सैद्धान्तिक भौतिकी

(सैद्धांतिक भौतिकी से अनुप्रेषित)

सैद्धान्तिक भौतिकी भौतिकशास्त्र की उस शाखा को कहते हैं जिसमें किसी प्राकृतिक परिघटना को युक्तिसंगत करने, समझाने और प्रागुक्त करने के लिए भौतिक वस्तुओं और निकायों के सारग्रहण और गणितीय मॉडल को काम में लिया जाता है।

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें