वार्ता:परसेवेरेंस
Latest comment: 4 वर्ष पहले by Navinsingh133 in topic हिन्दी में नाम
हिन्दी में नाम
संपादित करेंनमस्ते, सभी सदस्यों से निवेदन है कि इसपर सुझाव दें कि इस यान के नाम को हिन्दी में कैसे लिखा जाए। इसका अंग्रेजी में नाम Perseverance है। अगर आम अमेरिकी बोली के हिसाब से हिन्दी में लिखा जाए तो मेरे विचार से यह "पर्सःवीरन्स" से मिलता जुलता होगा। इस नाम से जुड़ी एक बीमारी को हिन्दी में "पर्सीवेरेंस" नाम से गलत उच्चारण किया जाता है। चूकि यह स्पष्ट नही हो पा रहा था की इसे हिन्दी में कैसे लिखा जाए, मैने आम बोलचाल की भाषा से मिलता जुलता सरल उच्चारण (परसेवेरेंस) चुना। आप सब इस पर अपने सुझाव और टिप्पणी के लिए आमंत्रित हैं। धन्यवाद--Navinsingh133 (वार्ता) 15:41, 13 जुलाई 2020 (UTC)