संतोष हेगडे
एन. संतोष हेगडे (जन्म : १६ जून १९४०) भारत के उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायधीश एवं महान्यायवादी रहे हैं। वर्तमान में वे कर्नाटक के लोकायुक्त हैं तथा हाल में ही गठित जन-लोकपाल विधेयक निर्मात्री समिति के सदस्य भी हैं। हाल में ही उन्होंने कर्नाटक में अवैध खनन मामले पर जो रिपोर्ट बनाई उसमें उन्होंने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को ज़िम्मेदार ठहराया.
![](http://up.wiki.x.io/wikipedia/commons/thumb/5/56/Santhosh_hedge.jpg/220px-Santhosh_hedge.jpg)
इसके बाद येदियुरप्पा को अपने पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था।
बाहरी कड़ियाँ
संपादित करें- N. Santosh Hegde, Profile at Government of Karnataka website
यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |