मिस्टर एक्स (2015 फ़िल्म)

हिन्दी भाषा में प्रदर्शित चलवित्र

मिस्टर एक्स (1957 फ़िल्म)

मिस्टर एक्स
निर्देशक विक्रम भट्ट
लेखक शगुफ्ता रफ़ीक़
निर्माता मुकेश भट्ट
(प्रस्तोता)
महेश भट्ट
अभिनेता इमरान हाशमी
छायाकार प्रवीण भट्ट
संपादक कुलदीप महन
संगीतकार जीत गांगुली
अंकित तिवारी
अंकुर तिवारी
प्रदर्शन तिथियाँ
  • 17 अप्रैल 2015 (2015-04-17)
देश भारत
भाषा हिन्दी

मिस्टर एक्स भारतीय बॉलीवुड फ़िल्म है, जिसका निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है। यह फ़िल्म 17 अप्रैल 2015 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई।[1]

रघु राम राठौड़ (इमरान हाशमी) और सिया वर्मा (अमायरा दस्तूर) एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। सिया के पिता पिछले कई सालों से जेल में बंद हैं। रघु और सिया दोनों पुलिस के खुफिया एेंटी टेरेरिस्ट डिपार्टमेंट में एजेंट हैं। डिपार्टमेंट को अपने सूत्रों से खबर मिलती है राज्य के मुख्य मंत्री की जान को खतरा है। एटीडी का एसीपी (अरूणोदय सिंह) मुख्य मंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी रघु को सौंपता है। हालात ऐसे बनते हैं कि एक मीटिंग में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे सीएम को रघु सभी के सामने अपनी गोलियों से भून डालता है। रघु को गिरफ्तार कर लिया जाता है और एक बंद पड़ी फैक्ट्री में ले जाया जाता है जहां हुए एक भीषण विस्फोट के बाद मीडिया में रघु के मारे जाने की खबर आती है। रघु इस हादसे के बाद भी बच जाता है लेकिन बुरी तरह से जले रघु के शरीर में रसायन की प्रतिक्रिया का ऐसा असर होता है कि रघु अदृश्य रहकर अपने दुश्मनों का सफाया करता है।

इस फ़िल्म के बारे में 2013 में बताया गया। इसमें इमरान हाशमी को मिस्टर एक्स के किरदार के लिए लिया गया।[2]

इसके प्रचार के लिए इमरान हाशमी 17 अप्रैल 2015 को सीआईडी में मिस्टर एक्स के किरदार में ही गए और अपराधी को पकड़ कर सीआईडी की सहायता करते हुए दिखाया गया था।

मिस्टर एक्स
गानो की सूची द्वारा
जारी 27 मार्च 2015
संगीत शैली फ़िल्म के गाने
लंबाई 29:39
लेबल सोनी संगीत इंडिया
मिस्टर एक्स के एकल गाने
  1. "तू जो हैं"
    रिलिज़: मार्च 16, 2015 (2015-03-16)
  2. "मिस्टर एक्स (शीर्षक गीत)"
    रिलिज़: मार्च 19, 2015 (2015-03-19)

इसमें अंकित तिवारी द्वारा गाये गए गाने को मार्च 2015 में प्रदर्शित किया गया। इस महेश भट्ट की पहली फ़िल्म है जिसमें उन्होने गाना गाया है।

क्र॰शीर्षकगायकअवधि
1."तेरी खुशबू (पुरुष)"अरिजीत सिंह5:42
2."तू जो हैं"अंकित तिवारी4:55
3."मिस्टर एक्स (शीर्षक गीत)"महेश भट्ट, मिली नायर3:36
4."तेरी खुशबू (महिला)"नीति मोहन5:42
5."साद शुक्राना"अंकित तिवारी5:05
6."अलिफ से"अंकित तिवारी, नीति मोहन4:37
कुल अवधि:29:39

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "Mr X Trailer: Emraan Hashmi impresses in invisible avatar". द टाइम्स ऑफ़ इण्डिया. मूल से 7 मार्च 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 5 March 2015.
  2. "Fox and Vishesh films tie up for a 3 film deal". bollywoodhungama.com. 22 October 2013. मूल से 25 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 25 February 2014.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें