संकष्टी चतुर्थी या संकटहर चतुर्थी या केवल संकष्टी हिंदू पंचांग के प्रत्येक चंद्र माह में हिंदू भगवान गणेश को समर्पित एक पवित्र दिन है। यह दिन कृष्ण पक्ष (अंधेरे पखवाड़े) के चौथे दिन पड़ता है।[1] यदि यह चतुर्थी के दिन मंगलवार हो तो इसे अंगारकी संकष्टी चतुर्थी, अंगारकी चतुर्थी, अंगारकी और अंगारिका कहा जाता है।[2] अंगारकी संकष्टी चतुर्थी को अत्यंत पवित्र माना जाता है।

संकष्टी चतुर्थी

गणेश
अन्य नाम भुग्गा (डोगराओं में)
अनुयायी हिन्दू धर्म
प्रकार हिंदू
तिथि सभी हिंदू चंद्र कैलेंडर महीने में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (हर महीने के दौरान पूर्णिमा के बाद चौथा दिन), हिन्दू पंचांग (चंद्र कैलेंडर) द्वारा तय किया गया

ऐसा कहा जाता है कि इसकी शुरुआत लगभग 700 ईसा पूर्व में विश्वास के परस्पर विरोधी विचारों से संबंधित बाधा निवारण अनुष्ठान के रूप में हुई थी, जैसा कि अभिषेक महर्षि ने अपने शिष्य ऐश्वर्य को शास्त्रों से उचित कारण बताते हुए बताया था।

संकष्टी चतुर्थी हिंदू चंद्र कैलेंडर माह की पूर्णिमा (कृष्ण पक्ष) के बाद हर चौथे दिन आती है। संकष्टी चतुर्थी के दिन भक्त कठोर व्रत रखते हैं। वे रात में गणेश जी की पूजा करने से पहले चांद के दर्शन (शुभ दर्शन) के बाद व्रत तोड़ते हैं। अंगारकी चतुर्थी (संस्कृत में अंगारक का अर्थ है जलते हुए कोयले की तरह लाल और यह मंगल ग्रह को दर्शाता है (जिसके नाम पर मंगलवार (मंगलवार) का नाम रखा गया है)। [3]

अंगारकी संकष्टी चतुर्थी

संपादित करें

अंगारकी चतुर्थी (अंगारिका चतुर्थी) मंगलवार को पड़ने वाली संकष्टी चतुर्थी है। यह सभी संकष्टी चतुर्थी दिनों में से अत्यधिक शुभ माना जाता है।

पौराणिक कथा

संपादित करें

पृथ्वी देवी पृथ्वी के पुत्र अंगारक एक सिद्ध ऋषि और गणेश के महान भक्त थे। उन्होंने गणेश की पूजा की और उनका आशीर्वाद मांगा। माघ कृष्ण चतुर्थी (मंगलवार) को गणेश जी ने उन्हें आशीर्वाद दिया और उनसे एक इच्छा मांगी। अंगारक ने कहा कि उनकी एकमात्र इच्छा है कि उनका नाम हमेशा के लिए गणेश जी के नाम से जुड़ा रहे।

  1. "संकट चतुर्थी क्यों मनाई जाती है ? क्या कहानी है संकट चतुर्थी का ।। - All News update". ऑल न्यूज़ अपडेट24. 1 नवम्बर 2022. मूल से 1 नवंबर 2022 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 जुलाई 2024.
  2. "Sankashti Chaturthi: Here is Why it is celebrated in Hinduism to honor Lord Ganesha!". न्यूज़ग्राम. 13 जून 2017. मूल से 22 अक्टूबर 2021 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 12 अगस्त 2020.
  3. "Sankashti Chaturthi: Here is Why it is celebrated in Hinduism to honor Lord Ganesha! - NewsGram - Lens to India from Abroad". न्यूज़ ग्राम. 22 अक्टूबर 2021. मूल से 22 अक्तूबर 2021 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 6 जुलाई 2024.