राजस्थान महाविद्यालय
विश्वविद्यालय राजस्थान महाविद्यालय (केवल राजस्थान महाविद्यालय) भारतीय राज्य राजस्थान के जयपुर नगर में स्थित एक महाविद्यालय है। यह राजस्थान विश्वविद्यालय के छः घटक महाविद्यालयों में से एक है। महाविद्यालय में स्नातक स्तर के कला संकाय के पाठ्यक्रमों का अध्ययन करवाया जाता है। यह जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर स्थित है। इस महाविद्यालय से सम्बद्ध छात्रावास विवेकानन्द छात्रावास है।[1]
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "रैगिंग प्रकरण: अब चीफ वार्डन संभालेंगे हॉस्टल, कुलपति से मिले छात्र". दैनिक भास्कर. ११ सितम्बर २०१४. मूल से 11 सितंबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ३१ मई २०१५.