माचिस
माचिस और उसकी तिली मिलकर आवश्यकतानुसार, नियंत्रित ढ़ंग से आग पैदा करने के काम आते हैं। आजकल यह एक बहुत ही सस्ती एवं सुलभ चीज है।
बनावट
संपादित करेंआमतौर पर माचिस की तिली आसानी से आग पकड़ने वाली लकड़ी की बनी होती है। इसके एक सिरे पर किसी फास्फोरस-युक्त पदार्थ का लेप किया गया होता है। इस सिरे को किसी घर्षणयुक्त तल पर रगड़ने से आग उत्पन्न हो जाती है। माचिस की तीलियों के सिरे पर फास्फोरसयुक्त पदार्थ का लेप करने के लिये जिलेटिन (Gelatin) का उपयोग किया जाता है। ये तीलियाँ किसी लकड़ी के छोटे से बक्से या कागज में रखकर उपयोग में आती हैं। लकड़ी के बक्से के उपर ही एक तल पर घर्षणयुक्त तल बनाया गया होता है।
आमतौर पर माचिस की तिली आसानी से आग पकड़ने वाली लकड़ी की बनी होती है। इसके एक सिरे पर किसी फास्फोरस-युक्त पदार्थ का लेप किया गया होता है। इस सिरे को किसी घर्षणयुक्त तल परगढ़ने से आग उत्पन्न हो जाती है। माचिस की तीलियों के सिरे पर फास्फोरसयुक्त पदार्थ का लेप करने के लिये जिलेटिन (Gelatin) का उपयोग किया जाता है। ये तीलियाँ किसी लकड़ी के छोटे से बक्से या कागज में रखकर उपयोग में आती हैं। लकड़ी के बक्से के उपर ही एक तल पर घर्षणयुक्त तल बनाया गया होता है।आज इलेक्ट्रिक लाइटर्स के दौर में भी परम्परागत माचिस अपनी जगह बनाए हुए है।
बाहरी कड़ियाँ
संपादित करें- "History of Chemical Matches". Chemistry.about.com. मूल से 7 जुलाई 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 मई 2009.
- "The History of Matches". Inventors.about.com. मूल से 8 दिसंबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 मई 2009.
- "History of matchbooks". Matchcovers.com/first100.htm. मूल से 16 फ़रवरी 2006 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 मई 2009.
- "Swedish Match - Match manufacturer". swedishmatch.com. मूल से 2 मई 2009 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 मई 2009.
- "The Rathkamp Matchcover Society". matchcover.org. मूल से 30 अप्रैल 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 जून 2020.
- "Europe Match GmbH - Match manufacturer". Europematch.eu. मूल से 18 जनवरी 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 जून 2020.
- A site demonstrating jet propulsion using matches and foil