नमस्ते अंसारी जी
आप से एक नम्र सूचन है कि पुनरीक्षण के समय जब भी आप किसी संपादन को रोकबैक करते होंगे तक लिखा हुआ आता है कि अमुक के सम्पादनों को हटाकर अमुक के संपादन तक पूर्ववत किया। जिनके संपादन तक पूर्ववत हुआ उसका नाम अथवा आईपी पता आपको संपादन सारांश में दिखेगा। यदि पिछला अंतिम संपादन किसी विश्वसनीय सदस्य का है तब तो ठीक है परंतु यदि आईओपी पता अथवा किसी नए सदस्य का है तो इतिहास में जाकर उस संपादन की भी जांच कर लें। रोलबैक अंतिम बार किसी एक खाते द्वारा हुए सम्पादनों को ही पूर्ववत करता है। कभी कुछ सदस्य बर्बरता/प्रचार या कुछ भी जोड़ देते हैं और बाद में आईपी से एक और संपादन कर देते हैं। हम आईपी वालें संपादन को ही रोलबैक करते हैं और पिछले संपादन वाली बर्बरता पृष्ठ में जैसी की वैसी रह जाती है। अतः आप से अनुरोध है कि स्थापित हुआ पिछला संपादन किसी आईपी या नए सदस्य का है तो उनकी भी जाँच अवश्य कर लें। धन्यवाद।--आर्यावर्त (वार्ता) 05:32, 15 जुलाई 2018 (UTC)