सांख्यिकी में किसी दिये हुए आकड़ों में जो मान सबसे अधिक बार आता है उसे बहुलक (mode) कहते हैं। उदाहरण के लिए एक समस्या लेते है-

निम्नलिखित संख्याओं का बहुलक क्या है 2,4,10,1,3,4,6,4,1,6


यहां हम देखते है कि 1 की पुनरावृत्ति 2 बार, 2 की पुनरावृत्ति 1 बार, 3 की पुनरावृत्ति 1 बार, 4 की पुनरावृत्ति 3 बार, 6 की पुनरावृत्ति 2 बार, 10 की पुनरावृत्ति 1 बार हो रही है। क्योंकि इस संख्याओंं मे सर्वाधिक पुनरावृत्ति 4 की 3 बार हो रही है। अतः इन संख्याओं का बहुलक 4 है।

    कहने का तात्पर्य यह कि अंकों किसी समूह में जिस अंक की सर्वधिक बार आवृति होती है, वही मूल्य उस समूह का बहुलक होता है।


माध्यो के सम्बन्ध का आधार=माध्य -बहुलक=3(माध्य-माध्यिका)

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें