हिन्दी के बाल साहित्यकार
(बाल साहित्यकार से अनुप्रेषित)
शताब्दी की चुनी हुई बाल कविताओं के प्रमुख रचनाकारों में--
श्रीधर पाठक की प्रमुख बाल कविताओं में- कुक्कुटी, उठो भई उठो, देल छे आए, तीतर, बिल्ली के बच्चे, तोते पढ़े, मैना, चकोर, मोर, कोयल, गुड्डी लोरी
महावीर प्रसाद की प्रमुख बाल कविताओं में- कोकिल
अयोध्यासिंह उपाध्याय "हरिऔध" की प्रमुख बाल कविताओं में- एक तिनका, एक बूँद, चूँ चूँ चूँ चूँ म्याऊँ म्याऊँ, बंदर और मदारी, चमकीले तारे, जागो प्यारे, चंदा मामा