मीडियाविकि वार्ता:Gadget-mySandbox.js
Latest comment: 11 वर्ष पहले by Bill william compton in topic आई॰पी सदस्यों के प्रयोगपृष्ठ
आई॰पी सदस्यों के प्रयोगपृष्ठ
संपादित करेंआज मुझे हालही में बना पृष्ठ सदस्य:117.204.197.206/प्रयोगपृष्ठ (जो शायद इसी गैजेट के प्रयोग से बनाया गया है)। इससे मेरे दिमाग में प्रश्न उठा है कि:
- क्या हम चाहते हैं की आई॰पी सदस्य अपने अलग-अलग प्रयोगपृष्ठ बनाएँ
- क्या प्रबंधक गणों एवं सदस्यों में इतनी क्षमता है कि हम ऐसे बने पृष्ठों का ध्यान रख सकें कि उनपर कॉपीराइट उल्लंघन न हों
मेरे विचार से बहुत सारे अलग-अलग प्रयोगपृष्ठों को संभालना संभव नहीं है। अतः मेरे विचार से आई॰पी सदस्यों के लिए कड़ी बदलकर वि:प्रयोगस्थल की कर देनी चाहिए।--सिद्धार्थ घई (वार्ता) 19:35, 23 जुलाई 2013 (UTC)
- सिद्धार्थ जी का सुझाव वाजिब है, अगर किसी अन्य सदस्य या हुन्नजज़ल जी को कोई समस्या न हो तो मैं यह बदलाव कर दूँगा।<>< बिल विलियम कॉम्पटनवार्ता 04:44, 24 जुलाई 2013 (UTC)
- सिद्धार्थ जी ने जो समस्या उठायी है उसका समाधान जितनी जल्दी कर लिया जाय विकीपीडिया के हित में होगा। बिल जी! आप इसमें शीघ्र कार्यवाही करें। धन्यवाद डॉ०'क्रान्त'एम०एल०वर्मा (वार्ता) 05:35, 24 जुलाई 2013 (UTC)
- सिद्धार्थ अगर हमें विकिपीडिया:प्रयोगपृष्ठ की कड़ी ही देनी है तो मेरे विचार में आईपी सम्पादकों के लिए 'मेरा प्रयोगपृष्ठ' या 'प्रयोगपृष्ठ' फ़ालतू होगा। प्रयोगपृष्ठ की कड़ी तो 'योगदान' में पहले से ही है। मैं अभी 'मेरा प्रयोगपृष्ठ' आईपी सम्पादकों के लिए अक्षम कर रहा हूँ। अगर किसी सदस्य की कोई और राय है तो कृपया बताए।<>< बिल विलियम कॉम्पटनवार्ता 10:07, 21 अगस्त 2013 (UTC)
- सिद्धार्थ जी ने जो समस्या उठायी है उसका समाधान जितनी जल्दी कर लिया जाय विकीपीडिया के हित में होगा। बिल जी! आप इसमें शीघ्र कार्यवाही करें। धन्यवाद डॉ०'क्रान्त'एम०एल०वर्मा (वार्ता) 05:35, 24 जुलाई 2013 (UTC)