पहलवी एक भाषा है जो ईरान के दक्षिण-पश्चिम भाग में २२४ ई से ६५४ ई के काल में बहुत सम्मानित भाषा थी। इसे पारसीग भी कहते हैं। पहलवी भाषा पुरानी पारसी भाषा से व्युत्पन्न थी। पहलवी से ही नयी पारसी भाषा का जन्म हुआ।

इन्हें भी देखें

संपादित करें