हकीमुल्ला महसूद (हकिम उल्ला, हकीमुल्लाह) महसूद (पश्तो/उर्दू: حکیم‌الله محسود), (c. 1979 - 1 नवम्बर 2013), जिनका जन्म का नाम जमशेद महसूद (पश्तो/उर्दू: جمشید محسود) और जिन्हें ज़ुल्फ़िक़ार महसूद (पश्तो/उर्दू: ذو الفقار محسود) के नाम से जाना जाता था, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के अमीर थे।[1][2][3][4] वो पूर्व कमांडर बैतुल्ला महसूद के सहायक और आतंकवादी संगठन फिदायीन अल-इस्लाम के एक प्रमुख नेता थे।[5][6][7]

उत्तरी वज़ीरिस्तान
हकीमुल्ला महसूद
(पश्तो: حکیم اللہ محسود)
जन्म c. 1978-1979
बन्नू, उत्तरी वज़ीरिस्तान
देहांत नवम्बर 1, 2013(2013-11-01) (उम्र 35 वर्ष)
उत्तरी वज़ीरिस्तान
निष्ठा तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान
सेवा वर्ष 2000 से 1 नवम्बर 2013
युद्ध/झड़पें उत्तर पश्चिमी कबाइली युद्ध
सम्बंध क़ारी हुसैन अहमद (चचेरा भाई)

हकीमुल्ला का जन्म दक्षिणी वज़ीरिस्तान के जांडोला नामक कस्बे के पास हुआ। हकीमुल्ला महसूद 2009 में पाकिस्तानी तालिबान के नेता बैतुल्ला महसूद के ड्रोन हमले में मारे जाने के बाद कमांडर बने थे। हकीमुल्ला साल 2007 में तब महत्वपूर्ण बन गए थे जब बैतुल्ला ने उन्हें अपना कनिष्ठ कमांडर नियुक्त किया था। उस समय हकीमुल्ला ने 300 पाकिस्तानी सैनिकों पर कब्जा कर लिया था और रातोंरात संगठन में उनका कद बढ़ गया था।[8]

मृत्यु एवं विवाद

संपादित करें

हकीमुल्ला की मृत्यु की अफ़वाहें २००९ से ही आती रही हैं। 1 नवम्बर 2013 को तालिबान के उच्च सूत्रों के अनुसार अमेरिकी ड्रॉन हमलों में हकीमुल्ला की मौत हो गई।[8]

  1. "Hakeemullah cultivates ruthless reputation". Dawn.com. Dawn Media Group. 2010-01-14. मूल से 17 जनवरी 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2010-01-14.
  2. "Profile: Hakimullah Mehsud". बीबीसी न्यूज़. 2009-08-25. मूल से 2 नवंबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2 नवम्बर 2013.
  3. Kahn, Ismail and Polgreen, Linda (August 22, 2009). "New leader of Pakistan's Taliban is named, though officials believe he is dead". दि न्यू यॉर्क टाइम्स. मूल से 6 नवंबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2 नवम्बर 2013.सीएस1 रखरखाव: एक से अधिक नाम: authors list (link)
  4. Alex Rodriguez and Zulfiqar Ali (August 22, 2009). "Pakistani Taliban names new leader". The Los Angeles Times. मूल से 26 अगस्त 2009 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2 नवम्बर 2013.
  5. "Hakimullah Mehsud unveils himself to media". All Voices. 29 नवम्बर 2008. मूल से 17 जनवरी 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2 नवम्बर 2013.
  6. "Pakistan's extremists: The slide downhill". The Economist. 2009-04-08. मूल से 15 अप्रैल 2009 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2 नवम्बर 2013.
  7. "Baitullah's likely successor Hakimullah dies in Taliban infighting". टाइम्स ऑफ़ इण्डिया. 2009-08-09. मूल से 9 अगस्त 2009 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 1 नवंबर 2013.
  8. "ड्रोन हमले में तालिबान नेता हकीमुल्ला महसूद की मौत". बीबीसी हिन्दी. 2 नवम्बर 2013. मूल से 3 नवंबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2 नवम्बर 2013.