शक्तिकांत दास
शक्तिकांत दास (जन्म २६ फरवरी 1957 ) तमिलनाडु के १९८० बैच के सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। यह वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर के रूप में कार्य कर चुके हैं | [1] दास पहले भारत के पंद्रहवीं वित्त आयोग और जी-20 में भारत के शेरपा के सदस्य थे। आईएएस अधिकारी के रूप में अपने करियर के दौरान, उन्होंने भारतीय और तमिलनाडु सरकारों के लिए विभिन्न पदों पर कार्य किया।[2].इनका जन्म तमिलनाडु में हुआ था।।इनके बचपन का नाम शशि देव था।
यह पहले आईएएस अधिकारी थे
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ नवभारत टाइम्स (11 दिसम्बर 2018). "उर्जित पटेल के बाद शक्तिकांत दास बने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नए गवर्नर". अभिगमन तिथि 11 दिसम्बर 2018.
- ↑ एनडीटीवी. "आईएएस अधिकारी शक्तिकांत दास रिजर्व बैंक के नए गवर्नर नियुक्त". अभिगमन तिथि 11 दिसम्बर 2018.