रितुपर्णा दास

बैडमिंटन खिलाड़ी

रितुपर्णा दास भारत की एक उभरती हुई बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। 2013 दिसम्बर में भारत की 78वीं सीनियर नैशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में वे द्वितीय स्थान पर रहीं।[1]

रितुपर्णा दास
व्यक्तिगत जानकारी
राष्ट्र  भारत
हाथ का इस्तेमाल दायाँ
महिला एकल

2013 नैशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप, भारत

संपादित करें

2013 दिसम्बर में भारत की 78वीं सीनियर नैशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सेमी फाईनल में रितुपर्णा ने तत्कालीन चैम्पियन सयाली गोखले को हराकर बड़ा उलटफेर किया, किंतु फाईनल में वे पी वी सिंधु से हारकर द्वितीय स्थान पर रहीं।[1]

  1. "श्रीकांत और सिंधु बने सीनियर नैशनल बैडमिंटन चैम्पियन". नवभारत टाईम्स. 23 दिसम्बर 2013. मूल से 26 दिसंबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 दिसम्बर 2013.