रामगोपाल वर्मा

भारतीय फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक एवं फिल्म निर्माता

रामगोपाल वर्मा (जन्म: 7 अप्रैल, 1962) एक भारतीय निर्देशक तथा फ़िल्म निर्माता हैं।[2] इनका जन्म आंध्र प्रदेश में हुआ था। अपनी पढ़ाई विजयवाड़ा के एक अभियांत्रिकी विद्यालय से छोड़कर वे पहले एक वीडियो दुकान के मालिक बने फिर उन्होने फ़िल्म निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा। इनकी प्रमुख फिल्मों में सत्या, भूत, सरकार, डरना मना है, डरना जरूरी है तथा एक हसीना थी का नाम आता है। इनकी फ़िल्में अपने रोमांच तथा भीत के कारण जानी जाती हैं। 'रंगीला', 'सरकार' , रक्त चरित्र और 'सत्या' जैसी फ़िल्मों से दर्शकों के बीच जगह बनाने वाले डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अमरीका की पॉर्न स्टार मिया मालकोवा के साथ आए हैं।[3] मिया के साथ बनाई ये फ़िल्म 'गॉड, सेक्स एंड ट्रूथ' यू-ट्यूब पर रिलीज़ हो चुकी है, इस फ़िल्म का शॉर्टनेम जीएसटी है।[4]

रामगोपाल वर्मा

2012 में वर्मा
जन्म 7 अप्रैल 1962 (1962-04-07) (आयु 62)[1]
आंध्र प्रदेश , भारत
पेशा
  • फिल्म निर्देशक
  • फिल्म निर्माता
कार्यकाल 1989–वर्तमान
जीवनसाथी Ratna (divorced)
संबंधी मधु मंतेना

उनकी ऑटोबायोग्राफी गंस एंड थाइस : द स्टोरी ऑफ माई लाइफ है।[5][6]

प्रमुख फिल्में

संपादित करें

बतौर निर्देशक

संपादित करें
वर्ष फ़िल्म टिप्पणी
2010 रक्त चरित्र
2007 राम गोपाल वर्मा की आग
2007 निशब्द
2005 सरकार
2004 नाच
2003 भूत
2002 कंपनी
2000 जंगल
1999 मस्त
1998 सत्या
1997 दौड़
1996 ग्रेट रॉबरी
1995 रंगीला
1993 गोविन्दा गोविन्दा
1992 रात
1991 क्षण क्षणम
1989 शिवा

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "Post Ram Gopal Varma's 'greet me to cheer me' request, netizens trend HappyBirthdayRGV on Twitter". Zoom. अभिगमन तिथि 2021-03-01.
  2. "रामगोपाल वर्मा की रक्त चरित्र". मूल से 17 जून 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 जून 2018.
  3. "मिया मालकोवा: पॉर्न स्टार जो राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म में निभाएंगी मुख्य किरदार". मूल से 15 जून 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 जून 2018.
  4. "रामगोपाल वर्मा की फ़िल्म 'गॉड, सेक्स एंड ट्रूथ' को लेकर कहां मचा है बवाल और क्यों?". मूल से 17 जून 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 जून 2018.
  5. "राम गोपाल वर्मा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी गंस एंड थाइस के लॉन्च पर कहा कि वे में मदर टेरेसा से नहीं, बल्कि पोर्न स्टार टोरी ब्लैक से प्रेरित रहे हैं।".
  6. "Porn star Tori Black did more for my life than Mother Teresa: RGV".

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें