१९७६

वर्ष
(1976 से अनुप्रेषित)

१९७६ ग्रेगोरी कैलंडर का एक साधारण वर्ष है।

  • 16 जून- दक्षिण अफ्रिका के टोएटा में दस हजार काले स्कूली छात्रों ने अपनी खराब गुणवत्ता वाली शिक्षा के खिलाफ तथा अपनी भाषा में बात करने के अधिकार के लिए लगभग आधा मील लंबा प्रदर्शन किया। इसमें सौ से अधिक छात्रों को गोली मार दी गई तथा हजार से अधीक घायल हो गए।
  • 19 जुलाई- नेपाल में सागरमाथा पार्क बनाया गया।
  • 27 जुलाई- चीन के तंगशान में विनाशकारी भूकंप में 2,40,000 लोग मारे गए।
  • 27 अगस्त- भारतीय सेना की प्रथम महिला जनरल मेजर जनरल जी अली राम मिलिट्री नर्सिंग सेवा की निदेशक नियुक्त हुई।


जुलाई-दिसम्बर

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें