स्वागत!  नमस्कार चंद्र शेखर जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 07:23, 9 फ़रवरी 2015 (UTC)उत्तर दें

अरब स्प्रिङ्ग पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन

संपादित करें
 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ अरब स्प्रिङ्ग को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

अनावश्यक रूप से अनुप्रेषित कड़ी और नाम

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

यदि यह पृष्ठ हटा दिया गया है, तो आप चौपाल पर इस पृष्ठ को अपने सदस्य उप-पृष्ठ में डलवाने, अथवा इसकी सामग्री ई-मेल द्वारा प्राप्त करने हेतु अनुरोध कर सकते हैं।मुज़म्मिल (वार्ता) 15:35, 26 मार्च 2015 (UTC)उत्तर दें

आपके लिए कॉफ़ी का कप!

संपादित करें
  आपका योगदान सराहनीय हैं। कृपया इसे जारी रखें। कभी किसी प्रकार की कोई सहायता चाहें तो अवश्य कहें।

-- मनोज खुराना 14:33, 7 अप्रैल 2015 (UTC)उत्तर दें

धन्यवाद मनोज जी, इस अतुलनीय ज्ञानकोश पर मेरा योगदान जारी रहेगा। काश यहाँ चैट की सुविधा होती तो हम ज्यादा सुविधा से दुसरे सदस्यों से वार्तालाप कर पाते।
खैर मैंने राम प्रसाद 'बिस्मिल' को श्रेष्ठ लेख के लिये निर्वाचित किया है। कृप्या आप भी निर्वाचित लेख उम्मीद्वार पर जाएँ और इस लेख के बारे में अपने विचार रखें व निर्वाचन में मदद करें।
आपका साथी

शेखर 05:33, 8 अप्रैल 2015 (UTC)

आपके लिये एक सम्मान

संपादित करें
  निरंतर गतिशील बार्नस्टार
आपके 2015 नेपाल भूकम्प लेख में सम्पादनों को देखते हुए यह बार्नस्टार दे रहा हूँ। आशा करता हूँ आप अपने रचनात्मक योगदान भविष्य में भी जारी रखोगे। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 12:58, 26 अप्रैल 2015 (UTC)उत्तर दें
  • धन्यवाद संजीव कुमार जी, बहुत आनन्द आता है मुझे इस कार्य में, लगा रहुँगा इस ज्ञानप्रसार के कार्य में और हिंदी विकिपीडिया को समृद्ध करने में।

अन्य भाषा के सन्दर्भ जोड़ते समय

संपादित करें

नमस्ते चंद्र शेखर जी, यदि आप किसी लेख में अन्य भाषा के सन्दर्भ जोड़ते हैं तो कृपया title नामक प्राचल में वो ही शीर्षक लिखें जो लेख में दिया गया है। शीर्षक का हिन्दी अनुवाद trans_title नामक प्राचल में लिखें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 06:25, 27 अप्रैल 2015 (UTC)उत्तर दें

  • जी समझा।

आपके लिये जलेबी

संपादित करें
  चंद्रशेखर जी, आप अच्छा योगदान कर रहे हैं। कृपया अपने बनाए पृष्ठों को "क्या आप जानते हैं" अथवा "आज का आलेख" आदि के लिए नामाँकित करते रहें। इससे पाठक आपके योगदानों को मुखपृष्ठ पर देख सकेंगे।

-- मनोज खुराना 06:21, 28 मई 2015 (UTC)उत्तर दें

@Manojkhurana: बिल्कुल मनोज जी करता रहूँगा, राम प्रसाद 'बिस्मिल' को तो श्रेष्ठ लेख के लिये भी नामाँकित किया हूँ। साइना नेहवाल को भी क्या आप जानते हैं में करूंगा क्युंकि वो एक महीने में ३ बार शीर्ष वरीयता पाने वाली पहली महिला खिलाडी हैं। वैसे फिलहाल मैं en:Azad Kashmir नामक अंग्रेजी लेख में एक सत्य लिखने का प्रयास कर रहा हूँ जिसे कुछ लोग नहीं होने दे रहे हैं, वहाँ एक बहस चल रही है कि कश्मीर विवादित क्षेत्र है या नहीं। मेरा कहना है विवादित है, जैसा की सब जानते हैं लेकिन कुछ लोग यह बात आलेख में नहीं लिखने दे रहे हैं। आप भी देखिये एक बार और वहाँ अपने विचार व्यक्त करिये। चंद्र शेखर_Shekhar 09:48, 28 मई 2015 (UTC)उत्तर दें

मैंने उक्त पृष्ठ देखा है लेकिन अंग्रेजी विकि का माहौल यहाँ से अलग है। मुझे नहीं लगता कि हम वहाँ सफल नहीं हो पाएंगे। en:Genda Lal Dixit पर चर्चा देखें। --मनोज खुराना 10:09, 28 मई 2015 (UTC)उत्तर दें
@Manojkhurana: जी, आप भी प्रबंधक समूह में है, मैने मुखपृष्ठ के "क्या आप जानते हैं" अनुभाग के लिए एक वाक्य और लेख सुझाया था जिसमें संजीव जी द्वारा दिए गये फीडबैक के हिसाब से सुधार भी कर दिए थे और सबको सूचित कर दिया था। शायद वो छुट्टी पर हैं या क्या हुआ मैं नही जानता, कुछ दिनों से उनका कोई संदेश नही आया। निवेदन है कि क्या आप एक बार उक्त नामांकन को देख कर उसे मुखपृष्ठ पर जगह दें। शमिताभ के रिलीज़ होने के बाद से ही कोई नई जानकारी पाठकों को उपलब्ध नहीं हुई है जबकि विकिपीडिया पर काफ़ी कुछ एसा है जो लोगों को सामने दिखना चाहिए।चंद्र शेखर/Shekhar 05:58, 6 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें
चंद्र शेखर जी, मैं भी लगभग अनुपस्थित सा ही चल रहा हूँ, आपका संदेश पढ़कर मैंने वह हुक देखा। जहाँ तक मैंने पढ़ा है प्रकाश पादुकोन भी रैंक १ हासिल कर चुके हैं। खेलों के मामले में मेरा ज्ञान सीमित है। अतः एक बार चैक करके बताएँ। एसे में हुक में प्रथम महिला खिलाड़ी लिखना ठीक रहेगा। जैसे ही आप इसे फाइनल कर लें, आप मुझे मेल कर सकते हैं। --मनोज खुराना 08:26, 6 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें
इसके अतिरिक्त भी जो कुछ भी आपको लगता है कि मुखपृष्ठ पर आना चाहिए, बेझिझक नामाँकित करें। --मनोज खुराना 08:29, 6 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

आपके लिये बर्फ़ी

संपादित करें
  बधाई हो।

आप "टॉप-१०० " समूह में शामिल हो गए हैं।

-- मनोज खुराना 15:52, 9 जून 2015 (UTC)उत्तर दें

धन्यवाद सर जी! :) चंद्र शेखर/Shekhar 14:10, 11 जून 2015 (UTC)उत्तर दें

लेख अनुवाद

संपादित करें

मैं आपके वार्ता पृष्ठ पर मेरे द्वारा अनुवाद किये जा रहे पेजों में से एक को जोड़ता रहूँगा। आप भी यहाँ आपके द्वारा चुना गया कोई एक लेख जोड़ सकते हैं और उस पेज का कार्य हो जाने के बाद मैं या आप उस पेज के आगे पूर्ण हुआ ( Y पूर्ण हुआ) का निशान लगा देंगे।--  चक्रपाणी  📝  12:40, 9 जून 2015 (UTC)उत्तर दें

आज 09-06-2015 का लेख

संपादित करें
  1. बाजीराव मस्तानी (फ़िल्म) Y पूर्ण हुआ

आज 10-06-2015 का लेख

संपादित करें
  1. एबीसीडी 2 Y पूर्ण हुआ

आज 11-06-2015 का लेख

संपादित करें
  1. मिस टनकपुर हाज़िर हो Y पूर्ण हुआ

आज 12-06-2015 का लेख

संपादित करें
  1. क्या कूल हैं हम 3  Y पूर्ण हुआ

आज 13-06-2015 का लेख

संपादित करें
  1. एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी Y पूर्ण हुआ
  2. लॉरेन गॉटलिब Y पूर्ण हुआ

आज 14-06-2015 का लेख

संपादित करें
  1. ब्रदर्स (2015 फ़िल्म) Y पूर्ण हुआ
  2. कट्टी बट्टी Y पूर्ण हुआ
  3. गुड्डु रंगीला Y पूर्ण हुआ

आज 15-06-2015 का लेख

संपादित करें
  1. तमाशा (2015 फ़िल्म) Y पूर्ण हुआ
  2. जज़्बा Y पूर्ण हुआ

17 जून 2015 का लेख

संपादित करें
  1. वेलकम बैक (फ़िल्म) Y पूर्ण हुआ
  1. फैंटम (2015 फिल्म)  Y पूर्ण हुआ चंद्र शेखर/Shekhar 11:43, 19 जून 2015 (UTC)उत्तर दें
  1. इश्क़ क्लिक Y पूर्ण हुआ
  2. ऑल इज़ वैल (फ़िल्म) Y पूर्ण हुआ
  1. ओ माय गॉड (फिल्म)

हिरन गाओं फीरोजाबाद का भी विकिपीडिया भी बना दो सर तोताराम सनाढय की जन्म स्थली भी हे प्रतिचा में प्रशांत तिवारी सामाजिक एवम् ग्रामीण विकाश कार्यकर्त्ता हिरन गाओं

हिरन गाँव विकी को अंग्रेजी में अनुबाद कर दो सर Prashanttiwari123 (वार्ता) 13:49, 31 जनवरी 2016 (UTC)उत्तर दें

खेल प्रवेशद्वार

संपादित करें

चंद्रशेखर जी, मैं खेल प्रवेशद्वार बनाने का प्रयास कर रहा हूँ किंतु कुछ समय से समय नहीं दे पा रहा हूँ। कृपया इसे देखें और अपने विचारों व प्रयासों से सहयोग देकर अनुगृहीत करें। सत्यम जी ने वि:समाज मुखपृष्ठ बनाया था, उसे ही परिवर्तित करके मैं खेल प्रवेशद्वार बनाने का प्रयास कर रहा हूँ। संजीव जी ने प्रवेशद्वार:विज्ञान बनाया है और सत्यम जी व मैंने प्रवेशद्वार:भूगोल में थोड़ा विस्तार किया है। इन सबका अध्ययन करके आप भी खेल प्रवेशद्वार के लिए सुझाव दे सकते हैं अथवा स्वयं सहयोग कर सकते हैं। प्रतीक्षा में।-- सदस्य:Manojkhurana/sandboxportal--मनोज खुराना 08:36, 6 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

मनोज जी, मैंने आपका प्रयोग पृष्ठ देखा, यह वाकई अच्छी शुरुआत है, मैंने थोडे बदलाव किए। वि:समाज मुखपृष्ठ पर विस्तृत विषयों से सम्बन्धित जानकारी है, इसलिए यहाँ फॉर्मेट सही नहीं बन पा रहा है। मेरे ख्याल से हम वहाँ निर्वाचित चित्र, खेल समाचार, क्या आप जानते हैं जैसे अनुभाग जोड सकते हैं। सत्यम जी अपने प्रयोगपृष्ठ पर भूगोल पर एक बहुत ही बढिया प्रवेशद्वार बना रहे हैं, हम खेल का भी कुछ इसी तरह से कर सक्ते हैं। मैं इस आधार पर बनाने की कोशिश करता हूँ और आपको बताता हूँ। -- चंद्र शेखर/Shekhar 14:44, 10 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें
नमस्कार शेखर भाई! हम भी मनोज जी के ही आह्वान पे इस काम में कूदे हैं। और निर्माणाधीन भूगोल के प्रवेशद्वार में काफ़ी मदद संजीव जी के बनाये प्रवेशद्वार:विज्ञान से ली जा रही है। वास्ताव में मनोज जी ने मुझसे खेल का ही प्रवेशद्वार बनाने को कहा था, भूगोल तो मैं अपनी ट्रेनिंग के तौर पर बना रहा हूँ क्योंकि मुझसे भी ये बक्से सँभालते नहीं बनते थे, इधर-उधर से उड़ा के लाता हूँ और उनमें सामग्री भर देता हूँ। पहले अपने सदस्य पन्ने पे प्रयोग किया, अब भूगोल पे कर रहा हूँ।
आप खेल के प्रवेशद्वार पर कार्य शुरू कर सकते हैं, मैं भी भूगोल को पूरा करने के बाद उसी में जुटूंगा। "खेल समाचार" जैसे मुद्दों पर मनोज जी की एक चिंता है की इन्हें अपडेट कौन करेगा? अतः वे ऐसी चीजों से परहेज करने को कहते हैं, फिर भी मैंने भूगोल वाले प्रवेशद्वार में कुछ लगातार अपडेट करने वाली चीजें डाल दीं हैं कि जब तक मैं सक्रिय रहूँगा इन्हें अपडेट करूँगा, बाद-की-बाद-में देखेंगे। मैं यह तो नहीं कह सकता कि कोई समस्या हो तो मुझसे पूछ सकते हैं, क्योंकि मैं खुद ही सीख रहा हूँ, पर आपके साथ मिलकर काम करने में मजा आयेगा। :) --त्यम् मिश्र बातचीत 15:03, 10 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें
@Manojkhurana और सत्यम् मिश्र: जी, यह देखिए मैंने इस विषय पर कार्य करते हुए बैडमिंटन का प्रवेशद्वार बना दिया है। जल्द ही खेल का भी बन जायेगा। चंद्र शेखर/Shekhar 06:57, 25 सितंबर 2015 (UTC)उत्तर दें
चंद्रशेखर जी नमस्कार। बैडमिंटन प्रवेशद्वार देखकर तो मज़ा ही आ गया। इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं। खेल के साथ ही मुझे लगता है कि क्रिकेट के प्रवेशद्वार को भी प्राथमिकता देनी चाहिए क्योंकि मुझे लगता है कि क्रिकेट की लोकप्रियता के कारण नए सदस्य विकिपीडिया से जुड़ सकते हैं। --मनोज खुराना 07:28, 25 सितंबर 2015 (UTC)उत्तर दें
बिल्कुल @Manojkhurana: जी, क्रिकेट का भी बनाएँगे। नए सदस्यों को जोडनेका एक तरीका है हिंदी के लेखों को फेसबुक, ट्विटर पर साझा करना। अगर यहाँ लेखों में कोई शेयर बटन हो तो यह बहुत लाभकारी सिद्ध हो सकता है। --चंद्र शेखर/Shekhar 03:10, 29 सितंबर 2015 (UTC)उत्तर दें
@संजीव कुमार और सत्यम् मिश्र:- आप लोग काफी तकनीकी जानकारी रखते हैं। मुझे शेखर जी का उपरोक्त सुझाव बहुत अच्छा लगा, कृपया देखें कि क्या इस दिशा में कोई कार्य किया जा सकता है क्या? --मनोज खुराना 08:27, 29 सितंबर 2015 (UTC)उत्तर दें
@Manojkhurana और चंद्र शेखर: जी, ऐसा सुझाव पहले Sfic जी ने चौपाल पर दिया था और उस समय मैंने इस पर खोजबीन की थी। तकनीकी अड़चन नहीं है, थोड़ा समय लगेगा, पर मैं जीमेल, फेसबुक और ट्विटर के लिये इसे लागू कर सकता हूँ अगर इस बारे में आम सहमति हो। परन्तु इस खोजबीन के दौरान मुझे कुछ कड़ियाँ ऐसी भी मिलीं (फिलहाल दुबारा खोजना पड़ेगा ) जहाँ इसके औचित्य और तटस्थता पर सवाल किये गये थे! उदाहरण के लिये केवल फेसबुक और ट्विटर पर शेयर की सुविधा रखना बाकी ऐसी सोशल साइट्स के साथ भेदभाव है ( और सारी हम रख नहीं सकते), शायद इसीलिए यह अंग्रेजी विकि पर नहीं है! मुझे यह एक उलझनपूर्ण कार्य लगा इसलिए मैंने बहुत रूचि नहीं ली! --त्यम् मिश्र बातचीत 08:51, 29 सितंबर 2015 (UTC)उत्तर दें
@Manojkhurana और सत्यम् मिश्र: जी, हाँ मुझे याद आ रहा है उन्होंने यह चर्चा शुरु की थी। आम सहमति तो है ही, वहाँ पे भी बहुत से लोगों ने इसका समर्थन किया था। और शयद ही कोई विकिपीडिया को प्रचारित करने के तरीकों को लगाने से मना करे। बाकि जहाँ तक बात सोशल साइट्स के साथ भेदभाव की है तो आप कोई रंगभेद या जातिभेद नहीं कर रहे, प्रचार वहीं किया जता है जहाँ ज्यादा लोगों के मिलने की संभावना हो। जो साइट ज्यादा लोकप्रिय है उसे ही तो हम चुनेंगे ना, ऐसे तो दुनिया में हज़ारों वेबसाइटें होंगी तो हम सब पर थोडे ही लेख साझा कर पाएगें और ऐसा करने का कोई मतलब भी नहीं होगा। इसलिये आप बिना वजह इन बातों में ना पडें जो आपको कोई अच्छा कार्य करने से रोकती हों, अगर आप ऐसी किसी तकनीक को जान्ते हैं जिससे गूगल, फेसबुक और ट्विटर सरीखी अति लोकप्रिय वेबसाइटों पर विकिलेखों को साझा किया जा सके तो इसे अविलंब कर दें। अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सके तो हिंदी विकिपीडिया को इससे बडा योगदान हमारे लिए शायद ही कुछ हो। चंद्र शेखर/Shekhar 10:36, 29 सितंबर 2015 (UTC)उत्तर दें
@संजीव कुमार, सत्यम् मिश्र, और चंद्र शेखर: - मैं चंद्रशेखर जी से पूर्णतया सहमत हूँ। जीमेल, फेसबुक और ट्विटर पर शेयर करने की सुविधा यदि आप दे सकते हैं तो बिना देर किए इसे लागू कर दीजिये। --मनोज खुराना 12:43, 29 सितंबर 2015 (UTC)उत्तर दें
@Manojkhurana और चंद्र शेखर: यहाँ मेटा पर इन तर्कों की एक सूची संछेप में दी है। आपलोग चाहें तो और खोज करें। तमिल और नेपाली विकि जैसी कुछ विकिपीडियाओं पर जीमेल, फेसबुक और ट्विटर (तीन) के लिये एक गैजेट काम करता है, उसे हम हिन्दी के लिये सुधार कर उपयोग कर सकते हैं। हालाँकि इसे मैंने नेपाली विकि पर देखा था और उसका जीमेल का बटन मेरे कंप्यूटर से नहीं काम करता पर मोबाईल पर ठीक काम करता है (वजह मुझे नहीं पता)। देखने से मेरा मतलब बस क्लिक करके देखा था, सच में कुछ शेयर नहीं किया था; आप लोग एक बार तीनों से शेयर करके देखें और बताएं। "अविलंब" वाले के बारे में मनोज जी आप जानते ही हैं, मैं औपचारिक तरीकों में ज्यादा विश्वास रखता हूँ (और आप खफ़ा होते हैं मेरी इस हरकत पे) :) ;) मेरा मतलब है कि अगर मान लीजिए कोई कुछ पूछ ही बैठा तो क्या उसे इस वार्ता का हवाला देना ठीक रहेगा कि हमलोग खेल प्रवेशद्वार पर बात करते करते इस नतीजे पर पहुँचे कि इसे लागू कर दिया जाय और मैंने कर दिया। मुझे पूरा यकीन है कि चौपाल पर कोई विरोध नहीं करेगा अतः नेपाली विकि का कोई लेख तीनों माध्यमों में शेयर करके जाँचें और अविलंब चौपाल पर प्रस्ताव लिख दें (ताकि थोड़ा समय मुझे इस गैजेट के साथ ट्रायल एंड एरर टाइप के कार्य करने का भी मिल सके ;) --त्यम् मिश्र बातचीत 13:26, 29 सितंबर 2015 (UTC)उत्तर दें

sir

संपादित करें

धन्यवाद Gourav Mehla Jaat (वार्ता) 08:14, 9 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

वार्ता

संपादित करें
  वार्ता
मै ने "मसीह उध्दारक" नामक पेज "विश्व के सात नये आश्चर्य" पेज के लिये बनाया था जहा पर इसका पेज नही बना था| अगर ये पेज "क्राइस्ट द रीडीमर" नाम से बना हुआ है तो उसे "विश्व के सात नये आश्चर्य "नामक पेज से जोड़ने की कृपा करे | मसीह उध्दारक को आप बेझिझक हटा सकते है शशि शेखर शुक्ला (वार्ता) 11:14, 9 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

सर नमस्कार मे चाहता हूं कि रहट पर लेख लिखे। Lokendra bundela (वार्ता) 14:52, 9 जुलाई 2016 (UTC)उत्तर दें

"क्या आप जानते हैं" में आपका लेख

संपादित करें
  आपके द्वारा सुझाए गए लेख साइना नेहवाल के तथ्य को क्या आप जानते हैं? मे 9 जुलाई, 2015 को प्रदर्शित किया गया। अगर आपको हाल मे बदले गए किसी लेख से कोई रोचक तथ्य पता है तो कृपया उसे "क्या आप जानते हैं?" संवाद पृष्ठ पर सुझाएँ।

☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:25, 9 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

धन्यवाद @संजीव कुमार: जी, यह वाकई उत्साहवर्धक है, मैं अवश्य नई जानकारियाँ सुझाउँगा। आजकल ग्रीस का अर्थिक संकट फैला हुआ है, उस पर काम कर के उसे भी सुझाएँगे। चंद्र शेखर/Shekhar 06:59, 10 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

ओके सर

संपादित करें

अभी एक्सम्हें बिजी हूँ। बीएस जल्द ही करूंगा Gourav Mehla Jaat (वार्ता) 17:48, 11 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

ok sir

संपादित करें

Aअभी एग्जाम चल रहे हैं इसलिए बिजी हूँ जल्द ही करूँगा Gourav Mehla Jaat (वार्ता) 17:49, 11 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

सुधालेख

संपादित करें

नमस्ते चंद्र शेखर जी, आपके द्वारा सुझाया गया लेख लेबर पार्टी इस सप्ताह का सुधा लेख चुना गया है! इस लेख के विस्तार में अपना अमूल्य योगदान करें! --त्यम् मिश्र बातचीत 07:54, 15 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

शेखर जी नमस्कार! इसे "साँचा:" नामस्थान में बनायें "विकिपीडिया:" में नहीं, जैसे {{विकिपरियोजना भूगोल सदस्य}} है! --त्यम् मिश्र बातचीत 14:15, 18 अगस्त 2015 (UTC)उत्तर दें

अच्छा जी, ठीक है, फिर आप यह पृष्ठ हटा दें। मैं इसे साँचा में बना देता हूँ। --चंद्र शेखर/Shekhar 14:17, 18 अगस्त 2015 (UTC)उत्तर दें
हटा दिया है! विकिपीडिया:विकिपरियोजना ब्रिटिश राजशाही/Sidebar भी साँचा ही बनेगा, {{विकिपरियोजना ब्रिटिश राजशाही साइडबार}} नाम से बना सकते हैं! --त्यम् मिश्र बातचीत 14:54, 18 अगस्त 2015 (UTC)उत्तर दें

विकिपीडिया:विकिपरियोजना चीनी राजतंत्र

संपादित करें

जी मुझे ख़ुशी होगी विकिपीडिया:विकिपरियोजना चीनी राजतंत्र से जुड़कर| इस इस परियोजना से कैसे जुड़ सकता हु? कृपया करके बताये|--Chuniyana (वार्ता) 09:12, 21 अगस्त 2015 (UTC)Chuniyanaउत्तर दें

@Chuniyana: जी, आप अपने सदस्य पृष्ठ पर सदस्यता चिप्पी लगा दें, साँचा परियोजना पृष्ठ पर दिया हुआ है। फिर आप परियोजना पृष्ठ के सदस्य अनुभाग में जाकर अपने हस्ताक्षर कर दें। इस तरह से आप परियोजना में शामिल हो जायेंगे।

परियोजना का मुख्य मकसद चीनी राजवंशों से जुडे लेखों को एक छतरी के नीचे लाना है, ताकि उनका रख रखाव, सुधार व निर्माण सुव्यवस्थित ढंग से हो सके। लेख इधर उधर खो ना जायें, इसलिये उनको एक दूसरे से जोडा जाये व उन सभी विकिपीडिया सदस्यों को इकठ्ठा किया जाये जो चीन के राजाओं व साम्राज्यों से सम्बन्धित लेख बनाने में रूचि रखते हैं। ऐसे सब मिलकर काम करेंगे, तो लेख भी जल्दी पूरे होंगे और एक व्यक्ति को नीरसता नहीं आएगी। --चंद्र शेखर/Shekhar 09:27, 21 अगस्त 2015 (UTC)उत्तर दें

मी ऐट दी ज़ू

संपादित करें

@चन्द्र शेखर जी आपने मेरे द्वारा निर्मित पेज मी ऐट दी ज़ू पेज में फोर्मेट को सही किया इसके लिए मै आपका आभारी हू, लेकिन क्या मैं आपके द्वारा इस पेज में से हटाई गई कुछ वाक्यों का कारण जान सकता हू? राज चौहान वार्तालाप 12:17, 23 सितंबर 2015 (UTC)उत्तर दें

राज जी, कृप्या बताएँ अगर मैंने किसी जरूरी सूचना वाले कौन से वाक्य हटाए हैं? जहाँ तक मुझे याद है मैंने लेख के स्त्रोत से सिर्फ <div> से शुरु हो रहे व </div> पर खत्म हो रहे वाक्यों को हटाया है। एचटीएमएल में ये कूट शब्द वेबपेज़ में फॉर्मैट परिभाषित करने के लिये किये जाते हैं। इसलिये मैंने इन्हें हटा दिया क्योंकि इनकी ही वजह से इस लेख में जरूरत से ज्यादा रिक्त स्थान बन गया था। वैसे आपने div वाले ये वाक्य कैसे और कहाँ से लिख दिये थे? --चंद्र शेखर/Shekhar 12:34, 23 सितंबर 2015 (UTC)उत्तर दें

क्या आप जानते हैं

संपादित करें
  आपके द्वारा सुझाए गए लेख एलिज़ाबेथ द्वितीय के तथ्य को क्या आप जानते हैं? मे 25 सितंबर, 2015 को प्रदर्शित किया गया। अगर आपको हाल मे बदले गए किसी लेख से कोई रोचक तथ्य पता है तो कृपया उसे "क्या आप जानते हैं?" संवाद पृष्ठ पर सुझाएँ।
  आपके द्वारा लिखें गए या काफी सुधारे गए लेख एलिज़ाबेथ द्वितीय के तथ्य को क्या आप जानते हैं? में 25 सितंबर, 2015 को प्रदर्शित किया गया। अगर आपको हाल में बदले गए किसी लेख से कोई रोचक तथ्य पता है तो कृपया उसे "क्या आप जानते हैं?" संवाद पृष्ठ पर सुझाए।

आपके लिए एक बार्नस्टार!

संपादित करें
  मौलिक बार्नस्टार
बहुत ही प्रभावशाली बैडमिंटन प्रवेशद्वार बनाने के लिए और यही नहीं, आजतक का आपका समग्र योगदान प्रशंसनीय है। मेरी तरफ से यह सम्मान स्वीकार करें। मनोज खुराना 07:22, 25 सितंबर 2015 (UTC)उत्तर दें

राम प्रसाद 'बिस्मिल' की समीक्षा

संपादित करें

नमस्ते चंद्र शेखर जी, राम प्रसाद 'बिस्मिल' लेख को निर्वाचित करने के क्रम में समीक्षा की गयी है। कृपया लेख का वार्ता पृष्ठ देखें। वहाँ दिये गये सुझावों को ज्यों का त्यों लागू न करें। यदि आपका कोई प्रश्न हो तो सुधार करने से पूर्व प्रश्न रखें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 13:34, 25 सितंबर 2015 (UTC)उत्तर दें

क्या आप जानते हैं में आपका लेख

संपादित करें
  आपके द्वारा लिखें गए या काफी सुधारे गए लेख मी ऐट द ज़ू के तथ्य को क्या आप जानते हैं? में 29 सितंबर, 2015 को प्रदर्शित किया गया। अगर आपको हाल में बदले गए किसी लेख से कोई रोचक तथ्य पता है तो कृपया उसे "क्या आप जानते हैं?" संवाद पृष्ठ पर सुझाए।

भाषा

संपादित करें

राष्ट्र भाषा खाली है वहा पे होना चाहिए न हिन्दी Pramodkumarmaurya (वार्ता) 10:51, 7 अक्टूबर 2015 (UTC)उत्तर दें

@Pramodkumarmaurya: किस संदर्भ में क्या कहना चाह रहे हैं, मैं समझा नहीं। कहाँ हिन्दी होना चाहिये जहाँ नहीं है? कृप्या विस्तार से बताएँं।--चंद्र शेखर/Shekhar 05:46, 8 अक्टूबर 2015 (UTC)उत्तर दें

कृपया ध्यान दें

संपादित करें

चन्द्र शेखर जी कृपया आपके द्वारा लिखी गयी हिंदी वर्तनी पर ध्यान दें क्योंकि मैंने अनेक बार नोटिस किया है कि आप ड़ को ड और ढ़ को ढ लिख देते हैं जैसे आपने एचएएल तेजस नामक पेज पर इंफोबॉक्स में लड़ाकू को लडाकू लिखा है इसके अतिरिक्त भी अन्य कई उदाहरण हैं चैटिंग या लघु वार्ता में तो कोई अंतर नहीं पड़ता पर किसी विषय पर लिखते समय कृपया इस बात पर ध्यान दें ...अतः आप से निवेदन है कि कृपया ऐसी त्रुटियों को यथाशीघ्र सुधारने की कृपा करें। धन्यवाद।। अन्यत्र शंका होने पर मुझे सूचित करें।  चक्रपाणी  वार्ता  15:43, 28 अक्टूबर 2015 (UTC)उत्तर दें

User talk:चक्रपाणी जी, की-बोर्ड से लिप्यंतरण द्वारा लिखने में ये समस्या आती है। विजुअल संपादक में तो हिन्दी में मुद्रण ही नहीं होता। ये दोनों अक्षर और '॰' अंग्रेजी की-बोर्ड पर टाइप नहीं होते। कीबोर्ड पर 'd' दबाने पर 'ड' और 'D' दबाने पर 'ड्' मुद्रित होता है। इनके लिये विशेष तौर पर वर्तनी सुविधाएँ नामक उपकरण चलाना पड़ता है। कोई वाक्य लिखने के दौरान बार-२ ऐसा करना संभव नहीं हो पाता और कहीं कहीं ये अक्षर ऐसे ही छूट जाते हैं। खैर, धन्यवाद एचएएल तेजस पर हुई त्रुटि पर ध्यान दिलाने के लिये, मैं सुधार दूंगा। --चंद्र शेखर/Shekhar 06:07, 29 अक्टूबर 2015 (UTC)उत्तर दें

मुखपृष्ठ समाचार में आपका लेख

संपादित करें
  29 अक्टूबर 2015 को मुखपृष्ठ समाचार का अद्यतन हुआ जिसमें आपके द्वारा लिखे गए या काफी सुधारे गए लेख कनाडा के संघीय चुनाव, २०१५ से तथ्य लिया गया था। अगर आपको किसी और रोचक ख़बर का ज्ञान हो तो उसे विकिपीडिया:समाचार/उम्मीदवार‎ पर सुझाएँ।


  29 अक्टूबर 2015 को मुखपृष्ठ समाचार का अद्यतन हुआ जिसमें आपके द्वारा लिखे गए या काफी सुधारे गए लेख जस्टिन ट्रूडो से तथ्य लिया गया था। अगर आपको किसी और रोचक ख़बर का ज्ञान हो तो उसे विकिपीडिया:समाचार/उम्मीदवार‎ पर सुझाएँ।

कृपया अपना मत दें

संपादित करें

नमस्ते,
विकिपीडिया:स्वतः परीक्षित अधिकार हेतु निवेदन#योगेश कवीश्वर पर मेरा नामांकन १ माह १६ दिनों से अनिर्णित है। इसको पूर्ण करने हेतु आपके सहयोग की आवश्यक्ता है। कृपया आप विरोध या समर्थन में अपना मत दें। आपकी सरलता हेतु मेरे विषय में कुछ जानकारीयाँ उपलब्ध करा रहा हूँ।

  1. यहां देंखे में ३० दिनों में ६९६+ कार्य के साथ सब से अधिक सक्रीय सदस्य हूँ।
  2. में दो सालो से विकिपीडिया का पंजीकृत सदस्य हूँ और २ माह से हिन्दी विकिपीडिया पर सक्रीय हूँ। हिन्दी विकिपीडिया पर मेरे संपादनो की संख्या १०००+ है।
  3. हिन्दी विकिपीडिया में मेरे द्वारा बनाये लेखो की संख्या १००+ है। अभी में मुख्यत: गुजरात के भूगोल विषयक लेखो पे काम कर रहा हूँ। लेखो में विकिपीडिया की लेखनशैली, ईन्फोबोक्स जोड़ना, साँचे बनाना या जोड़ना, सन्दर्भ, बाहरी कड़ियाँ ये सब बातो का ध्यान रख कर लेख को उत्कृष्ठ बनाने का प्रयत्न करता हूँ।
  4. में बर्बरता जाँचना, रोकना, पूर्ववत करना, लेखो को ठीक करना, शीह नामांकन करना जैसे रखरखाव के कार्य भी सक्रीय रुप से कर रहा हूँ।

आप के सहयोग की अपेक्षा-योगेश कवीश्वर (वार्ता) 05:12, 7 नवम्बर 2015 (UTC)उत्तर दें

आपकी राय

संपादित करें

नमस्ते चंद्र शेखर जी ! मैंने आपको कुछ दिनों पहले एक विकि मेल भेजा था। शायद आपने देखा नहीं। इसलिए मैं आपसे यहाँ आपके वार्ता पृष्ठ पर पूछने का साहस कर रहा हूँ। अगर आप स्वीकृति दे दें तो मैं आपका नाम पुनरीक्षक के तौर पे प्रस्तावित करना चाहता हूँ। मेरे विचार में आप इसके क़ाबिल हैं और आप यह ज़िम्मेवारी उठाने के लिए हामी भरें तो मैं चाहूँगा की आप हिन्दी विकि पर पुनरीक्षक बनें। उत्तर की प्रतीक्षा में। --त्यम् मिश्र बातचीत 18:53, 20 नवम्बर 2015 (UTC)उत्तर दें

@सत्यम् मिश्र: जी, बिल्कुल मैं हिंदी विकी पर अपनी क्षमताओं अनुरूप जिम्मेदारियाँ उठाने को तैयार हूँ। जो भी योगदान कर सकता हूँ जरूर करूँगा। जहाँ तक ईमेल की बात है तो मुझे काम लायक ईमेल कम ही आते हैं तो मैं उन्हें अधिकतर देखता नहीं, मित्रों से फेसबुक व व्हाट्सएप पर मुलाकात हो जाती है, मेल कोई करता नहीं। विकी की बातें यहाँ सूचनाओं/notification से पता चल जाती है। उपर लाल अंकों में चमकती हुई सूचनाएँ दिखती हैं तो नज़र पड जाती है, वर्ना रोज आने वाले स्पैम ईमेलों के बीच काम के पत्रक तो बस जैसे रेत में सुई की तरह कहीं गुम हो जाते हैं। और सच कहूँ तो मैं याहू या जीमेल से ज्यादा विकिपीडिया पर मौजूद रहने की कोशिश करता हूँ। यहाँ ज्यादा आनंद आता है। :) --चंद्र शेखर/Shekhar 19:07, 20 नवम्बर 2015 (UTC)उत्तर दें

मैंने आपका नामांकन पुनरीक्षक अधिकारों हेतु कर दिया है! कृपया यहाँ जाकर सहमति अनुभाग में अपनी सहमति व्यक्त करें! धन्यवाद!--त्यम् मिश्र बातचीत 08:53, 22 नवम्बर 2015 (UTC)उत्तर दें
नए दायित्व हेतु बधाई और शुभकामनायें। पुनरीक्षण कार्य में सुविधा के लिए आप RTRC देखें। इसकी सहायता से यह कार्य अधिक तेजी से संपादित किये जा सकते हैं। यदि कोई प्रश्न हों तो आप कभी भी पूछ सकते हैं। --त्यम् मिश्र बातचीत 14:08, 26 नवम्बर 2015 (UTC)उत्तर दें
चंद्र शेखर जी! आप जिन फालतू बदलाव को वापस लौटायें अथवा जाँचने के बाद ठीक समझते हों, उन्हें "जाँचा हुआ चिन्हित करें" पर क्लिक करके पुनरीक्षित भी कर दिया करें जिससे हाल के परिवर्तनों की लिस्ट में इसके आगे दिखने वाला लाल निशान हट जाएगा और किसी अन्य पुनरीक्षक को इसे दुबारा नहीं जाँचना पड़ेगा। हाँ जिन के बारे में आप संशय में हों उन्हें इस तरह चिह्नित किये बिना छोड़ दें ताकि कोई अन्य पुनरीक्षण करने वाला इन्हें देख सके कि अभी इनकी जाँच आवश्यक है। --त्यम् मिश्र बातचीत 07:09, 27 नवम्बर 2015 (UTC)उत्तर दें

GoogleTrans gadget can do machine translation on Content Translation system

संपादित करें

Hi there,

I noticed your request for Hindi language support for the Content Translation system at

[[1]]

You can try the GoogleTrans gadget, if you wish. It now does machine translation for Hindi to other languages, using the Google translation engine.

Help for this is at:

[[2]]

You can try the version of the gadget that uses the Yandex translation engine if you are translating from Cyrillic languages. Help for this is at:

[[3]]

I, myself, am an intermediate French reader, but since the French-English pair is quite good for Google, I have translated 24 frwiki articles on French forts to the enwiki in the last 6 weeks.

I'm not sure about the quality of the Hindi-English translation engine. Any feedback you can give on this would be most useful.

Endo999 (वार्ता) 20:58, 25 नवम्बर 2015 (UTC)उत्तर दें

आपके लिये जलेबी

संपादित करें
  परीक्षक अधिकारो के लिए शुभकामनाएँ। लो जी मूँह मीठा किजिये। ये जलेबी खास गुजरात से भेजी है। योगेश कवीश्वर (वार्ता) 04:18, 27 नवम्बर 2015 (UTC)उत्तर दें

धन्यवाद सरजी, बहुत ही मीठी है। दही के साथ तो मज़ा ही दोगुना हो जाता है। अगली बार ढोकला भेजियेगा।--चंद्र शेखर/Shekhar 06:18, 27 नवम्बर 2015 (UTC)उत्तर दें

ढोकला क्या सब खिलाउंगा आप हमारे मेहमान तो बनिए।-योगेश कवीश्वर (वार्ता)

शीघ्र हटाने (शीह) हेतु नामांकन

संपादित करें

नमस्ते चंद्र शेखर जी! आपने विकिपीडिया वार्ता:Username policy को शीघ्र हटाने हेतु नामांकित किया है और कारण में "निरर्थक व्यक्तिगत जानकारी" लिखा है। यह विकिपीडिया पर लेख हटाने का स्वीकृत मापदंड नहीं है। कृपया वि:हटाना में उल्लिखित किसी मापदंड का ही प्रयोग करें। उदाहरण के लिये इसे आप व२ अथवा व३ के तहत नामांकित कर सकते थे; इसके लिये आपको {{शीह-ल२}}/{{शीह-व२}} का प्रयोग करना था। --त्यम् मिश्र बातचीत 19:23, 28 दिसम्बर 2015 (UTC)उत्तर दें

ओके @सत्यम् मिश्र: जी, पता नहीं था, आगे से ख्याल रखूँगा। --चंद्र शेखर/Shekhar 04:29, 29 दिसम्बर 2015 (UTC)उत्तर दें
इस लेख को तो मैंने हटा दिया है क्योंकि यह इस नीति में तो नहीं आता लेकिन साफ़-प्रचार और अन्य कुछ नीतियों के अन्तर्गत आता था।
शेखर जी आपको मैं एक और गलती से अवगत करवाना चाहता हूँ: आपने एक साँचे को किसी दूसरे साँचे पर अनुप्रेषित किया जिसका कोई भी कारण हो सकता है। आपके द्वारा अनुप्रेषित किया गया साँचा साँचा:साँचा:देश आँकड़े ब्रिटिश हिंद महासागर अधिकार क्षेत्र है। इसके बाद आपने इस साँचे को शीह-नामांकित किया। लेकिन साँचों को शीह-नामांकन के लिए आपको या तो ट्विंकल का सहारा लेना चाहिए अन्यथा सम्बंधित साँचा <noinclude>{{सम्बंधित साँचा}}</noinclude> टैग के साथ लगाना चाहिए। अन्यथा इसको काम में ले रहे विभिन्न पृष्ठ भी इस समस्या का शिकार हो जाते हैं। वर्तमान में मुझे ऐसे ४ पृष्ठ मिले हैं: प्रचलित मुद्राओं की सूची, सदस्य:Siddhartha Ghai/sandbox2, साँचा:IOT और विश्व के देशों की सूची के अनुलग्नक। कृपया इस नामांकन को ठीक करें जिससे सम्बंधित पृष्ठों को ठीक किया जा सके।☆★संजीव कुमार (✉✉) 05:59, 30 दिसम्बर 2015 (UTC)उत्तर दें
धन्यवाद @सत्यम् मिश्र: जी, ध्यान दिलाने के लिये, इसमें साँचा शब्द दो बार प्रयोग हो गया था, इसलिये मैंने स्थानांतरित कर दिया था, लेकिन उप्योग नहीं हटाया था, अब मैंने उपयोग भी सुधार दिया है, तो अब यह समस्या दूर हो गयी है। --चंद्र शेखर/Shekhar 16:36, 30 दिसम्बर 2015 (UTC)उत्तर दें

सुरक्षा हेतु अनुरोध

संपादित करें

शेखर जी! आप सुरक्षा के लिये अनुरोध ट्विंकल द्वारा किया करें (अगर आप ट्विंकल का उपयोग करते हों) इसके लिये पृष्ठ, जिसे सुरक्षित करना है, पर रहते हुए ट्विंकल के "सुरक्षा" बिकल्प को चुनें! यह आपके सन्देश को स्वतः विकिपीडिया:पृष्ठ सुरक्षा अनुरोध पर पोस्ट कर देगा! इससे आपको प्रबंधकों को नाम लेकर पिंग नहीं करना पड़ेगा! --त्यम् मिश्र बातचीत 18:54, 1 जनवरी 2016 (UTC)उत्तर दें

क्या आप जानते हैं ?

संपादित करें
 
  • ...कि "क्या आप जानते हैं" स्तम्भ का उपयोग करके आप अपने योगदान को मुखपृष्ठ पर ला सकते हैं।
  • ...कि "क्या आप जानते है" भाग कोई पहेली नहीं है।
  • ...कि इस भाग का उद्देश्य नए जोड़े गए पन्नों की ही जानकारी प्रदर्शित करना है।
  • ...कि ज़रूरी नहीं है कि प्रस्तावित हुक बहुत रोचक हो परन्तु एक सीमित स्तर पर रोचक व समान्य स्तर पर उसके तथ्य से नई जानकारी प्राप्त होनी चाहिए।
  • ...कि "क्या आप जानते है" में चयन हेतु लेख आकार में कम से कम 1200 कैरैक्टर का होना चाहिए और विकिपीडिया की लेख लिखने की शैली के अनुरूप होना चाहिए।
  • ...कि इसके लिए विस्तृत नियमावली "यहाँ" उपलब्ध है।

सभी सदस्यों को इस बात के लिए प्रोत्साहित किया जाता है कि जब भी कोई नया लेख बनाएँ, इस बात का प्रयास अवश्य करें कि वह कम से कम इन शर्तों का पालन करे और उस लेख में से कोई तथ्य (जिसे लेख में उद्धरणसहित दिया गया हो) मुखपृष्ठ हेतु अवश्य नामित करें। धन्यवाद।

 
Wikipedia

पृष्ठ को कैसे हटाए ?

संपादित करें

नमस्ते चंद्र शेखर जी, ड्रैगन बॉल ज़ी नाम के इस पृष्ठ को कैसे हटाया जाए इस बारे में मुझे ज्यादा ज्ञान नहीं है इसीलिए आपसे मदद मांग रहा हूँ। ड्रैगन बॉल ज़ेड पृष्ठ का नाम मुझे बदलकर ड्रैगन बॉल ज़ी रखना है क्युकी वही उसका सही नाम है, इस नाम से पहले से ही एक पृष्ठ होने के कारण मैं उसका नाम नहीं बदल पा रहा हूँ। --चुनियाना 07:26, 3 जनवरी 2016 (UTC)Chuniyana

@Chuniyana: जी, ड्रैगन बॉल ज़ी फ़िलहाल एक रिक्त पृष्ठ है, आप उस पर ड्रैगन बॉल ज़ेड का सारा लेख डाल दीजिये और ड्रैगन बॉल ज़ेड को ड्रैगन बॉल ज़ी की तरफ पुनर्निर्देशित कर दीजिये।

Z अक्षर को कुछ देशों जैसे अमेरिकी अंग्रेज़ी में ज़ी और कुछ अन्य देशों में ज़ेड बोला जाता है। ऐसे में आप यह सुनिश्चित कर लें की यह नाम जिस देश में रखा गया है या यूं कहिए यह कार्यक्रम जिस मूल देश का है वहाँ इसे क्या कहा जाता है। forvo.com पर आप उच्चारण सुन सकते हैं। पृष्ठ हटाने के लिये हहेच नामांकन करना होता है। {{delete}} साँचा लगाकर ऐसा किया जा सकत है, लेकिन ऐसा तभी करें जब और कोई विकल्प ना हो। --चंद्र शेखर/Shekhar 07:36, 3 जनवरी 2016 (UTC)उत्तर दें

धन्यवाद् चंद्र शेखर जी, यह कार्यक्रम मैं बचपन में देखा करता था और इसका माँगा भी पड़ चूका, Z को इसमें ज़ी ही बुलाया जाता था।--चुनियाना 07:46, 3 जनवरी 2016 (UTC)Chuniyana

मैंने इसे स्थानांतरित कर दिया है! केवल सामग्री कट पेस्ट करने पर इतिहास गायब हो जाता है। अतः पहले से मौजूद नाम पर स्थानांतरण करना ही ज्यादा ठीक होता है। हाँ, आपको स्थानातरण के लिये वि:प्रबंधक सूचनापट पर लिखना होता है। --त्यम् मिश्र बातचीत 07:56, 3 जनवरी 2016 (UTC)उत्तर दें

मुखपृष्ठ समाचार में आपका लेख

संपादित करें
  7 जनवरी 2016 को मुखपृष्ठ समाचार का अद्यतन हुआ जिसमें आपके द्वारा लिखे गए या काफी सुधारे गए लेख २०१६ के उत्तर कोरियाई परमाणु परीक्षण से तथ्य लिया गया था। अगर आपको किसी और रोचक ख़बर का ज्ञान हो तो उसे विकिपीडिया:समाचार/उम्मीदवार‎ पर सुझाएँ।

ये प्रचार नही है .....कबीले तारीफ काम हैं

संपादित करें

चंद्र शेखर भाई

ये प्रचार नही है आप इस इंसान के करएे को देखें आपको लगेगा की वाकई इस इंसान ने कबीले तारीफ काम किया हैं


पीयूष कुमार गोयल ने दुनिया की पहली सुई से मधुशाला लिखी है और पाँच तरीके से पाँच विश्वा प्रशीद पुस्तके लिख चुके है कृपया links देंखे ) --Hannubhai (वार्ता)

@Hannubhai: जी हो सकता है वो बहुत प्रसिद्ध व्यक्ति हों जिन्होंने बहुत अच्चे काम किये हों और उन्हे मैं नहीं जानता। लेकिन अगर आप लेख बना रहे हैं तो आपको त्थ्य परक बातें लिखनी चाहिये, और आप किस लिंक की बात कर रहे हैं? मुझे लेख में इस व्यक्ति के कार्यों की सच्चाई साबित कर्ता हुआ कोई लिंक नहीं मिली। आप किसी विश्वसनीय पुस्तक, पत्रिका या वेबसाइट का संदर्भ तो दें जहाँ से इनके बारे में जो कुछ भी आपने लिखा है उसे साबित किया जा सके। विकीपीडिया पर बिना तथ्यों के हम कोई जानकारी नहीं रखते। यहाँ तक की महात्मा गाँधी जैसे व्यक्ति के लेख पर भी कई संदर्भ दिये हुए हैं जो लेख में लिखी बातों को साबित करते हैं।

aap ne link deke nahi aur sachchhayi ki baat kar rahe ho aap apna koi bhi email address de jis par aap ko link shre kar saku bina chahe parkhe ase hi kishi ke bare mien na likhe to jayada thik hoga


चंद्र शेखर भाई

ab aap kuch nahi bol rahe hai kisi ke dwara banai page ko bina soche samjhe kuch bhi likh dena thik nahi sabse pahle to ye adat badalo mein yahan par kuch kam karne ke liye aaya tha aur aap log bina soche mujhe . bada hi dukh hai ki ek adami haat se kitabe likh raha hai aur aap prachr prasar ki baat kar rahe ho aur bina soche samjhe page bhi hata diya aap logo ki soch par duk bhi ho raha hai aur hansi bhi aa rahi hain.

@Hannubhai: जी, आप बात समझ नहीं रहे हैं, आप ने जो कुछ भी लिखा था वो आपको प्रबंधक @सत्यम् मिश्र और Manojkhurana: जी आपको दे देंगे। आप सीधे पृष्ठ बनाने की बजाये पहले उसे अपने प्रयोग पृष्ठ पर बनाये, फिर उसे किसी से चेक करवाएँ, अगर वो सही हुआ तो उसे विकी पर डाला जायेगा। कृप्या समझिये विकीपीडिया एक ज्ञानकोष है कोई समाचार पत्र या मासिक पत्रिका नहीं है। आप जिस व्यक्ति की बात कर रहे हैं और जिसके लिये लेख बनाना चाह रहे हैं वो दुनिया में इतना प्रसिद्ध नहीं है कि उसके बारे में किसी इनसाइक्लोपीडिया में लिखा जाये। अगर वह व्यक्ति वाकई प्रसिद्ध है तो उसके बारे में उचित संदर्भ दें। आपने लेख में कोई विश्वसनीय लेख नहीं दिया था। कहीं तो उस व्यक्ति के बारे में जानकारी किसी विश्वसनीय पत्रिका, पुस्तक ने पहले से लिखी होगी। जैसे अगर उस व्यक्ति के बारे में कहीं किसी समाचार पत्र, टीवी प्रोग्राम, या पुस्तकों में लिखा हो तो उसके बारे में लेख में ही बतायें। किस किताब के किस पृष्ठ पर उस व्यक्ति के बारे में जानकारी दी गई है यह लेख में लिखना होता है। जैसा कि मैंने उदाहरण दिया था महात्मा गाँधी का। पीयूष कुमार गोयल के मुकाबले लाख गुना प्रसिद्ध हैं महात्मा गाँधी, लेकिन उनके लेख पर भी यूँ ही कुछ भी नहीं लिख दिया गया है। जो कुछ भी लिखा हुआ है उसे साबित करने के लिये विश्वसनीय संदर्भ दिये हुए हैं। जैसे गाँधी जी कहाँ जन्में, उन्होंने कौन से आंदोलन किये इत्यादि। ये सब बातों का संदर्भ प्रमाणित व विश्वसनीय पत्रिकाओं, पुस्तकों व समाचार पत्रों के माध्यम से दिया हुआ है।

नियम यह है कि विकी पर उसी व्यक्ति के बारे में लेख बनाया जाता है जिसके बारे में आम जन मानस को पहले से जानकारी हो। विकी प्रथम जानकारी नहीं उपलब्ध करवाता है, यहाँ मूल शोध नहीं लिखा जाता, कि आपके मन में जो आये आप लिख दें। बल्कि प्रिंट में पहले से मौजूद जानकारियों को संदर्भ सहित समायोजित करके लेख बनाता है। यही यहाँ का प्रमुख नियम है। कृप्या पढें क्या नहीं है विकीपीडिया अंग्रेजी में, विकीपीडिया क्या नहीं है हिंदी में।

मुखपृष्ठ समाचारों में आपका लेख

संपादित करें
  8 जनवरी 2016 को मुखपृष्ठ समाचार का अद्यतन हुआ जिसमें आपके द्वारा लिखे गए या काफी सुधारे गए लेख २०१६ पठानकोट हमले से तथ्य लिया गया था। अगर आपको किसी और रोचक ख़बर का ज्ञान हो तो उसे विकिपीडिया:समाचार/उम्मीदवार‎ पर सुझाएँ।

त्यम् मिश्र बातचीत 17:52, 8 जनवरी 2016 (UTC)उत्तर दें

साफ़ प्रचार

संपादित करें

नमस्ते शेखर जी! एक छोटा सा ध्यानाकर्षण था। शीह नामांकन के कारणों में साफ़ प्रचार के दो मापदंड हैं ल२ और व७। इसमें से पहला, यानि ल२ खास लेखों के लिये है। व७ सभी नामस्थानों के लिये है (जिसमें लेख भी शामिल हैं)। लेख को साफ़ प्रचार नामित करते समय व७ का प्रयोग गलत नहीं है किन्तु ल२ का प्रयोग अधिक specific है। अतः कोशिश करें कि लेखों को प्रचार हेतु नामांकित करते समय ल२ का प्रयोग करें। --त्यम् मिश्र बातचीत 12:41, 20 जनवरी 2016 (UTC)उत्तर दें

मूखपृष्ठ समाचार में आपका लेख

संपादित करें
  22 जनवरी 2016 को मुखपृष्ठ समाचार का अद्यतन हुआ जिसमें आपके द्वारा लिखे गए या काफी सुधारे गए लेख आईआरएनएसएस-१ई से तथ्य लिया गया था। अगर आपको किसी और रोचक ख़बर का ज्ञान हो तो उसे विकिपीडिया:समाचार/उम्मीदवार‎ पर सुझाएँ।


--मनोज खुराना 06:15, 22 जनवरी 2016 (UTC)उत्तर दें

मुखपृष्ठ समाचार बार्नस्टार

संपादित करें
  मुखपृष्ठ समाचार बार्नस्टार
मुखपृष्ठ समाचार में महत्त्वपूर्ण एवं सतत योगदान हेतु

--मनोज खुराना 06:17, 22 जनवरी 2016 (UTC)उत्तर दें

हिरन गाओं विकिपीडिया फीरोजाबाद

संपादित करें

सर हिरन गाओं विकिपीडिया को बढाने में मदत चाइये इंतजार में Prashanttiwari123 (वार्ता) 15:25, 28 जनवरी 2016 (UTC)उत्तर दें

प्रशांत जी, क्या और कैसी मदद चाहिये, विस्तार में बताएँ। --चंद्र शेखर/Shekhar 04:48, 29 जनवरी 2016 (UTC)उत्तर दें

कृपया देंखें

संपादित करें

धन्यवाद

Mahitgar (वार्ता) 08:51, 9 मई 2016 (UTC)उत्तर दें

क्या आप जानते हैं में समीक्षा

संपादित करें

नमस्ते चंद्र शेखर जी, आपने मुखपृष्ठ के "क्या आप जानते हैं" अनुभाग के लिए सफल नामांकन किये हैं अतः आपको भी इसका और दायित्व लेते हुये नये नामांकनों की समीक्षा में भाग लेना चाहिए।☆★संजीव कुमार (✉✉) 13:30, 18 मई 2016 (UTC)उत्तर दें

युकॉन का उच्चारण

संपादित करें

नमस्ते चंद्रशेखर जी! जहाँ तक मुझे पता है यह "यू"कॉन है, लेख के पहले वाक्य में लगा उच्चारण वाला निशान भी इसे "क्यूट" वाला यू बता रहा है। --त्यम् मिश्र बातचीत 14:17, 20 मई 2016 (UTC)उत्तर दें

हाँ, बात तो सही कही आपने, मैं forvo.com पर भी चेक करता हूँ, और कुछ सरकारी वेबसाइटों व समाचार साइटों पर भी सुनने की कोशिश करता हूँ कि इसे वास्तविकता में क्या बोला जाता है। फिलहाल यू करते हैं। --चंद्र शेखर/Shekhar 08:04, 23 मई 2016 (UTC)उत्तर दें

मुखपृष्ठ समाचार में आपका लेख

संपादित करें
  24 जून 2016 को मुखपृष्ठ समाचार का अद्यतन हुआ जिसमें आपके द्वारा लिखे गए या काफी सुधारे गए लेख यूके ईयू जनमत संग्रह तथा यूरोपीय संघ से तथ्य लिया गया है। अगर आपको किसी और रोचक ख़बर का ज्ञान हो तो उसे विकिपीडिया:समाचार/उम्मीदवार‎ पर सुझाएँ।

— इस अहस्ताक्षरित संदेश के लेखक हैं -Manojkhurana (वार्तायोगदान) 19:57, 24 जून 2016

मुखपृष्ठ समाचार में आपका सुझाव

संपादित करें
  5 सितंबर 2016 को मुखपृष्ठ समाचार का अद्यतन हुआ जिसमें आपके द्वारा लिखे गए या काफी सुधारे गए लेख मदर टेरेसा से तथ्य लिया गया था। अगर आपको किसी और रोचक ख़बर का ज्ञान हो तो उसे विकिपीडिया:समाचार/उम्मीदवार‎ पर सुझाएँ।

हिन्दी विकिसम्मेलन में आप के लिए आमंत्रण

संपादित करें

नमस्ते चन्द्र शेखर जी क्या आप आगामी हिन्दी विकिसम्मेलन में हिस्सा ले सकते हो इसमें हमें रहने - खाने और आने जाने का खर्चा भी मिलेगा , कृपया अपना उत्तर दीजिये ? -- राजू सुथार 'स्वतंत्र'वार्ता 16:30, 23 अक्टूबर 2016 (UTC)उत्तर दें

नमस्ते @राजु सुथार: जी, कृप्या बताएँ की यह सम्मेलन कब है? तारीखें जानने के बाद ही मैं कुछ कह सकता हूँ। फिलहाल मैं दीपावली की छुट्टियों पर हूँ और कार्यालय वापस जाके अपना कार्यक्रम देख कर ही बता पाउँगा। --223.227.117.128 (वार्ता) 04:36, 1 नवम्बर 2016 (UTC)उत्तर दें

कृपया यह देखें -- राजू सुथार 'स्वतंत्र'वार्ता 07:44, 1 नवम्बर 2016 (UTC)उत्तर दें

श्रेणी:रंगीन पृष्ठभूमि वाले साँचे पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन

संपादित करें
 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ श्रेणी:रंगीन पृष्ठभूमि वाले साँचे को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व5 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

व5 • ख़ाली पृष्ठ

इसमें वे सभी पृष्ठ आते हैं जिनमें कोई सामग्री नहीं है, और न ही किसी पुराने अवतरण में थी।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

☆★आर्यावर्त (✉✉) 10:13, 15 जनवरी 2017 (UTC)उत्तर दें

दिल्ली विकिसम्मेलन

संपादित करें

नमस्ते चन्द्र शेखर जी,

क्या हुआ है जी आप विकिपीडिया पर दिखते ही नहीं ,आपको यह बताने वाला था कि मई - जून माह में दिल्ली में सम्मेलन आयोजित कर रहे है क्या आप आ सकते है अगर हाँ तो कृपया यहां पंजीकरण कीजिये।--•●राजू जांगिड़ (चर्चा करें●•) 03:06, 26 मार्च 2017 (UTC)उत्तर दें

Wikimedia Foundation Community Board seats: Call for feedback meeting

संपादित करें

The Wikimedia Foundation Board of Trustees is organizing a call for feedback about community selection processes between February 1 and March 14. While the Wikimedia Foundation and the movement have grown about five times in the past ten years, the Board’s structure and processes have remained basically the same. As the Board is designed today, we have a problem of capacity, performance, and lack of representation of the movement’s diversity. Direct elections tend to favor candidates from the leading language communities, regardless of how relevant their skills and experience might be in serving as a Board member, or contributing to the ability of the Board to perform its specific responsibilities. It is also a fact that the current processes have favored volunteers from North America and Western Europe. As a matter of fact, there had only been one member who served on the Board, from South Asia, in more than fifteen years of history.

In the upcoming months, we need to renew three community seats and appoint three more community members in the new seats. This call for feedback is to see what processes can we all collaboratively design to promote and choose candidates that represent our movement and are prepared with the experience, skills, and insight to perform as trustees? In this regard, it would be good to have a community discussion to discuss the proposed ideas and share our thoughts, give feedback and contribute to the process. To discuss this, you are invited to a community meeting that is being organized on March 12 from 8 pm to 10 pm, and the meeting link to join is https://meet.google.com/umc-attq-kdt. You can add this meeting to your Google Calendar by clicking here. Please ping me if you have any questions. Thank you. --User:KCVelaga (WMF), 10:30, 8 मार्च 2021 (UTC)उत्तर दें

2021 Wikimedia Foundation Board elections: Eligibility requirements for voters

संपादित करें

Greetings,

The eligibility requirements for voters to participate in the 2021 Board of Trustees elections have been published. You can check the requirements on this page.

You can also verify your eligibility using the AccountEligiblity tool.

MediaWiki message delivery (वार्ता) 16:32, 30 जून 2021 (UTC)उत्तर दें

Note: You are receiving this message as part of outreach efforts to create awareness among the voters.

[Wikimedia Foundation elections 2021] Candidates meet with South Asia + ESEAP communities

संपादित करें

Hello,

As you may already know, the 2021 Wikimedia Foundation Board of Trustees elections are from 4 August 2021 to 17 August 2021. Members of the Wikimedia community have the opportunity to elect four candidates to a three-year term. After a three-week-long Call for Candidates, there are 20 candidates for the 2021 election.

An event for community members to know and interact with the candidates is being organized. During the event, the candidates will briefly introduce themselves and then answer questions from community members. The event details are as follows:

  • Bangladesh: 4:30 pm to 7:00 pm
  • India & Sri Lanka: 4:00 pm to 6:30 pm
  • Nepal: 4:15 pm to 6:45 pm
  • Pakistan & Maldives: 3:30 pm to 6:00 pm
  • Live interpretation is being provided in Hindi.
  • Please register using this form

For more details, please visit the event page at Wikimedia Foundation elections/2021/Meetings/South Asia + ESEAP.

Hope that you are able to join us, KCVelaga (WMF), 06:32, 23 जुलाई 2021 (UTC)उत्तर दें

विकिमीडिया फाउंडेशन के वर्ष 2021 के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के चुनावों में मतदान करना भूलिएगा नही

संपादित करें

आपका चंद्र शेखर,

यह संदेश आपको इसलिए भेजा जा रहा है क्योंकि आप विकिमीडिया फाउंडेशन के वर्ष 2021 के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के चुनावों में मतदान करने के योग्य हैं। इस बार चुनाव 18 अगस्त, 2021 को शुरू होंगे और 31 अगस्त, 2021 को बंद होंगे। विकिमीडिया फाउंडेशन, हिन्दी विकिपीडिया जैसी परियोजनाओं का संचालन करता है और इसके संचालन की जिम्मेदारी बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के हाथों में है। बोर्ड विकिमीडिया फाउंडेशन का निर्णय लेने वाला निकाय है। बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के बारे में अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें

इस साल कम्युनिटी के वोटों के आधार पर चार सीटों का चयन किया जाएगा। इन सीटों के लिए दुनिया भर से 19 उम्मीदवार मैदान में हैं। बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के वर्ष 2021 के उम्मीदवारों के बारे में अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें

कम्युनिटी के लगभग 70,000 सदस्यों को मतदान के लिए आमंत्रण दिया गया है। जिसमें आप भी शामिल हैं! मतदान केवल 31 अगस्त 23:59 UTC तक जारी रहेगी।

अगर आप पहले ही मतदान कर चुके हैं, तो मतदान करने के लिए धन्यवाद और कृपया इस ई-मेल को नज़रअंदाज़ करें। लोग केवल एक बार वोट कर सकते हैं, भले ही उनके पास कितने भी अकाउंट हों।

इस चुनाव के बारे में अधिक जानकारी यहां से पढ़ेंMediaWiki message delivery (वार्ता) 11:27, 26 अगस्त 2021 (UTC)उत्तर दें

 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/साँचे/राजेंद्र फूलचंद वर्मा को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

व2: त्रुटि से बना पृष्ठ

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

यदि यह पृष्ठ हटा दिया गया है, तो आप चौपाल पर इस पृष्ठ को अपने सदस्य उप-पृष्ठ में डलवाने, अथवा इसकी सामग्री ई-मेल द्वारा प्राप्त करने हेतु अनुरोध कर सकते हैं। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 23:44, 24 अक्टूबर 2021 (UTC)उत्तर दें

संजीव कुमार जी, मुझे कोई समस्या नहीं है, आप इस पृष्ठ को हटा दीजिये। शयद मैंने ही इसे हटाने के लिये नामांकित किया था। अभि याद नहीं, पृष्ठ भी नहीं दिख रहा है।--चंद्र शेखर/Shekhar 12:49, 25 अक्टूबर 2021 (UTC)उत्तर दें
आपने पहले {{हहेच साँचा}} जोड़कर चर्चा पृष्ठ निर्मित कर दिया था, बाद में आपने हहेच-साँचे को ठीक करके नया पृष्ठ निर्मित कर दिया और पुराने को हटवाना शायद भूल गये। विकिपीडिया की सामान्य परम्परा के अनुरूप मैंने इसे हटाने के लिए नामांकित किया है, अब अन्य कोई प्रबन्धक देखेंगे तो हटा देंगे। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 15:44, 25 अक्टूबर 2021 (UTC)उत्तर दें

लगातार मोड्यूल कॉपी

संपादित करें

नमस्ते चन्द्र शेखर जी, आप बड़ी मात्रा में मोड्यूल अंग्रेज़ी अथवा अन्य किसी भाषा से प्रतिलिपि कर रहे हो। कृपया ऐसा करते समय सारांश में स्रोत की अवतरण सहित जानकारी दें अन्यथा इन्हें कॉपीराइट उल्लंघन में हटाया जा सकता है। आप सारांश में [[:en:special:redirect/revision/1054634402|अंग्रेज़ी के 1054634402 से प्रतिलिपि]] अथवा https://en.wiki.x.io/w/index.php?oldid=1054634402 से प्रतिलिपि लिखें। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 16:16, 12 नवम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें

@संजीव कुमार: अच्छा जी समझा। आगे से करता हूँ। चंद्र शेखर/Shekhar 16:25, 12 नवम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें
आप चाहें तो सम्बंधित पृष्ठों की एक सूची बना दें, सबको इतिहास सहित आयात कर दिया जायेगा। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 16:30, 12 नवम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें
@संजीव कुमार: जी, सूची मतलब कोई एक सूची पृष्ठ बनाऊँ जहाँ सभी स्थान मानचित्र सूचीबद्ध हों और वहाँ इन सबके लिये लाल कडी (Red Link) बना के छोड दूँ ?--चंद्र शेखर/Shekhar 16:34, 12 नवम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें
नहीं, अपने सदस्य पृष्ठ अथवा उपपृष्ठ पर उन सभी सम्बंधित अंग्रेज़ी पृष्ठों की सूची लिख लें जो आप कॉपी करना चाहते हो। सम्बंधित लेखों में कुछ समय के लिए लाल-कड़ियाँ पड़ी रहेंगी तो भी कोई नुकसान नहीं है। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 16:37, 12 नवम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें
@संजीव कुमार: जी, ठीक है, अब समझ गया।--चंद्र शेखर/Shekhar 16:43, 12 नवम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें

थौर्न्टन, नया साउथ वेल्स

संपादित करें

मैं थौर्न्टन, नया साउथ वेल्स को देख रहा था। इसमें आपने "नया साउथ वेल्स" क्यों लिखा? मेरे हिसाब से इसको "न्यू साउथ वेल्स" ही लिखा जाना चाहिए। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 06:19, 16 नवम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें

हाँ @संजीव कुमार: जी, आप सही हैं। मैं भी न्यू साउथ वेल्स को ही सही समझता हूँ क्योंकि यह एक जगह का नाम है। हालाँकि कई जगह विकीपीडिया में इस तरह की गलतियाँ है जहाँ नॉर्थ को उत्तर, साउथ को दक्षिण लिख दिया गया है। मैं उस समय संभवत: कन्फ्युज़ हो गया था और किसी लाल कडी से इस लेख का निर्माण किया था। मैं इस नाम को बदलना चाह रहा था और नाम बदलें का साँचा लगा दूंगा। चंद्र शेखर/Shekhar 07:21, 16 नवम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें
कुछ नामों में हम सामान्य परम्परा में आ चुके हैं जैसे नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया को हमारे सामान्य प्रचलन में उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया आ चुका है। United States को हम संयुक्त राज्य अमेरिका और United Nations को संयुक्त राष्ट्र संघ ही कहते हैं लेकिन यूनाइटेड किंगडम को हम संयुक्त राजशाही नहीं कहते अतः उसे यूनाइटेड किंगडम ही कहते हैं। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 03:07, 17 नवम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें

श्रेणियों को विकिडाटा से जोड़ना

संपादित करें

नमस्ते चन्द्रशेखर जी, मैं देख रहा हूँ कि आपने सामान्यतः श्रेणियों को अन्य भाषा की कड़ियों से नहीं जोड़ रखा। कृपया श्रेणी निर्मित करते समय उसे भी विकिडाटा से जोड़ें। उदाहरण के लिए मैं श्रेणी:विमान सेवा प्रदाता कंपनी के तुल्य श्रेणी नहीं खोज पा रहा हूँ। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 03:03, 17 नवम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें

धन्यवाद संजीव जी, मैंने इस नई श्रेणी को अब [[श्रेणी:विमान सेवा]] में समाहित कर दिया है और उसे en:category:Airline से जोड दिया है। एक श्रेणी वायुयान सेवा नाम से भी बनी हुई है जिसमें बहुत ही कम लेख हैं, उसे भी विमान सेवा में ही समाहित करने का कार्य कर रहा हूँ। चंद्र शेखर/Shekhar 06:41, 18 नवम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें

ऐसी श्रेणी पर {{श्रेणी अनुप्रेषित}} जोड़ सकते हो। सामान्यतः ऐसे बदलाव बॉट से करना आसान और समय की बचत वाले होते हैं। हालांकि कुछ सदस्य भी ऐसे काम हाथ से करते रहते हैं। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 06:46, 18 नवम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें

अच्छा जी, यह नई जानकारी मिली, श्रेणी अनुप्रेषित का उपयोग करुँगा अब से। काफी काम की है। चंद्र शेखर/Shekhar 06:51, 18 नवम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें
श्रेणी:सऊदी अरब की वायुसेवाएं और श्रेणी:सउदी अरब की कम्पनियाँ आपने आज निर्मित की हैं लेकिन विकिडाटा (अन्य भाषा की कड़ियाँ) से नहीं जोड़ा। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 19:43, 19 नवम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें
@संजीव कुमार: जी, यह मेरे ध्यान में था, लेकिन उस वक्त मैं चौपाल पर चर्चा में व्यस्त हो गया और बाद में किसी और घरेलू काम में लग गया। फिलहाल मैंने इन श्रेणीयों को इनकी समानान्तर अन्य भाषा की श्रेणीयों से जोड दिया है। धन्यवाद, ध्यान दिलाने के लिये।--चंद्र शेखर/Shekhar 10:16, 20 नवम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें

आपके द्वारा निर्मित श्रेणी

संपादित करें

नमस्ते चंद्र शेखर जी, आपके द्वारा नवनिर्मित श्रेणी:नाम बदलाव अनुरोध की अलग से आवश्यकता नहीं है, इस कार्य के लिए श्रेणी:स्थानान्तरण अनुरोध पहले से मौज़ूद है और जब किसी लेख के वार्ता पन्ने पर आप साँचा:नाम बदलें का प्रयोग करते हैं तो स्वयमेव यह श्रेणी वहाँ जुड़ जाती है और तब तक जुड़ी रहती जबतक निर्णय पूरा न हो जाए। यह एक छुपी हुई श्रेणी है इसलिए शायद आपको उन पन्नों पर न दिख रही हो। अगर ऐसा है तो आप छुपी श्रेणियों को देखने के लिए अपनी निजी वरीयताएँ सेट कर सकते हैं। --SM7--बातचीत-- 16:05, 17 नवम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें

SM7 जी ओह अच्छा, समझ गया। अब नहीं लगाउंगा इन्हें। आप चाहिए तो इस नई श्रेणी को हटा सकते हैं। चंद्र शेखर/Shekhar 16:58, 17 नवम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें

लूटन हवाई अड्डा

संपादित करें

आपने अभी "लूटन हवाई अड्डा" नाम से एक लेख निर्मित किया है और उसकी सामग्री में आपने "ल्यूटन" शब्द काम में ले रहा है। मुझे इसका उच्चारण "ल्यूटन" जैसा ही प्रतीत हुआ। आप इनमें कौनसे को शुद्ध मान रहे हो? ☆★संजीव कुमार (✉✉) 14:23, 24 नवम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें

@संजीव कुमार: जी, यह थोडा सा संदेहास्पद है। लूटन या ल्युटन में बहुत संख्या में दक्षिण एशियाई रहते हैं और वो इसे लूटन बुलाते हैं। मैं स्वयं ल्युटन को सही समझ रहा था लेकिन जब नेट पर Luton, London का उच्चारण ढूंढता हूं तो लूटन मिलता है। जैसे कि यहाँ Phonetic spelling of Luton, Lilley, Luton, luton-uk, 03:00 पर जाएँ जो विदेशियों द्वारा उच्चारित हैं और यह हिन्दी भाषियों द्वारा, मिनी पाकिस्तान, लूटन]। तो हर जगह यह लूटन ही बोला जाता है। इसलिए मैंने इस लेख के शीर्षक में नाम लूटन रखा है हालांकि गूगल अनुवादक इसे ल्युटन कर देता है। मैं इस पूरे लेख में इस त्रुटि को हटाउंगा, और ल्युटन को लूटन में बदलुंगा। चंद्र शेखर/Shekhar 15:05, 24 नवम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें
और तो ठीक है, लेकिन आप गूगल अनुवाद यहाँ क्यों डाल रहे हो? ☆★संजीव कुमार (✉✉) 15:08, 24 नवम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें
@संजीव कुमार: जी, यहाँ नहीं डाल रहा हूं। अनुवाद करते समय वह शब्द अपने आप वहाँ आ गया और सम्पादन में छूट गया, मैं उसे सही करूंगा। चंद्र शेखर/Shekhar 15:19, 24 नवम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें
आपने ज़्यूरिख़ हवाई अड्डा एजी लेख अभी अनूदित किया है, इसमें आपने "श्रेणी:नोएडा अं" जोड़ रखी है जो न ही तो मुझे सम्बंधित अंग्रेज़ी लेख पर मिली और न ही मुझे इसका अर्थ समझ में आया। क्या आप मुझे इस श्रेणी का अर्थ समझा सकते हो? ☆★संजीव कुमार (✉✉) 14:34, 25 नवम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें
@संजीव कुमार: जी, वह नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से संबन्धित श्रेणी थी, लेकिन त्रुटिवश उसका एक अंश नोएडा अं ही छपा और प्रकाशित हो गया। इसकी कोई संबन्धित श्रेणी फिलहाल तो अंग्रेजी विकी पर नहीं है और मैने भी इसे अभी बनाया नहीं है। लेकिन मैंने सोचा था आगे चलकर यह श्रेणी बन सकती है जो नोएडा हवाई अड्डे से संबन्धित पृष्ठों को श्रेणीबद्ध करे। वैसे फिलहाल यह अस्तित्व में नहीं है और मैंने भी बाद में इसे हटा दिया था। चंद्र शेखर/Shekhar 14:44, 25 नवम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें
श्रेणी:इटली के कम्यून को आपने अंग्रेज़ी में अनुप्रेषित श्रेणी से जोड़ दिया है। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 18:46, 26 नवम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें
धन्यवाद साँचा:संजीव कुमार जी, मैंने इसे सही कर दिया है। मैं भी श्रेणी:इटली की नगरपालिकाएँ बना कर श्रेणी:इटली के कम्यून को अनुप्रेषित कर दूँगा। चंद्र शेखर/Shekhar 14:49, 27 नवम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें

आपके लिये गुलाब जामुन

संपादित करें
  आपका सराहनीय योगदान देखा

बहुत प्रभावित हुआ आपका मूँह मीठा करने के लिए ये मनोहर (वार्ता) 02:02, 1 दिसम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें

धन्यवाद मनोहर जी। यह तो बहुते बढ़िया रहा। चंद्र शेखर/Shekhar 04:44, 1 दिसम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें

आपके द्वारा निर्मित मॉड्यूल

संपादित करें

नमस्ते चंद्र शेखर जी, हाल में आपके द्वारा बनाये कुछ मॉड्यूल देखे। दो बाते हैं: एक तो सही वर्तनी स्रोत है स्त्रोत नहीं; आपने यह कई जगह सही नहीं लिखा है। टैग लगाने में भी मैंने देखा की आप स्रोतहीन का टैग लगाने की बजाय उसे स्त्रोतहीन लिख रहे थे। दूसरी बात यह की नए निर्मित मॉड्यूल का नाम आप अंग्रेजी हिंदी में मिश्रित रखते हैं। यह कोई दिक्कत की बात नहीं और न ही किसी नीति का उल्लंघन है, पर मेरा सुझाव यही होगा की आप मुख्य मॉड्यूल को अंग्रेजी नाम से ही बनाएँ जिससे नाम में दो लिपियों का मिश्रण न हो और हिंदी वाले मिश्रित नाम से अनुप्रेषण बनाया करें। धन्यवाद।--SM7--बातचीत-- 16:15, 6 दिसम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें

@SM7: जी, ठीक है, हिन्दी नामके साथ अनुप्रेषण भी ठीक है। क्योंकि अन्य उपयोगकर्ता हिंदी नाम शायद ही उपयोग करें मॉड्युल का उपयोग करते समय। जहाँ तक वर्तनी की बात है तो मैंने तो स्त्रोत ही सुना और पढा है। जैसे की यह देखिये॥Meaning of स्त्रोत in English, विक्षनरी पर, हो सकता है स्रोत भी सही हो और भारतके विभिन्न स्थानों पर इस वाक्य में सिर्फ़ उच्चारण का फर्क हो। कह नहीं सकता। कोई मानक शब्दकोष देखता हूँ। चंद्र शेखर/Shekhar 16:46, 6 दिसम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें

पिंग

संपादित करें

नमस्ते चंद्र शेखर जी, मीडियाविकि की पिंग प्रणाली केवल तभी कार्य करती है जब पिंग साँचे के प्रयोग के साथ ही ठीक उसी सन्देश में आपने हस्ताक्षर भी किया हो। अन्यथा कोई सूचना नहीं पहुँचती। --SM7--बातचीत-- 14:36, 13 दिसम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें

ओह, यह तो नई जानकारी थी मेरे लिए, उपयोगी रहेगी। धन्यवाद SM7 जी। चंद्र शेखर/Shekhar 14:52, 13 दिसम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें

चंद्र शेखर जी, आपने यह साँचा और संबंधित मॉड्यूल अंग्रेजी विकिपीडिया से प्रतिलिपि कर के निर्मित किया है। इसे कहीं प्रयोग करना है? इसे सुधारा जाय या हटा दिया जाय क्योंकि यह अभी कहीं प्रयोग में नहीं है और स्रोत की वर्तनी सही नहीं। यदि आप इसे कहीं प्रयोग करना चाहते हों तो सुधार किया जाय?--SM7--बातचीत-- 06:57, 14 दिसम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें

@SM7 जी, अंग्रेजी के Find sources साँचे में गूगल, पुस्तकें और कई अन्य स्रोतो पर संदर्भ ढूंढने की सुविधा है। यह en:Template:Unreferenced में नीचे छोटे अक्षरों में संदर्भ ढूंढने की सुविधा देता है। वैसा ही कुछ मैं यहाँ हिन्दी के साँचा:स्त्रोतहीन में लाना चाह रहा था लेकिन साँचे en:Find sources के नाम का अनुवाद कर देने के कारण वह अब lua package में समस्या कर रहा है और चल नहीं पा रहा। मुझे लगता है इस पूरे साँचे और संबन्धित Module को हटाकर के नए सिरे से अंग्रेजी नाम के साथ ही आयात करना पडेगा और फिर {{स्त्रोतहीन}} में उपयोग करना पडेगा, तब शायद चले। चंद्र शेखर/Shekhar 08:37, 14 दिसम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें
ठीक है। मैं अंग्रेजी शीर्षक से आयात करके सुधार कर दूँगा। वैसे भी इन्हें प्रतिलिपि करके बनाने की बजाय आयात करना ही उचित तरीका है। अगर तुरंत आवश्यकता न हो तो आप एक साथ सूची बनाकर वि:आयात पर लिख सकते हैं।
और आप ये जो प्रतिलिपि करके पृष्ठ निर्मित करते हैं उसके सारांश में गड़बड़ी है - यहाँ निर्मित कड़ी अंग्रेजी विकिपीडिया पर नहीं ले जा रही। ऐसी त्रुटि मैंने अन्य कुछ पृष्ठों में भी देखा था। मुझे लगता है आपको इसे भाषा कोड के साथ [[:en:Special:Redirect/revision/1055868813]] पूरा लिखना चाहिए था। --SM7--बातचीत-- 09:33, 14 दिसम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें
@SM7 जी कृप्या आप इन साँचों और मॉड्युलों को आयात कर दें। यह काफ़ी काम के हैं। और इन्हें {{स्रोतहीन}} साँचे में नीचे लगाया जा सकता है ताकि उस विषय के संदर्भ लगे हाथ ढूँढे जा सके। मैंने आयात अनुरोध तो कर दिया है। हालांकि उसमें en:Template:Find Sources नहीं लिख पाया। यह en:Template:Find sources mainspace का उपसाँचा है। इसके प्रलेख पृष्ठ और प्रयोगपृष्ठ का आयात भी हो जाए तो उपयोगी रहेगा। चंद्र शेखर/Shekhar 11:38, 17 दिसम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें

सुनिए चंद्रशेखर जी

संपादित करें

चंद्र शेखर जी , प्रणाम मैं आपकी विकिपीडिया :विकीपरियोजना और परियोजना हवाई अड्डा पर आपकी मदद करना चाहता हूँ और सहभागी में अपना नाम जोड़ा है, हाल ही में मैंने एक बार बनाया है बॉट जिसका जिसका नाम ADDYBOT और मैंने परिक्षण के तोर पर 15 संपादन किये है , मेरे अलवा इस बॉट को इसको हिन्दी विकिपीडिया पर बॉट चलाएंगे, लेकिन उन्होंने अभी अपना नाम जोड़ने के लिए मना किया है.धन्यवाद. — LacticAcid ¢ 😼  05:18, 19 दिसम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें

धन्यवाद @LacticAcid: जी, ठीक से समझा नहीं की आप क्या कहना चाह रहे हैं। लेकिन किसी भी सहायता और योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। चंद्र शेखर/Shekhar 05:52, 19 दिसम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें
चंद्र शेखर जी मैं ये कह रहा था की मैंने एक बॉट बनाया है, जिसका नाम मैंने ऊपर दिया है जो लेख से सन्दर्भ में समस्या जैसे - citeweb, citebook, citejournal, citetweet और अन्य समस्यो को ठीक करेगा, आप चाहे तो मेरे बॉट के योगदान देख सकते हो? और लेखो में अन्य दिकत जैसे - डुबलीकेट गैर-कानूनी चरित्र को हटाना (!&₹*%:;..)आदि। इस बॉट को अभी अनुमोदन की अवसकता है,लेकिन यह बॉट अन्य कामों के लिए नहीं है जैसे - संजीव जी, SM7 जी और हिंदुस्तानी वासी जी से बॉट करते है? अगर अगर आपको मेरी कोई मदद चाहिए होंगी तो आप मेरे वार्ता पर संपर्क अवश्य कीजियेगा.धन्यवाद. — LacticAcid ¢ 😼  09:47, 19 दिसम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें
ओह अच्छ धन्यवाद, अब समझा। अवश्य इसके योगदान देखकर इसकी समीक्षा करूँगा। चंद्र शेखर/Shekhar 10:39, 19 दिसम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें
चंद्र शेखर जी जरुर समीक्षा कीजियेगा.---. धन्यवाद. — LacticAcid ¢ 😼  10:47, 19 दिसम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें
@Aviram7 जी क्या आप इस पृष्ठ यूनाईटेड किंगडम के व्यस्ततम हवाई अड्डों की सूची की संदर्भ त्रुटियों को स्वचालित बॉट से सुधार सकते हैं? चंद्र शेखर/Shekhar 15:10, 30 दिसम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें
चंद्र शेखर जी , हां! मेरा बॉट संदर्भ त्रुटियों को ठीक करने में विशेषज्ञ है लेकिन यह बॉट चलाने के लिए स्वीकृत नहीं है?लेकिन ठीक है, मैं संदर्भ त्रुटि सुधार के लिए जा रहा हूँ..धन्यवाद.Aviram7 «» 15:16, 30 दिसम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें
जी, मैं बस देखना चाह रहा था कि ये इस प्रकार की त्रुटियों को सुधारने में सक्षम है या नहीं। चंद्र शेखर/Shekhar 15:20, 30 दिसम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें
चंद्र शेखर जी  Y पूर्ण हुआ. धन्यवाद.Aviram7 «» 15:46, 30 दिसम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें
धन्यवाद यह बहुत काम का है। संदर्भ सुधार में अच्छा काम हुआ। अगर बॉट के कहीं अनुमोदन की आवश्यकता हुई तो मैं अवश्य कर दूंगा। चंद्र शेखर/Shekhar 17:02, 30 दिसम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें
चंद्र शेखर जी , आप के क्या कह रहे हो? अनुमोदन केवल विकिपीडिया समुदाय और प्रबंधक और अन्य उपयोगकर्ता की सहमति से प्राप्त हो सकता है.धन्यवाद.Aviram7 «» 15:16, 31 दिसम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें
हा तो मैं उपयोगकर्ता की श्रेणी में तो आता हूं। 😁😁😁😁 चंद्र शेखर/Shekhar 15:27, 31 दिसम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें
धन्यवाद चंद्र शेखर जी ,मेरे बॉट समर्थन करने के लिए , मैंने इस बारे में संजीव कुमार से बात करना शुरू कर दिया है लेकिन संजीव कुमार जी कोई जवाब नहीं देते हैं।धन्यवाद.Aviram7 «» 15:38, 31 दिसम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें
@Aviram7 @LaticAacid, अविराम जी क्या आप इस पृष्ठ के संदर्भों को ठीक कर सकते हैं, मुझे इनके संदर्भों के टाइटल जो अंग्रेजी में हैं को हिन्दी में करने की भी आवश्यकता है। मैं इसे कुछ दिनों बाद जब यहा पूरा हो जाएगा फरवरी के लिए मुखपृष्ठ पर मुख्य चित्र के लिए नामांकित करने की सोच रहा हूँ और इससे संबन्धित लेखों का अनुवाद कर रहा हूँ। इसके अलावा स्टैनस्टेड हवाई अड्डा, बर्मिंघम हवाई अड्डा, बर्मिंघम हवाई अड्डा लेख में भी संदर्भ सुधार की आवश्यकता है। अगर आपका बॉट ऐसे संदर्भों जिनमें language= प्राचल लगा हुआ है उसमें trans_title लगा कर टाइटल का अनुवाद/लिप्यंतरण भी अगर कर सके तो यह और अच्छा होगा। चंद्र शेखर/Shekhar 15:25, 14 जनवरी 2022 (UTC)उत्तर दें
चंद्र शेखर जी कृपया आप अपना जीमेल देखिये. Aviram | ✎  15:16, 22 जनवरी 2022 (UTC)उत्तर दें
धन्यवाद अविराम जी। देखता हूं। चंद्र शेखर/Shekhar 15:38, 22 जनवरी 2022 (UTC)उत्तर दें

साँचे की सामग्री हेतु

संपादित करें

नमस्ते चंद्र शेखर जी, आपने सदस्य:Dixitsandeep जी के वार्ता पन्ने पर उनके द्वारा निर्मित और हटाये जा चुके साँचे की सामग्री उपलब्ध कराने हेतु लिखा है। साँचे में ऐसी कोई सामग्री नहीं थी जिसे विकिपीडिया पर साँचों के द्वारा जोड़ने योग्य माना जा सके। साँचे कई पैराग्राफ का लघु लेख रुपी सामग्री निर्मित करके कई पन्नों में जोड़ने के लिए नहीं होते बल्कि तकनीकी प्रारूपण और आवागमन सुविधाओं को पुनरावर्ती रूप से कई पन्नों के रूप में जोड़ने के लिए होते हैं। यह उन्हें नामांकनकर्ता द्वारा सूचित किया जा चुका है और उन्होंने यह समझने में कोई रुचि नहीं दिखाई है। आपने जहाँ अनुरोध लिखा है उसके ऊपर के अनुभाग में दोनों लोगों की चर्चा पढ़ सकते हैं। यदि आपको आवश्यक लगे और आप स्वयं कोई सुधार करना चाहें तो कृपया मुझे विकिमेल करें, उक्त साँचे की सामग्री आपको उपलब्ध करा दी जायेगी। --SM7--बातचीत-- 21:45, 30 दिसम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें

@SM7 जी ,
यहाँ पर स्पष्ट कर दूँ की साँचा हटाने के कारण और साँचा हटाने पर आपत्ति नहीं है। (यद्यपि उसमें भी मेरा विचार भिन्न है )
साँचे को हटाने का कारण "साँचे की सामग्री" नहीं थी बल्कि हटाने का कारण "साँचे की उपयोगिता" थी तो प्रश्न ये है कि जिस पन्ने में साँचे का प्रयोग हो रहा था अब उसमें साँचे की टूटी हुई कड़ी पड़ी हुई है ( देखें हिन्दू_पंचांग#सम्वत पृष्ठ पर {{हिन्दू पंचांग अधिवर्ष}} की टूटी कड़ी ) उसको ठीक करने का दायित्व किसका है ? साँचे को जब हटाया गया तो क्या उसकी सामग्री को पृष्ठ में नहीं जोड़ा जा सकता था , ये कौन करेगा ? जो भी अंतिम सम्पादन कर रहा है , एडमिन या कोई और , क्या उसका ये दायित्व नहीं की पन्नो को प्रयोग लायक स्थिति में छोड़ा जाए ?
अन्य प्रश्न ये हैं कि क्या हटाने से पहले चर्चा सम्भव थी ? क्या शीध्र हटाना आवश्यक था ?
चर्चा में @चंद्र शेखर जी को भी जोड़ रहा हूँ।
संदीप दीक्षित, खगोलशास्त्र और हिन्दी साहित्य में रूचि है (वार्ता) 04:31, 31 दिसम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें
साँचों का सही होना जरूरी है। हालांकि शीह के बजाए हहेच नामांकन होना चाहिए। जब तक चर्चा पूरी ना हो नहीं हटाया जाना चाहिए। लेकिन साँचा हटाने के बाद वह जहाँ-जहाँ उपयोग हुआ है वहाँ पर सफाई करना आसान नहीं है, यह कोई व्यक्ति अकेले नहीं कर सकता, अंतिम संपादक भी नहीं। ऐसे में किसी बॉट निर्माण की आवश्यक्ता होगी जो हटाने के बाद पृष्ठों की सफाई कर सके। मैंने देखा कि संजीव जी ने इस पर आप से वार्ता की थी और साँचा हटाने के समय सूचना दी थी। खैर, @संजीव कुमार जी, कृप्या ऐसे किसी बॉट का निर्माण कर सकते हैं क्या जो हटाए गए पृष्ठों या सांचों के लाल कडियों को तमाम पृष्ठों से हटा सकें? शायद संदीप जी की इतनी ही आपत्ति है कि पुराना पृष्ठ अभी भी लाल कडी के साथ अच्छा नहीं दिख रहा। साथ ही हो सके तो @Dixitsandeep को इनकी हटाई गई सामग्री भी मुहैया करा दीजिए। संदीप जी विकिपीडीया पर सामग्री/सांचा सही तरह से लिखा होनी चाहिए वरना कोई भी उसे हटाने के लिए नामांकित कर सकता है और अगर आप हटाने के लिए होनी वाली चर्चा के बताए गये स्थान पर कोई चर्चा ना कर के अपने वार्ता पृष्ठ पर ही चर्चा करेंगे तो यह पता भी नहीं चलेगा कि किसी ने कोई आपत्ति भी की है और ऐसे में शीग्र ही वह पृष्ठ/साँचा हटाया जा सकता है। चंद्र शेखर/Shekhar 09:33, 31 दिसम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें
@SM7@चंद्र शेखर,
साँचों के सही होने का क्या अर्थ है ?
मेरे विचार में साँचे का उद्देश्य है कि जब एक सी जानकारी का अधिक स्थानों प्रयोग होना हो (चाहे अलग अलग प्रारूप में या उसी रूप ) तो साँचे के प्रयोग करना अच्छा है ताकि हमे एक साँचे में ही बदलाव करके सभी स्थानों पर वो बदलाव मिल जाए। इससे आपकी सामग्री का सम्पादन सरल होगा । मैं जिस समय खगोलशास्त्र से सम्बन्धित पृष्ठों का निर्माण कर रहा था तो मुझे लगा कि अधिवर्ष एक ऐसा विषय है जिसका प्रयोग मैं आगे कई स्थानों पर करूँगा , इसलिए अधिवर्ष का साँचा बनाया । मान लेते हैं कि यहाँ पर विचार में भिन्नता है और साँचा हटाना ही आवश्यक है। लेकिन साँचा हटाने से पूर्व वार्ता नहीं हुई , एक दिन में ही साँचा हट गया । सम्भव है उस दिन लेखक के पास इतना समय ना हो कि वो विकिपीडिया पर समय बिता पाए और हटाने के प्रक्रिया को रोक ना पाए।
जब आप साँचा हटा रहे हैं तो ये तो जानते हैं कि उसका प्रयोग करने वाले पृष्ठों से जानकारी हट जाएगी और उन पृष्ठों पर टूटी हुई कड़ियाँ होंगी , इसका तो ध्यान आपको रखना ही होगा। यदि इसमें समय लगता है तो साँचे को मात्र चिन्हित करके रखें।
संदीप दीक्षित, खगोलशास्त्र और हिन्दी साहित्य में रूचि है (वार्ता) 12:36, 31 दिसम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें

PS: कृपया अपने हस्ताक्षर में अपने वार्ता पृष्ठ की कड़ी भी शामिल करें। धन्यवाद। --SM7--बातचीत-- 21:45, 30 दिसम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें

बॉट से अप्रयुक्त साँचों को हटाया जा सकता है। उपरोक्त साँचा केवल २ पृष्ठों में प्रयुक्त था। चर्चा में साँचे का उल्लेख करते समय कृपया साँचा:tl को काम में लें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 13:40, 31 दिसम्बर 2021 (UTC)उत्तर दें
@संजीव कुमार जी मैं अब विकिपीडिया पर नहीं लिख रहा तो उल्लेख की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यदि कभी पुनः आया तो अवश्य ध्यान रखूँगा।
संदीप दीक्षित, खगोलशास्त्र और हिन्दी साहित्य में रूचि है (वार्ता) 16:58, 7 फ़रवरी 2022 (UTC)उत्तर दें

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

संपादित करें
  नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, चंद्र शेखर

प्रणाम चंद्र शेखर जी, आपको नया साल मुबारक हो,
नववर्ष आपके जीवन को खुशियों से भर दे.



Aviram7 «» 02:49, 1 जनवरी 2022 (UTC)उत्तर दें

आपको भी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं अविराम जी। चंद्र शेखर/Shekhar 12:13, 1 जनवरी 2022 (UTC)उत्तर दें

विकिपीडिया के बारे में

संपादित करें

चंद्र शेखर जी , प्रणाम बड़े दुख में साथ कहना पड़ रहा है की विकिपीडिया पर विकिपीडिया की अन्य परियोजना का लिंक कॉपी करके डाला गया है जैसे चन्द्रगुप्त मौर्य पर मैंने तीन अंग्रेजी विकिपीडिया के लिंक कों कुछ देर पहले हटाया गया था , आज के सम्पादक अथवा अनाम सम्पादक के क्या कर रहे है? मुझे यह नहीं समझ आता की विकिपीडिया कों विकिपीडिया पर लिंक का प्रेयोग करने का क्या फायदा होगा?या होता है, ना जाने हिन्दी विकिपीडिया पर कितने लेख होंगे जिनमे अंग्रेजी विकिपीडिया कों लिंक के रूप प्रेयोग किये गये होंगे.धन्यवाद.Aviram7 «» 13:35, 3 जनवरी 2022 (UTC)उत्तर दें

हाँ @Aviram7 जी, ऐसा जिसने भी किया उसे यही नहीं मलूम कि विकिपीडिया पर अंग्रेजी या किसी भी अन्य भाषा के तथ्यों को संदर्भ के रूप में नहीं लिया जा सकता। लेकिन क्या कर सकते हैं, हम तो सिर्फ ऐसा दिखने पर हटा सकते हैं। लोग सीधे संपादन करना शुरु कर देते हैं नियमों को नहीं पढते और जब उनके सम्पादन हटाए जाते हैं तो वो निराश हो कर विकी छोड देते हैं। खैर क्या करें। चंद्र शेखर/Shekhar 14:24, 3 जनवरी 2022 (UTC)उत्तर दें
चंद्रशेखर जी इसमें हम और आप कुछ नहीं कर सकते है केवल हटा सकते है इस पर विचार प्रबंधकों कों करना चाहिए. धन्यवाद.Aviram7 «» 15:25, 3 जनवरी 2022 (UTC)उत्तर दें

साक्षेदारी

संपादित करें

नमस्ते चंद्रशेखर जी, आपने एक लेख में सार्वजनिक निजी साक्षेदारी कड़ी का प्रयोग किया है और फिर यह अनुप्रेषण निर्मित किया है। इस साक्षेदारी वर्तनी की कोई ख़ास वजह है? --SM7--बातचीत-- 18:02, 6 जनवरी 2022 (UTC)उत्तर दें

ओह @SM7 जी, मैंने ध्यान नहीं दिया लगता है, यह टंकण त्रुटिवश हुआ है। चूंकि दोनों ही अक्षर एक जैसे दिखते हैं यह आँखों का धोखा हुआ। यह साझेदारी होना चाहिए था। मैं नाम बदलाव साँचा लगाता हूँ। धन्यवाद इस ओर ध्यान दिलाने के लिए। चंद्र शेखर/Shekhar 08:57, 7 जनवरी 2022 (UTC)उत्तर दें

उमेश कौशिक को हटाने के विषय मे

संपादित करें

आपके द्वारा लिखे नोटिस से पता चला कि आपने कही उमेश के गाने नहीं सुने तो सुनिए और हां गूगल कर लीजिए उमेश कौशिक। आपको आर्टिकल नही हटाना चाहिए था ये कोई तरीका नहीं होता । 103.55.63.2 (वार्ता) 03:49, 13 जनवरी 2022 (UTC)उत्तर दें

किसी व्यक्ति की उल्लेखनीयता साबित करना लेख हटाने हेतु हो रही चर्चा में भाग लेने वालों की नहीं बल्कि लेख लिखने वाले की जिम्मेदारी होती है। गूगल करने से मुझे कोई विश्वशनीय व स्वतन्त्र सन्दर्भ नहीं मिले जो लेख के विषय को उल्लेखनीय बताएँ। कृप्या समझें कि विकिपीडिया प्रचार के लिए नहीं है यह एक ज्ञानकोष है जो उल्लेखनीय और आवश्यक विषयों को लोगों तक पंहुचाने के लिए है। मुझे गायक का गाना सुनने की जरूरत नहीं है और अगर मैं एक दो गाने कहीं सुन भी लूँ तो भी यह विकिपीडिया के लिए आवश्यक रूप से उल्लेखनीय नहीं हो जाएगा। लेख हटाने का कार्य विकिपीडिया के प्रबंधक चर्चा के परिणामों के बाद और अन्य नियमों को ध्यान में रख कर करते हैं, मैं नहीं। चंद्र शेखर/Shekhar 03:59, 13 जनवरी 2022 (UTC)उत्तर दें
@103.55.63.2:, इन्होंने आर्टिकल हटाया नहीं है वो किसी प्रबंधक ने हटाया है। इनके द्वारा नामांकित किया हो सकता है। और आपकी बात सही हो सकती है कि उमेश कौशिक अच्छे संगीतकार हों, लेकिन विकिपीडिया पर लेख के लिए उनकी उल्लेखनीयता सिद्ध करने के लिए किसी भी विषय पर कम से कम तीन विश्वसनीय स्रोत होना आवश्यक है। अन्यथा वह हटाया ही जाता है। सूरजमुखी🌻 (वार्ता | योगदान) 04:01, 13 जनवरी 2022 (UTC)उत्तर दें

  कृपया इन पृष्ठों पर बर्बरता मत फैलाइए। पुनः ऐसा करने पर आपको संपादन करने से अवरोधित किया जा सकता है।117.234.102.184 (वार्ता) 15:10, 3 फ़रवरी 2022 (UTC)उत्तर दें

@117.234.102.184 मैं नहीं जानता आप कौन हैं क्योंकि आप आईपी के पीछे छुपे हुए हैं। मैंने कहीं किसी तरह की बर्बर्ता नहीं फैलाई है बल्कि बर्बर्ता के खिलाफ़ आवाज उठाई है। बर्बर्ता क्या होती है यह पहले आप पढिये। मुझे अवरोधित करवाने की धमकी ना दीजिए, इसका कोई फायदा नहीं होगा। चंद्र शेखर/Shekhar 15:16, 3 फ़रवरी 2022 (UTC)उत्तर दें

सुनिए

संपादित करें

चंद्रशेखर जी , कल ही आपने मैं बालक तू माता शेरावालिये के वार्ता पर समर्थन का तो सांचा ही नही लगाया?चंद्रशेखर मुझे आपसे यह उम्मीद नहीं थी?  Aviram7 | ✎  13:56, 8 फ़रवरी 2022 (UTC)उत्तर दें

अरे @Aviram7 जी, लेकिन समर्थन में तो मैंने लिख दिया था। नहीं ध्यान आया कि समर्थन का साँचा भी लगा देना चाहिए। मुझे नहीं लगता इससे कुछ फर्क पडता है, फिर भी लगा देता हूँ। चंद्र शेखर/Shekhar 14:08, 8 फ़रवरी 2022 (UTC)उत्तर दें
मुझे लगता है श्याद आप समर्थन का साँचा लगाना भूल गए होंगे ,कोई बात नहीं , मैं लगा देता हूँ  Aviram7 | ✎  14:22, 8 फ़रवरी 2022 (UTC)उत्तर दें

कुछ सुझाव

संपादित करें

नमस्ते चंद्र शेखर जी, आपके लिए कुछ सुझाव हैं:

  • लेखों के शीह/हहेच नामांकन इत्यादि तथा टैग लगाने इत्यादि के लिए आप वि:ट्विंकल उपकरण का प्रयोग कर सकते हैं। इससे आपको ऐसे कार्य करने में आसानी होगी। अगर किसी मदद की आवश्यकता हो तो आप मुझे सूचित कर सकते हैं।
  • हवाई अड्डों पर लेखों में आपकी रुचि देखते हुए एक सुझाव है। अंग्रेजी विकिपीडिया पर en:Rajiv Gandhi International Airport एक Good Article है। आप चाहें तो इसे अनूदित करके हिंदी वाला लेख भी इसके समकक्ष बेहतर बना सकते हैं। हिंदी विकिपीडिया पर विकिपीडिया:श्रेष्ठ लेख जैसी व्यवस्था का निर्माण तो किया गया था परंतु आज तक कोई लेख इस प्रक्रिया द्वारा चुना नहीं जा सका; हो सकता है आपका प्रयास हिंदी विकिपीडिया को पहला श्रेष्ठ लेख दिला सके।
  • मेरा एक प्रश्न यहाँ पर है, हो सकता है आप इसमें कुछ विचार दे सकें।

शुभकामनायें।--SM7--बातचीत-- 15:49, 17 फ़रवरी 2022 (UTC)उत्तर दें

अवश्य @SM7 जी, मैं ट्विंकल के उपयोग को देखूंगा और उसे प्रयोग में लाने की शुरुवात करूँगा। फिलहाल तो मैं हाल के परिवर्तनों से ही सम्पादनों पर नजर रखता हूँ और जहाँ आवश्यक लगता है उत्पात व बर्बर्ता को पूर्ववत करता रहता हूँ व शीह नामांकन इत्यादि करता हूँ।
  • मैं राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लेख अवश्य बनाउंगा। पहले मैंने भारतीय हवाई अड्डों पर ही काम शुरु किया था जैसे कि मोपा, डाबोलिम और गोरखपुर। लेकिन भारतीय हवाई अड्डों के लेखों के नामों में विमानक्षेत्र शब्द के हवाई अड्डे या विमानपत्तन या फिर संजीव जी के सुझाए आधिकारिक नाम से बदलने की चर्चा का कोई परिणाम ही अभी तक नहीं निकल पाया इसलिए भारतीय हवाई अड्डों को छोडकर विदेशी हवाई अड्डों की तरफ बढ गया। लेकिन फिलहाल राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लेख को एक श्रेष्ठ लेख बनवाने के लिए कार्य करूँगा। मैं भी चाहता हूँ कि हिंदी विकी के विभिन्न लेख श्रेष्ठ लेख, श्रेष्ठ चित्र इत्यादि श्रेणियों में निर्वाचित हों और इनके सामने भी सितारे चमकें। निर्वाचन योग्य लेख बनें और मुखपृष्ठ अद्यतन होता रहे, यह मेरे लिए सबसे अधिक प्राथमिकता में है।
चंद्र शेखर/Shekhar 17:04, 17 फ़रवरी 2022 (UTC)उत्तर दें

WikiConference India 2023: Program submissions and Scholarships form are now open

संपादित करें

Dear Wikimedian,

We are really glad to inform you that WikiConference India 2023 has been successfully funded and it will take place from 3 to 5 March 2023. The theme of the conference will be Strengthening the Bonds.

We also have exciting updates about the Program and Scholarships.

The applications for scholarships and program submissions are already open! You can find the form for scholarship here and for program you can go here.

For more information and regular updates please visit the Conference Meta page. If you have something in mind you can write on talk page.

‘‘‘Note’’’: Scholarship form and the Program submissions will be open from 11 November 2022, 00:00 IST and the last date to submit is 27 November 2022, 23:59 IST.

Regards

MediaWiki message delivery (वार्ता) 11:25, 16 नवम्बर 2022 (UTC)उत्तर दें

(on behalf of the WCI Organizing Committee)

WikiConference India 2023: Open Community Call and Extension of program and scholarship submissions deadline

संपादित करें

Dear Wikimedian,

Thank you for supporting Wiki Conference India 2023. We are humbled by the number of applications we have received and hope to learn more about the work that you all have been doing to take the movement forward. In order to offer flexibility, we have recently extended our deadline for the Program and Scholarships submission- you can find all the details on our Meta Page.

COT is working hard to ensure we bring together a conference that is truly meaningful and impactful for our movement and one that brings us all together. With an intent to be inclusive and transparent in our process, we are committed to organizing community sessions at regular intervals for sharing updates and to offer an opportunity to the community for engagement and review. Following the same, we are hosting the first Open Community Call on the 3rd of December, 2022. We wish to use this space to discuss the progress and answer any questions, concerns or clarifications, about the conference and the Program/Scholarships.

Please add the following to your respective calendars and we look forward to seeing you on the call

Furthermore, we are pleased to share the email id of the conference contact@wikiconferenceindia.org which is where you could share any thoughts, inputs, suggestions, or questions and someone from the COT will reach out to you. Alternatively, leave us a message on the Conference talk page. Regards MediaWiki message delivery (वार्ता) 16:21, 2 दिसम्बर 2022 (UTC)उत्तर दें

On Behalf of, WCI 2023 Core organizing team.

देवान्तक

संपादित करें

@चंद्र शेखर जी, नमस्कार मैंने इस लेख में सन्दर्भ जोड़ कर इसका टैग हटा दिया है। यदि आपको उचित न लगे तो आप इसे फिर से लगा सकते है, ताकि कोई और इसके सन्दर्भ में सुधार कर सके। धन्यवाद RJ Raawat (वार्ता) 17:01, 23 जुलाई 2023 (UTC)उत्तर दें