सुरवीन चावला (पंजाबी: ਸੁਰ੍ਵੀਨ ਚਾਵਲਾ) भारतीय अभिनेत्री है जिन्होनें कई टीवी धारावाहिकों और फ़िल्मों में काम किया है।[1]

सुरवीन चावला
जन्म 1 अगस्त 1984 (1984-08-01) (आयु 40)
चंडीगढ़, भारत.
पेशा अभिनेत्री, मॉडल

सुरवीन चावला ने अपने कैरियर की शुरुआत धारावाहिक कहीं तो होगा से की, इसके बाद उन्होनें ने कसक का किरदार निभाया धारावाहिक कसौटी जिंदगी की में, सुरवीन कज्जल में भी मुख्य भूमिका में नज़र आई।

रियलिटी डांस शो एक खिलाडी एक हसीना में वो क्रिकेट खिलाडी श्रीसंत के साथ जोड़ी में थी, सुरवीन ने सोनी टीवी के कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार्स की मेजबानी भी की है।

सुरवीन ने कई पंजाबी फ़िल्मों में भी काम किया है और उनकी एक नई हिंदी फ़िल्म हेट स्टोरी 2 है।[2]

फ़िल्में

संपादित करें
साल फ़िल्म किरदार भाषा टिप्पणी
2008 परमेशा पानवाला कन्नड़
2009 राजू महाराजू स्नेहा तेलुगू
2011 धरती बानी पंजाबी
हम तुम शबाना शबाना हिंदी कैमियो
2012 तौर मित्रान दी कीरत पंजाबी
2013 साडी लव स्टोरी प्रीति पंजाबी
सिंह vs कौर जसनीत कौर पंजाबी
हिम्मतवाला हिंदी विशेष उपस्थिति
लक्की दी अनलक्की स्टोरी सीरत पंजाबी
मोनरू पर मोनरू काथल दिव्या तमिल
पुथिया थिरुप्पनगल अनुपमा तमिल
अग्ली हिंदी
2014 डिस्को सिंह स्विटी पंजाबी
जय हिंद 2 तमिल
हेट स्टोरी 2 हिंदी
2015 वेलकम बैक हिंदी गाना
2018 सेक्रेड गेम्स हिंदी

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "Surveen Chawla's Andaman-Nicobar beach pictures will give you vacation goals". मूल से 10 अगस्त 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 अगस्त 2018.
  2. "रफ्तार में है सुरवीन". हिन्दुस्तान. 12 जनवरी 2013. मूल से 14 जुलाई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 जून 2014.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें