शालीमार उद्यान, लाहौर

निर्देशांक: 31°35′09″N 74°22′55″E / 31.58583°N 74.38194°E / 31.58583; 74.38194

शालीमार उद्यान को मुगल सम्राट शाहजहां ने 1641 ई. में बनवाया था। यह पाकिस्तान के लाहौर शहर में स्थित है। चारों ओर से ऊंची दीवारों से घिरा यह गार्डन अपने जटिल फ्रेमवर्क के लिए प्रसिद्ध है। 1981 में यूनेस्को ने इसे लाहौर किले के साथ विश्वदाय धरोहरों में शामिल किया था। फराह बख्स, फैज बख्स और हयात बख्स नामक चबूतरे गार्डन की सुंदरता में वृद्धि करते हैं।

युनेस्को विश्व धरोहर स्थल
लाहौर का किला और शालीमार उद्यान
विश्व धरोहर सूची में अंकित नाम
्दक्षिणी मंडप की दीवार, प्रथम स्तर पर
देश  पाकिस्तान
प्रकार सांस्कृतिक
मानदंड i, ii, iii
सन्दर्भ 171
युनेस्को क्षेत्र एशिया-प्रशांत
शिलालेखित इतिहास
शिलालेख 1981 (पांचवां सत्र)
संकटग्रस्त 2000-
शालीमार उद्यान, लाहौर


बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें