लॉर्ड चेम्स्फोर्ड
लॉर्ड चेम्स्फोर्ड भारत के गवर्नर जनरल रहे थे।
जलियांवाला बाग हत्याकांड के समय भारत के गवर्नर जनरल थे
लॉर्ड चेम्सफोर्ड का भारत में गवर्नर के पद पर कार्यकाल का का समय 1916 - 21 ई. है। इनके कार्यकाल के दौरान निम्न घटित हुआ:-
•दो होमरूल लिंग की स्थापना की
पहली की स्थापना तिलक ने अप्रैल 1916 में तथा दूसरी की स्थापना श्रीमती एनीबेसेंट ने सितम्बर 1916 में की।
•1915 में गांधी को भारत वापस आना। •साबरमती आश्रम की स्थापना (1916) •रौलेट एक्ट (मार्च 1919) लागू। •जलियांवाला बाग हत्याकांड (13अप्रैल 1919) •असहयोग आदोलन की शुरुआत (1920-22)