सुरेश प्रभु

भारतीय राजनीतिज्ञ

सुरेश प्रभाकर प्रभु (जन्म 11 जुलाई 1953) भारतीय राजनीतिज्ञ और वर्तमान नरेन्द्र मोदी सरकार में भारत के पूर्व वाणिज्य मंत्री रह चुके हैं।[1] वो पेशे से सनदी लेखाकार हैं और भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान के सदस्य हैं। वर्ष 1996 से वो लगातार शिव सेना के उम्मीदवार के रूप में महाराष्ट्र के राजपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुने गये। 9 नवम्बर 2014 को वो शिव सेना छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये।[2] वर्तमान में वो भारतीय संसद में आंध्रप्रदेश से उच्च सदन को निरुपित करते हैं।

सुरेश प्रभु
जन्म 11 जुलाई 1953
कानपुर
आवास मुम्बई
नागरिकता भारत
शिक्षा मुंबई विश्वविद्यालय, रुपारेल कॉलेज
पेशा राजनीतिज्ञ
राजनैतिक पार्टी शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी
वेबसाइट
http://www.sureshprabhu.in
  1. Portfolios of the Union Council of Ministers Archived 2016-04-23 at the वेबैक मशीन Prime Minister's Office, Government of India
  2. "आइए जानें, क्‍या है नए रेल मंत्री सुरेश प्रभु की प्राथमिकता". दैनिक जागरण. १० नवम्बर २०१४. मूल से 8 मई 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि २२ अप्रैल २०१६.