सोनी सब

भारतीय टीवी चैनल
(सब टीवी से अनुप्रेषित)

सोनी सब[1][2] एक हिन्दी टी वी चैनल है। इसकी शुरुआत 23 अप्रैल 1999 में श्री अधिकारी ब्रदर्स[3] ने एक सामान्य मनोरंजक चैनल के रूप में की। 2003 में यह चैनल हास्य केन्द्रित हो गया। मार्च 2005 में सब टी वी को सोनी टी वी ने ग्रहण कर लिया और युवा केन्द्रित हो गया। जून 2008 में चैनल ने फिर से हास्य केन्द्रित होने की घोषणा की। यह एक हास्य पूर्ण टी वी चैनल है। यह सोनी का एक नया चेनल है।

सोनी सब
देश भारत
मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र
प्रोग्रामिंग
भाषाएँ हिंदी
चित्र प्रारूप 576आई(एसडी टीवी)
1080आई(एचडी टीवी)
स्वामित्व
स्वामित्व सोनी पिक्चर्स नेटवर्कस
बंधु चैनल सोनी टीवी
सेट मैक्स
सेट मैक्स २
सोनी रॉक्स एचडी
सोनी लिव
सोनी सिक्स
सोनी मिक्स
सोनी आट
एएक्सएन इंडिया
सोनी ले प्लेक्स
एनीमैक्स
सोनी बीबीसी अर्थ
सोनी पिक्स
सोनी ईएसपीएन
सोनी टेन १
सोनी टेन २
सोनी टेन 3
सोनी टेन गॅल्फ़ एचडी
सोनी टेन १ एचडी
सोनी पिक्स एचडी
सोनी सिक्स एचडी
सोनी ईएसपीएन एचडी
एएक्सएन एचडी
सोनी टीवी एचडी
सोनी सब एचडी
सेट मैक्स एचडी
सोनी वाह
सोनी पल
सोनी ये
इतिहास
आरंभ 23 अप्रैल, 1999
कड़ियाँ
वेबसाइट आधिकारिक वेबसाइट
उपलब्धता

सोनी सब की शुरुआत सब टीवी के रूप में गौतम अधिकारी और मारकन्ड अधिकारी द्वारा श्री अधिकारी ब्रदर्स नामक कंपनी के टीवी चैनल के रूप में 23 अप्रैल 1999 को शुरू किया। इसे पहले हिन्दी भाषा के एक हास्य धारावाहिक चैनल के रूप में लांच किया गया था, जिसे बाद में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने मार्च 2005 में खरीद लिया और नाम बदल कर सोनी सब कर दिया। इसे खरीदने के बाद सोनी ने इसे हास्य आधारित चैनल से बदल कर सामान्य मनोरंजन वाला चैनल बना दिया। इसके कुछ समय बाद ही इसे दोबारा बदल कर युवा केन्द्रित चैनल बना दिया। 2008 में सोनी ने इसे एक हिन्दी भाषा का सामान्य धारावाहिक दिखाने वाला चैनल के रूप में पेश किया।

5 सितंबर 2016 में इसका एचडी चैनल शुरू किया गया। इसमें यस बॉस नामक शो सबसे ज्यादा समय तक चलने वाला शो था। इसके बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने इस चैनल के सबसे अधिक समय तक चलने वाले शो का स्थान प्राप्त किया।

वर्तमान में प्रसारित कार्यक्रम

संपादित करें
  1. "Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: The Heartwarming Indian Serial About Community and Comedy". मूल से 19 फ़रवरी 2024 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 19 फ़रवरी 2024. नामालूम प्राचल |url- status= की उपेक्षा की गयी (मदद)
  2. "सब टीवी के कार्यक्रम". टाइम्स ऑफ इंडिया. मूल से 15 जून 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 जून 2017.
  3. "सब टीवी का प्रसिद्ध टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा". मूल से 1 अप्रैल 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 जून 2017.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें