सीतामढ़ी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र

सीतामढ़ी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र भारत के बिहार राज्य का एक लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र है। 2019 के चुनाव में यह सीट बिहार का सबसे हॉट सीट बना हुआ है। वैसे तो यहाँ NDA के सुनील कुमार पिंटू (जदयू) और UPA से अर्जुन राय (राजद) के साथ निर्दलीय से अमित कुमार उर्फ माधव चौधरी के कारण यह सबसे हॉट सीट बन चुका है।

सीतामढ़ी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र
—  लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र  —
निर्देशांक: (निर्देशांक ढूँढें)
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश  भारत
राज्य बिहार
ज़िला सीतामढ़ी


एनडीए से पहले यहां डॉक्टर वरुण कुमार को उम्मीदवार बनाया गया था लेकिन अब सुनील कुमार पिंटू को उम्मीदवार बनाया गया है परंतु सूड़ी जात उनसे खफा है जदयू के इस रवैया से सीतामढ़ी मे पार्टी के बड़े नेता भी नाराज है। साथ ही जनता का भी मूड बदल चुका है। ऐसे में चुनाव अर्जुन राय (राजद) बनाम निर्दलीये अमित कुमार उर्फ माधव चौधरी हो चुका है। क्षेत्रीय जनता के अनुसार अब यहां दोनो मे कांटे की टक्कर हो गया है


विधानसभा क्षेत्र

संपादित करें

वर्तमान में, सीतामढ़ी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में निम्नलिखित छह विधानसभा खंड शामिल हैं:

  1. बथनाहा (एससी) -24
  2. परिहार -25
  3. सुरसंड -26
  4. बाजपट्टी -27
  5. सीतामढ़ी -28
  6. रुन्नीसैदपुर -29

संसद के सदस्य

संपादित करें

सामान्य नागरिक द्वारा एक आवेदन

संपादित करें

कृपया अग्रिम जानकारी सामान्य जनमानस के जानकारी हेतु उपलब्ध कराई जाए |