वारेन एंडरसन भोपाल गैस काण्ड की त्रासदी के समय यूनियन कार्बाईड के अध्यक्ष और सी ई ओ थे।

उनकी मृत्यु सितंबर 2014 में गुमनामी का जीवन जीते हुए हुई। भोपाल गैस त्रासदी का असली कारण वारेन एंडरसन ही थे जिन्हें जानकारी होते हुए भी प्लांट चलाने का निर्देश दिया और तत्कालीन सरकार की सांठगांठ से भारत छोड़कर भागे