सदस्य:Kanchan.m97/प्रयोगपृष्ठ
मै कंचन २बिकाँम 'अ'कक्षा में पड़ती हूँ । मै राजास्थान की रहने वाली हूँ,पर मेरा जन्म कर्नाटक में हुआ ।मै अपने पूरे परिवार के साथ रहती हूँ । मेरा परिवार बड़ा है । इसलिए मै अपने परिवार को 'बरगद पेड़' की तरह मानती हूँ क्योंकी आज भी मेरा पूरा परिवार पक्षियों कि तरह मिल-जुलकर,एक दूसरे के साथ जीते है ।