में सहायता करेंGet help

सदस्य पृष्ठ खाली कर देना

नमस्ते सभी देशवासियो मे एक विकीपीडिया का पुराना सदस्य हूं। मेरे पेज क्यों हटाये जाते हैं मै जो भी बनाता हूं उसे ही हटा दिया जाता है मेरे पेज को सबसे ज्यादा हटाया जाता है कृप्या मुझे जादा परेशान न करें मे बहुत मेहनत से बनाता हूं धन्यवाद आस मौहम्मद अब्ब़ासी (वार्ता) 03:14, 16 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@आस मौहम्मद अब्ब़ासी:जी मैं आपकी पूर्ण सहायता करने के लिये तत्पर हूँ। यदि कोई आपके लेख हटा रहा है, तर्हि मैं आप से उस सन्दर्भ में बात करना चाहता हूं। वास्तविकता और परिस्थिति को जाने बिना मैं आपकी सहायता नहीं कर सकता अतः आप मुझे मेल करके मेरा सम्पर्क करें। आशा है मैं आपकी सहायता कर पाऊँगा। अस्तु। ॐNehalDaveND 09:58, 16 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

{{संदूक}} एवं {{संदूक बंद}} का प्रयोग

जब चौपाल पर किसी चर्चा के चलते हुए नीचे अन्य चर्चाएं/विषय जुड़ते जायें, तब उस पिछली जारी चर्चा को अन्य चर्चाओं से अलग पहचान बनाने हेतु उसके ऊपर {{संदूक}} एवं नीचे {{संदूक बंद}} लगाया जाए तो बेहतर होगा। इससे वह चर्चा अलग दिखेगी। इस सांचे में LightCyan वर्ण प्रयोग हो रहा था, जो बंद चर्चा की प्रतीति देता था, अतः उस वर्ण को बदल कर Beige वर्ण कर दिया है।
इस बारे में सुझाव या समस्याएं अपेक्षित हैं। यदि सही लग रहा है तो फिर चलने दीजिए। प्रायौगिक तौर पर ऊपर एक चर्चा में लगाया है। कृपया ध्यान दें। आशीष भटनागरवार्ता 14:04, 16 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

भोजपुर मन्दिर

 

उपरोक्त लेख निर्वाचन हेतु प्रस्तावित है। कृपया अपने सुझाव/राय दें, जिससे कमियां पूरी कर लेख निर्वाचन हेतु अग्रसर हो व निर्वाचन की माला में एक और मोती जुड़े।--आशीष भटनागरवार्ता 09:16, 19 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

शब्द समस्या

मैँ अपने मोबाइल के हिन्दी किपैड से (दुआरा) शब्द नही लिख पा रहा हुँ कृपया सुझाव दे जिससे इस शब्द को सफलतापूर्वक लिख संकू। (जसीम अली अंसारी वार्ता 15:02, 20 फ़रवरी 2017 (UTC))[उत्तर दें]

यहाँ से द्वारा शब्द कॉपी कर लीजिये।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 03:05, 21 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@आर्यावर्त:: जी एक बार कॉपी कर लुंगा लेकीन फिर भी तो अवश्यक्ता पड़ेगी आगे में इसी प्रकार दुआरा शब्द प्रयोग करुँगा तो मेरी वर्तनी पर प्रश्न उठेगेँ मुझे इस तरह वतायेँ जो मैँ फोन से लिख सकू। (जसीम अली अंसारी वार्ता 04:09, 21 फ़रवरी 2017 (UTC))[उत्तर दें]

@J ansari: जी, क्या आप "्" का चिह्न लगा सकते हैं? -- (वार्ता) 05:02, 21 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@: जी कुछ इस प्रकार (द्‌आरा) लिख पा रहा हुँ।(जसीम अली अंसारी वार्ता 05:14, 21 फ़रवरी 2017 (UTC))[उत्तर दें]

@J ansari: जी, "आ" के स्थान पर "वा" लिख सकते हैं?-- (वार्ता) 05:15, 21 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@:: जी द्वारा शब्द  Y पूर्ण हुआ धनयवाद। (जसीम अली अंसारी वार्ता 07:23, 21 फ़रवरी 2017 (UTC))[उत्तर दें]

विलियम क्लिंटन लेख में नई श्रेणी

--मुज़म्मिल (वार्ता) 18:24, 20 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

अनुवाद साँचा

कई सारे लेखों में "लेख का नाम (अंग्रेज़ी विकि का लेख)" के रूप में कड़ियों को रखा गया है। इनमें से अधिकतर ऐसे हैं, जिसमें हिन्दी का लेख बना नहीं है। इस कारण कोई भी हिन्दी विकि में आने के बाद अंग्रेज़ी विकि में चले जाएगा। इसका केवल एक ही लाभ है कि इससे कोई लेख बनाने वाला आसानी से अंग्रेज़ी विकि का लेख देख कर अनुवाद कर सकता है।

यदि इसके स्थान पर अनुवाद करने वाले उपकरण को रख लें, तो कोई भी पढ़ने वाला सदस्य अंग्रेज़ी विकि में न जा कर हिन्दी विकि में ही रह कर एक ओर अंग्रेज़ी लेख देख सकेगा और उसे मन किया तो अनुवाद कर लेख भी आसानी से बना लेगा। मैंने इस साँचे हेतु कुछ उदाहरण बनाये हैं, इसमें जो लेख उपलब्ध न हो और उसका अंग्रेज़ी विकि से अनुवाद हेतु कड़ी दिया गया हो वो हरे रंग में दिखेगा। इससे पढ़ने वाले को पता चल सकेगा कि कौनसा लेख हिन्दी में उपलब्ध नहीं है और अनुवाद करने हेतु है।

कुछ उदाहरण में "अनुवाद करें" भी लिखा हुआ है, ताकि पाठक आसानी से इसे समझ सके और अनुवाद करने हेतु ही उसमें क्लिक करे। अनुवाद उपकरण आईपी सदस्यों के लिए उपलब्ध नहीं है और लॉगिन या खाता खोलने बोलता है। अतः इससे केवल पंजीकृत सदस्य ही अनुवाद कर सकेंगे। शायद इससे और अधिक लोग विकिपीडिया से जुड़ सकेंगे।

इस बारे में आप सभी से सुझाव चाहता हूँ कि इसे कैसे रखना ठीक रहेगा। -- (वार्ता) 07:07, 21 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

1. पाठ के बीच में किसी शब्द (समूह) के आगे "अनुवाद करें" जैसे किसी कड़ी से पाठकों को असुविधा हो सकती है। अतः मुझे ऐसे विकल्प सही लग रहे जिनमें केवल शब्द के रंग द्वारा इसका कड़ी होना द्योतित हो रहा हो।
2. कड़ी का रंग हरा सही नहीं लगेगा। वास्तव में है तो यह अनुपलब्ध पन्ना ही (जिसे हम आम तौर पर लाल कड़ी कहते हैं), तो इसके लिए लाल का ही कोई वैरिएंट प्रयोग करना ठीक होगा। मेरे विचार में चौथे प्रारूप का दूसरा (बैंगनी रंग) वाला सबसे उपयुक्त लग रहा। --SM7--बातचीत-- 12:54, 21 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
सत्यं जी से सहमत। ॐNehalDaveND 01:40, 22 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

पुनरीक्षक का परिचय

नमः सर्वेभ्यः इस सम्पादन को किसने पुनरीक्षित किया ये मुझे जानना हो तो मैं केैसे जान सकता हूँ? ॐNehalDaveND 18:56, 21 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

यहाँ पर अवतरण की oldid देखे। आपने सबसे उपर वाली की बात की है जो आर्यावर्त जी ने 3392598 अवतरण को परीक्षित चिन्हित किया।☆★संजीव कुमार (✉✉) 19:09, 21 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
यहाँ 19 फरवरी तो है ही नहीं। जब कि पृष्ठ में 19 फरवरी को सम्पदान हुआ है। ये कैसे देखें? ॐNehalDaveND 01:38, 22 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
19 फरवरी के दो सम्पादनों को आर्यावर्त जी ने 20 फरवरी को जाँचें हैं। स्वतःपरीक्षित सदस्यों के सम्पादन ही उसी समय परीक्षित चिन्हित होते हैं। बाकी सदस्यों के सम्पादन उसी दिन से 30 दिन के आसपास कभी भी चिन्हित हो सकते हैं या और पुराने सम्पादन जाँच से छूट जाते हैं। तो उनकी जानकारी आपको उसमें नहीं मिलेगी। -- (वार्ता) 03:01, 22 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
धन्यवाद ॐNehalDaveND 06:26, 22 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

गौतम बुद्ध से सम्बंधित दो लेख

-- ए० एल० मिश्र (वार्ता) 14:39, 22 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@Teacher1943: जी, लेख महान बुद्ध बिहार की भगवान बुद्ध की प्रतिमा के विषय का है, जिस प्रतिमा का नाम महान बुद्ध है। शीर्षक से भ्रम हो रहा है। लेख का नाम और स्पष्ट होना चाहिए जैसे बुद्ध प्रतिमा, बिहार।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 15:14, 22 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

"हनुमन्तिया टापू" लेख के विषय में

हनुमन्तिया टापू इस शीर्षक पर लेख लिखते समय लेख के शीर्षक में त्रुटि हो गयी है। लेख का शीर्षक हनुमन्तिया टाटा हो गया है। मैंने उचित शीर्षक से नवीन लेख का निर्माण कर लिया है, जिसे यहां पढा जा सकता है हनुमन्तिया टापू। अतः त्रुटिपूर्ण लेख को मिटाया जाये।--Siddharthdhodapkar (वार्ता) 19:16, 23 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

प्रतिबन्ध निर्णय

इस प्रस्ताव पर विकि समुदाय की राय अपेक्षित है। इसे प्रबंधक सूचनापट पर इसलिए रखा गया है क्योंकि इसके प्रवर्तन का अधिकार उनके पास है। सदस्य के संपादनों पर और इस प्रस्ताव पर मत सभी से अपेक्षित है। --SM7--बातचीत-- 19:50, 23 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

नमस्कार, इस लेख के निर्वाचन हेतु निर्णय लम्बित है। इसकी भूमिका में से सुझाव अनुसार सन्दर्भ मैंने हटा दिये हैं। सदस्य एवं प्र.गण कृपया इसे किसी पार पहुंचायें, अगला लेख- कालिंजर दुर्ग भी पाइपलाइन में आ रहा है। इस प्रकार कुछ ८-१० निर्वाचित लेख तैयार हो पायें, तो मुखपृष्ठ पर इस वर्ष कुछ नवीनता आ पायेगी। सभी सदस्य एवं @संजीव कुमार, अनिरुद्ध कुमार, SM7, अजीत कुमार तिवारी, और हिंदुस्थान वासी: कृपया गति देवें, आलोचना करने में कोई कमी न छोड़ें, किन्तु समय का भी ध्यान रखें। धन्यवाद। आशीष भटनागरवार्ता 12:48, 28 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

विकिमीडिया पर प्रस्तावित सदस्यदल

मेरा निवेदन है कि विकिमीडिया पर हाल ही में बनाए गए प्रेसतावित सदस्यदल (यूजर ग्रुप) की एक स्थायी कड़ी मुखपृष्ठ, चौपाल, या साइडबार में दी जानी चाहिए, ताकि ने सदस्य भी इससे जुड़ते रहें और भविष्य में वर्तमान सदस्यों के निष्क्रिय होने की अवस्था में भी सबको इसकी जानकारी रहे। कृपया अपना मत प्रदान करें। --अनामदास 15:09, 28 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@Anamdas: जी आपका कहना बिल्कुल सही है अगर हम लोग ऐसा करते है तो हमारे समुदाय के लिए अच्छा होगा। --•●राजू जांगिड़ (चर्चा करें●•) 16:50, 28 फ़रवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
आशीष जी की राय ठीक है। अनुमोदन के पश्चात ही एसा करना उचित होगा। --अनामदास 06:03, 1 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]
वहाँ चर्चा होनी चाहिये बल्कि लम्बे अरसे से उपेक्षित की स्थिति में है। सभी नामांकित ध्वजवाहकोने इस दायित्व को निभाने हेतु अपनी स्वीकृति भी प्रदान नहीं की है। बाद में मतदान भी होना चाहिए। जो दल बनाया गया उसके उद्देश, ध्येय, नीति आदि की चर्चा करके डीड की तरह सबकुछ तय करना होगा। ध्वजवाहक भी तय होंगे और उनका कार्यकाल भी। मैं सभी मुद्दे तो यहाँ लिख नहीं सकता किन्तु सभी पहलुओं पर पर्याप्त चर्चा विचारणा के बाद निर्णय लिया जा सकता है।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 06:21, 1 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

अगला हिंदी विकी सम्मेलन

जो कोई सदस्य अपने क्षेत्र में अगला सम्मेलन आयोजित करने की जिम्मेदारी ले सकते हैं, उनसे निवेदन है कृपया अपना प्रस्ताव प्रस्तुत करें। --अनामदास 06:58, 2 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

कृपया शीघ्रता करे क्योकि १-२ महीने तैयारी तथा ग्रांट हेतु लग जाते है -- सुयश द्विवेदी (वार्ता) 05:25, 5 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]
अनौपचारिक चर्चा के अनुसार अगला सम्मेलन कसौली में आयोजित किया जा रहा है। विशेष चर्चा का स्वागत है।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 11:55, 8 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

मई-जून २०१७ कसौली

जैसा की एक लम्बी चर्चा के बाद अगला सम्मलेन कसौली में होने तय हो रहा है, कृपया सभी सदस्य अपना मत यहाँ प्रकट करे जिससे की आगे की प्रक्रिया शुरू की जा सके -- सुयश द्विवेदी (वार्ता) 07:04, 15 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

आगे की चर्चा नए अनुभाग में --अनामदास 07:02, 16 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

राम बॉट्

यहाँ रामबॉट के लिये मैंने आवेदन किया है। आप सर्व कृपया अपना मत देंवें। अस्तु। ॐNehalDaveND 06:41, 3 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@Swapnil.Karambelkar: जी, कृपया यहाँ मत दें।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 12:29, 3 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

जी ,धन्यवाद।स्वप्निल करंबेलकर (वार्ता)

उपरोक्त लेख का नाम बदल कर भीमबेटका शैलाश्रय किया जाए तो बेहतर होगा। ये कभी मेरा ही बनाया हुआ लेख था, तथा नामकरण भी मैंने ही किया था। अब अधिक उपयुक्त नाम सूझा व उपयोग भी देखा तो लगा कि बदला जाए। कृपया राय व सुझाव यहाँ दें।आशीष भटनागरवार्ता 17:17, 3 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

8 मार्च अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस को अटल वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय में एडिटथोन

8 मार्च अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस को अटल वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय में एडिटथोन किया जाएगा जिसमे सदस्य, प्रसिद्द भारतीय महिलओं के लेख बनाएँगे /विस्तारित करेंगे तथा सही श्रेणीकरण करेंगे । कृपया उल्लेखनीय भारतीय महिलाओ के नामो की सूची बनाने में सहायता करें। यह ऑफ लाइन के साथ ऑनलाइन भी होगा अतः सभी सदस्य आमन्त्रित है।

सदस्य

टिप्पणी

  • ढाई घंटे के कार्यक्रम में करीब ३५ महिला (शिक्षिकाएं/विद्यार्थी) एवं ५ पुरुष विद्यार्थियों ने कार्यशाला में, जहाँ १२ पूर्व सदस्यो ने विकिपीडिया पर सामग्री जोड़ी ,अन्य में ६ नये खाते बने , बाकियो ने विकिपीडिया की बारीकियां सीखी व् समझी (एक ip वाली समस्या यथावत रही) .तीन शिक्षिकाओं ने महिलाओं के विषय पर स्वरचित कविताओ का पाठ भी किया। -स्वप्निल करंबेलकर (वार्ता) 15:26, 8 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल


साँचा:Coord

स्थान से सम्बंधित लेखों में निर्देशांक प्रदर्शित करने वाले साँचों जैसे {{Coord}}, {{coor d}} और अन्य साँचों को साथी प्रबन्धक SM7 जी ने लुआ में रुपान्तरित कर दिया गया है। हालांकि उन्होंने कार्य को पूर्ण सावधानी से किया है फिर भी किसी सदस्य को किसी तरह की त्रुटि दिखाई दे तो सूचित करें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:00, 6 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

@संजीव कुमार: जी, Template:convert का कुछ करे। यह देखे- डेल्टा 4 हैवी, एटलस V मेरे सभी बनाये गये। प्रष्टो मे error है। इसका समाधान करे। एक भी प्रष्ट देखने काबिल नही है। --जयप्रकाश >>> वार्ता 09:57, 7 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@Jayprakash12345: कृपया {{convert}} के स्थान पर लुआ परीक्षण साँचा {{convert/sandboxlua}} काम में लें। इसमें अभी तक अनुवाद पूर्ण नहीं हुये हैं लेकिन आपके सामने आने वाली समस्यायें बतायेंगे तो इसमें सुधार सम्भव होगा। एक बार सुधार पूर्ण होने के पश्चात् मुख्य साँचे को इससे प्रतिस्थापित कर दिया जायेगा।☆★संजीव कुमार (✉✉) 13:04, 7 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@संजीव कुमार: जी, मुल साँचे से वदलने का कार्य कब तक हो जायेगा।--जयप्रकाश >>> वार्ता 21:34, 26 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@Jayprakash12345: क्यों? कोई समस्या आ रही है?☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:30, 29 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

बॉट समीक्षा

विकिपीडिया:बॉट/अनुमोदन हेतु अनुरोध पर चल रही वर्तमान चर्चा में आपने देखा ही होगा कि मैने समीक्षा के बदले समर्थन दिया था। ज्यादातर सदस्य एसा ही करते है। संजीव जी ने हमें सिखाया कि बॉट समीक्षा में समर्थन करना नहीं होता, समीक्षा करनी होती है।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 13:38, 7 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

यह क्या है ?----SM7--बातचीत-- 14:02, 7 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]
सामान्य जानकारी।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 14:40, 7 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]
लेकिन आप हैंग-आउट चर्चा में तो कोई और ही जानकारी देना चाह रहे थे?☆★संजीव कुमार (✉✉) 08:35, 8 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ,आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी: विज्ञान एवं पुरातत्व में प्रतिनिधित्व

मित्रो, अत्यंत हर्ष के साथ सूचित कर रहा हूँ की भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी- विज्ञान एवं पुरातत्व (कार्यक्रम की लिंक) में मुझे हिन्दी विकिपीडिया पर व्याख्यान देने हेतु दिनांक १८ मार्च को आमंत्रित किया गया है। चूकि इससे पूर्व भी इसी प्रकार की राष्ट्रीय संगोष्ठी में व्याख्यान देने का अवसर मिला था जिसके कई सकारात्मक परिणाम मिले थे जिनमे मीडिया कवरेज तथा भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा प्रकाशित हिंदी विज्ञान साहित्य परिषद् की वैज्ञानिक पत्रिका वैज्ञानिक को क्रिएटिव कॉमन्स /विकिबुक्स में डालने हेतु विस्तृत चर्चा (लगभग पूर्ण सहमति), भी शामिल थे । इस संगोष्ठी में जाने पर हमारा एक कदम और आगे बढ़ना होगा।

चूकी इस बार कार्यक्रम संचनालय,संस्कृति एवं पुरातत्व, रायपुर, छत्तीसगढ़ के साथ मिल कर हो रहा है जिनके उद्देश्यों से (कृपया निम्न लिंक देखें) हिन्दी विकिपीडिया ही नहीं वरन कॉमन्स के हेतु भी लाभकारी होगा । आप सभी के बहुमूल्य सुझाओं की आवश्यकता है जिस से इस कार्यक्रम में प्रभावी उपस्थिति दर्ज कर सकें। -- सुयश द्विवेदी (वार्ता) 17:18, 7 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

खाता निर्माता अधिकार हेतु निवेदन


सुझाव एडिटथॉन हेतु

(8 मार्च अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस को अटल वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय में एडिटथोन) - के सन्दर्भ में
मुझे प्रसन्नता हुई है कि 8 मार्च वर्कशॉप एवं एडिटआथोन आयोजित हुआ है। मेरा बस यही निवेदन है कि इस परियोजना पृष्ठ को लेख के नामस्थान में न रखकर एक उपपृष्ठ का रूप दिया जाए। उदाहरण : en:Wikipedia:Workshop/Open_Science_Workshop_(Geneva) --मुज़म्मिल (वार्ता) 18:15, 8 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@Hindustanilanguage: जी के सुझाव में मेरी भी सहमति है। असल में हम

एडिटथॉन नहीं, देशी नाम रखें

एडिटथॉन या एडिटआथोन के बजाय देसी नाम रखा जाय। यह उच्चारण करने में कठिन है और देशी लोगों के लिये अर्थहीन शब्द है।--अनुनाद सिंह (वार्ता) 09:45, 9 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

आवश्यक नहीं कि हम देशी नाम में भी एडिटथॉन का ही शब्दश: अनुवाद करें। अनामदास जी ने सम्पादनोत्सव नाम दिया था। मुझे बहुत पसन्द आया।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 10:41, 9 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]
मैं अनुनाद जी से पूरी तरह सहमत हूँ। मनोज जी का सुझाव सम्पादनोत्सव तो अच्छा है ही, साथ ही मैं ये कहना चाहूँगा कि नेपाली विकि में कहीं सम्पादन शिविर शब्द का प्रयोग हुआ है। यदि सदस्यगण उस पर भी विचार करना चाहें तो कर सकते हैं।--मुज़म्मिल (वार्ता) 17:19, 9 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]
एक नाम और सुना था सम्पादन दौड़ -- सुयश द्विवेदी (वार्ता) 17:55, 9 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]
u:NehalDaveND जी ने संपादन स्पर्धा शब्द का सुझाव दिया है।--अनामदास 03:59, 10 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]
सम्पादनोत्सव बड़ा ही रोचक, eyecatching एवं सटीक शब्द लगा। मेरी पूर्ण एवं जोरदार सहमति है। इसके साथ ही अन्य सुझावों पर भी सदस्यगण दृष्टिपात करें जो मैंने ऊपर दिये हैं, विकिपीडिया:एडिटथॉन या विकिपीडिया:सम्पादनोत्सव नाम से पृष्ठ बना कर उसके अन्दर सभि सम्पादनोत्सवों का १-१ अनुच्छेद में उल्लेख किया जाये व उस अनुच्छेद के उपशिर्षक के नीचे ऐसा पृष्ठ बनाया जाए, जिससे वह पृष्ठ अलग अस्तित्त्व बनकर भीड़ भि न बढ़ाये, किन्तु साथ ही अपनी जानकारी पर्याप्त रूप से उपलब्ध भी कराये। आशीष भटनागरवार्ता 05:02, 10 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]
मैं अपना नामांकन का प्रत्याकर्षण करता हूँ। सम्पादनोत्सव ही स्थापित कर दिया जाये और इस चर्चा से आगे बढा जाये। अस्तु। ॐNehalDaveND 05:33, 10 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

Overview #2 of updates on Wikimedia movement strategy process

Note: Apologies for cross-posting and sending in English. This message is available for translation on Meta-Wiki.

As we mentioned last month, the Wikimedia movement is beginning a movement-wide strategy discussion, a process which will run throughout 2017. This movement strategy discussion will focus on the future of our movement: where we want to go together, and what we want to achieve.

Regular updates are being sent to the Wikimedia-l mailing list, and posted on Meta-Wiki. Each month, we are sending overviews of these updates to this page as well. Sign up to receive future announcements and monthly highlights of strategy updates on your user talk page.

Here is a overview of the updates that have been sent since our message last month:

More information about the movement strategy is available on the Meta-Wiki 2017 Wikimedia movement strategy portal.

Posted by MediaWiki message delivery on behalf of the Wikimedia Foundation, 19:43, 9 मार्च 2017 (UTC) • कृपया अपनी भाषा में अनुवादित करने में सहायता करेंGet help

२०१७ विकिमीडिया आंदोलन रणनीति

१६ साल से विकिमीडियन मिलकर मनुष्य के इतिहास का सबसे बड़ा मुक्त ज्ञानकोश बनाने में जुटे हुए हैं। हम संपादकों के छोटे से समूह से बढ़कर अब बहुत ही बड़ा समुदाय बन गए हैं।

अगले १५ सालों में हम कहाँ होंगे ? दुनियाँ में हमारी क्या भूमिका है ? हमारे आंदोलन के साथ कौन कौन जुड़ेगा ? हमें आगे क्या काम करना है ?अगले सप्ताहों में हम आपके साथ इन प्रश्नों के उत्तर ढूँढेंगे। सभी विकी परियोजनायों और समुदायों के स्वयंसेवक हमारे आंदोलन का भविष्य निश्चित करेंगे। हम कहाँ जाना चाहते हैं और क्या प्राप्त करना चाहते हैं। हिन्दी-विकी समुदाय को इस चर्चा में भाग लेना चाहिए और आंदोलन के भविष्य को अपनी ज़रूरतों के अनुसार दिशा देने में मदद करनी चाहिए। इसके लिए अगले कुछ दिनों में यहाँ चौपाल पर और बाकि परियोजनायों की चौपाल पर कुछ चर्चाएँ की जायेंगी।

हमारी चर्चाओं का सारांश अनुवाद करने के बाद मेटा पर बाकी समुदायों की चर्चाओं के सारांशों के साथ साझा किया जाएगा। हिन्दी में हो रही इन चर्चाओं के सारांश बनाने के लिए स्वयंसेवकों की ज़रूरत है। यह ध्यान में रखा जाए कि हमारे द्वारा साझे किए गए सारांशों की मदद से ही अंतिम रणनीति बनाई जाएगी। इस लिए यह ज़रूरी है कि अधिक से अधिक लोग हिन्दी में सारांश बनाने के कार्य में मदद करें। चर्चा समन्वयक बनने के लिए और इस कार्य में मदद करने के लिए यहाँ आवेदन करें। इसके बिना हम स्वयंसेवकों की ज़रूरत है जो रणनीति के बारे में मेटा पर उपलब्ध पृष्ठों को हिन्दी में अनुवाद करने में मदद कर सके।

अधिक जानकारी अगले कुछ में आप सब के साथ साझी की जाएगी। उतनी देर तक आप सब रणनीति प्रकिर्या के बारे में अधिक जानने के लिए इस कड़ी का प्रयोग कर सकते हैं और अपने प्रश्न यहाँ नीचे पूछ सकते हैं। --SGill (WMF) (वार्ता) 02:44, 10 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

प्रश्न

टिप्पणी

पृष्ठ: पृथ्वी पर संपादन हेतु

पृष्ठ: पृथ्वी पर कई त्रुटियां देखने को मिली हैं। सारे पृष्ठ में अंग्रेजी शब्दो को इंग्लिस विकिपीडिया से जोड़ा गया हैं, तथा दिए गए अधिकतर संदर्भो में "सन्दर्भ त्रुटि" देखने को मिली हैं। मैं इसमें कुछ सुधार करना चाहता हूँ कृपया यदि कोई सुझाव हो अवश्य दें। साथ ही यह देखने को मिला हैं की विश्व तथा ब्रम्हांड को एक ही पेज पर मिला दिया गया हैं, जबकि दोनों की अपनी अलग व्याख्या हैं। कृपया कुछ टिप्पणी करे। Nilesh shukla (वार्ता) 09:35, 10 मार्च 2017 (UTC)Nilesh Shukla[उत्तर दें]

@Nilesh shukla:यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि आपने इसमें रुचि दिखाई। मैं यहाँ प्रबंधक हूँ व आपका स्वागत करता हूँ इन लेखों के सुुुधाार हेतु। --आशीष भटनागरवार्ता 10:48, 10 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

कुछ नीतियाँ

नमस्कार, विकिपीडिया पर दुरुपयोग रोकने के लिये कुछ नीतियों का मसौदा तैयार किया गया है। फिलहाल इनको छोटा ही रखा गया है, विस्तार की पूरी गुंजाइश है। पर मैं सोचता हूँ कि इन्हें पहले समर्थन से लागू कर देना चाहिये जिससे काफी हद तक विघ्नकारी सम्पादन से निपटा जा सकता है। विस्तार इनका आगे जाकर विषयानुसार किया जा सकता है। नीतियाँ निम्न हैं:-

धन्यवाद--हिंदुस्थान वासी वार्ता 09:39, 12 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

समर्थन

विरोध

टिप्पणियाँ

विकिपीडिया वार्ता:सदस्य नाम नीति पर लिखे सुझाव का अवलोकन करें। --SM7--बातचीत-- 13:50, 13 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

  • मुझे लगता है इन नीतियों पर यहाँ समर्थन लेने के स्थान पर सम्बंधित वार्ता पन्नों पर चर्चा की जाये। वहाँ की चर्चा अपने आप में सर्वसम्मति भी होगी और सुझावों पर भी चर्चा की जा सकती है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 14:06, 13 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]
@संजीव कुमार: जी यह उचित है। सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया इन प्रस्तावित नीतियों/दिशानिर्देशों को लागू कराने हेतु अथवा इनके वर्तमान प्रस्तावित प्रारूप में सुधार करके लागू कराने हेतु इनके वार्ता पन्नों पर अपने विचार व्यक्त करें। --SM7--बातचीत-- 18:11, 20 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

इंटरफेस में बदलाव से असुविधा

 

कुछ दिन से विकिपीडिया में कोई भी पृष्ठ खोलने के बाद सम्पादन से पूर्व पढ़ें टैब दिख रही है। लेख पर क्लिक करने से पढ़ें वाला मोड़ ही होता है अतः इस टैब की कोई आवश्यकता नहीं है। ईस टैब के कारण सम्पादन वाली टैब की कतार नीचे उतार जाती है और परेशानी हो रही है। अधिक जानकारी हेतु चित्रा देखें, जिसमें सदस्य/संवाद वाली कतार से पढ़ें वाली कतार कितनी नीचे उतार गई है ये दिखात है। क्या किसी सदस्य को इस प्रकार की परेशानी हो रही है?--☆★आर्यावर्त (✉✉) 09:31, 14 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

आर्यावर्त जी, आपने अपने वार्ता पृष्ठ का जो चित्र उपलब्ध करवाया है, उसके साथ क्या आप अपने ब्राउज़र के बारे में भी बता सकते हो? मेरे साथ यह समस्या नहीं आ रही, मैं जब क्षैतिज में आकार कम करता हूँ तो "इतिहास देखें", "विषय जोड़ें" आदि स्वतः ही "अधिक" वाले मिन्यू में चले जाते हैं।☆★संजीव कुमार (✉✉) 07:17, 15 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]


हिंदी विकिसम्मेलन, कसौली, १४-१५ अप्रैल २०१७

सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि अगला हिंदी विकिसम्मेलन कसौली, हिमाचल प्रदेश में १३ व १४ अप्रैल २०१७ (शुक्रवार, शनिवार) को आयोजित किया जा रहा है। निकटतम रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ व अंबाला हैं। जो भी सदस्य भाग लेने के इच्छुक हैं कृपया यहाँ (विकिपीडिया:सम्मेलन/अप्रैल 2017, कसौली) अपना नाम दर्ज करें।--अनामदास 07:08, 16 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

द्वितीय विकि सम्मेलन २०१७

स्थान
कसौली, हिमाचल प्रदेश
  • दिनांक: १३-१४ अप्रैल, २०१७
  • दिवस: शुक्रवार एवं शनिवार
  • निकटतम रेलवे स्टेशन : चंडीगढ़अंबाला
प्रतिभागीगण
यहाँ अपना नाम दर्ज करें।

अगला विषय

विकिमीडिया आंदोलन रणनीति निर्धारण २०१७

आपको क्या लगता है कि हमारे आंदोलन के भविष्य में हमारी क्या प्राथमिकताएँ होनी चाहिएँ ? अगले १५ साल में एक आंदोलन के तौर पर हम क्या करना चाहते हैं ? हिन्दी विकी और अन्य भाषाओँ में विकी परियोजनाओं की वृद्धि के लिए भविष्य में क्या महत्त्वपूर्ण कदम उठाने चाहिएँ ? ऐसे प्रश्नों के बारे में विकिमीडिया आंदोलन रणनीति निर्धारण २०१७ जल्द ही शुरू हो रही है। आप इस प्रष्ठ को पढ़ लें और उसके बाद अपने विचार साझे करना शुरू कर सकते हैं। आपको कुछ मदद चाहिए तो मेरे साथ संपर्क कर सकते हैं। --SGill (WMF) (वार्ता) 04:50, 17 मार्च 2017 (UTC)[उत्तर दें]

We invite you to join the movement strategy conversation (now through April 15)

05:10, 18 मार्च 2017 (UTC)