भारतीय अंडर-१९ क्रिकेट टीम

भारतीय अंडर -१९ क्रिकेट टीम अंडर -१९ स्तर पर क्रिकेट में भारत के राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करती है। टीम में वर्तमान में यश धुल कप्तान है और पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी राहुल द्रविड़ कोच है। भारतीय टीम ने तीन अंडर -१९ विश्व कप जीते हैं २००० में मोहम्मद कैफ़ की कप्तानी में इसे जीत लिया था जबकि २००८ में विराट कोहली के नेतृत्व में और २०१२ में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में भारत ने यह विश्व कप जीता हैं। अंडर -१९ की सभी राष्ट्रीय टीमों में भारतीय टीम का एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक जीत (77%) है। जून २०१६ में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने फैसला किया कि भारतीय खिलाड़ी केवल १ अंडर -१९ विश्वकप टूर्नामेंट में खेल सकते हैं।[1]

भारत अंडर-19
कार्मिक
कप्तान प्रियम गर्ग
कोच राहुल द्रविड़
मालिक भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड
टीम की जानकारी
रंग नीला
स्थापित 1979
इतिहास
प्रथम श्रेणी पदार्पण पाकिस्तान अंडर-19
जनवरी 20, 1979  में
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई पर
अंडर-१९ क्रिकेट विश्व कप जीत 2000, 2008, 2012, 2018
  1. ईएसपीएन क्रिकइन्फो. "Dravid to coach India A, U-19 teams". मूल से 16 जुलाई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 जनवरी 2018.