Mukeshsingh427
Mukeshsingh427 12 नवम्बर 2017 से सदस्य हैं
मुकेश सिंह असम में जन्में एक युवा कवि एवं स्तंभकार हैं। उनकी कविताएं देश के कई लोकप्रिय राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक अखबारों में प्रकाशित होती रहीं हैं। न्यूयॉर्क, अमेरिका से प्रकाशित प्रख्यात हिंदी साप्ताहिक अखबार 'हम हिंदुस्तानी' में प्रकाशित उनकी कविताएं अमेरिका में रह रहे भारतवंशियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।
मुकेश समसामयिक विषयों पर लेख भी लिखते हैं जो बहुचर्चित अखबारों के सम्पादकीय पृष्ठों की शोभा बढ़ाती आई है। पेशे से शिक्षक मुकेश का जन्म असम के एक छोटे से व्यवसायिक शहर सिलापथार में एक व्यवसायिक परिवार में हुआ था।
मुकेश खासकर अपनी वीर रस की कविताओं के लिए जानें जाते हैं।