सत्येंद्र टैगोर
स्त्येन्द्र नाथ टेगोर का जन्म १ जुन सन १८४२, में कोलकाता में हुआ। ये गुरुदेव रविन्द्र नाथ टेगोर जी के बड़े भाई थे। इन्हे भारत के प्रथम प्रशासनिक अधिकारी बनने का गोरव प्राप्त है। सन 1865 में ये सिविल सेवक के रूप में नियुक्त किये गये। इनकी नियुक्ति बम्बई प्रान्त में हुई। इनका निधन सन १९२३ में कोलकाता में हुआ।