15 पार्क एवेन्यू (2005 फ़िल्म)

15 पार्क एवेन्यू वर्ष 2005 की राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार विजेता, अंग्रेज़ी भाषा की भारतीय फ़िल्म है जिसका निर्देशन अपर्णा सेन ने किया है। इसमें शबाना आज़मी, कोंकणा सेन शर्मा, सौमित्र चटर्जी, वहीदा रहमान, धृतिमान चटर्जी, राहुल बोस और कंवलजीत सिंह ने अभिनय किया।

15, पार्क एवेन्यू
निर्देशक अपर्णा सेन
लेखक अपर्णा सेन
निर्माता बिपिन वोहरा
अभिनेता शबाना आज़मी
कोंकणा सेन शर्मा
सौमित्र चटर्जी
वहीदा रहमान
धृतिमान चटर्जी
राहुल बोस
कंवलजीत सिंह
छायाकार हेमन्त चतुर्वेदी
संपादक रबिरंजन मैत्रा
प्रदर्शन तिथियाँ
  • 2005 (2005)
लम्बाई
116 मिनट
भाषा अंग्रेज़ी

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें