भारतीय क्रिकेट टीम का ज़िम्बाब्वे दौरा 1996-97

जिम्बाब्वे और भारतीय क्रिकेट टीम ने एक सीमित ओवरों का मैच खेला जिसे जिम्बाब्वे जीत गया।

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने फ़रवरी 1997 में जिम्बाब्वे का दौरा किया और एक एकल सीमित ओवर इंटरनेशनल (एलओओ) केवल 15 फ़रवरी 1997 को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावेयो में खेला, भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ, जिम्बाब्वे 8 विकेट से जीता और एलिस्टेयर कैंपबेल जिम्बाब्वे के कप्तान थे; सचिन तेंदुलकर भारत के कप्तान थे।[1]

  1. "जिम्बाब्वे में भारत 1997". क्रिकेटअर्चिव. मूल से 9 मई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 जून 2014. Italic or bold markup not allowed in: |publisher= (मदद)