भारत में स्पैनिश फ़्लू महामारी
स्पैनिश फ़्लू सन १९१८ में पूरे विश्व में फैली एक विश्वमारी थी जिसे 1918 की फ्लू महामारी भी कहते हैं।[1][2] इसे अक्सर 'मदर ऑफ़ ऑल पैंडेमिक्स' यानी सबसे बड़ी महामारी कहा जाता है।[3] इस फ़्लू ने दुनिया की एक-तिहाई आबादी को संक्रमित कर दिया था। इसकी वजह से महज दो सालों (1918-1920) में 2 करोड़ से 5 करोड़ के बीच लोगों की मौत हो गई थी।[4] ज़्यादातर दुनिया भारत समेत मुतास्सिर हुई।[5] 1911 और 1921 के बीच का दशक एकमात्र जनगणना काल था जिसमें भारत की आबादी गिर गई थी, जो ज्यादातर स्पैनिश फ्लू महामारी के कारण हुई थी।[6][7][8] भारत में ही एक अनुमान के हिसाब से 1 करोड़ 80 लाख लोग मारे गए।[9][10]
अपने संस्मरणों में, हिंदी कवि सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' ने लिखा, "शवों के साथ गंगा में सूजन थी।"[11] 1918 के सैनिटरी कमिश्नर की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दाह-संस्कार के लिए जलाऊ लकड़ी की कमी के कारण भारत भर में सभी नदियों को शवों से भरा गया था।[12][13]
यह फ्लू बॉम्बे में एक लौटे हुए सैनिकों के जहाज से 1918 में पूरे देश में फैला था।[14] हेल्थ इंस्पेक्टर जेएस टर्नर के मुताबिक इस फ्लू का वायरस दबे पांव किसी चोर की तरह दाखिल हुआ था और तेजी से फैल गया था।
इन्हें भी देखें
संपादित करें- 2020 भारत में कोरोनावायरस महामारी
- पहला विश्व युद्ध
- ब्यूबोनिक प्लेग
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "A study maps the spread (and decline) of the 1918 Spanish flu in India". Scroll.in. 2020-03-08. अभिगमन तिथि 2020-04-08.
- ↑ "Explained: When corpses of influenza victims were dumped in Narmada river in 1918".
- ↑ "स्पैनिश फ़्लूः एक ऐसी महामारी जिसके सबक हमने भुला दिए".
- ↑ "कोरोना वायरसः 1918 के स्पैनिश फ़्लू को कैसे रोका गया था?".
- ↑ "वो फ़्लू जिसने करोड़ों लोगों को मौत के मुंह में धकेल दिया". मूल से 5 अक्तूबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 जून 2020.
- ↑ "Why 1918 matters in India's corona war". मूल से 18 अप्रैल 2020 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 जून 2020.
- ↑ "What the history of pandemics tells us about coronavirus". मूल से 21 अप्रैल 2020 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 जून 2020.
- ↑ "स्पैनिश फ़्लू: भारत में जब दाह संस्कार के लिए लकड़ियाँ कम पड़ गई थीं". मूल से 4 मई 2020 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 जून 2020.
- ↑ "References to death and disease in Hindi literature".
- ↑ "स्पैनिश फ्लू यानी जब मौत के तांडव ने दिया हिन्दी के महान कवि को जन्म".
- ↑ "स्पेनिश फ्लू:वो दौर जब गंगा में इंसानों की लाशें ही लाशें नजर आती थीं, दोनों विश्वयुद्धों में हुई कुल मौतों से भी कहीं ज्यादा".
- ↑ Mills, I D (1986). "The 1918–1919 Influenza Pandemic— The Indian Experience". The Indian Economic & Social History Review. 23 (1): 1–40. PMID 11617178. S2CID 29136588. डीओआइ:10.1177/001946468602300102.
- ↑ "An unwanted shipment: The Indian experience of the 1918 Spanish flu". Economic Times. 2020-04-03. अभिगमन तिथि 2020-04-08.
- ↑ "कोरोना: 1918 में आए फ़्लू से सबक ले सकता है भारत".