भृंगराज (अंग्रेजी नाम : False Daisy ; वैज्ञानिक नाम : Eclipta alba) आस्टेरेसी (Asteraceae) कुल का पौधा है। यह प्राय: नम स्थानों में उगता है। वैसे तो यह लगभग पूरे संसार में उगता है किन्तु भारत, चीन, थाइलैंड एवं ब्राजील में बहुतायत में पाया जाता है। आयुर्वेद में इसका तेल बालों के लिये बहुत उपयोगी माना जाता है।

भृंगराज
भृंगराज

आयुर्वेदिक विशेषज्ञों का मत है कि भृंगराज बालों और लीवर से जुड़ी समस्याओं के लिए लाभदायक है, क्योंकि इसमें केश्य गुण पाया जाता है।

भृंगराज को केशराज भी कहते हैं. यह आयुर्वेदिक और औषधीय गुणों से भरपूर होता है. भृंगराज का इस्तेमाल करने से बालों की कई समस्याएं दूर होती हैं. भृंगराज के कुछ फ़ायदे ये हैं: 1) भृंगराज तेल लगाने से बालों का झड़ना रुकता है. 2) भृंगराज तेल लगाने से बालों का टूटना कम होता है. 3) भृंगराज तेल लगाने से बालों का रंग काला होता है और चमक बढ़ती है. 4) भृंगराज तेल लगाने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है. 5) भृंगराज तेल लगाने से बालों का समय से पहले सफ़ेद होना कम होता है. 6) भृंगराज तेल लगाने से डैंड्रफ़ और रूखापन से राहत मिलती है. 7) भृंगराज तेल लगाने से स्कैल्प की समस्याएं दूर होती हैं. 8) भृंगराज तेल लगाने से कमज़ोर जड़ें मज़बूत होती हैं.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें