प्रद्योत वंश

प्राचीन भारत और मगध का दूसरा आभीर राजवंश

प्रद्योत वंश प्राचीन भारत का एक राजवंश था जिसका शासन अवन्ति पर था। इसके संस्थापक प्रद्योत थे जो अहीर (यादव) जाती से थे,जो सुनीक (भविष्यपुराण, १.४ के अनुसार शुनक अथवा क्षेमक) के पुत्र (वायुपुराण) थे। प्रद्योत म्लेच्छों ( हारहूण, बर्बर, यवन, खस, शक, कामस आदि) से अपने पिता का प्रतिशोध लेने के लिये म्लेच्छयज्ञ करने के कारण 'म्लेच्छहंता' कहलाए।[1] प्रद्योत ने न केवल पूरी धरती पर एक साथ अपना शासन किया और विश्व विजेता कहलाए ।

  1. "हिन्दी⁸ शब्दकोश". मूल से 5 मई 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 22 अप्रैल 2016.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें