पंजाब '95 हनी त्रेहान द्वारा निर्देशित 2025 में आने वाली एक भारतीय हिंदी भाषा की पीरियड ड्रामा फिल्म है। फिल्म का निर्माण रोनी स्क्रूवाला की RSVP मूवीज द्वारा किया गया है। यह प्रमुख सिख मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है।[1] फिल्म में दिलजीत दोसांझ, अर्जुन रामपाल और सुविंदर विक्की हैं।[2]

पंजाब '95
निर्देशक हनी त्रेहान
निर्माता रोनी स्क्रूवाला
अभिनेता दिलजीत दोसांझ
प्रदर्शन तिथियाँ
  • 7 फ़रवरी 2025 (2025-02-07)
लम्बाई
149 मिनट
देश भारत
भाषायें हिन्दी
पंजाबी

फिल्म का नाम पहले घलुघारा रखने का प्रस्ताव था जिसका मतलब नरसंहार होता है लेकिन सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बाद फिल्म का नाम बदलकर 120 कट के साथ पंजाब 95 कर दिया गया लेकिन एसजीपीसी के हस्तक्षेप के बाद फिल्म को बिना काटे रिलीज किया जाएगा लेकिन इसका नया नाम घलुघारा की जगह पंजाब '95 होगा।[3] ट्रेलर को रिलीज होने के एक दिन बाद भारत में यूट्यूब से हटा दिया गया।

  1. "दिलजीत दोसांझ की फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी:सेंसर बोर्ड के कहे मुताबिक कट नहीं लगाए; कुछ दिन पहले PM मोदी से मिले थे".
  2. "क्यों भारत में रिलीज नहीं हो रही फिल्म Panjab 95? इस चीज ने बढ़ाई Diljit Dosanjh की मुश्किलें".
  3. "Punjab 95 Teaser: किस बात की कीमत चुका रहा है पंजाब... जसवंत सिंह खालरा बने द‍िलजीत, अर्जुन रामपाल ने जीता दिल".