शंकरविजयम्

ये अद्वैत दार्शनिक आदि शंकरा के प्रथावाला जीवनियाँ हैं

शंकरविजयम् नाम से आदि शंकराचार्य की कई जीवनियाँ रची गयी हैं। इनमें से कुछ प्रमुख ये हैं-

  • माधवीय शंकरविजयम् (माध्वाचार्य, १४वीं शताब्दी)
  • आनन्दगिरीय शंकरविजयम् (आनन्दगिरि द्वारा रचित, अब उपलब्ध नहीं है।)
  • चिदविलासीय शंकरविजयम् (चिदविलास द्वारा रचित, १५वीं से १७वीं शताब्दी के मध्य)
  • केरलीय शंकरविजयम् (१७वीं शताब्दी में रचित)
  • अनन्तनादगिरि शंकरविजयम् (अनन्तनादगिरि)

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें