सिमोन पेग्ग (अंग्रेज़ी: Simon Pegg) (जन्म सिमोन जॉन बकिंघम; १४ फ़रवरी १९७०) एक अंग्रेज़ अभिनेता, हास्य कलाकार, फ़िल्म निर्माता व निर्देशक है। उन्होंने स्टार ट्रेक में स्कॉटी की व मिशन: इम्पॉसिबल III और मिशन: इम्पॉसिबल - गोस्ट प्रोटोकॉल में बेंजी डन की भूमिका निभाई है। इसके साथ ही उन्होंने द एडवेंचर्स ऑफ़ टिनटिन में थोम्पसंस को आवाज़ दी है।

सिमोन पेग्ग

पेग्ग जुलाई २०१० में
पेशा अभिनेता, हास्य कलाकार, लेखक, निर्माता, गायक, निर्देशक
कार्यकाल 1995–अबतक
जीवनसाथी मौरीन मैक्केन (2005–अबतक)
बच्चे बेटी
वेबसाइट
www.peggster.net

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें
पूर्वाधिकारी
कोई नहीं
डॉक्टर हू कॉन्फिडेंशियल के कथावाचक
2005
उत्तराधिकारी
मार्क गेटिस