ललिता सखी

रासरासेश्वरी राधा की आठ प्रमुख सखियों में से एक

ललिता सखी ललिता रासरासेश्वरी राधा की आठ प्रमुख सखियों में से एक हैं। ये वृंदावन के रासमंडल की प्रमुख हैं। इनका उल्लेख श्रीभागवत पुराण और ब्रह्म वैवर्त पुराण में मिलता है। इनका निवास गोलोक में राधा के साथ माना गया है। राधा के साथ ही इन्होंने भी पृथ्वी पर जन्म लिया। सखी संप्रदाय के प्रवर्तक संत हरिदास को इनका अवतार माना जाता है।

ललिता, प्रागैतिहासिक और पुरातत्व गैलरी, चटगांव विश्वविद्यालय संग्रहालय

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें