साँचा वार्ता:Epg
Latest comment: 4 वर्ष पहले by CptViraj in topic इस साँचे का उपयोग
इस साँचे का उपयोग
संपादित करेंमेरे ख्याल से हमे इस साँचे का उपयोग बंद कर देना चाहिए, हम किसी और विकि पर लाइसेंस और स्रोत के लिए निर्भर नहीं रह सकते। अगर अंग्रेजी विकिपीडिया से चित्र दूर हो जाता है तो हमें उसका लाइसेंस और स्रोत कभी पता ही नहीं चलेगा और हमें चित्र डिलीट करना पड़ेगा। -- केप्टनविराज ( ) 04:46, 19 मई 2020 (UTC)
- @CptViraj:जी, इसके लिये हम हिन्दी विकि पर भी उस फाइल की जानकारी डाल सकते हैं ना? मुझे तो आजतक समझ नही आया की कॉमन्स पर ही सारी फाईलें क्यों नही रहती, और अगर रहती है तो लाइसेंस और स्रोत की जानकारी भी तो वही होनी चाहिये।--Navinsingh133 (वार्ता) 14:45, 19 मई 2020 (UTC)
- कॉपीराइट के कानूनों की वजह से कॉमन्स पर Fair use वाली फाइलें (मूवी पोस्टर, आल्बम कवर, लोगो, आदि...) नहीं रख सकते इसलिए विकिपीडिया पर स्थानीय तौर पर उन्हें रखना पड़ता है। -- केप्टनविराज ( ) 16:44, 19 मई 2020 (UTC)
- जानकारी के लिये धन्यवाद। जी, ये कहना तो सही है की हमें किसी और विकि पर लाइसेंस और स्रोत के लिए पूरी तरह से निर्भर नहीं रहना चाहिये, मगर क्या इस साँचे को पूरी तरह से हटाना या उपयोग निषेध कर देना उचित होगा? एक बार प्रबंधकों की राय ले लें, मैं तबतक इस साँचे का प्रयोग कर के देखने की चेष्टा करता हूँ।--Navinsingh133 (वार्ता) 13:56, 21 मई 2020 (UTC)
- जि हा, इसका उपयोग सबकी सहमति से ही बंद होगा। -- केप्टनविराज ( ) 14:01, 21 मई 2020 (UTC)
- जानकारी के लिये धन्यवाद। जी, ये कहना तो सही है की हमें किसी और विकि पर लाइसेंस और स्रोत के लिए पूरी तरह से निर्भर नहीं रहना चाहिये, मगर क्या इस साँचे को पूरी तरह से हटाना या उपयोग निषेध कर देना उचित होगा? एक बार प्रबंधकों की राय ले लें, मैं तबतक इस साँचे का प्रयोग कर के देखने की चेष्टा करता हूँ।--Navinsingh133 (वार्ता) 13:56, 21 मई 2020 (UTC)
- कॉपीराइट के कानूनों की वजह से कॉमन्स पर Fair use वाली फाइलें (मूवी पोस्टर, आल्बम कवर, लोगो, आदि...) नहीं रख सकते इसलिए विकिपीडिया पर स्थानीय तौर पर उन्हें रखना पड़ता है। -- केप्टनविराज ( ) 16:44, 19 मई 2020 (UTC)