ये प्यार न होगा कम एक भारतीय हिन्दी धारावाहिक है, यह कलर्स का एक नाट्य कार्यक्रम है। यह रुमानी सफर नवाबों के शहर लखनऊ के दो युवाओं की प्रेम कहानी से शुरू हो रहा है। यह धारावाहिक जाति की राजनीति और वर्ग भेद के विरुद्ध प्रेम की परीक्षा और मुसीबतों से साम्ना कराता है। इस नाटक में अबीर और लहर की प्रेम कहानी है, जो जाति की राजनीति की पृष्ठभूमि में फिल्मायी गयी है। यह धारावाहिक परिवारों तथा समाज के साथ जंग की ऐसी प्रेम कहानी दिखाता है, जो पहले कभी नहीं देखी गयी। यह धारावाहिक पुरानी कहावत प्यार अंधा होता है पर आगे बढ़ता है, लेकिन जाति और वर्ग भेद के प्रति हमारे देश के लोगों की सनक की भी आलोचना करता है। सत्तर के दशक की हिन्दी फिल्मों के अभिनेता धीरज कुमार की कंपनी क्रिएटिव आई द्वारा निर्मित इस धारावाहिक में अबीर की भूमिका गौरव खन्ना और लहर की भूमिका यमी गौतम कर रही हैं। इनके अलावा इस धारावाहिक में ऐश्वर्य नारकर, तुषार दलवी और प्राची शाह आदि भी महत्त्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

यह प्यार न होगा कम
चित्र:Yeh pyaar 800.jpg
ये प्यार न होगा कम का चित्र
शैलीनाटक
मूल देशभारत
मूल भाषा(एँ)हिन्दी
मूल प्रसारण
नेटवर्ककलर्स टीवी
प्रसारण२००८ –
2 दिसम्बर 2010
भूमिका अभिनेता
कल्याणी सुरेखा सीकरी
भैरों अनूप सोनी
आनंदी अविका गौड़
जगदीश (जग्या) अविनाश मुकर्जी
चंपा शिवशक्ति सचदेवा
सुमित्रा स्मिता बंसल
गहना नेहा मर्दा
भगवती भरवी रायचुरा
सुगना विभा आनंद
श्याम विक्रांत मैसी
वसंत सत्यजीत शर्मा
प्रताप जहांगीर वकील

इसे बनाने के लिए मुम्बई में फिल्मसिटी में दो एकड़ के दायरे में लखनऊ के गणेशगंज मौहल्ले का निर्माण किया गया है। अभिनेता गौरव खन्ना कानपुर के रहने वाले हैं। इस धारावाहिक के प्रचार लखनऊ में गणेशगंज में शूट हुए थे। जिस हवेली में यह शूट हुए थे, वहां रहने वाली लड़कियों की चाल-ढाल, बोलचाल आदि को मैंने ध्यान से देखा। सीरियल की भाषा सरल है।

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें