चेन्नई सुपर किंग्स

भारतीय क्रिकेट फ्रेंचाइजी

चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग की एक चेन्नई स्थित फ़्रैन्चाइज़ी है। जिसके २००८ से २०१५ तक कप्तान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी रहे तथा टीम के कोच न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व [2] कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग है। २०१६ में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में आने के कारण टीम को २ सालों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है जिस कारण टीम २०१६ तथ २०१७ आईपीएल में हिस्सा नहीं लेे पायी। २०१६ इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की जगह राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स खेली जिसके कप्तान भी महेन्द्र सिंह धोनी थे। टीम ने २०१८ आईपीएल में वापसी की और आईपीएल का खिताब जीता। टीम का होम ग्राउंड चिदंबरम स्टेडियम, चेपौक, चेन्नई है। इसके ब्रैंड एम्बैसेडर प्रसिद्ध ड्रमर शिवमणि है। स्थापना के समय टीम का नाम चेन्नई सुपरस्टार्स रखा गया था जो कि बाद में बदल दिया गया था। २०१५ इंडियन प्रीमियर लीग के हिसाब से अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी चेन्नई सुपर किंग्स सुरेश रैना रहे हैं जो अभी २०१६ इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात लॉयन्स टीम के कप्तान थे। २४ मार्च २०२२ को धोनी ने अपनी कप्तानी रविन्द्र जडेजा को सौंप दी।[3]

चेन्नई सुपर किंग्स
कार्मिक
कप्तान भारत ऋतुराज गायकवाड़
कोच न्यूज़ीलैंड स्टीफन फ्लेमिंग
मालिक चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड
टीम की जानकारी
रंग    पीला एवं    नीला[1]
स्थापित २००८
२०१५ से २०१७ (२ साल के लिए प्रतिबंधित)
घरेलू मैदान एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेपौक)
क्षमता 50000
इतिहास
इंडियन प्रीमियर लीग जीत 5 (2010, 2011, 2018, 2021, 2023)

लेकिन ३० अप्रैल को जडेजा ने धोनी को दुबारा कप्तानी सौंप दी और अब महेन्द्र सिंह धोनी ने फिर से सन २०२४ के प्रारम्भ मे कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौप दी ।

स्पॉट फिक्सिंग मामले के कारण चेन्नई सुपर किंग्स टीम पर २०१६ तथा २०१७ आईपीएल सीजनों में खेलने पर प्रतिबंधित किया गया था। [4] इस कारण २०१६ इंडियन प्रीमियर लीग तथा २०१७ इंडियन प्रीमियर लीग में टीम के खिलाड़ी अन्य टीमों में खेल रहे थे। इस टीम की जगह पर एक नई टीम रखी गयी है जो २०१७ तक राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के नाम से थी और २०१६ संस्करण में टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी थे जबकि सुरेश रैना गुजरात लॉयन्स टीम की कमान संभाले हुए थे। इसके बाद अब टीम २०१८ से आईपीएल में खेल रही है।

प्रदर्शन

संपादित करें

चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग की अब तक की सबसे सफल टीम रही है।

 
२००८ के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक मैच का दृश्य

२००८ इंडियन प्रीमियर लीग जो कि इंडियन प्रीमियर लीग का पहला संस्करण था जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल तक पहुंची थी लेकिन फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों ३ तीन विकेटों से हारी थी उस फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित २० ओवरों में ५ विकेट खो कर १६३ रन बनाए थे।

२०१० इंडियन प्रीमियर लीग में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम फाइनल तक आसानी से पहुँच गयी थी। इसके बाद फाइनल मैच मुंबई इंडियंस के साथ खेला गया जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने ५ विकेट खो कर १६८ रनों का लक्ष्य दिया जिसमें मुंबई इंडियंस मात्र १४८ रन ही बना सकी और सुपर किंग्स विजेता बन गयी।

२०१० के बाद चेन्नई लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी इस बार फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेला गया जिसमें सुपर किंग्स ने २० ओवरों में २०५ रन बनाए थे जवाब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सिर्फ १४७ रन ही बना सकी और मैच ४८ रनों से जीत लिया।

लगातार यह तीसरी बार था जब चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंची हो। [5] २०१२ का फाइनल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेला गया था जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बड़ा लक्ष्य दिया था जिनमें १९० रन बनाए लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्कोर का पीछा करके मैच जीत लिया था।[6]

२०१२ के इंडियन प्रीमियर लीग के बाद इसमें भी सुपर किंग्स फिर से फाइनल में पहुंच कर लगातार कीर्तिमान पर कीर्तिमान बना रही थी यह [7] लगातार चौथा मौका था जब चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंची हो। फाइनल मैच में टीम को मुंबई इंडियंस से मात्र २३ रनों से हारना पड़ा था।

२०१३ इंडियन प्रीमियर लीग के बाद २०१४ में चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी लेकिन २०१५ आईपीएल के फिर से फाइनल में पहुंच गया लेकिन [8] एक बार फिर से मुंबई इंडियंस से हार खानी पड़ी। फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस के २०२ रनों के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स सिर्फ १६१ रन ही बना सकी।

२०१८ इंडियन प्रीमियर लीग में रिटेंशन पॉलिसी में अपने पुराने खिलाड़ियों में महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और [9]रविन्द्र जडेजा को रिटेन किया।[10]

शेन वाटसन के 57 गेंदों में नाबाद 117 रन जड़ते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का विजेता बना दिया। वाटसन की बेहतरीन पारी की बदौलत चेन्नई ने लीग के 11वें सीजन के फाइनल में रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराया ।[11]

  1. "The official website of Chennai Super Kings - Lions Den". मूल से 5 जनवरी 2009 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 19 अगस्त 2009.
  2. no more whistle blowing ms dhoni to leave chennai super kings Archived 2016-04-12 at the वेबैक मशीन अभिगमन तिथि:१२ अप्रैल २०१६
  3. Live, A. B. P. (24 मार्च 2022). "आईपीएल 2022 से पहले एमएस धोनी का बड़ा फैसला, चेन्नई की कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंपी". एबीपी न्यूज. अभिगमन तिथि 24 मार्च 2022.
  4. IPL spot fixing scam: Chennai Super Kings, Rajasthan Royals Archived 2017-03-14 at the वेबैक मशीन अभिगमन तिथि:१२ अप्रैल २०१६
  5. Final: Kolkata Knight Riders v Chennai Super Kings at Chennai Archived 2016-04-10 at the वेबैक मशीन अभिगमन तिथि:१२ अप्रैल २०१६
  6. CSK vs KKR IPL 5 final - इंडिया टुडे Archived 2016-04-15 at the वेबैक मशीन अभिगमन तिथि:१२ अप्रैल २०१६
  7. Final: Chennai Super Kings v Mumbai Indians at Kolkata, May 26 Archived 2016-04-10 at the वेबैक मशीन अभिगमन तिथि:१२ अप्रैल २०१६
  8. Final: Mumbai Indians v Chennai Super Kings at Kolkata, May 24 Archived 2016-04-10 at the वेबैक मशीन अभिगमन तिथि:१२ अप्रैल २०१६
  9. "चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी समेत इन खिलाड़ियों को किया रिटेन". मूल से 11 फ़रवरी 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 फरवरी 2018.
  10. टाइम्स ऑफ़ इंडिया. "2018 IPL Auction: Will returning CSK stick to formula or build from scratch?". मूल से 24 जनवरी 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 फरवरी 2018.
  11. "आईपीएल: वाटसन के आगे बेदम हैदराबाद, चेन्नई तीसरी बार चैम्पियन". Naya India Team. 28 May 2018. मूल से 28 मई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 मई 2018.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें