फुप्फुसी परिसंचरण
परिसंचरण तंत्र का वह भाग जो रक्त को हृदय से फेफड़ों तक और वापस हृदय में ले जाता है
फुप्फुसी परिसंचरण (pulmonary circulation), परिसंचरण तंत्र का वह भाग है जो हृदय के दाएँ निलय से वि-आक्सीकृत रक्त लेकर उसे फुफ्फुस (फेफड़ों) में पहुँचाता है तथा फेफड़ों से आक्सीकृत रक्त लेकर पुनः उसे हृदय में लाता है। परिसंचरण तंत्र के दो प्रमुख भागों में से दूसरा भाग दैहिक परिसंचरण (systemic circulation) कहलाता है।